स्वागत!  नमस्कार Biplab Anand जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 07:33, 20 अप्रैल 2014 (UTC)उत्तर दें

मैथिलि विकिपीडिया को इन्क्युबेटर से निकलने के सन्दर्भ में संपादित करें

बिप्लव जी नमस्ते! मैंने देखा की आप मैथिलि विकी पर लेख बनाने वालों को ढूंढ रहे हैं और इस विकी को इनक्यूबेटर से बाहर निकालना चाहते हैं। मुझे मैथिलि तो नहीं आती परन्तु एक तरीका सुझा सकता हूँ। आप को शायद इस काम के लिए मैथिलि विकी पर कम से कम एक हजार लेख संख्या पूरी करनी है तो ग्रेगेरियन कैलेण्डर के वर्षों के लिए लेख बना दीजिये। किसी टेक्स्ट एडिटर में एक प्रारूप बना लीजिये और जिसमें एक सामान्य वाक्य जैसे "१९०० ग्रेगेरियन कैलेण्डर का एक सामान्य वर्ष/अधिवर्ष है" और महीनों के नामों के उपखंड इत्यादि हों। फिर इसे कापी-पेस्ट करते हुए और वर्ष का नंबर बदलते हुए आप बड़ी तेजी से लेख बना सकते हैं। बस अध्हिवर्ष (लीप इयर) का ध्यान जरूर रखियेगा और इन पन्नों को अन्य भाषाओँ के सांगत पन्नों से wikidata पर जोड़ते जाइएगा। इस तरह बिना किसी खास सूचना के कम से कम 2014 पन्ने तो बना ही सकते है। प्रारूप हेतु आप हिदी विकी पर एकाध वर्षों के पन्ने देख लें जैसे (१९९०, २०००) इत्यादि। ध्यान रखें आपको केवल प्रारूप बना देना ही काफी होगा, महीनों या घटनाओं के प्रखंडों में सूचना और जानकारी बाद में भी भरी जा सकती है। शुभकामनाएं!--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 12:02, 19 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें

@सत्यम् मिश्र: : वहाँ पे लेखोकी संख्या १००० से अधिक है यहाँ देखे । मगर सक्रिय सम्पादनकर्ताओ नही होनेके कारण वो अभी तक इन्कुबेटर मे है । अगर आप अथवा अन्य आपके नजरमे संपादनकर्ता है तो जरुर इन्कुबेटरमे संपादन करके सहायता कर सकते है ।  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 06:09, 20 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें
बिप्लव जी! मुझे मैथिलि नहीं आती, भोजपुरी और हिंदी आती है। अतः मैं लेख तो नहीं बना पाऊँगा लेकिन अन्य कई कार्य जरूर कर सकता हूँ जैसे कड़ियाँ सुधारना या सन्दर्भ जोड़ना या चित्र जोड़ना। अगर कुछ वाक्य बनाना सीख गया तो छोटे सम्पादन भी कर सकता हूँ। अतः आप मुझे तो जुड़ा ही समझिये। बाकी और कौन कर सकता है इसके लिए आप सीधे हिंदी विकी की चौपाल पर सन्देश छोड़ दे, कोई मैथिली भाषी होगा तो जवाब देगा। दूसरी चीज, क्या आप यह बता सकते हैं इनक्यूबेटर से निकलने का criteria क्या है और कहाँ पाया जा सकय है।--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 07:56, 20 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें
@सत्यम् मिश्र: : धन्यवाद आपको सर्वप्रथम.... आप जुड गए है तो बहुत बढिया है । और मै हो सक्ता है तो आज ही चौपालमे लिखता हु मैथिली भाषाके सम्बन्धमे । इन्कुबेटरसे निकल्नेके लिए निम्न आधार कि आवश्यकता होती है । देखे  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 09:03, 20 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें
@सत्यम् मिश्र: : मेरा हिन्दी अच्छा नही है मै यहाँ लिख रहा हु ...इसमे कोइ त्रुटी हो तो सुधार कर दिजियेगा

नमस्कार मित्रो ! यदी आपलोगो मे किसिको मैथिली भाषाका ज्ञान है और मैथिली भाषाके विकिपीडियामे योगदान करना चाहते है तो आप यहाँ जाकर मैथिली भाषाके विकिपीडियामे योगदान देकर इसे टेस्ट प्रोजेक्ट (इन्कुबेटर)से बाहर निकाल्नेमे सहयोग कर सकते है । ये मैथिली भाषाके विकिपीडिया बहुत समय से टेस्ट प्रोजेक्ट मे है क्योंकि वहाँ योगदानकर्ताओ कि कमी है । यदी आप मित्र मैथिली भाषाके विकिपीडियामे योगदान देकर उसे वहाँसे बाहर निकाल्ना चाहते है तो अपना योगदान दिजिएगा । कोइ त्रुटी नजर आए तो मुझे सम्पर्क कर सकते है और मेरी वार्ता पृष्ठमे लिख सकते है ।  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 11:03, 24 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें

बिप्लव जी कुछ बहुत मामूली स्पेलिंग की त्रुटियाँ हैं पर आप इसे ऐसे ही पोस्ट कर सकते हैं कोई समस्या नहीं है। आप इसी तरह का सन्देश नेपाली और बांग्ला विकिपीडिया पर भी पोस्ट कर दें। हो सकता है वहां भी कोई मिल जाए। आशा करता हूँ की कुछ लोग अवश्य जुड़ जायेंगे।--सत्यम् मिश्र (वार्ता) 17:07, 24 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें

@सत्यम् मिश्र: : धन्यवाद आपको  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 06:37, 25 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें
@सत्यम् मिश्र: : आपका इ-मेल पता दे सकते है मुझे  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 06:05, 26 अगस्त 2014 (UTC)उत्तर दें

हिंदी दिवस पर विकि सम्मेलन संपादित करें

शायद इस विचार के लिए देर हो चुकी है, लेकिन क्या आप हिंदी दिवस मनाने के लिए चंडीगढ़ आना चाहेंगे? १४ सितंबर रविवार को है। मेरा सुझाव है कि शनिवार व रविवार को हम लोग एक छोटी सी सभा कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में हिंदी विकि पर काफी उथल पुथल रही है जिससे बहुत सदस्यों का मनोबल इस समय मुझे क्षीण होता लग रहा है। ऐसे में हिंदी विकि सम्मेलन का आयोजन एक नई उर्जा का संचार कर सकता है। मैं आप सबको चंडीगढ़ आने का निमंत्रण देता हूँ।--मनोज खुराना 10:58, 11 सितंबर 2014 (UTC)

@Manojkhurana:: मनोज जी,धन्यवाद आपको मगर मै नेपालमे रहता हुँ और मेरा एक्जाम होने के कारण मै नही आ सक्ता हुँ । नही तो मै जरुर कोसिस करता ...आशा है यह सम्मेलन जरुर सफल होगा ।  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 01:09, 13 सितंबर 2014 (UTC)उत्तर दें

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

  11 अक्टूबर 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख कैलाश सत्यार्थी से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:16, 11 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार:: अवस्य.. बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 08:56, 11 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

साँचे को शीह-नामांकन के समय संपादित करें

नमस्ते बिप्लब जी, आपने साँचा:Nobel Prizes को शीह-नामांकित किया था लेकिन ऐसे नामांकित करते समय वो सभी पृष्ठ भी शीह नामांकित दिखाई देते हैं जो इस साँचे का उपयोग करते हैं। अतः कृपया भविष्य में साँचे को शीह-नामांकित करते समय यह ध्यान रखें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:30, 12 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार:: वो अंग्रेजीमे लिखे होनेके कारण मैने उसे ट्याग किया था .. आप लोगोको ध्यानाकर्षण करनेके लिए ही मैने उसे ट्याग किया था ... बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 02:01, 13 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें
बिप्लब जी, आपने उसे नामांकित करके अच्छा किया। मैं आपके नामांकन का विरोधी नहीं हूँ और मेरी अनुवाद करने की क्षमता नहीं होती तो मैं भी शायद उसे हटा देता लेकिन मैं आपको यह बता रहा था कि साँचे को टैग करते समय अपने टैग को <noiclude>आपके द्वारा लगाया गया टैग</noinclude> के रूप में लगायें। यदि आप noinclude लिखे बिना ही टैग लगाते हो तो वह टैग स्वतः ही उन सभी पृष्ठों में भी लग जाता है जिनमें यह साँचा लगा हुआ है। मैं आपको यह कहना चाह रहा हूँ कि भविष्य में साँचे में टैग लगाते समय इस बात का ध्यान रखना।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:55, 13 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार:: अवस्य संजीव जी  बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 06:19, 13 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

  16 अक्टूबर 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख हुदहुद (चक्रवात) से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:32, 16 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान संपादित करें

  नवागन्तुक बार्नस्टार
बिप्लब आनन्द, आपके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये गये सम्पादनों को देखते हुये, मैं आपको यह बार्नस्टार दे रहा हूँ। अगर आपको सम्पादन सम्बंधि कोई समस्या आये तो आप मेरे वार्ता पृष्ठ पर लिख सकते हैं। मैं हरसम्भव सहायता का प्रयास करुँगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:25, 18 अक्टूबर 2014 (UTC)उत्तर दें

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

  29 नवम्बर 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख फिलिप ह्यूज से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:29, 29 नवम्बर 2014 (UTC)उत्तर दें

task for you on maithali wiki संपादित करें

बिप्लब i have a work for you on maithali wikipedia i hope this will interest you, translate these pages २०१५ क्रिकेट विश्व कप and आईसीसी क्रिकेट विश्व कप....if you need any help regarding this then message me.....  Darth Whale वार्ता 02:21, 24 दिसम्बर 2014 (UTC)उत्तर दें

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

  30 दिसम्बर 2014 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख इंडोनेशिया एयर एशिया उड़ान 8501 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:56, 30 दिसम्बर 2014 (UTC)उत्तर दें

ईसा पूर्व वर्ष लेखों को हटाने पर चर्चा संपादित करें

नमस्कार,

तीन हज़ार एक ईसा पूर्व से लेकर नौ हज़ार ईसा पूर्व पर बने हिन्दी विकिपीडिया लेखों को हटाने हेतु चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/८००० ईसा पूर्व पर प्रारम्भ की गयी है। आपसे सविनय निवेदन है की कृपया इस चर्चा में भाग लें ताकि चर्चा को सर्वसम्मति से पूर्ण कर इन लेखों को हटाने/रखने पर निर्णय लिया जा सके। धन्यवाद।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 07:39, 6 मार्च 2015 (UTC)उत्तर दें

बिप्लब जी नमस्कार। कृपया उक्त लेख में नेपाली तिथियाँ अद्यतन करने का कष्ट करें। धन्यवाद। --मनोज खुराना 06:05, 12 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

@Manojkhurana::जी, अवश्य मैं जल्द उसमें सुधार कर लूंगा ।-- बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 13:44, 12 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

मुखपृष्ठ समाचार में आपका लेख संपादित करें

  29 अक्टूबर 2015 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख बिद्या देवी भंडारी से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

--माला चौबेवार्ता 09:39, 29 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध संपादित करें

नमस्ते बिप्लब जी! यहाँ मैथिली साहित्य नामक लेख में कोई स्रोत नहीं दिया गया है और लेख में काफी जानकारी बिना संदर्भो के है। क्या आप इसमें कुछ सुधार कर सकते हैं? --त्यम् मिश्र बातचीत 13:12, 29 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

बिलकुल @सत्यम् मिश्र:जी-- बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 15:59, 29 दिसम्बर 2015 (UTC)उत्तर दें

विकिपरियोजना ""विकिपीडिया आपके आसपास 2016" संपादित करें

बिपलब जी,

आशा कि आप ठीक हैं।

15 जनवरी 2016 को विकिपीडिया की स्थापना के 15 साल पूरे हो रहे हैं। इसी के सन्दर्भ में विभिन्न भाषाओं से सम्बंधित वीकीपीडियाओं पर अलग अलग रूप से वर्ष गाँठवर्ष मनाए जा रहे हैं। हिन्दी विकिपीडिया पर यह एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जा रहा है कि 12 से 17 जनवरी के बीच माननीय सदस्य अपने शहर, गाँव, मोहल्ले से सम्बंध में या उल्लेखनीय स्मार्कों, संस्थाओं आदि के सम्बंध में लेख लिखें (अगर न हो तो), सुधारें, लेखों में नई उल्लेखनीय बातों को सम्मिलित करें (अगर पहले से लेख मौजूद हो तो)। उस के अलावा चूँकि चित्रों का लेना चूँकि अब कैमरा और मोबाईल से एक साधारण बात हो चुकी है, इसलिए सदस्य अपने लेखों से सम्बंधित चित्र विकिमीडया कॉमन्ज़ पर अपलोड भी कर सकते हैं। इन चित्रों को वे स्वयं प्रयोग में ला सकते हैं या उन चित्रों का बाद में कोई और सदस्य की ओर से इस्तेमाल किया जा सकता है। सदस्य वर्तमान रूप से कॉमन्ज़ पर मौजूद चित्रों को भी प्रयोग में ला सकते हैं।

कृपया इस परियोजना पृष्ठ को देखें और इस परियोजना में सम्मिलित हों: विकिपीडिया:विकिपीडिया आपके आसपास 2016

--मुज़म्मिल (वार्ता) 06:14, 13 जनवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

नेपाल में संस्कृत संपादित करें

नमस्ते बिप्लब जी ,

वैसे आप नेपाल से है इस कारण नेपाल में संस्कृत लेख को विस्तारित करने का प्रयास करें ।

 राजु सुथारवार्ता 17:26, 11 फ़रवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

जी राजु जी जानकारी के लिए धन्यवाद -- बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 16:25, 12 फ़रवरी 2016 (UTC)उत्तर दें

मालाजी के लिए अभिनंदन प्रस्ताव संपादित करें

बिप्लब जी,

मालाजी ने जिस प्रकार विकिपरियोजना हिन्द की बेटियाँ पर काम किया है, उसी के सन्दर्भ में चौपाल पर अभिनंदन प्रस्ताव पर चर्चा चल रही है। यदि आप उचित समझें तो इसमें भाग ले सकते हैं और समर्थन भी कर सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 08:58, 10 अप्रैल 2016 (UTC)उत्तर दें

संजना राजपूत संपादित करें

biplab anand ji i am Sanjana Rajput main apni wikipedia bna rhi houn to aapka kya matlab hai plz help meसंजना राजपूत (वार्ता) 09:32, 23 नवम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

@संजना राजपूत: कृपया यह देखें।-- बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 10:54, 23 नवम्बर 2016 (UTC)उत्तर दें

धन्यावाद् संपादित करें

Sir, Thank you very much for your support at the Multi Lingual Workshop--Drcenjary (वार्ता) 11:58, 9 अक्टूबर 2016 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध संपादित करें

नमस्ते बिप्लब जी,
आपको ज्ञात होगा ही कि हिन्दी विकिपीडिया के प्रचार, प्रसार, संवर्धन हेतु सदस्य दल बनाया गया है जिसके ध्वजवाहक सम्मानीय @आशीष भटनागर, Anamdas, और Suyash.dwivedi: जी महोदय हैं। हमारा विचार नेपाल में हिन्दी विकिपीडिया का सम्मेलन रखना है। भारत के बाद नेपाल से हिन्दी विकिपीडिया में आने वाले सदस्यों की संख्या अधिक हैं। वैसे नेपाल से बहुत से सदस्य आते तो है किन्तु स्थायी नहीं रह पाते/रहते ऐसा मुझे प्रतीत हो रहा है। नेपाल के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जाये तो हिन्दी, नेपाली और मैथेली विकि को और भी लाभ होगा।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 03:48, 11 जुलाई 2017 (UTC)उत्तर दें

User:आर्यावर्त जी, मैं आप कि बातों का समर्थन करता हूँ। मैं इस कार्य के लिए हिन्दी विकिपीडिया के प्रचार, प्रसार, संवर्धन हेतु सदस्य दल को किसी भी प्रकार का सहयोग के लिए तैयार हूँ ।-- बिप्लब आनन्द (मुझसे वार्ता करें) 03:57, 11 जुलाई 2017 (UTC)उत्तर दें

अनीसा Makhlouf पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ अनीसा Makhlouf को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व5 • ख़ाली पृष्ठ

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

Saroj Uprety (वार्ता) 09:16, 26 सितंबर 2017 (UTC)उत्तर दें

हाय संपादित करें

हाय, क्या आप इस लेख को बेहतर बनाने में मेरी मदद कर सकते हैं? धन्यवाद जोसे डी एंचिएटा.--87.223.100.159 (वार्ता) 19:13, 28 मई 2018 (UTC)उत्तर दें

प्रतिभागिता अभिनन्दन!
संपादित करें


 
नमस्कार Biplab Anand जी!

विकिसम्मेलन २०१९ में भाग लेने तथा इसे अत्यंत सफल बनाने के लिए समस्त हिंदी विकिसमुदाय की ओर से आपका ❤ से धन्यवाद एवं अभिनन्दन। आप जैसे योगदानकर्ताओं की प्रतिभागिता और सक्रिय सांझेदारी से ही हमारे विकिसमुदाय और विकिमीडिया अभियान को बल मिलती है। आयोजक दल की तरफ से, मैं आशा करता हूँ की विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव सुखद और फलदायक रहा होगा, एवं सम्मलेन में आपके अनुभव, आपको विकिमीडिया अभियान में योगदान देने में और अधिक सहायता प्रदान करेंगे। किसी भी विकिमीडिया कार्यक्रम में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, अपने अनुभवों और सीखों को सहेज कर अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ साझा करना एवं एक प्रतिवेदन पत्र (रिपोर्ट) के रूप में भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखना। यदि आपने अभीतक अपनी प्रतिभागिता की रिपोर्ट नहीं बनायी है, तो वह भी अवश्य करें, ताकि आपके साथी विकिमित्र आपके अनुभवों को जान सकें!
अपना प्रतिवेदन पात्र आप सम्मेलन के कार्यक्रम पृष्ठ पर यहाँ जाकर जमा कर सकते हैं।
इस सन्दर्भ में किसी भी सवाल या प्रश्न के लिए मुझे, मेरी वार्ता पृष्ठ अथवा अन्य माध्यम के ज़रिये संपर्क करने में ज़रा भी संकोच न करें।😊

धन्यवाद!
   निरपराधवत् मृदुरोमकः  
आयोजक दल
विकिसम्मेलन २०१९



विकिपीडिया पेजेज़ वांटिंग फ़ोटोज़ (WPWP) संपादित करें

 

नमस्कार,

इस साल हिन्दी विकिपीडिया पर भी विकिपीडिया पेजे़ज़ वांटिंग फ़ोटो़ज़ (WPWP) अभियान का आयोजन होने जा रहा है। यह एक वार्षिक अभियान है जहाँ विकिपीडिया की विभिन्न भाषा परियोजनाओं और समुदायों से सदस्य मिलकर विकिपीडिया के चित्रहीन लेखों में चित्र जोड़ते हैं। यह अभियान १ जुलाई २०२० से लेकर ३१ अगस्त तक चलेगा। आप इस अवधि में इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित हैं। भाग लेना अत्यंत आसान है, आपको केवल चित्रहीन पृष्ठों पर सार्थक चित्र लगाने हैं और उस संपादन विवरण में #WPWP और #WPWPHI लिखना है। कृपया यहाँ साइन अप करके भाग लें और इसे सफल बनाएँ। अधिक जानकारी या सहायता हेतु अभियान के समुदाय पृष्ट को देखें।

धन्यवाद, — आयोजक दल (WPWP हिन्दी)

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:29, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.