स्वागत!  नमस्कार संदीप रावल जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 07:12, 24 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

संदीप रावल पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ संदीप रावल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

--माला चौबेवार्ता 09:22, 3 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

रेज्ड बेड पद्धति

संपादित करें

क्या है रेज्ड-बैड पद्धति

रेज्ड बेड पद्धति से बोवनी करने के लिए रेज्ड बेड प्लांटर की आवश्यकता होती है। इसमें खाद और बीज के लिए दो अलग-अलग पेटी होती हैं। इस पद्धति से बोवनी करने पर खाद बीज के नीचे डाला जाता है। इससे पौधा खाद का उपयोग जल्दी कर लेता है। इस प्लांटर से बोवनी करने पर खेत में दो बेड बनती हैं। इसमें एक बेड पर फसल की दो कतार होती हैं और दो बेड के बीच एक नाली बनाई जाती है। इससे पद्धति से अधिक बारिश होने पर खेतों में भरा पानी बहकर बाहर निकल जाता है। रेज्ड बेड प्लांटर से बोवनी रिज-फरो पद्धति का और उन्नत रूप है।

वहीं रेज्ड-बैड प्लांटिंग में मेड़ और नाली फसल कटाई तक बनी रहती है। इस पद्धति में कम बारिश की स्थिति में जल का संरक्षण नालियों में होता है। साथ ही अधिक बारिश की हालत में जल निकासी आसानी से हो जाती है। खेत में अधिक समय तक नमी का संरक्षण बीज दर में कमी और उत्पादन में 20 से लेकर 25 प्रतिशत तक वृद्धि होती है। किसानों द्वारा रेज्ड-बेड प्लांटर पद्धति से सोयाबीन, गेहूं और चने की फसल की बोवनी भी की जा सकती है। संदीप रावल (वार्ता) 16:12, 28 मई 2020 (UTC)उत्तर दें