स्वागत!  नमस्कार Saanavi singh Rajput जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 07:43, 30 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

प्रतिभागिता अभिनन्दन!

संपादित करें


 
नमस्कार Saanavi singh Rajput जी!

विकिसम्मेलन २०१९ में भाग लेने तथा इसे अत्यंत सफल बनाने के लिए समस्त हिंदी विकिसमुदाय की ओर से आपका ❤ से धन्यवाद एवं अभिनन्दन। आप जैसे योगदानकर्ताओं की प्रतिभागिता और सक्रिय सांझेदारी से ही हमारे विकिसमुदाय और विकिमीडिया अभियान को बल मिलती है। आयोजक दल की तरफ से, मैं आशा करता हूँ की विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव सुखद और फलदायक रहा होगा, एवं सम्मलेन में आपके अनुभव, आपको विकिमीडिया अभियान में योगदान देने में और अधिक सहायता प्रदान करेंगे। किसी भी विकिमीडिया कार्यक्रम में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, अपने अनुभवों और सीखों को सहेज कर अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ साझा करना एवं एक प्रतिवेदन पत्र (रिपोर्ट) के रूप में भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखना। यदि आपने अभीतक अपनी प्रतिभागिता की रिपोर्ट नहीं बनायी है, तो वह भी अवश्य करें, ताकि आपके साथी विकिमित्र आपके अनुभवों को जान सकें!
अपना प्रतिवेदन पात्र आप सम्मेलन के कार्यक्रम पृष्ठ पर यहाँ जाकर जमा कर सकते हैं।
इस सन्दर्भ में किसी भी सवाल या प्रश्न के लिए मुझे, मेरी वार्ता पृष्ठ अथवा अन्य माध्यम के ज़रिये संपर्क करने में ज़रा भी संकोच न करें।😊

धन्यवाद!
   निरपराधवत् मृदुरोमकः  
आयोजक दल
विकिसम्मेलन २०१९