स्वागत!  नमस्कार Ravi mavi जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 10:45, 9 नवम्बर 2020 (UTC) बहुत अछा भाईउत्तर दें

Test संपादित करें

@Ravi mavi Ravi mavi (वार्ता) 18:09, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

December 2020 संपादित करें

  कृपया विकिपीडिया पृष्ठों से सामग्री अथवा साँचे सम्पादन सारांश में उपयुक्त कारण दिए बिना ना हटायें, जैसा कि आपने सदस्य:Ravi mavi पर किया। आपके द्वारा सामग्री हटाया जाना सकारात्मक प्रतीत नहीं होता है, और उसे पूर्ववत कर दिया गया है। सम्पादन प्रयोग करने के लिए कृपया प्रयोगस्थल का उपयोग करें। धन्यवाद। Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 01:13, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: सर कृपया मेरी मदद करें ।। यह महाशय @Karam06: जी बिना जांचे परखे गड़बड़ करे जा रहे हैं मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है यह ऐसा क्यों कर रहे हैं ?😟 यह मेरे पृष्ठ पर गुजरात का इतिहास लिख रहे हैं और मेरे द्वारा किए गए संपादक में बिना जांचे बदलाव कर रहे हैं जैसे चपराना राजवंशऔर सर मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दे रहे हैं। सर आप इन दोनों चीजों पर एक बार ध्यान दें और कृपया इन्हें जांचें ।। यह महोदय प्रार्थना करने पर भी नहीं मान रहे हैं।। ऊपर से चेतावनी भी दे रहे हैं ।। कृपया आप मेरी मदद करें और इन्हें समझाइए कि यह ऐसा ना करें। अतः आपकी अति कृपा होगी ।। धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 01:39, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: सर कृपया एक नजर चपराणा राजवंश और मेरे सदस्यता पृष्ठ पर भी डालें ।। इन महोदय ने मेरे द्वारा लगाए गए संदर्भ की भी जांच किए बिना ही बदलाव कर दिया ।। अतः आपकी अति कृपा होगी ।धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 01:57, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

उपर्युक्त पृष्ठों पर सुधार कर दिए गए हैं। धन्यवाद---रोहित(💌) 08:26, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@सदस्य:रोहित साव27।रोहित साव27: गुरु जी, आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद ।। आपने मेरे संपादकों को जांचा और उन में बदलाव किया 🙏 बड़े भाई एक बात और वैसे तो ऐसे लोगों के मुंह लगने की आपको कोई जरूरत ही नहीं है जो गाली गलौज करते हैं पर पर फिर भी अगर आपको कोई परेशान करें तो आप मुझे बता सकते है। ऐसे मामलों को मैं देख लूंगा आपके छोटे भाई के होते हुए आपको इस बारे में विचार करने की भी जरूरत नहीं है। धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 08:59, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 09:00, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Ravi mavi : जी , पुस्तक का नाम jats and Guljars होने के कारण मुझे भ्रम हो गया था, आपने पुस्तक का नाम ना दे करके आध्याय का नाम दिया था, इस कारण हमें आपके सम्पदानों क़ो हटाना पड़ा.(धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 09:33, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@Karam06:कोई नहीं मेरे भाई कोई बात नहीं 👍 आपने संपादनों में बदलाव किया इससे इतनी समस्या नहीं थी किंतु आप जवाब नहीं दे रहे थे यह थोड़ा अजीब लगा था😟

परंतु कोई बात नहीं भाई यह सब तो चलता रहता है 😊 धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 11:26, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Ravi mavi: जी, रोहित जी और हमक़ो आप अपना अच्छा मित्र या भाई ही समझे , विकिपीडिया पर क़ोई समस्या हो तो आप मेरे और रोहित ज़ी के वार्ता पृष्ठ पर केवल एक सन्देश छोड़ देना या ईमेल कर देना, हम आपकी मद्दद करने के लिए हाजिर हो जायेंगे, और एक बात आप वार्ता बात करते समय इमोजी का प्रयोग मत करा करें, यह विकिपीडिया के नीतियो के विरुद्ध है. (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 12:27, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी, बिल्कुल इसमें समझने वाली कोई बात नहीं है आप भाई ही हो ।। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया मुझे विकिपीडिया की इस नीति के बारे में अवगत कराने के लिए ।। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 16:07, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

सुझाव संपादित करें

@Ravi mavi: जी नमस्कार आपके संपादन अच्छे है पर आप और अच्छी तरह संपादन कर पाएँ इसके लिए विकिपीडिया:स्वशिक्षा और विकिपीडिया:अच्छे लेख लिखने के सुझाव पृष्ठ को पढ़ने का सुझाव दे रहा हूँ। धन्यवाद---रोहित(💌) 22:44, 7 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: जी नमस्कार, मैं आपकी बात भली-भांति समझ गया । आपका सुझाव देने के लिए दिल से अभिनंदन। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 05:50, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Ravi mavi ज़ी, आपने तो मेरी शिकायत SM7 से कर दिया था, @रोहित ज़ी ने मेरे संपादनो क़ो हटा कर अच्छा कर दिया, आपक़ो यह समझना चाहिए की क़ोई सदस्य किसी के संपादन क़ोई ऐसे नही हटाता है, अनाम के संपादन हमेशा 99 परसेंट लेख से हटा दिया जाता है, क्यूंकि उनके संपादन हमेशा गलत और बर्बरतापूर्ण होते है,उदहारण -आज मैंने प्रशांत भूषण लेख से एक अनाम के सम्पदानों क़ो हटाया है आप देखे -[1] अनाम ने उनका चित्र हटा कर गधे का चित्र लगाया था, और कैप्शन में प्रशांत भूषण लिखा था, अगर आपके किसी के वार्ता पर सन्देश छोड़े तो ज्यादा से ज्यादा 5दिन तक इंतजार करे अगर क़ोई उत्तर ना मिले तो फिर आप उनकी शिकायत प्रबंधक से कर सकते है, अगर क़ोई सदस्य मेरे वार्ता पर सन्देश छोड़ता है तो मैंने शीघ्र ही उत्तर देता हूँ, अगर कभी ना दे पाउँगा तो बात अलग है, मैंने आपसे पहले ही कहा था ना की इमोजी का प्रयोग ना करें , आखिर कर @SM7 ज़ी ने आपको समझा दिया ना, आप आपने सदस्य पृष्ठ कर जैसे विकिपीडिया के साँचा लगाया है वैसे आप भी लगा सकते है, क़ोई समस्या हो तो मुझसे कांटेक्ट कर मेरे वार्ता पर , मुझे यकीन है की आप मेरी बातो क़ो समझ गए होंगे, वैसे आप विकिपीडिया पर अच्छे संपादन कर रहे है, @रोहित ज़ी की बताई हुई नीतियो क़ो आप अच्छे से पढ़ले, फिर आप और भी अच्छे विकिपीडिया पर योगदान दे पाएंगे.(धन्यवाद) Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 07:41, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@Karam06: आप बुरे संपादन हटाते हैं, इसे आधार बना कर पुलिसवाला बनने की कोशिस न करिए। पहले ख़ुद सीखिये फिर दूसरों को सिखाने का प्रयास करियेगा। कुल मिला कर, हर जगह ऊधम मचाना बंद करिए। इसे चेतावनी समझिये। अगली बार आपके वार्ता पन्ने पे चेतावनी नहीं दे पाऊँगा, अगर किसी सदस्य के साथ आपने अनावश्यक विवाद किया या किसी के साथ अनुचित व्यवहार किया तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है। आगे की वार्ता (अगर अभी मेरी बात न समझ में आई हो) आप मेरे वार्ता पन्ने पर कर सकते हैं। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 08:42, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

जी, समझ गया। सहायता और सुझाव देने के लिए आप सभी का दिल से बहुत-बहुत शुक्रिया। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 09:59, 8 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

एक सहायता प्रदान करें | संपादित करें

नमस्कार रवि जी, मैंने हाल ही में विकिपीडिया शुरू किया है, और मुझे आपसे एक सन्दर्भ सत्यापन कराना है | दरअसल मैंने एक पेज बनाया था सरदार बज्जर सिंह राठौड जी के बारे में, जिसके शुरुआत में मैंने गलत श्रोत डाले थे, जिसके बारे में रोहित जी ने मुझे अवगत किया |

मैंने नए सन्दर्भ जोड़े हैं, तो कृपया आप देखकर बताये की क्या यह श्रोत काफी/सही नहीं मना जायेगा |

धन्यवाद, अभिषेक सिंह चंदेल अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 01:30, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@अभिषेक सिंह चन्देल: जी नमस्कार, विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। जी माफ कीजिएगा पर आप के संदर्भ विकिपीडिया के नीति के अनुकूल नहीं है। जैसा कि उनमें से एक किसी पुस्तक विक्रेता द्वारा लिखा गया है और दूसरा लेख सिर्फ एक धर्म की संस्था द्वारा लिखा गया है। आप ऐसे संदर्भ जोड़ने का प्रयास करें जो किसी संपादक(निष्पक्ष) द्वारा लिखे गए समाचार पत्र,पुस्तक,वेबसाइट आदि या फिर किसी सरकारी संस्था द्वारा लिखे गए हो। संदर्भ लगाते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें जैसे कि संदर्भ उचित स्थान पर ही लगाएं, वह किसी पक्षपाती संस्था के द्वारा ना लिखा गया हो, या किसी व्यापार आदि को बढ़ावा देने के मकसद से ना लिखा गया हो ।। आपके संपादन अच्छे है आप और अच्छी तरह संपादन व संदर्भ लगा पाए उसके लिए विकिपीडिया:स्वशिक्षा लेख लिखने के सुझाव पृष्ठ को पढ़ने का सुझाव दे रहा हूँ। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 02:55, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपका बहुत बहुत धन्यवाद इतना सहयोग देने के लिए, मैं कोशिश करूँगा और अच्छे सन्दर्भ जोड़ने की | अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 03:16, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@अभिषेक सिंह चन्देल: जी बिल्कुल, आप प्रयास कीजिए। आपको अच्छे संदर्भ जरूर मिल जाएंगे। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 03:50, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया में जातिसूचक सुधार संपादित करें

नमस्कार रवि जी! मैं अभिषेक सिंह, हाल ही में आपने देवनारायण के विकिपीडिया में सुधार किया है, जिसमे आपने भगवान देवनारायणजी को एक जाती से सम्बोधित किया है | आप उनकी जाती बिना किसी प्रमाण के कैसे बता सकते हैं जबकि उसवक्त कोई भी जाती नहीं थी, वह एक क्षत्रिय शाशक थे, जो की एक वर्ण है |

आप से निवेदन है की विकिपीडिया में सही जानकारी जोड़ने वालो के सुधार को रिवर्ट ना करें, और आपने जो सन्दर्भ दिया था मैंने उसे भी लगा दिया है | आपसे निवेदन है की जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल तबतक ना करें, जबतक उस पृष्ठ का विवाद सुलझ ना जाये |

धन्यवाद अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 15:08, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@अभिषेक सिंह चन्देल: जी, ठीक है परंतु उस पृष्ठ पर सरकार द्वारा प्रमाणित साइट के संदर्भ लगे हुए हैं जिसमें उनकी जाति स्पष्ट है और आप उस पृष्ठ पर छेड़छाड़ कर रहे हैं। दूसरी बात देवनारायण जी एक वास्तविक व्यक्ति थे 10वीं व 11वीं सदी के जो आप क्षत्रिय या शूद्र आदि का प्रयोग कर रहे हैं उनके स्टांप सरकार द्वारा जारी किए जा चुके हैं और सरकार हमेशा वास्तविक व्यक्ति के लिए ही स्टांप जारी करती है।। Ravi mavi (वार्ता) 15:28, 11 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Ravi mavi Ji galat bol raha h yeh kyonki Rajput koi jaati nahi hoti thi isliye pareshan ho raha h. Devnarayan g ki mahakavya ASI ke dwara sangrahalya me surakshit h aur usme spasht roop se unki jaati ka ulekh h aur unki Mata ka naam sadu bai Khatana tha Khatana gotra h gurjaro me.[1] Yeh Ramayan, Mahabharat nahi h jo kshatriya etc bol raha h. Me rajasthan se hu aur galti jaat-gurjaro ki h jo inn logo ko Ijjat di yeh sochke ki h to hum me se hi yeh log bhi aur aaj yeh humare sir pe chhad rahe h, sharam aani chahiye inhe. Kisi dusre samaj me to inhe jante bhi ni the.

ठीक है मैंने उस पृष्ठ को पूर्ववत कर दिया है जैसा कि मैंने उस पृष्ठ पर संदर्भ देखें उनके अनुसार।। कृपया आप दोनों अपना विवाद अपने वार्ता पृष्ठ पर सुलझाने का प्रयास करें ।। मुझसे कुछ मदद चाहते हैं तो जरूर बताएं परंतु विवादित बातें मेरे वार्ता पृष्ठ पर ना करें। (धन्यवाद) Ravi mavi (वार्ता) 10:25, 12 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

रवि भाई, आप सन्दर्भ देखकर बताओ, क्या किसी भी सन्दर्भ में "गुर्जर जाती से थे" ऐसा लिखा है ?? नहीं लिखा है .....

और नाहीं राजपूत थे ऐसा लिखा है, अब वह किस जाती से थे, इसके श्रोत मैं इक्कठा करने की कोशिश में हूँ, तबतक उस पृष्ठ को मैंने बर्बरता से बचाने के लिए क्षत्रिय, और हिन्दू जैसे शब्दों को इस्तेमाल में लिया है | अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 13:46, 16 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

अभिषेक सिंह चन्देल: आप किस पृष्ठ की बात कर रहे हैं ।। और मेरे लिए सब जाति एक समान है ।। मेरे से जितना होता है मैं हर पृष्ठ पर संदर्भ जोड़ने की कोशिश करता हूं। और संपादन भी करता हूं ।। परंतु मेरा रुझान सब के लिए एक जैसा ही है।। क्योंकि मेरी जाति आप में से नहीं है।। Ravi mavi (वार्ता) 14:08, 16 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैं भग्वान देवनारायण जी की बात कर रहा हूँ | और जातिवाद करना मुझे भी पसंद नहीं, किन्तु इतिहास बचाना और अपने पूर्वजों को कलंकित होते हुए, भी अगर मैं चुप रहा, फिर तो लानत है मुझपर | हम जातिवाद करते नहीं, लोग मज़बूर करते हैं, खैर अब इस टॉपिक को यहीं ख़तम करते हैं |

धन्यवाद अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 14:36, 16 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters संपादित करें

Greetings,

The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.

You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:30, 30 जून 2021 (UTC)उत्तर दें

Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.

  1. [2]