https://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/2/2c/Sonal_singh.jpg

स्वागत!  नमस्कार Sonal1310 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 16:36, 22 जून 2015 (UTC)उत्तर दें

मेरा नाम सोनल सिंह है और् मेरा जन्म १३/१०/१९९६ को टाटानगर में हुआ था ।मेरा बचपन जमशेदपुर में ही बीता है परन्तु मेरे पिताजी के भारतीय सैनिक होने के कारण मैंने बचपन का कुछ समय आगरा में भी बिताया है| जमशेदपुर में मैं सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में पढ़ती थी। बारह्वी में मैंने व्यापार विषय ले कर पढ़ाई पूरी की। दसवी में मैं चुनाव जीत कर छात्र नेता बनी और मैं बारह्वी में अनुशासन मंत्री थी। मुझे क्विज़्ज़िंग में ख़ास रूप से रूचि थी और मैंने कुछ क्विज जीते भी हैं पर मेरी आजतक की सबसे अविस्मरणीय जीत थी टाटा स्टील क्विज की जिसको जीतने पर हमें हेलीकाप्टर की सवारी करायी गयी थी और चार हज़ार रूपए का इनाम भी मिला था।

         मेरे परिवार मेंं मुझे मिलाकर ४ सदस्य है-पितजी,माँ और एक बहन है। मेरे पापा का नाम जितेंद्र सिंह है और वे भारतीय सेना में हैं और मेरी मां मैं सबसे ज़्यादा करीब अपने माता पिता से हूँ। मेरी माँ का नाम शीला सिंह है और वे अध्यापिका हैं। मेरी एक बड़ी बहन भी है जो अब नौकरी कर रही है। सेना में रहने के कारण मेरे पिताजी ज़्यादातर बाहर ही रहते थे पर मेरे नाना नानी और मौसियों के पास रहने के कारण मुझे कभी हरे भरे परिवार की कमी महसूस नहीं हुई।
           मैं अभी क्राईस्ट विशवविध्यालय,बैंगलोर से बी-काॅम औनर्स कर रही हुँ | मेरे जीवन का लक्ष्य जीवन मे तरक्की हासिल करना है। मुझे बैंगलोर शहर के तौर पर बोहोत पसंद आया और मैंने काफी दोस्त भी बनाये। मेरे पहले छमाही में मई अपने कक्षा में प्रथम भी आई और क्राइस्ट में काफी क्वीज़ों में कोशिश करने के बाद मैंने क्विज में तीसरी स्थान हासिल की मई आगे चल कर मैनेजमेंट की उपाधि प्राप्त कर कॉर्पोरेट नौकरी करना चाहती हूँ। मेरी यही इच्छा है कि सफल इंसान बनने के बाद मैं वापस जा कर जमशेदपुर में ही रहूँ और मेरे शहर के लिए कुछ अछा करूँ ।