स्वागत!  नमस्कार GargAvinash जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 18:18, 6 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

टैग लगाना

संपादित करें

नमस्ते GargAvinash जी, आसान काम के लालच में न पड़िए। ऐसे हजारों लेख हैं जो गाँवों पर bot से बने हैं। हो सके तो कुछ में सन्दर्भ खोज के लगा दीजिये या कुछ विस्तार कर दीजिये, इस तरह टैग जोड़ देने के तो कुछ नहीं भला नहीं होगा।--SM7--बातचीत-- 20:38, 16 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

@SM7: आप लालच की बात क्यों कर रहे हैं? जिन्होंने भी ये बॉट बनाया है क्या आप उन्हें ये सुझाव नहीं दे सकते कि अगर ये बॉट लेखों का निर्माण करते जा रहा है बिना किसी संदर्भ के तो इसपे अन्य संपादकों का ध्यान आकृष्ट करने के लिए चिप्पियाँ भी लगा दे। मुझे नहीं लगता कि बॉट निर्माता के लिए ये काम कठिन होगा।

या हिन्दी विकिपीडिया पर बिना किसी संदर्भ के लेख बनाना सही है? अविनाश वार्ता 20:44, 16 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें
वो 2011 से पहले ये लेख bot से बना चुके थे। आप कहें तो सभी पे bot से ये चिप्पियाँ मैं लगा देता हूँ, पर उससे होगा क्या? स्रोतहीन टैग लगे होने की वजह से कोई इनमें स्रोत जोड़ दे इसकी संभावना अत्यंत कम है। फिलहाल इस तरह के एक वाक्य दो वाक्य वाले लेखों में विस्तार करने की आवश्यकता है, न कि टैग लगाने की। स्रोतहीन का टैग वहाँ लगायें जहाँ लिखा बहुत कुछ हो और स्रोत का अता-पता भी न हो। --SM7--बातचीत-- 20:51, 16 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी धन्यवाद। ध्यान रखूँगा। अविनाश वार्ता 20:55, 16 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

अन्यथा न लें, मेरे टोकने का मतलब यह है कि ऐसे काम में आपका जितना समय नष्ट होगा उतना इसका लाभ नहीं; दूसरा (इसे आप अन्यथा ले सकते हैं) ऐसे काम लोग संपादन संख्या बढ़ाने के लिए करते हैं। अतः लेख बढ़ाने, सुधारने, सफाई करने, सन्दर्भ जोड़ने के काम अधिक उपयोगी और सकारात्मक हैं। --SM7--बातचीत-- 21:04, 16 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

@SM7: माफ कीजिएगा, लेकिन मेरी जानकारी में संपादन करने और संपादन संख्या बढ़ाने से किसी को कोई फायदा नहीं होता। कुछ लोगों को छोड़कर जो प्रचार करने आते हैं, विकिपीडिया पर सारे लोग अपनी मर्ज़ी से, बिना किसी फायदे के संपादन करते हैं और मैं उन्ही लोगो में से एक हूँ।

हिंदी विकिपीडिया पर मेरा शुरुवाती संपादन एक लेख का निर्माण था जिसे मैंने अपने द्वारा ही अंग्रेजी में लिखे एक लेख का अनुवाद हिंदी में किया था। इसके लिए मुझे साँचा:Infobox officeholder में कुछ बदलाव भी करने पड़े थे। बाद में पता चला कि एक साँचा:ज्ञानसंदूक कार्यालयधारी भी है लेकिन उसमें भी विधान सभा सदस्य के लिए अंग्रेजी में (member) लिखा आ रहा था। फिर मुझे लगा कि हिंदी विकिपीडिया पर बुनियादी चीज़े भी उतनी सही नहीं है। मैंने लेखों पर चिप्पियाँ लगानी तभी शुरू की जब मुझे लगा कि अन्य संपादकों का ध्यान शायद इसपे नहीं है।
वैसे आप संपादन संख्या बढ़ाने के फायदे मुझे बता सकते हैं, इंतज़ार रहेगा। अविनाश वार्ता 08:14, 17 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें
आपकी जानकारी सही है, कोई फ़ायदा नहीं है; न ही यह फ़ायदा लेने के लिए कार्य करने की जगह है। उक्त बदलाव मैंने देखा था। उसके लिए आपको धन्यवाद। यहाँ संपादकों की संख्या बहुत कम है जो इस विकिपीडिया की सबसे बड़ी समस्या है। इस तरह की चीजें (साँचे इत्यादि) अंग्रेजी से कॉपी करके लाये जाते हैं और सदस्य उतना ही अनुवाद करते हैं जितने में उनका बनाया लेख सही प्रदर्शित होने लगे। कई बार साँचों में संपादन करने की जानकारी न होने की स्थिति में अनुवाद भी नहीं करते, वैसे ही अंग्रेजी में पड़ा रहता है। मेरी राय में इन सबका समाधान यहाँ अच्छे संपादकों का जुड़ना ही है। --SM7--बातचीत-- 08:30, 17 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) पर आपके महत्वपूर्ण विचार

संपादित करें

प्रिय मित्र,

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) जिसका उद्देश्य विकिपीडिया पर ऐसा वातावरण बनाने में मदद करना है जहाँ कोई भी, बिना किसी उत्पीड़न अथवा भय के, सुरक्षित रूप से अपना योगदान दे सके। इस विषय पर विभिन्न समुदाय के सदस्यों से उनके विचार एकत्रित किए जा रहे हैं।


चूँकि आप समुदाय के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, आपके दिए विचार तथा सुझाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है जो की इस सार्वभौमिक आचार संहिता को बनाने में न केवल सहायक होंगे अपितु हमारे विकिपीडिया समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। आपके लिए इस आचार संहिता की भाषा और सामग्री को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने, उत्पीड़न मुक्त स्थान बनाने तथा विकी आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान करने का प्रमुख अवसर है।

आपकी सुविधा हेतु एक गूगल प्रपत्र (फॉर्म : कुछ ही मिनटों में भरने योग्य) भी तैयार किया गया है जिसके भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2020 है, इस प्रपत्र को भरकर इस विषय पर अपने विचार/सुझाव देवें इसके अतिरिक्त आप अपने विचार चौपाल, मेरे वार्ता पृष्ठ, अथवा सीधे ई-मेल (suyash-ctr [at] wikimedia [.] org) के माध्यम से भी दे सकते है, धन्यवाद!

यह संदेश 'मास-मैसेज' संदेश सुविधा के माध्यम से दिया गया है। --Suyash (WMF)(वार्ता), सोमवार 23:53, 06 जनवरी 2025 (UTC)