स्वागत!  नमस्कार Sports club khaspur जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 04:18, 2 फ़रवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

खासपुर ग्राम की सभि जान्कारै सहि हा संपादित करें

परिचय खासपुर गांव नारनौल से १० किलोमीटर की दूरी पर बसा हुआ है। खासपुर में कुल 414 परिवार है। जिनकी जनसंख्या लगभग 3200 के आस पास है। गांव के अंदर १ पहाड़ी हैं, जिसका रंग सफेद है। पहाड़ी के पत्थर यहां के लोग तथा दूरदराज के लोग भी बहुत शुभ मानते हैं। गांव में पहाड़ी के पास ही गांव के युवाओं द्वारा खेल मैदान का निर्माण किया गया है। यह मैदान भी मित्रपुरा, नांगलिया और खासपुर के काकड़ पर है। तीनो गावों की सीमा इस खेल मैदान से जुड़ी है। यह गांव अपने चारों और से 15 गावों की सीमाओं से जुड़ा हुआ है, जिस कारण यह गांव ख़ास भी है।

खेल मैदान स्पोर्ट्स क्लब खासपुर को 28 जनवरी के दिन बनाना स्टार्ट किया था, पहले 3 महीने में मैदान को साफ किया, जिसमे कटीली झाड़ियां और शादी समारोह का बचा हुआ कूडा फैल रखा था। मैदान को युवा क्लब की सहायता से बनाया गया।

युवा क्लब 28 जनवरी के दिन यशवीर खासपुर ने प्रत्येक वीकेंड की तरह खेलने से पहले मैदान की सफाई का निर्णय लिया, जिसमे गुलशन राव और विशाल यदुवंशी सबसे पहले पहुचे और तीनों ने लगभग 3 घण्टे में पूरे मैदान को साफ कर दिया। इस काम की वीडियो आर्यन यादव ने हमारे गाँव के क्रिकेट अपडेट ग्रुप में डाली, जिसे देखकर गाँव के लगभग सभी युवा मैदान को साफ करने में जुट गये। युवा टीम स्पोर्ट्स क्लब खासपुर को बनाने में रवि प्रकाश, जॉनी शर्मा,गौतम यादव, सुनील जांगड़ा, सहेंद्र चौहान, शमशेर देहरण और सचिन कुमार आदि की युवा टीम ने सबसे अधिक सहयोग किया।

अभियान 01 अप्रैल 2018 के दिन यशवीर ने गाँव के सभी युवा लोगो को, जो जॉब कर रहे है, से खेल मैदान को तैयार करने हेतु आर्थिक सहायता हेतु अपील की और गाँव के लगभग सभी युवाओ ने मैदान के लिए भरपुर सहयोग दिया। साथ ही खेल मैदान का उद्घाटन गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ कर अव्वल आने वाली 6 छात्राओं से करवाया ताकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को और गति मिल सके। खेल मैदान तैयार होने के पश्चात स्पोर्ट्स क्लब खासपुर में 4 गावो के खिलाड़ियों का खेलना स्टार्ट हो गया।

योग दिवस गांव के अंदर पहली बार 21 जून को योग दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया। योग दिवस को हरिओम और जॉनी शर्मा ने करवाया। मेला खिलाड़ियों की प्रतिदिन संख्या बढ़ती देखकर स्पोर्ट्स क्लब के सदस्यों का मेले के लिए विचार बना और मेले के लिए भी सभी गाँव के लोगो ने भरपूर मदद की और गाँव के पहले मेले ने ही आसपास के सभी मेलो के रिकॉर्ड तोड़ दिए। मेले का संदेश पर्यावरण संरक्षण और महिला सक्तीकरण था। मेले में 80 टीम पहुची। मेले में लड़कियों की कुश्ती एवं वॉलीबाल का मैच भी हुआ। अमर सिंह ,रामानंद यादव, सत्यवीर शर्मा, सुरेश शर्मा , मुकेश यादव , सुनील यादव, गुलशन , वीरेंद्र यादव , संजय, यशवीर , सुनील जांगड़ा, जॉनी शर्मा, सहेंद्र चौहान , सचिन कुमार और नवीन यादव ने बड़ी जिम्मेदारी निभाई।

सामाजिक कार्य साथ ही स्पोर्ट्स क्लब खासपुर के सदस्य खेल के साथ साथ सामाजिक कार्य भी कर रहे है। खेल मैदान और इसके आसपास 1300 पौधे लगाकर निरन्तर इनकी देखभाल कर रहे है। गाँव के लगभग हर सार्वजनिक स्थान पर पक्षियों के लिए सकोरे लगा रखे है। स्पोर्ट्स क्लब खासपुर एन०जी०ओ० 04 जुलाई 2018 को स्पोर्ट्स क्लब खासपुर को पंजीकृत करवाया! इसके खाते में 24 सदस्य प्रतिमाह १००-१०० रुपए या कभी इससे ज्यादा भी भेजते है, एन०जी०ओ० की सभी जानकारी ऑनलाइन रहती है जो कि स्पोर्ट्स क्लब खासपुर के पेज पर रहती है आदर्श सेवा समिति गांव की आदर्श सेवा समिति भी निरंतर गांव में सामाजिक कामों में लगी है। जिसके सदस्य रामानन्द यादव, दलीप सिंह, किशनलाल, जसवंत सिंह और राजेश यादव हैं। ठेकेदार अमर सिंह खासपुर ठेकेदार अमर सिंह खासपुर गांव के प्रमुख समाज सेवी थे, जिनका देहांत 04 जनवरी 2019 को हृदय गति रुकने के कारण ही गया, वो गांव के सभी सामाजिक और धार्मिक कामों में आगे रहते थे। वो गांव के छोटे बड़े सभी लोगो के प्रेरणा स्त्रोत थे। उन्होंने गांव के लिए बहुत से काम किए, जिसमें से गांव के जोहड़ के अंदर पानी डलवाना और मन्दिर परिसर की देखभाल प्रमुख था।

सारांश गाँव के सभी लोग सामाजिक कामों एवं स्वस्थ भारत की मुहिम में जुड़ रहे है। स्पोर्ट्स क्लब खासपुर माध्यम से गांव के सभी युवाओं को खेल से जोड़ा जोकि मोबाइल की दुनिया तक सीमित हो गए थे।

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:31, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.