स्वागत!  नमस्कार SHIVABRAHM TRIPATHI जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 09:50, 10 मार्च 2017 (UTC)उत्तर दें

संस्कृतम् संपादित करें

संस्कृत एक अत्यंत ही परिष्कृत भाषा के रूप में अपना स्थान रखती है उसमे भी व्याकरण जो की अति परिमार्जित होने के कारण संगणक विज्ञान के लिए अत्यंत ही सुकर है सहज है नाशा के वैज्ञानिक इस विषय पर कार्य कर रहे है.. अंतरिक्ष में भेजे जाने वाले संदेशो का सबसे सफल माध्यम संस्कृत ही है सुपर कंप्यूटर परियोजना पर कार्य कर रही नासा का दावा है 2035तक संस्कृत के माध्यम से अंतरिक्ष से सीधे संपर्क किया जा सकेगा जो की इसकी सफलता का एक अनूठा प्रयोग होगा...

आज जहा पूरा विश्व इस भाषा को अपनाकर अपने देश को उन्नत कर रहा है वही भारत जो इसका जन्मदाता है वो इसकी उपेक्षा इस कदर कर रहा है कि केंद्रीय विद्यालयों नवोदय विद्यालयों में संस्कृत को प्रायः बंद किया जा रहा है । जिसका सीधा परिणाम हमें अपने समाज पर देखने को भी मिल रहा है संस्कृत एक भाषा ही नही अपितु एक विचार एक संस्कृति भी है अतः इसको सहेजना हमारा कर्तव्य है SHIVABRAHM TRIPATHI (वार्ता) 08:51, 22 फ़रवरी 2018 (UTC)उत्तर दें