विकिपीडिया पर क्या चल रहा है


इस सदस्य वार्ता पृष्ठ का अंतिम संपादन MGA73 (योगदानलॉग) द्वारा किया गया था।
    पिछला                     लेख संख्या:1,63,500                     नया जोड़ें    

--Munita Prasadवार्ता १६:३३, २ मई २००९ (UTC)

सबसे अधिक कार्य

आशीष भटनागर विकी पर जितना कार्य कर रहे हें उतना कोई ऑर नहीं कर रहा हे।--आलोचक ०५:०६, २५ अप्रैल २००९ (UTC)

अशुद्ध शब्द को शुद्ध करें

पूर्णिमा जी के परिचय वाले पन्ने पर "चिन्ह" शब्द तीन बार प्रयुक्त हुआ है जो अशुद्ध है। इसका शुद्ध रूप है " चिह्न " इसे ठीक कर दीजिए। --आलोचक १४:३३, २५ अप्रैल २००९ (UTC)

संतरा का चित्र

नमस्कार, संतरा वाले लेख में जो चित्र है वो तो कीनू का ही लगता है। पर अंग्रेजी वाले लेख से पता चलता है कि यह संतरे की कोई प्रजाति है शायद। आप एक बार देख लिजिए। यदि सही चित्र मिले तो बदल दें या सुझाव दें मैं ही दल दूंगी। धन्यवाद। --Munita Prasadवार्ता ०२:११, ५ मई २००९ (UTC)

आलेख

मेरी वार्ता पर कृपया आज का आलेख के लिए चयनित अंश देखें। कुछ छोटा हो सके तो बताएं। बड़ा होने के कारण चित्र भी नहीं लगा। इस कारण नीरस सा तो नहीं लग रहा है?--आशीष भटनागरसंदेश ०३:४३, ८ जून २००९ (UTC)

आज का आलेख आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

आज का आलेख के अन्तर्गत आचार्य रामचन्द्र शुक्ल लेख में कई कमियाँ हैं फिर भी इसे आज का लेख बना दिया गया। जैसे-
१. " उन्होंने जिस रूप में भावों और मनोविकारों पर वे सर्वथा अभिनव और अनूठे हैं।" .... इस वाक्य का क्या आशय है ??? ......
२. अंक हिन्दी में नहीं हैं।
३. प्रमुख कृति - "हिन्दी साहित्य का इतिहास चिंतामणि" ---- यह कौन सी कृति है ??
४. प्रगति मैदान में जीवनी का विमोचन जैसी खबर को यहाँ देने का कोई औचित्य नहीं है।

कृपया इन त्रुटियों को दूर करें। --आलोचक ०७:३२, १४ जून २००९ (UTC)

आलोचक जी, एक बात जानना चाहती थी अगर आप जानते हों तो बताएँ कि यायावर नाम से जो यहाँ टिप्पणियाँ लिखी गई हैं क्या वे डॉ रामसनेही लाल शर्मा 'यायावर' द्वारा लिखी गई हैं? जो हिंदी का जाने माने कवि, लेखक, प्रोफ़ेसर और पत्रकार हैं? उन्होंने परिचय नहीं दिया है पर मुझे भाषा से ऐसा ही आभास हो रहा है। उन्होंने कोई गलत बात तो नहीं कही है फिर कुछ सदस्य उनके विरुद्ध अशिष्ट भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। क्या गलत हिंदी लिखने के लिए किसी को टोका नहीं जाना चाहिए? या विकि की हिंदी ऐसी ही रहनी चाहिए जैसी इन लोगों ने बना रखी है। क्या प्रबंधक ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं करते हैं?--सुरुचि ०६:२६, २९ जून २००९ (UTC)
सुरुचि जी ! मुझे भी यही लगता है कि "यायावर" शायद डा० यायावर जी ही हों। और यदि न भी हों तो भी जो बातें उठाई गई हैं वे एकदम ठीक हैं और विकी के लिए बहुत आवश्यक हैं। चौपाल पर न जाने क्या-क्या लिखा जा रहा है। कोई गलती बताओ तो ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं कि दुबारा कोई कुछ लिखने की हिम्मत ही न जुटाए। वह भी प्रबंधक स्तर के लोग ! ये हिन्दी भाषा की अस्मिता से जुड़ा प्रश्न है, सही हिन्दी ही लिखी जानी चाहिए विकी पर। मैंने चौपाल पर कुछ लिखा है, जब भी समय मिले उसे आप भी देख लीजिए।
--आलोचक ०५:२३, ४ जुलाई २००९ (UTC)
आलोचक जी!

सादर प्रणाम,
आप मुझसे कुछ खास नाराज हैं शायद। इसीलिए मैंने कारण पूछने के लिए संदेश लिखा है। कोई खास कृत्य है क्या? क्या मैंने कहीं कुछ ऐसा गलत लिखा है संदेशों में कि जो झूठ हो, या एकदम ही गलत हो? या मैंने कभी आपके द्वारा बतायी गई गलतियों को नहीं माना है, बल्कि सदा धन्यवाद ही किया है, व प्रयास किया है कि सुधार भी कर दूं। मैंने कभी अपनी भाषा का कोई गुणगान नहीं किया, कि मुझे बड़बोले की उपाधि मिले। वैसे तो मेरी ऐसी भाषा है भी नहीं कि कुछ बढ़ाई करूं। किसी अन्य सदस्य ने कुछ गलत बात लिखी हो, तो शायद मैंने अनदेखी कर दी हो, सार्वजनिक रूप से, तो उसके लिए तो सभी प्रबंधक समान रूप से जिम्मेदार हैं। पूर्णीमा जी के जहां तक छोड़कर जाने की बात है, उनसे मेरी बात हो चुकी है, व उन्होंने बताया है, कि वे अपने शहर से बाहर हैं, व जुलाई के अंत तक ही वापस आयेंगीं, तभी सामान्य संपादन कार्य आरंभ करेंगीं। तब तक यदा-कदा मौका एवं समय मिलने पर दिखाई देतीं हैं। मुझे ये भी याद है कि आपने समय समय पर मेरी प्रशंसा भी की है। जहां तक आलेख स्तंभ की बात है, तो मैंने कहीं लिखा भी था, कि वह दो सदस्यों के एकदम से छुट्टी पर चले जाने के कारण मुझे आपात स्थिति में संभालना पड़ा, जिसे मैंने अकेले संभाला था। साथ ही लेखों को प्रत्याशी सूची में भी रखा था। २-३ दिनों के लेख एडवांस में तैयार रहते थे, कि जिससे कोई भूल सुधार का समय रहे, व मुझे ७ दिन छुट्टी पर जाना पड़ा, तो आगे तक का काम पूरा कर के गया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो लेख मुखपृष्ठ पर ज्यों का त्यों आ गया। इसमें मुझसे नाराजगी का कारण समझ नहीं आया। कभी क्षमा मांगने में भी कमी नहीं की। और कोरी क्षमा ही नहीं, उन गलतियों को सुधारा भी है। फिर भी कुछ गलतियां हों तो अवश्य बताएं, किंतु यों नाराज व निरुत्साह न हों। आप व अन्य विद्वान यहां की शोभा हैं, यदि शोभा ही चली गई तो बस आगे क्या कहूं..... कृपया भूलों को क्षमा करें व उसी उत्साह एवं कड़ाई(आलोचना करने में) से यहां शोभायमान रहें, जिससे आप पहले आए थे। आप हिन्दी विकि की सेवा करें, हम सदा आपकी सेवा में तत्पर हैं।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०७:०८, ४ जुलाई २००९ (UTC)

नमस्कार

नमस्कार जी, धन्यवाद। --Munita Prasadवार्ता ०३:२७, १२ जुलाई २००९ (UTC)

आलोचक जी,

चौपाल पर आपके संदेश के ऊपर मुक्ता जी का एक संदेश है। उसको आपने पढ़ा क्या? मैं सोच रही हूँ कि इस सम्बन्ध में कुछ किया जाए नहीं तो हम पीछे रह जाएँगें। --Munita Prasadवार्ता ०३:३७, १२ जुलाई २००९ (UTC)

मैंने मुक्ता जी का संदेश पढ़ा है और अंग्रेजी विकी के मुखपृष्ठ को भी देखा है। हम सभी अधिक से अधिक नए पन्ने बनाने का कार्य करें परन्तु केवल पन्नों की संख्या मात्र बढ़ाने के लिए ही पन्ने न बनाए जाएँ, कुछ सार्थक काम हो।
--आलोचक ०५:५५, १२ जुलाई २००९ (UTC)
कृपया नेल्सन मंडेला को जरा देख लीजिए।--Munita Prasadवार्ता ०२:२४, २० जुलाई २००९ (UTC)
मुनिता जी !

नेलस्न मण्डेला लेख को मैंने देख लिया है और यथासम्भव वर्तनी की अशुद्धियों को ठीक कर दिया है।
--आलोचक ०३:२०, २० जुलाई २००९ (UTC) धन्यवाद जी।--Munita Prasadवार्ता ०३:२४, २० जुलाई २००९ (UTC)

अफ़्रीका को निर्वाचन का प्रस्ताव

आलोचक जी अफ्रीका की आलोचना करने के लिए धन्यवाद। कुछ सुधार करके इसको निर्वाचित लेख उम्मीदवार पर डालना होगा। पर पहले कमियों को दूर कर लेते हैं।--Munita Prasadवार्ता ०४:३७, २४ जुलाई २००९ (UTC)

विकिपीडिया:चौपाल#ध्वन्यात्मक रोमन-से-देवनागरी के लिए सुझाव

कृपया इस विषय को देखें व सहयोग दें--सुमित सिन्हावार्ता १९:२६, २६ जुलाई २००९ (UTC)

गुलाब

आलोचक जी,
नमस्कार, ये कहां से पेस्ट किए गये हैं मुझे जानकारी नहीं है। यूरोप तो देश नहीं है जी, एक महाद्वीप है एवं प्रदेश का प्रयोग मूल प्रदेश के रूप में मूल-स्थान के लिए हुआ है। पर यदि आप मूल स्थान ठीक समझते है तो निःसंकोच परिवर्तन कर सकते हैं। संस्कृत के पर्याय भी तो उसी अनुच्छेद में हैं जिसमें यह वाक्य है कि गुलाब के अनेक संस्कृत पर्याय है। बहुवर्षीय, एकवर्षीय, साक, झाड़ीदार, वृक्ष, शब्द तो जीव विज्ञान के पादप सम्बन्धी लेखों में आएगा ही उसको स्पष्ट करने के लिए कुछ परिभाषाएँ लिखने का प्रयास कर रही हूँ जिससे किसी को समझने में कठिनाई न हो। धन्यवाद।--Munita Prasadवार्ता १४:३८, ५ अगस्त २००९ (UTC)

अफ़्रीका

आप कृपया अफ़्रीका लेख को भी देख लीजिए कि कुछ कमी तो नहीं है न। इसको अगला निर्वाचित लेख बनाने का प्रयास चल रहा है आपकी आलोचना काम आएगी।--Munita Prasadवार्ता १४:४९, ५ अगस्त २००९ (UTC)

चेन्नई

आलोचक जी, इस सप्ताह हमलोग चेन्नई लेख का विस्तार कर रहे हैं आपका योगदान अपेक्षित है। कृपया समय निकालिए।--Munita Prasadवार्ता १०:४०, ८ अगस्त २००९ (UTC)

मुनिता जी मैं चेन्नई को कल देख लूँगा।
--आलोचक १४:५१, ८ अगस्त २००९ (UTC)

धन्यवाद जी।--Munita Prasadवार्ता १४:५५, ८ अगस्त २००९ (UTC)

प्रकाश उत्सर्जक डायोड

नमस्कार,
समय मिलने पर उपरोक्त लेख को देख लें। भाषा संबंधी सुधार आप बेहतर कर सकते हैं।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०६:०३, २५ अगस्त २००९ (UTC)

मैं शीघ्र ही इस लेख को देख लूँगा।
--आलोचक ०४:५२, २६ अगस्त २००९ (UTC)
चौपाल

नमस्कार ! चौपाल पर वार्ता शीर्षक के लिये एक बॉट बनाने के उपर चर्चा चल रही कृपया आप अपने विचार से अवगत करये। धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०२:१२, २६ अगस्त २००९ (UTC)

चौपाल

नमस्कार ! चौपाल पर वार्ता शीर्षक के लिये एक बॉट बनाने के उपर चर्चा चल रही कृपया आप अपने विचार से अवगत करये। धन्यवाद --गुंजन वर्मासंदेश ०२:१४, २६ अगस्त २००९ (UTC)

हिन्दी विकि पर ५०००० लेख

नमस्कार,

हिन्दी विकि पर ५०००० लेख होने में बस २०० लेख ही बचे हैं। आज इसे पूरा करने में मदद करें। -- सौरभ भारती (वार्ता) ०७:४८, १४ सितंबर २००९ (UTC)

आज का आलेख

संपादित करें

आलोचक जी
नमस्कार
आपसे अनुरोध है कि कृपया मुखपृष्ठ पर आज का आलेख के अन्तर्गत प्रकाशित लेख देवदार में जो भी संभव हो वह आवश्यक सुधार कर दें।--Munita Prasadवार्ता ०२:३७, ३ अक्तूबर २००९ (UTC)

दक्षिण अमेरिका

संपादित करें

आलोचक जी, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ। एक नया लेख दक्षिण अमेरिका को विकसित कर रही हूँ आपकी आलोचनाओं की आवश्यकता है, संभव हो तो भाषा एवं वर्तनी आदि कुछ सुधार भी कर दें।--Munita Prasadवार्ता १०:०२, १७ अक्तूबर २००९ (UTC)

चौपाल पर आपकी वार्ता पढ़ रही थी बहुत अच्छे एवं सुलझे हुए विचार हैं आपके। कृपया थोड़ा अधिक सक्रिय रहिए।--Munita Prasadवार्ता ०४:५२, ८ नवंबर २००९ (UTC)
धन्यवाद !! --आलोचक ०५:००, ८ नवंबर २००९ (UTC)

नमस्कार,
आपके द्वारा रचित उपरोक्त सांचे में कुछ बदलाव किये हैं मैंने। आशा है आपको मनोरम लगेगा।--आशीष भटनागर  वार्ता  ०७:२६, १० नवंबर २००९ (UTC)

विकिपीडिया:प्रबंधक लेख में गलतिया

संपादित करें

नमस्कार आलोचक जी,
मैंने हाल में देखा की आपने मेरे बनाये लेख विकिपीडिया:प्रबंधक में कुछ गलतिया पायी है व वहा वार्ता पूष्ठ पर इस बारे में लिखा है. कृपया कर के मुझे बता देवे की गलतिया कहा हुई व हो सके तो यथा संभव सही भी कर दे. में खुद भी इस लेख को दुबारा जाच लेता हूँ. साथ ही कहना चाहूंगा की आशीष जी द्वारा प्रदान किया गया बार्नस्टार मेरे किये गए कार्य के जज्बे की सरहाना के लिए दिया गया है. जहातक गलती होने की बात है तो वोह तो सब से हो सकती है. आप त्रुटी सुधार करे, में उन्हें सही कर दूंगा. उम्मीद करता हू की आपके विचार यूही आते रहेंगे.
धन्यवाद --सिद्धार्थ गौड़ वार्ता १७:०७, १९ नवंबर २००९ (UTC)

आलोचक जी नमस्कार। इस साँचे और इस साँचे पर सूचीबद्ध सभी हाइकुकारों और हाइकू संग्रहों पर जो लेख हैं, सभी को हटाने पर चर्चा साँचा वार्ता:हिन्दी हाइकु पर चल रही है। हटाने का मुख्य कारण है इनका उल्लेखनीय न होना। आप साँचा वार्ता:हिन्दी हाइकु पर इस सम्बन्ध में अपने विचार प्रकट कर सकते हैं। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:01, 25 सितंबर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of डा०भगवत शरण अग्रवाल

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on डा०भगवत शरण अग्रवाल requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:24, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of उर्मिला कौल

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on उर्मिला कौल requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:41, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of सत्यानन्द जावा

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on सत्यानन्द जावा requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:45, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of डा० सुधा गुप्ता

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on डा० सुधा गुप्ता requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:48, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of डा० शैल रस्तोगी

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on डा० शैल रस्तोगी requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:51, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of डा० शैल रस्तोगी

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on डा० शैल रस्तोगी requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A7 of the criteria for speedy deletion, because the article appears to be about a person or group of people, but it does not indicate how or why the subject is important or significant: that is, why an article about that subject should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, such articles may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. आशूबातकरें 16:52, 24 दिसम्बर 2011 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of राजेन जयपुरिया

संपादित करें
 

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

A tag has been placed on राजेन जयपुरिया requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done because the article, which appears to be about a real person, individual animal(s), an organization (band, club, company, etc.), or web content, does not indicate how or why the subject of the article is important or significant: that is, why an article about it should be included in an encyclopedia. Under the criteria for speedy deletion, articles that do not indicate the subject's importance or significance may be deleted at any time. Please see the guidelines for what is generally accepted as notable.

If you can assert the notability of the subject,  . Clicking that button will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the article's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the article meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself. You may freely add information to the article that would confirm the subject's notability under Wikipedia guidelines.

See the guidelines for specific types of articles: biographies, websites, bands, or companies. लवी सिंघल (वार्ता) 07:20, 2 जनवरी 2012 (UTC) {{subst:prodwarning|1=हाइकु संकलन|concern=too small article without any meaningful content, only a template and wholly unreferenced.}} लवी सिंघल (वार्ता) 05:09, 25 जनवरी 2012 (UTC)उत्तर दें

Speedy deletion nomination of हाइकु संकलन

संपादित करें
 

If this is the first article that you have created, you may want to read the guide to writing your first article.

You may want to consider using the Article Wizard to help you create articles.

A tag has been placed on हाइकु संकलन requesting that it be speedily deleted from Wikipedia. This has been done under section A1 of the criteria for speedy deletion, because it is a very short article providing little or no context to the reader. Please see Wikipedia:Stub for our minimum information standards for short articles. Also please note that articles must be on notable subjects and should provide references to reliable sources that verify their content.

If you think that this notice was placed here in error, contest the deletion by clicking on the button labelled "Click here to contest this speedy deletion," which appears inside of the speedy deletion ({{db-...}}) tag (if no such tag exists, the page is no longer a speedy delete candidate). Doing so will take you to the talk page where you will find a pre-formatted place for you to explain why you believe the page should not be deleted. You can also visit the the page's talk page directly to give your reasons, but be aware that once tagged for speedy deletion, if the page meets the criterion, it may be deleted without delay. Please do not remove the speedy deletion tag yourself, but don't hesitate to add information to the page that would render it more in conformance with Wikipedia's policies and guidelines. If the page is deleted, you can contact one of these administrators to request that the administrator userfy the page or email a copy to you. लवी सिंघल (वार्ता) 05:11, 25 जनवरी 2012 (UTC)उत्तर दें

 

A tag has been placed on शिक्षाविद् सुभाष(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ), requesting that it be speedily deleted from Wikipedia for multiple reasons. Please see the page to see the reasons. If the page has since been deleted, you can ask me the reasons by leaving a message on my user talk page.

यदि आपको लगता है की यह चेतावनी यहाँ गलती से डी गई है तो आप पृष्ठ पर जा कर आक्षेप लेने के लिए "हटाने पर आक्षेप लेने के लिए यहाँ क्लिक करे" बटन पर क्लिक करे जों शीघ्र हटाए जाने के टैग के अंतर्गत है (यदि ऐसा कोई टैग नहीं मिलता है तो इसका अर्थ यह है की पृष्ठ हटाए जाने के लिए पात्र नहीं रहा है)। ऐसा करने पर आप पृष्ठ के संवाद पृष्ठ पर चले जाएंगे जहां आपको पहले से बनाई गई जगह में पृष्ठ न हटाने का कारण देना है। आप सीधा पृष्ठ के संवाद पृष्ठ पर जाकर अपने कारण दे सकते है परन्तु ध्यान रखे की एक बार शीघ्र हटाने के लिए टैग किए जाने के बाद यदि पृष्ठ मापदंडो पर खरा उतरता है तो उसे बिना देरी के हटा दिया जाएगा। कृपया स्वयं हटाए जाने का टैग न हटाए परन्तु पृष्ठ पर आप और अधिक जानकारी डाल कर आप उसे ना हटाने योग्य बना सकते है। यदि पृष्ठ हटा दिया जाता है तो आप इनमे से एक प्रबंधक से कह कर पृष्ठ को सदस्य पन्ने में बदलवा सकते है या इसकी एक प्रति स्वयं को इ-मेल करवा सकते है। लवी सिंघल (वार्ता) 20:38, 14 फ़रवरी 2012 (UTC)उत्तर दें

जगदीश व्योम पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ जगदीश व्योम को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

BLP issue. Notability is questionable. No RS to support at all. Self-created propaganda by a sysop.

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।लवी सिंघल (वार्ता) 14:50, 3 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

आलोक कुमार श्रीवास्तव पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ आलोक कुमार श्रीवास्तव को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

उल्लेखनीय नहीं

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।आशूबातकरें 11:02, 14 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

संदेश

संपादित करें

आलोचक जी आप सूचना कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर दिया करें--डा० जगदीश व्योम (वार्ता) 07:31, 19 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

आलोक श्रिवास्तव

संपादित करें

आलोक श्रिवास्तव लेख सुधारने के लिए धन्यवाद। नाम में आपके कहे अनुसार बदलाव कर दिया गया है। लेख विवादित है इसलिए अभी नोटेब्लिटी का साँचा लगा रहने दिया गया है। अनिरुद्ध  वार्ता  13:19, 19 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

ऐसा लगता है आप् ही आलोक श्रीवास्तव है। इसको डिलिट् करिए। जिवनी मे टाइम् बरबाद् नकरिए इसका अलावा साइन्स्, अन्य सोसियल् लेख् लिखे।

त्रिलोक सिंह ठकुरेला पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ त्रिलोक सिंह ठकुरेला को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

Questionable notability. No references to support either.

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।लवी सिंघल (वार्ता) 04:46, 30 जून 2012 (UTC)उत्तर दें

आलोचक जी, दिनेश सिंह प्रसिद्ध नवगीतकार थे जिनका निधन अभी २ दिन पहले ही हुआ है, वे हिन्दी साहित्य के एक बड़े साहित्यकार थे, उन पर बना लेख आज बिल क्राम्प्टन जी ने हटा दिया है, यह तो हद हो गई, भारत के इतने प्रसिद्ध साहित्यकार का पन्ना हटा दिया जाये वह भी उनकी मृत्यु के दूसरे दिन यह तो अपमान करने जैसा है, आप कुछ कर सकते हैं तो कृपया जरूर करें। --सुगन्धा 16:57, 5 जुलाई 2012 (UTC)

सन्देश

संपादित करें
 
आपके लिए नया सन्देश है
नमस्कार, आलोचक जी। आपके लिए विकिपीडिया:चौपाल पर एक सन्देश है।
आप इस सूचना को किसी भी समय मिटा सकते है, इसके लिए वार्ता संपादन में जाकर {{सन्देश}} मिटाएँ।

सिद्धार्थ घई (वार्ता) 11:15, 12 जुलाई 2012 (UTC)उत्तर दें

तीन ताल पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ तीन ताल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।पीयूषवार्ता 11:33, 20 दिसम्बर 2014 (UTC)उत्तर दें

इतिहास झूठ बोलता है पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ इतिहास झूठ बोलता है को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।पीयूष (वार्ता)योगदान 15:57, 4 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें

इतिहास का पन्ना पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ इतिहास का पन्ना को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।पीयूष (वार्ता)योगदान 15:57, 4 फ़रवरी 2015 (UTC)उत्तर दें

डी. एन. कालेज पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, डी. एन. कालेज को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/डी. एन. कालेज पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

उल्लेखनीय नहीं

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।त्यम् मिश्र बातचीत 03:51, 26 मई 2015 (UTC)उत्तर दें

आलोक श्रीवास्तव पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आलोक श्रीवास्तव को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आलोक श्रीवास्तव पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

Seems like promotion and is this guy so notable that page should exist?

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:26, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सत्यभूषण वर्मा पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, सत्यभूषण वर्मा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सत्यभूषण वर्मा पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

रामेश्वर काम्बोज पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, रामेश्वर काम्बोज को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/रामेश्वर काम्बोज पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:35, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

कमल किशोर गोयनका पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, कमल किशोर गोयनका को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कमल किशोर गोयनका पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:36, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

कमलेश भट्ट कमल पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, कमलेश भट्ट कमल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कमलेश भट्ट कमल पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:37, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्ति-कथाएँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्ति-कथाएँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:37, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिवीर (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिवीर (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:38, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, देश के दुलारे (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/देश के दुलारे (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:38, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारियों की कहानिया - भाग-४(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानिया - भाग-४(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:38, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा [[:विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)|विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)]] पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:39, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा [[:विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)|विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-३(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)]] पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:40, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, देश के प्रहरी (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/देश के प्रहरी (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:47, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, बलिदान गाथाएँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बलिदान गाथाएँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:47, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, शहीदों की कहानियाँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/शहीदों की कहानियाँ (कहानियाँ) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:47, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-१(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा [[:विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-१(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)|विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-१(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)]] पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:47, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-२(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा [[:विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-२(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)|विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारियों की कहानियाँ - भाग-२(कहानियाँ)(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ)]] पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:48, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, दूसरा हिमालय (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/दूसरा हिमालय (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:51, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, चटगाँव का सूर्य (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/चटगाँव का सूर्य (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:51, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, बाधा जतीन (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बाधा जतीन (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:51, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

चन्द्रशेखर आजाद (उपन्यास) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, चन्द्रशेखर आजाद (उपन्यास) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/चन्द्रशेखर आजाद (उपन्यास) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:51, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, जयहिन्द (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/जयहिन्द (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:52, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, राजगुरु (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/राजगुरु (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:52, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, रामप्रसाद(उपन्यास) बिस्मिल(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/रामप्रसाद(उपन्यास) बिस्मिल(श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:52, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, यतीन्द्रनाथ दास (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/यतीन्द्रनाथ दास (उपन्यास) (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:52, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, नेताजी के सपनों का भारत (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/नेताजी के सपनों का भारत (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:53, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सुभाष दर्शन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, सुभाष दर्शन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सुभाष दर्शन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:54, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, राष्ट्रपति सुभाषचन्द्र बोस (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/राष्ट्रपति सुभाषचन्द्र बोस (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:54, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, नेताजी सुभाष जर्मनी में (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/नेताजी सुभाष जर्मनी में (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:54, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, सेनाध्यक्ष सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सेनाध्यक्ष सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:54, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, कालजयी सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कालजयी सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:54, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, अल्लूरी सीताराम राजू (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अल्लूरी सीताराम राजू (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:55, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, श्रृंगार गीत (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/श्रृंगार गीत (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:58, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सरल मुक्तक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, सरल मुक्तक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सरल मुक्तक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:58, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, देश के दीवाने (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/देश के दीवाने (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:58, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रान्तिकारी शहीदों की संस्मृतियाँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रान्तिकारी शहीदों की संस्मृतियाँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:59, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, कुलपति सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कुलपति सुभाष (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 05:59, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, सुभाष की राजनैतिक भविष्यवाणियाँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सुभाष की राजनैतिक भविष्यवाणियाँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:00, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

सरल दोहावली (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, सरल दोहावली (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सरल दोहावली (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:01, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

काव्य गीता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, काव्य गीता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/काव्य गीता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:01, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, जयहिन्द गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/जयहिन्द गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:01, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

कौमी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, कौमी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कौमी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:01, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, शहीदी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/शहीदी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:01, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

बागी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, बागी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बागी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:02, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, इन्कलाबी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/इन्कलाबी गज़लें (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:02, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, राष्ट्र-वीणा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/राष्ट्र-वीणा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:02, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, शहीदों की काव्य कथाएँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/शहीदों की काव्य कथाएँ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:02, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

मौत के आँसू (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, मौत के आँसू (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/मौत के आँसू (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:02, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, मुझको यह धरती प्यारी है (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/मुझको यह धरती प्यारी है (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:04, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, हेड मास्टरजी का पायजामा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/हेड मास्टरजी का पायजामा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:04, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, भारत का खून उबलता है (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/भारत का खून उबलता है (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:04, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

रक्त गंगा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, रक्त गंगा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/रक्त गंगा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:04, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, राष्ट्र भारती (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/राष्ट्र भारती (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:04, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, काव्य मुक्ता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/काव्य मुक्ता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:05, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

वतन हमारा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, वतन हमारा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/वतन हमारा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:05, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

काव्य कथानक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, काव्य कथानक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/काव्य कथानक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:05, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

विवेकांजलि (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, विवेकांजलि (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/विवेकांजलि (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:05, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, राष्ट्र की चिन्ता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/राष्ट्र की चिन्ता (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:05, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, क्रांति गंगा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/क्रांति गंगा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:07, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

कवि और सैनिक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, कवि और सैनिक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कवि और सैनिक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:07, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, महारानी अहिल्याबाई (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/महारानी अहिल्याबाई (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:07, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, अद्भुत कवि सम्मेलन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अद्भुत कवि सम्मेलन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:07, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

जीवंत आहुति (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, जीवंत आहुति (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/जीवंत आहुति (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:07, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, बापू-स्मृति-ग्रंथ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बापू-स्मृति-ग्रंथ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:08, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

मुक्ति-गान (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, मुक्ति-गान (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/मुक्ति-गान (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:08, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

स्मृति-पूजा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, स्मृति-पूजा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/स्मृति-पूजा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:08, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, बच्चों की फुलवारी (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बच्चों की फुलवारी (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:08, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

स्नेह सौरभ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, स्नेह सौरभ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/स्नेह सौरभ (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:08, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

काव्य कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, काव्य कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/काव्य कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:09, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

किरण कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, किरण कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/किरण कुसुम (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:09, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

विवेक श्री (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, विवेक श्री (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/विवेक श्री (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:23, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, स्वराज्य तिलक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/स्वराज्य तिलक (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:23, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, अम्बेडकर दर्शन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अम्बेडकर दर्शन (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:24, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, कान्ति ज्वालकामा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कान्ति ज्वालकामा (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:24, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

बागी करतार (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, बागी करतार (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/बागी करतार (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:24, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, सरल महाकाव्य ग्रंथावली (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सरल महाकाव्य ग्रंथावली (श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:24, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

और कन्हाईचरण ढोल मर गया पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, और कन्हाईचरण ढोल मर गया को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/और कन्हाईचरण ढोल मर गया पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:26, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

एक और महाभारत पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, एक और महाभारत को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/एक और महाभारत पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:27, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

एक मुट्ठी आसमान पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, एक मुट्ठी आसमान को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/एक मुट्ठी आसमान पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:27, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

एक सवाल एवं अंकशायनी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, एक सवाल एवं अंकशायनी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/एक सवाल एवं अंकशायनी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:27, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, ए.सी.कर्षण नियमावली अनुरक्षण एवं परिचालन जिल्द-१ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/ए.सी.कर्षण नियमावली अनुरक्षण एवं परिचालन जिल्द-१ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:27, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, ए.सी.कर्षण नियमावली अनुरक्षण एवं परिचालन जिल्द-२ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/ए.सी.कर्षण नियमावली अनुरक्षण एवं परिचालन जिल्द-२ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:28, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार, कनउजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कनउजी लोकगाथाओं का सर्वेक्षण और विश्लेषण पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:28, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

कार्य मूल्यांकन पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, कार्य मूल्यांकन को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/कार्य मूल्यांकन पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:28, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

टूटी हुई जमीन (उपन्यास) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, टूटी हुई जमीन (उपन्यास) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/टूटी हुई जमीन (उपन्यास) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:28, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

ब्रजस्थ मैथिल कवि पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, ब्रजस्थ मैथिल कवि को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/ब्रजस्थ मैथिल कवि पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notabilty, seems like promotional material...1 liner with no proof or reference

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:28, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अंगारों के आगे पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अंगारों के आगे को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अंगारों के आगे पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:32, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अन्तिम साक्ष्य पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अन्तिम साक्ष्य को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अन्तिम साक्ष्य पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:32, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अनुत्तरित पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अनुत्तरित को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अनुत्तरित पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:32, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अनुपम बाल कहानियाँ पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अनुपम बाल कहानियाँ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अनुपम बाल कहानियाँ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:33, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अपना मकान पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अपना मकान को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अपना मकान पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:33, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अपने ही खिलाफ पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अपने ही खिलाफ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अपने ही खिलाफ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:33, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

अमर ज्योति पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, अमर ज्योति को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अमर ज्योति पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:33, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आग और लाठी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आग और लाठी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आग और लाठी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:33, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आत्मा का सौन्दर्य पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आत्मा का सौन्दर्य को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आत्मा का सौन्दर्य पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आदमी को तलाशते हुए पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आदमी को तलाशते हुए को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आदमी को तलाशते हुए पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आधार शिला (उपन्यास) पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आधार शिला (उपन्यास) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आधार शिला (उपन्यास) पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आधार शिला पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आधार शिला को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आधार शिला पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आधुनिक रेलवे दूर संचार पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आधुनिक रेलवे दूर संचार को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आधुनिक रेलवे दूर संचार पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:34, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

आधे पर अंत पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, आधे पर अंत को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/आधे पर अंत पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

No notability, seems like promotional material...1 liner with no reference or proof

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।  Darth Whale वार्ता 06:35, 27 जुलाई 2015 (UTC)उत्तर दें

साँचा:श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ साँचा:श्रीकृष्ण सरल की कृतियाँ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:54, 21 अक्टूबर 2015 (UTC)उत्तर दें

सीलीगढ़ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सीलीगढ़ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व5 • ख़ाली पृष्ठ

इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

PunjabPunjab (वार्ता) 14:26, 26 मई 2017 (UTC)उत्तर दें

सीलीगढ़ पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

संपादित करें

नमस्कार, सीलीगढ़ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सीलीगढ़ पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

स्थान की भूगोलीय अवस्थिति स्पष्ट नहीं है। खोज के परिणाम भी ऐसे किसी उल्लेखनीय स्थान के बारे में नहीं बता रहे।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।--SM7--बातचीत-- 19:17, 23 अगस्त 2017 (UTC)उत्तर दें

चित्र:Kannaujiboliyan.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Kannaujiboliyan.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़1 • 14 दिन(2 सप्ताह) से अधिक समय तक कोई लाइसेंस न होना

इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

केप्टनविराज ( ) 05:05, 30 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

चित्र:Kahaniyonkakunba.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

संपादित करें
 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Kahaniyonkakunba.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़3 • अप्रयुक्त ग़ैर मुक्त उचित उपयोग फ़ाइल

इस मापदंड के अंतर्गत वे फ़ाइलें आती हैं जो कॉपीराइट सुरक्षित हैं और उचित उपयोग हेतु विकिपीडिया पर डाली गई हैं, परंतु जिनका कोई उपयोग न किया जा रहा है और न ही होने की संभावना है। जो चित्र किसी ऐसे लेख के लिये अपलोड किये गए हैं जो बनाया जाना है, उन्हें इस मापदंड के अंतर्गत तभी हटाया जा सकता है यदि उनके अपलोड होने के 7 दिन पश्चात तक वो लेख न बने।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर कॉपीराइट सुरक्षित सामग्री तभी रखी जा सकती है यदि उनका उपयोग "उचित उपयोग" (fair use) में गिना जाता हो। यदि इस फ़ाइल का उपयोग कहीं भी इसके अंतर्गत नहीं किया जा सकता तो इसे हटा दिया जाएगा। यदि आपने इस फ़ाइल का उपयोग कहीं किया था और इसे वहाँ से किसी ने हटाया है तो आप उस लेख की जानकारी इसके वार्ता पृष्ठ पर दे सकते हैं। यदि इस फ़ाइल पर उचित उपयोग औचित्य (fair use rationale) नहीं दिया हुआ है तो एक उचित उपयोग औचित्य लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

MGA73 (वार्ता) 16:13, 6 मई 2020 (UTC)उत्तर दें