विकिपीडिया:प्रशासक अधिकार हेतु निवेदन

Latest comment: 4 वर्ष पहले by संजीव कुमार
स्वतः परीक्षित सदस्य
(Autopatrolled)
पुनरीक्षक
(Reviewers)
प्रबंधक
(Administrator)
प्रशासक
(Bureaucrat)

प्रशासक या ब्यूरोकैट वह सदस्य समूह है जिसमें सदस्यों को सदस्यों के अधिकार समूह एवं नाम बदलने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। मूलतः प्रशासक के पास प्रबंधक से तीन अधिकार अतिरिक्त होते है-

  1. सदस्यों के नाम परिवर्तित करना
  2. बाट, पुनरीक्षक, अन्तरफलक प्रबंधक, दुरुपयोग छननी संपादक और प्रबंधक समूह में किसी सदस्य को जोड़ना एवं हटाना
  3. सक्रिय विकि समुदाय के सदस्यों द्वारा बहुमत में समर्थन(९०%) मिलने पर सक्रिय सदस्य को प्रशासक एवं प्रबंधक बनाना
  4. विकिपीडिया के अनुभवी सदस्यों की बहुमत एवं विकिनीतियों के अनुसार पदोन्नति करना।

ध्यान रहे हिन्दी विकि पर प्रशासक का अर्थ कोई विशेष अधिकारी नहीं अपितु यह अधिकार विकि के कुछ अत्यंत अनुभवी, सक्रिय, कुशल एवं विश्वसनीय सदस्य को सम्पूर्ण सक्रिय समाज के बहुमती समर्थन के आधार दिया जाता है। तांकि विकि प्रणाली के सम्पुर्ण कार्य सुचारु रुप से चलते रहे। अतः केवल इन अधिकारों के प्रयोग के लिये ही अपना नामांकन कारण सहित दे अथवा स्वीकार करे और स्पष्ट करे कि इन अधिकारों के प्रयोग से आप किस प्रकार विकि का हित करेंगे( इससे मतदाता को आपके बारे में सकारात्मक जानकारी मिलेगी)।

आवश्यकताएँ

इस अधिकार की प्राप्ति के लिये निम्न आवश्यकताए है-

  • लगभग ९०% बहुमत में समर्थन(मत गणना करते समय नये, कठपुतली एवं अवरोधित सदस्यों के मतों को छोड़ा जा सकता है अर्थात कम महत्व दिया जा सकता है।)
  • समान्यत नामांकित सदस्य विकि पर सक्रिय होना चाहिये अर्थात लम्बे समय तक असक्रिय न रहे।
  • निर्वाचन में समस्त सक्रिय सदस्यों एवं प्रबंधकों का मत आवश्यक है। (कम से कम ५०% प्रबंधक एवं ५०% वरिष्ठ सदस्य/उत्त्पात नियंत्रक तथा शेष स्वत:परीक्षित सदस्यों के ९०% समर्थन के साथ। हिन्दी विकि में सक्रिय प्रबंधको, विशिष्ट सदस्य संख्या बढने पर इस सदस्य समर्थन संख्या को उसी अनुपात में बढाया जा सकता है।)
  • प्रशासक निर्वाचन हेतु अपना मत देने का अधिकार केवल अनुभवी सदस्यों को है ऐसे सदस्य जो हिन्दी विकि के किसी भी विशेष सदस्य समूह में हो एवं ५०० से अधिक संपादनों का अनुभव रखते हो तथा हिन्दी विकि पर सक्रिय हो, इस निर्वाचन हेतु अपना मत दे सकते है।

प्रशासक पद के लिये निवेदन की प्रक्रिया

ध्यान दें: प्रशासक पद के लिये जिस सदस्य को नामित किया जा रहा है, उसे यह प्रस्ताव स्वीकार होना जरूरी है। अतः यदि आप किसी को प्रशासक पद के लिये नामित करते हैं तो सम्बन्धित सदस्य के वार्ता पृष्ठ पर उनके लिये भी संदेश लिख दीजिये और उनसे आग्रह कीजिये कि यदि वे इस प्रस्ताव से सहमत हैं तो इस पृष्ठ पर अपनी सहमति प्रकट करें। इसके साथ ही ध्यान रखें कि नये नामांकन का प्रस्ताव सबसे उपर ही लिखें। आपके प्रस्ताव स्वीकार करने के २ सप्ताह तक विकि समुदाय के सदस्य आपसे प्रश्न पूछ सकते है जिनका उत्तर देना न देना आपके ऊपर निर्भर है। आपके आवेदन करने के साथ ही मतदान की प्रक्रिया भी शुरु हो जायेगी। कृपया आवेदन करने के पश्चात ईमेल द्वारा वर्तमान प्रशासकों को सूचित करें तथा विकिपीडिया:चौपाल पर अपने आवेदन की सूचना दें ताँकि सभी सदस्य आपके आवेदन के बारे में जान सकें।

वर्तमान समय : 16:44, 21 नवम्बर 2024 (UTC)

नामांकन का प्रारूप कुछ इस तरह का होना चाहिये:


===[[User:USERNAME|]]===
(समर्थन (Support)/विरुद्ध (Oppose)/संवाद (discussion))
मैं आपको प्रशासक बनाने का प्रस्ताव करता हूँ, क्योंकि - 

--- यदि किसी अन्य सदस्य ने आपको नामित किया है तो आप अपना नामांकन प्रस्ताव कारण सहित स्वीकार/अस्वीकार करते हुए अपना मत लिखें।

क्या आप प्रबंधक का काम करने के इच्छुक हैं?
'''समर्थन'''


'''विरोध'''

'''संवाद'''

सहमति

विरोध

तटस्थ

टिप्पणी

स्व-नामांकनअजनाभ

सहमति

विरोध

तटस्थ

टिप्पणी

मैंने गलती से नामांकन नहीं कीया है.— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -अजनाभ (वार्तायोगदान) 13:13, 13 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

  • मैं श्री आशीष भटनागर को हिन्दी विकि प्रशासक पद के लिये नामांकित करता हूँ क्योंकि
  1. हिन्दी विकि के भूतपूर्व स्थायी प्रशासक भी रह चुके है, दुर्भाग्यवश बिना किसी गलती और अपराध के इन्हें इस पद से मुक्त किया गया।
  2. समस्त छोटे से छोटे विकि पर एक प्रशासक है जबकी हिन्दी विकि जिसका आकार १,००, ००० लेखों से भी अधिक है इसे प्रशासक से हीन रखना इसके विकास में अवरोधक होगा।
  3. यह हिन्दी विकि के सबसे पुराने और अनुभवी सदस्यों में से एक है, हिन्दी विकि में मुखपृष्ठ का सतत रुप से नवीनीकरण, आज का आलेख जिनमें से ९०% लेख स्वयं इनके द्वारा निर्मित है और निर्वाचित लेखों में भी ५०% से अधिक योगदान है। हिन्दी विकि पर मूल संपादन संख्या भी ५०,००० से अधिक है जो इनकी गुणवत्ता और मात्रा दोनों को एक साथ दर्शाता है।
  4. हिन्दी विकि पर प्रशासक एवं प्रबन्धक के रुप में इनका व्यवहार हमेशा अच्छा और नम्र रहा है, नये सदस्यों की सहायता करने में भी ये सदा तत्पर रहे है।
  5. प्रबन्धक के रुप में भी इनका कार्य प्रशंसनीय रहा है। हिन्दी विकि के इतिहास में यह आज तक किसी भी सदस्य के साथ लम्बी बहस या विवाद में नहीं पड़े अतएव प्रशासक पद के लिये यह एक उत्तम उम्मीदवार है।
  6. हिन्दी विकि को एक प्रशासक की अत्यावश्यकता है। अत: मैं सब से निवेदन करुँगा की इन्हे पुन: स्थायी प्रशासक बना दिया जाये। शुभकामनाएँ--Mayur (talk•Email) 01:27, 11 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें

सहमति

इस नामांकन हेतु मेरी ओर से धन्यवाद। हिन्दी विकिपीडिया के संचालन में योगदान देने की अधिक सक्षमता हेतु मेरी पूर्ण सहमति है। इसके साथ ही ये वादा भी कि मैं पूर्ण रूपेण एवं यथासंभव प्रयास के संग इसके लिये समर्पित रहूंगा। --आशीष भटनागरवार्ता 12:08, 12 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें

समर्थन

  1. प्रस्तावक के रुप में--Mayur (talk•Email) 01:18, 11 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  2. .   मैं श्री आशीष भटनागर को प्रशासक पद के नामांकन का समर्थन करता हूँ। डॉ०'क्रान्त'एम०एल०वर्मा (वार्ता) 03:51, 11 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  3. पूर्ण समर्थन -- आशीष जी के निष्पक्ष फैसले, पूर्व में प्रशासक के कार्य का अनुभव, विकी के प्रति समर्पण भावना एवं हर परिस्थिति से निपटने की क्षमता है।☆★संजीव कुमार (बातें) 06:08, 11 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  4. .    श्री आशीष भटनागर जी को प्रशासक पद का अनुभव है और एक अनुभवी व्यक्ति को यह उत्तरदायित्व दिया जाना चाहिए। Mala chaubey (वार्ता) 12:56, 12 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  5. .    पूर्ण समर्थन -- अनुनाद सिंहवार्ता 13:56, 12 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  6. .    पूर्ण समर्थन --डा० जगदीश व्योमवार्ता 14:21, 12 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  7. .    समर्थन --Hunnjazal (वार्ता) 18:14, 12 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  8. .    समर्थन -- अजीत कुमार तिवारी वार्ता 16:40, 14 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  9. .    समर्थन--सोमेश त्रिपाठी वार्ता 19:38, 20 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  10. .    समर्थन -Hemant wikikoshवार्ता 09:58, 23 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  11. .    समर्थन -Dinesh smita (वार्ता) 04:15, 25 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  12. .    समर्थन' - हालांकि मैं ज्यादा पुराना सदस्य तो नहीं हूं, फिर भी मत डालने से पूर्व मैंने श्री आशीष भटनागर जी के योगदान पृष्ठ को देखा, उनके कार्य का भी अवलोकन किया, चौपाल तथा वार्ताओं आदि में भी उनके विचार, उनके योगदान को देखा, समझा। अध्ययन करने के पश्चात् मैने पाया है कि वे एक अनुभवी व अनवरत कार्यकर्ता हैं। क्वालिटी, मेच्योरिटी दोनों से युक्त हैं व मेरे विचार मे़ किसी भी बड़े पद को संभालने में सक्षम हैं। श्री सिद्धार्थ घई जी के विचार भी मैने पढे, किन्तु मेरे विचार से उन्होंने अपनी दुविधा का उत्तर उन्होने स्वयं ही दे दिया है। कम सदस्य होने के कारण ही यह आवश्यक है कि हमें विश्वास से काम लेना होगा। अतः मेरी सिद्धार्थ जी से भी पुनर्विचार की अपील है। --मनोज खुराना (वार्ता) 14:39, 30 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें
  13. .    समर्थन --सुमित सिन्हावार्ता 09:56, 28 सितंबर 2013 (UTC)उत्तर दें
  • आशीष जी हिंदी विकिया के निर्वाचित प्रशासक रह चुके हैं। उन्हें तथा कई बेहतरीन प्रबंधकों को बिना किसी कारण बताए अनुचित बाह्य हस्तक्षेप द्वारा विकिया प्रशासक/प्रबंधक अधिकारों से मुक्त कर दिया गया था। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि अभी दस वर्ष पूरा होने पर भी हिंदी विकिया सदस्यों को एकमात्र प्रशासक हासिल करने के लिए मतदान करना पड़ रहा है। मेरे अनुभव में उन्होंने नए सदस्यों का स्वागत करने, उत्साहित करने, पुराने सदस्यों से विनम्रतापूर्वक सहमती/असहमती प्रकट करने में तथा साँचे, तस्वीर, निर्वाचित लेख, प्रवेशद्वार आदि के निर्माण में सभी वर्तमान औ्र पूर्व प्रबंधकों से बहुत ज्यादा और बढ़िया काम किया है। अनिरुद्ध  वार्ता  00:46, 10 अक्टूबर 2013 (UTC)उत्तर दें

विरोध

तटस्थ

  1. सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:07, 22 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें

टिप्पणी

मैं आशीष जी की एवं उनके द्वारा हिन्दी विकिपीडिया पर किये कार्य की बहुत इज्ज़त करता हूँ, अतः मैं उनका विरोध नहीं कर सकता। परन्तु मेरे व्यक्तिगत विचार यह भी हैं कि किसी भी प्रबंधक को प्रशासक (या प्रशासक को प्रबंधक) नहीं बनना चाहिए (कम-से-कम बहुत कम सदस्य होने की स्थिति में नहीं)। अतः मैं इस नामांकन में तटस्थ हूँ।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:07, 22 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें

मैं ही नहीं, सभी लोग सिद्धार्थ घई जी के विचारों की अत्यन्त सम्मान करते हैं। किन्तु मुझे लगता कि उनका यह कथन कि "प्रबन्धक को प्रशासक (या प्रशासक को प्रबन्धक) नहीं बनना चाहिए", विकिनीतियों का पुनः घोर मजाक है। यदि यह नीतिसम्मत होता तो इसे 'प्रशासक पद के लिए आवश्यकताएँ' के अन्तर्गत लिखा जाना चाहिए था। इसके पहले 'जो विकिपीडिया में बहुत अच्छा योगदान करे वह प्रबन्धक बनने के योग्य नहीं है' (ऐसा ही कुछ) वे कह चुके हैं। इसके भी पहले प्रबंधक के लिए नामांकित सदस्यों से 'प्रश्न पूछने की परम्परा' के वे सूत्रधार रह चुके हैं। और विकिनीतियों का सबसे बड़ा मजाक उन्होने 'बिना सहमति दिए' बहुत दिनों तक प्रबन्धक रहकर दिया है। यदि मैने कुछ गलत कहा हो तो कृपया क्षमा करें।-- अनुनाद सिंहवार्ता 08:31, 25 अगस्त 2013 (UTC)उत्तर दें

परिणाम


स्व-नामांकन: रोहित रावत

मैं रोहित रावत स्वयं को हिन्दी विकि पर प्रशासक बनने के लिए नामांकित कर रहा हूँ। मैं पिछले ढाई वर्षों से हिन्दी विकिपीडिया पर सक्रिय हूँ और इस दौरान मैंने हिन्दी विकिपीडिया को आगे ले जाने की दिशा में बहुत से काम किए हैं। मेरे किए हुए योगदानों को आप यहाँ या यहाँ देख सकते हैं। मैं चूंकि पहले से ही हिन्दी विकि पर एक प्रबन्धक हूँ इसलिए मेरी विश्वनीयता पर तो कोई सन्देह नहीं होना चाहिए। मैं प्रशासक का कार्यभार सम्भालने का भी इच्छुक हूँ और मैं इसलिए आप सभी के मतों की प्रतीक्षा में हूँ। धन्यवाद। रोहित रावत १२:००, १८ मई २०११ (UTC)

समर्थन


विरोध

मुझे नहीं लगता आप में अभी प्रशासक का पद संभालने लायक योग्यता है। आपकी सोच पर अभी भी व्यक्तिगत भावनायें हावी हैं और वो लचीली होने के बजाय दृढ़ है यानि दूसरे की बातों को समझने या उन पर अमल करने में आपको परेशानी होती है। आपकी हिन्दी का स्तर भी अभी उच्च नहीं है। मेरे विचार से आप किसी भी विषय के ज्ञाता नहीं हैं और आपसे अभी किसी भी संदर्भ में सहायता की अपेक्षा नहीं की जा सकती है। मेरे विचार से आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना चाहिए। सहृदय बनने का प्रयत्न करें, व्यक्तिगत विचारों को तथ्य मानना बंद कर दें और अपनी सोच में थोड़ा लचीलापन लायें। मेरी किसी भी बात का यदि आपको बुरा लगा हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। Dinesh smita ०२:५४, २१ मई २०११ (UTC)
उपरोक्त विचारों (श्कारी दिनेश जी के) पूर्ण समर्थन है। अभी प्रशासन कार्यों के लिये अधिक परिपक्वता वांछित है। लिखने की आवश्यकता नहीं किन्तु फिर भी दोहरा रहा हूं, कि अन्यथा न लें, इस प्रस्ताव को अनदेखा भी कर सकते थे, वह भी असमर्थन के काफ़ी निकट ले जाता, किन्तु फिर भी राय के साथ मत देना श्रेयस्कर होता है। इसके अलावा सभी संपादन अधिकार आपके पास पहले ही हैं, फिर प्रशासक अधिकारों की आवश्यकता.....। इसके अलावा हिन्दी विकि में सक्रिय प्रबंधकों की संख्या के अनुसार प्रशासक पहले ही हैं, इससे अधिक बनाना अनावश्यक होगा। आशा है आप समझते होंगे कि ये कोई सम्मान नहीं है। --ये सदस्य हिन्दी विकिपीडिया के प्रबंधक है।प्रशा:आशीष भटनागर  वार्ता  ०५:५१, २४ मई २०११ (UTC)

संवाद


इन्हें भी देखें