स्वागत!  नमस्कार Shyamrao Wani जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 16:13, 11 नवम्बर 2023 (UTC) अयोध्या में राम का मंदिर अकबर के समय में बना बाबर के समय में भारत में कोई राम मंदिर नहीं था यदि आप गूगल में सर्च करें कि भारत का सबसे पुराना राम मंदिर कौन सा है तो वह बताएगा कि ओरछा का राम मंदिर सबसे पुराना है ओरछा का राम मंदिर 1575 के बाद बना यानी अकबर के समय के बाद तुलसीदास द्वारा रामचरितमानस लिखे जाने से पहले भारत में आम जनता राम के बारे में नहीं जानती थी राम मंदिर तुलसीदास के बाद बने हैं तुलसीदास अकबर के समय में हुए तो जब राम मंदिर बना ही पोते के समय में है तो उसे अकबर के दादा बाबर ने तोड़ कैसे दिया ? इसी तरह से अगर आप गूगल से पूछें कि भारत का सबसे पुराना हिंदू मंदिर कौन सा है ? तो वह बिहार का कैमूर का मुंडेश्वरी देवी का मंदिर बताएगा जो 2186 साल पुराना है यानी 186 ईसा पूर्व आप मुंडेश्वरी देवी मंदिर के चित्र सर्च करेंगे तो आप चौंक जायेंगे क्योंकि वह तो बुद्ध प्रतिमाएं हैं असल में भारत के लोगों को इतिहास में कोई रुचि ही नहीं है इन्हें फर्जी कहानियों लड़ाई झगड़ा नफरत करने में मजा आता है अगर आप ईमानदारी से इतिहास की टाइमलाइन देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि आपके बहुत सारे भगवान और देवी देवता जिनकी आज पूजा करते हैं वह बहुत नए हैं हमें आपके भगवान से दिक्कत नहीं है आपके मंदिर से भी दिक्कत नहीं है आपके झगड़ालूपन से दिक्कत है झूठ के आधार पर चलाई जा रही राजनीति से दिक्कत है राजनीति सत्य के आधार पर होनी चाहिए राजनीति सबका भला करने वाली होनी चाहिए लेकिन अगर आप झूठ और गप्प के आधार पर अपने को महान साबित करके दूसरों को छोटा और नीच साबित करेंगे तो हम आपको इसी तरह आईना दिखाते रहेंगेउत्तर दें

अमीर का अहंकार अमीर की डोली है
गरीब की तिजोरी उसकी झोली है
सारे जहाँ की रौनक धरती चाँद सूरज
पेड पौधे डाली हर जगह हरियाली है
साँप का जहर सारे शहर में बदनाम
मेरे राम शाम जाति धर्म के नाम
अंहकार में पलने वालो की होली है
दिन में दिवाली रात में कव्वाली है
गल्ली मोहल्ले में मव्वाली
काली झूठी जुबान कान मे बाली
राजनिति दिल्ली की दलाली है
आज की ताजा ख़बर बिकनेवाली है
बंदूक से घातक बंदूक की गोली है
सूरत भोली भाली पीठ पिछे गाली है
सुंदर रखेल सच्ची है
मन की अच्छी है
तू बेशक कर रखवाली
बात हिम्मतवाली है
गंदी राजनिति से अच्छी है
बंदी कोठेवाली वाली
ना दिल लिया दिल दिया
ऐतबार नही किया
कोठे की कवायत ने
प्यार नही किया
कवि शामराव वाणी 2409:4070:421D:B3F9:1ADC:EFA6:608E:EBAE (वार्ता) 17:11, 13 फ़रवरी 2024 (UTC)उत्तर दें

गुलाब या गुलाम

संपादित करें

कवि शामराव वाणी Shyamrao Wani (वार्ता) 17:28, 16 फ़रवरी 2024 (UTC)उत्तर दें

कसम मुझे मेरे प्यार की
दिलदार मेरे यार की
शिव छात्रपती शंभू तलवार की
इंकलांब जिंदाबाद महाकाल की
मेरा इश्क मेरी जान
तू अप्सरा कमाल की
तेरी चाल काले काले बाल
, गुलाबी गाल तू कमाल थी Shyamrao Wani (वार्ता) 15:17, 18 फ़रवरी 2024 (UTC)उत्तर दें