नया सदस्य सन्देश संपादित करें

स्वागत!   नमस्कार Pankaj.singha जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 12:07, 27 मार्च 2023 (UTC)उत्तर दें

रेडमी A2 पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ रेडमी A2 को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व7 • साफ़ प्रचार

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।

यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

JaggaDaakutalk 18:26, 9 जून 2023 (UTC)उत्तर दें

आपका धन्यवाद इस प्रकार की काफी सारी पोस्ट पहले से ही इंग्लिश विकिपीडिया के ऊपर मैंने देखी थी इसलिए हिंदी विकिपीडिया में भी इस प्रकार की पोस्ट डालने का फैसला किया.
प्रचार का संदेश मेरे द्वारा हटा दिया गया था यह जानबूझकर नहीं किया गया था.
एडिट करते समय मुझे एक अनवांटेड कंटेंट नजर आया तो उसे हटा दिया मुझे नहीं मालूम था कि वह ऊपर दिए गए मैसेज से संबंधित है था.
आपके द्वारा मुझे इस विषय में गाइड किया गया इसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं और भविष्य में मैं इस प्रकार की पोस्ट डालने की कोशिश करूंगा जिससे विकिपीडिया की किसी भी नीति का उल्लंघन नहीं हो
मुझे उम्मीद है कि मुझे विकिपीडिया पर सीनियर कंटेंट कंसलटेंट का समर्थन और गाइडेंस मिलती रहेगी ताकि मैं अपनी अपने संपादन को और अधिक परिष्कृत कर सकूं
रेडमी A2 पोस्ट को में किस प्रकार से likhu कि यह संपादन एक प्रचार नजर नहीं आए इसके लिए क्या कुछ सलाह है Pankaj.singha (वार्ता) 06:55, 10 जून 2023 (UTC)उत्तर दें
@Pankaj.singha विकीपीडिया पर किए गए किसी भी संपादन का समर्थन हमे भरोसेमंद एवं विश्वसनीय संदर्भों से करना होता है। आपने जो लेख बनाया है उसमे को संदर्भ नही है। कस्टमर रिव्यू में आप अपने द्वारा किए गए आकलन को नही प्रस्तुत कर सकते। उन सभी दावों का आधार चाहिए की आखिर आपने यह किस बिना पर लिखा है। यदि आप चाहते हैं की इस पृष्ठ को न हटाया जाए तो आप लेख के ऊपर मौजूद टैग पर अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं। मगर उसके लिए भी आपको उचित आधार देना होगा। यदि प्रबंधक को आपका विरोध उचित लगे तो वह आपके पृष्ठ को नही हटाएंगे।JaggaDaakutalk 07:16, 10 जून 2023 (UTC)उत्तर दें
कस्टमर रिव्यू amazon.com के ऑफिशल कस्टमर के आधार पर दिए गए हैं लेकिन यह वेबसाइट amazon.com के linkको सपोर्ट नहीं करती है. Pankaj.singha (वार्ता) 07:42, 10 जून 2023 (UTC)उत्तर दें
@Pankaj.singha
किसी शॉपिंग वेबसाइट को आधार नही माना जा सकता। संदर्भ मतलब प्रतिष्ठित मीडिया हाउस के न्यूज आर्टिकलJaggaDaakutalk 08:43, 10 जून 2023 (UTC)उत्तर दें

जून 2023 संपादित करें

  Pankaj.singha तनिक धैर्य रखिए। आपने एक बार रेडमी A2 से शीघ्र हटाने के नामांकन के टैग तो हटा दिया है। आपके द्वारा टैग हटा देने से नामांकन नही हटेगा। यदि आपने दोबारा टैग हटाया तो मुझे हिंदी विकिपीडिया प्रबंधक से आपकी शिकायत करनी होगी। फिर वह अपने विवेक था विकिपीडिया के नियम के अनुसार आप पर करवाई करेंगे। JaggaDaakutalk 18:29, 9 जून 2023 (UTC)उत्तर दें