स्वागत!  नमस्कार Mahavir Saran Jain जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 09:45, 12 अगस्त 2012 (UTC)उत्तर दें

अगस्त 2012

संपादित करें

  Please do not add promotional material to Wikipedia, as you did to जबलपुर. While objective prose about beliefs, products or services is acceptable, Wikipedia is not intended to be a vehicle for soapboxing, advertising or promotion. Thank you. Reverted edits can be seen here, here and here) लवी सिंघल (वार्ता) 06:52, 13 अगस्त 2012 (UTC)उत्तर दें

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ भगवान महावीर एवं जैन दर्शन -महावीर सरन जैन को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

Out of scope.

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।लवी सिंघल (वार्ता) 06:34, 1 फ़रवरी 2013 (UTC)उत्तर दें

मैंने जब इस पृष्ठ को खोला, लिखा आया - इसका निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। आप करें। मैंने केवल पुस्तक के पाँच अध्यायों की मूल सामग्री की सारगर्भित सूचना दी है जो अपेक्षित है। इसमें लेखक को महिमामंडित नहीं किया गया है। यदि विकिपीडिया चाहता है कि मैं भविष्य में कोई लेखन नहीं करू, तो ठीक है। नहीं करूँगा। मैं तो चाहता था कि हिन्दी विकिपीडिया का अधिकाधिक विस्तार हो। मुझे तकनीकी जंजाल में नहीं फँसना। एक बार मैंने पूर्णिमा बर्मन को विस्तृत सामग्री भेजी थी। निवेदन किया था कि आप नीति के अनुरूप सामग्री को छोटे छोटे टुकड़ों में बाँटकर विकिपीडिया पर डाल दें। मैने लिखा था, कुछ सदस्यों ने आरोप लगाया है कि मैं अपना नाम चमकाना चाहता हूँ। मैं 12 साल पहले भारत सरकार के केन्द्रीय हिन्दी संस्थान के निदेशक पद से सेवा निवृत्त हो चुका हूँ। 26 ग्रंथ प्रकाशित हो चुके हैं। अब नाम चमकाकर क्या करूँगा। मेरी तो केवल यह इच्छा है कि इन्टरनेट पर हिन्दी की सामग्री अधिकाधिक आ जाए। मगर यदि विकिपीडिया पर सामग्री डालने पर आक्षेपों एवं अपमान को ही सहन करना है, तो तोबा। मैं हिन्दी की सेवा अन्य साइटों पर जाकर करूँगा।

धन्यवाद। महावीर सरन जैन

नमस्कार महावीर जी,

आपने बिलकुल सही लिखा है। जब भी हम कोई ऐसे शीर्षक को ढूँढते हैं, जिस पर पहले से पृष्ठ नहीं बना हो तो विकिपीडिया हमें यह सुझाव देता है कि वह उसपर पृष्ठ बनाएँ। निश्चित ही पुस्तकों की सामग्री यहाँ पर लिखने में आपकी मंशा अच्छी ही रही होगी। और यह भी सत्य है कि आपने स्वयं का कहीं कोई महिमा-मंडन नहीं किया।
परंतु, भले के लिए या बुरे के लिए, विकिपीडिया कई सारे नियम-कानूनों से बँधा हुआ है। उदाहरणार्थ - आपकी पुस्तकों के प्रतिलिप्याधिकार आपके प्रकाशक के पास होगें। बिना प्रकाशक की लिखित अनुमति के (ई-मेल द्वारा एलेक्ट्रॉनिक रूप में) हम उन पुस्तकों की सामग्री को यहाँ पर नहीं रख सकते। इसके दो कारण है - एक तो विकिपीडिया के खुद पर लागू सिद्धांत और दूसरा वह प्रकाशक विकिपीडिया पर उसके मुद्राधिकार हनन का मुकदमा कर सकता है।
आगे क्षमा कीजिए पर आपकी यह बात सरासर गलत है कि विकिपीडिया यह चाहता है कि आप कोई लेखन न करें। इसके ठीक विपरीत हिन्दी विकि के लिए आप जैसे भाषापटु और बुद्धिजीवि अत्यंत महत्ता रखते हैं। आपका गुनाहगार मैं हूँ जिसमें उम्र, अक्ल और ज्ञान, तीनों आपसे बहुत कम है। अनजाने में अगर मैंने आपको कोई ठेस पहुँचाई है तो कृपया छोटा समझकर मुझे माफ कर दीजिए और कोई भी द्वेष न रखें। यह बात सही है कि नियम-कानून कई बार बहुत बडी बाधा प्रतीत होते हैं। मुझे भी प्रारंभ में यहाँ के नियम-कायदे समझने में काफी समय लगा था। और फिर हम दोनों के बीच कम से कम एक पीढी का अंतर भी है। इसे पाटने में कुछ तो समय और प्रयास अवश्य लगेगा।
इसके अलावा खुद के द्वारा रचित कार्य को विकिपिडिया पर डालना वैसे भी मना है क्योंकि मूल शोध यहाँ पर नहीं लिखे जाते। पर आपसे निवेदन है कि दूसरे लेखों को वर्तनी, लहज़ा, तथ्य एवं तटस्थता की दृष्टि से सही करने में हमारी मदद कीजिए। जैसा कि शायद आपने अभी तक गौर किया हो, मेरी खुद की हिंदी में कई गलतियाँ है। परंतु आपको भाषा का और मुझे यहाँ के नियमों का भरपूर ज्ञान है। हम दोनों मिलकर काम करेंगें तो निश्चित ही कुछ सुखद परिणाम होंगे। आपका, लवी सिंघल (वार्ता) 08:04, 1 फ़रवरी 2013 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ निर्माण नीति

संपादित करें

नमस्ते महावीर जी, आप हिन्दी विकिपीडिया पर अपना अमूल्य वक्त निकालकर योगदान दे रहे हैं इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके द्वारा बनाये गये लेखों में आप सन्दर्भ के रूप में http://www.rachanakar.org के कुछ पृष्ठों का वर्णन देते हो। यह सन्दर्भ विकिपीडिया पर अमान्य सन्दर्भों में से एक है। चूँकि यह ब्लॉग है और ब्लॉग विकिपीडिया पर सन्दर्भ के रूप में नहीं दिये जाते। अतः आपसे निवेदन है कि कुछ उचित सन्दर्भ दें। दूसरी बात: जब आप एक लेख लिख रहे हैं तो उसके परिणामों का उल्लेख सीधे ही न करें। पहले उसमें भूमिका लिखें जिससे एक पाठक को यह तो पता चले कि यह क्या होता है?☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:02, 16 अक्टूबर 2013 (UTC)उत्तर दें

दिसम्बर 2014

संपादित करें

कृपया अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के लिंक न डाले जैसा कि आपने हिन्दी और देवनागरी में किया। अपनी वेबसाइट के लिंक डालना प्रचार और स्पैम होता है और ये विकिपीडिया की नीति के खिलाफ है। धन्यवाद।--पीयूषवार्ता 15:06, 18 दिसम्बर 2014 (UTC)उत्तर दें

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters

संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:32, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.