ShriSanamKumar
प्रस्तावना
ShriSanamKumar जी इस समय आप विकिमीडिया फाउण्डेशन की परियोजना हिन्दी विकिपीडिया पर हैं। हिन्दी विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, जो ज्ञान को बाँटने एवं उसका प्रसार करने में विश्वास रखने वाले दुनिया भर के योगदानकर्ताओं द्वारा लिखा जाता है। इस समय इस परियोजना में 8,33,528 पंजीकृत सदस्य हैं। हमें खुशी है कि आप भी इनमें से एक हैं। विकिपीडिया से सम्बन्धित कई प्रश्नों के उत्तर आप को अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों में मिल जायेंगे। हमें आशा है आप इस परियोजना में नियमित रूप से शामिल होकर हिन्दी भाषा में ज्ञान को संरक्षित करने में सहायक होंगें। धन्यवाद।
विकिनीतियाँ, नियम एवं सावधानियाँ
विकिपीडिया के सारे नीति-नियमों का सार इसके पाँच स्तंभों में है। इसके अलावा कुछ मुख्य ध्यान रखने हेतु बिन्दु निम्नलिखित हैं:
|
विकिपीडिया में कैसे योगदान करें?
विकिपीडिया में योगदान देने के कई तरीके हैं। आप किसी भी विषय पर लेख बनाना शुरू कर सकते हैं। यदि उस विषय पर पहले से लेख बना हुआ है, तो आप उस में कुछ और जानकारी जोड़ सकते हैं। आप पूर्व बने हुए लेखों की भाषा सुधार सकते हैं। आप उसके प्रस्तुतीकरण को अधिक स्पष्ट और ज्ञानकोश के अनुरूप बना सकते हैं। आप उसमें साँचे, संदर्भ, श्रेणियाँ, चित्र आदि जोड़ सकते हैं। योगदान से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण कड़ियाँ निम्नलिखित हैं:
अन्य रोचक कड़ियाँ
| |
(यदि आपको किसी भी तरह की सहायता चाहिए तो विकिपीडिया:चौपाल पर चर्चा करें। आशा है कि आपको विकिपीडिया पर आनंद आएगा और आप विकिपीडिया के सक्रिय सदस्य बने रहेंगे!) |
अनुप्रेषण हटाना
संपादित करेंनमस्ते सनम कुमार जी, आपने थॉमस एडीसन अनुप्रेषित पृष्ठ को खाली करके शीघ्र हटाने हेतु नामांकित कर दिया। इसका कारण आपने दिया कि ऐसा करने की आवश्यकता नहीं है। क्या आप इसका कारण बता सकते हो?☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:53, 23 जुलाई 2016 (UTC)
- @संजीव कुमार: जिस थॉमस अल्वा एडीसन पृष्ठ पर थॉमस एडीसन का 'अनुप्रेषित पृष्ठ' redirect होता था, उस पृष्ठ पर पहले मैंने 'शीह' Tag लगाया था, क्योंकि वह पृष्ठ, इस मुख्य पृष्ठ का दोहराव था। तदनुसार, उसके 'अनुप्रेषित पृष्ठ' पर भी शीह Tag लगा दिया। हालाँकि, ऐसा प्रतीत होता हैं कि अब उस repetitive पृष्ठ के contents u:अनुनाद सिंह ने हटा दिएँ हैं और u:Xqbot ने उस repetitive पृष्ठ को मुख्य पृष्ठ पर अनुप्रेषित कर दिया गया हैं। और आपने उचितपूर्ण थॉमस एडीसन के पृष्ठ से मेरे शीह Tag को हटा दिया। इसी वजह से, थॉमस अल्वा एडीसन और थॉमस एडीसन - ये दोनों पृष्ठ अब मुख्य पृष्ठ पर अनुप्रेषित होते हैं, जो की थॉमस ऐल्वा एडीसन हैं। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 18:07, 23 जुलाई 2016 (UTC)
- जो भी हो, भविष्य में इस तरह से सम्भावित अनुप्रेषणों का ध्यान रखेंगे तो सुविधा होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:31, 25 जुलाई 2016 (UTC)
- पर उस टैग के पश्चात ही दोनों पृष्ठों को मुख्य पृष्ठ से जोड़ा गया। ज़रूर। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 01:56, 27 जुलाई 2016 (UTC)
- जो भी हो, भविष्य में इस तरह से सम्भावित अनुप्रेषणों का ध्यान रखेंगे तो सुविधा होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:31, 25 जुलाई 2016 (UTC)
गंगा सिंह का संशोधन
संपादित करेंनमस्ते सनम कुमार जी, आपने कुछ आपत्तियां जताईं हैं- जहाँ चाहें आप खुद ही कृपया आप संशोधन कर दें - गंगा सिंह पर लेख होना चाहिए! साभिवादन, Hemant Shesh 04:03, 19 सितंबर 2016 (UTC)
- @Hemant Shesh:मैंने गंगा सिंह नामक लेख में कई सुधार कर दिये हैं, और साथ ही, उन से सम्बंधित समस्याओं के tags हटा दिये हैं। परंतु, अब भी वह लेख स्रोतहीन हैं। कृपया शीघ्र उस लेख में reliable, independent और third-party स्रोत जोड़कर उस लेख की notability को बरक़रार रखें। धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 12:44, 19 सितंबर 2016 (UTC)
भैणी बादशाहपूर के संबंध में वार्ता
संपादित करेंतुमने मेरा पेज भैणी बादशाहपुर हटाने का अनरोध क्यों किया ह यह मेरे गांव का नाम हँ Sonu sihag (वार्ता) 15:59, 23 सितंबर 2016 (UTC)
- @Sonu sihag: सर्वप्रथम, यदि आप मेरे वार्ता पृष्ठ पर कुछ पूछना या बताना चाहते हैं, तो उचित रूप से नए अनुभाग में अपनी वार्ता लिखें। किसी अन्य की वार्ता के मध्य ही ऐसे अपनी वार्ता न लिखे; हाँलाकि मैंने अभी आपकी वार्ता को नए अनुभाग में edit कर लिया हैं। रही बात भैणी बादशाहपूर नामक लेख की, तो उस पृष्ठ में जोड़े गए शीह टैग में लिखा गया हैं - इस को विकिपीडिया पर पृष्ठों को हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है। उस लेख पर ल:2 का मापदंड हैं, अर्थात - इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोश के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा। इस लेख की उल्लेखनीयता पर सवालिया निशान हैं। साथ ही, उस लेख में कोई विश्वसनीय, तृतीय पक्ष के स्रोत भी नहीं हैं। कृपया उन्हें जोड़े और लेख को विकिपीडिया के अनुसार बनाएँ। फिर भी, यदि आपको इस टैग से आपत्ति हैं, तो कृपया लेख पर लगाये गए टैग में जो नीला बटन हैं, उस पर जाएँ और अपनी आपत्ति जताएँ। अन्यथा आप सीधे यहाँ क्लिक करके भी आपत्ति जता सकते हैं। कृपया लेख से संबंधित भावी वार्ता, उस लेख के वार्ता पृष्ठ पर करें।
नमस्कार सनम कुमार जी. आपने आलोक पुतुल नामक पृष्ठ को हटाने की अनुशंसा की है। मैंने उसमें कुछ नये संशोधन किये हैं। आशा है, अब शायद यह आपको उचित लगेगा। अगर आप चाहें तो इस पृष्ठ में आवश्यक सुधार कर दें क्योंकि मैं विकिपीडिया पर तकनीकि रुप से बहुत सक्षम नहीं हूं। आपके प्रति आभारी रहूंगी. वनिता
- @Cgvanita: सर्वप्रथम किसी भी वार्ता के अंत में ४ बार ~ जोड़े ताकि अपनेआप आपके हस्ताक्षर एवं वार्ता प्रकाशित करने का समय आ जाएँ। आलोक पुतुल नामक उस लेख में जो स्रोत आपने जोड़े हैं, वे तृतीय पक्ष के प्रतीत नहीं होते। कृपया विश्वसनीय तृतीय पक्ष के स्रोत एवं उद्धरण जोड़कर उस लेख को उल्लेखनीय बनाने का प्रयास करें। इस लेख को हटाने या न हटाने हेतु भावी वार्ता यहाँ करें। धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 12:09, 28 सितंबर 2016 (UTC)
नमस्कार
संपादित करेंनमस्कार: सनम कुमार जी मेने आपके योगदान देखे मुझे बहुत अच्छे लगे ।({जसीम अली अंसारी} (वार्ता) 13:43, 14 अक्टूबर 2016 (UTC))
- अपना थोड़ा समय निकालकर, मैं विकिपीडिया को सुधारने की कोशिश करता हूँ। आपकी अभिस्वीकृति के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 18:04, 14 अक्टूबर 2016 (UTC)
हिन्दी और संस्कृत सहित पाँच भारतीय भाषाओं में साहित्य विकसित करने की योजना में कृपया समर्थन कीजिए
संपादित करेंदोस्तो,
हिन्दी और संस्कृत सहित पाँच भारतीय भाषाओं में साहित्य विकसित करने की योजना एक प्रोफ़ेसर ने मेटा पर रखी है। यह योजना श्री शंकराचार्य विश्वविद्यालय से सम्बंधित है। कृपया अपना समर्थन यहाँ [1]दीजिए। --Drcenjary (वार्ता) 02:51, 18 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @Drcenjary: जी, अवश्य। धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 14:14, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
हिन्दी विकिसम्मेलन में आप के लिए आमंत्रण
संपादित करेंनमस्ते सनम जी क्या आप आगामी हिन्दी विकिसम्मेलन में हिस्सा ले सकते हो इसमें हमें रहने - खाने और आने जाने का खर्चा भी मिलेगा , कृपया अपना उत्तर दीजिये ? -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 03:00, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
- @राजु सुथार: आमन्त्रण हेतु बहुत बहुत धन्यवाद। किन्तु, अपने कार्यभार में व्यस्त होने के कारण, मैं आ नहीं पाऊँगा। फिर भी, अन्य जाने वाले विकिपीडियन लोगों को उनके योगदान हेतु मेरी ढेरों शुभकामनाएँ। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 14:14, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
- कृपया अपना समर्थन जरूर दीजिये यहां पर -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 18:20, 24 अक्टूबर 2016 (UTC)
पृष्ठों का शीह-नामांकन
संपादित करेंनमस्ते सनम कुमार जी, आपका हिन्दी विकिपीडिया पर स्वागत है लेकिन कृपया पृष्ठों के शीघ्र हटाने हेतु नामांकन करने से पूर्व पृष्ठ को बचाने की सम्भावनाओं पर विचार करें। कुछ लेख पुनप्रेषण/अनुप्रेषण योग्य होते हैं। ऐसे पृष्ठों को शीह-नामांकन के स्थान पर अनुप्रेषण करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:23, 2 नवम्बर 2016 (UTC)
- ओ, ज़रूर। आगे इस बात का हम ध्यान रखेंगे। धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 10:22, 3 नवम्बर 2016 (UTC)
धन्यावाद्
संपादित करेंSir, Thank you very much for your support at the Multi Lingual Workshop। You are called upon to bear with me for the dlayed communication caused because of university engagements. --Drcenjary (वार्ता) 02:05, 15 नवम्बर 2016 (UTC)
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम परिवर्तन
संपादित करेंनमस्ते सनम कुमार जी, आपने विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नाम में अल्प परिवर्तन किया है जो अंग्रेज़ी विकिपीडिया के नामकरण के अनुरूप है। चूँकि हिन्दी में ये नाम जिस तरह प्रयुक्त किये जाते हैं वो अंग्रेज़ी से भिन्न होते हैं अतः यहाँ उन्हें एक अलग रूप में प्रस्तुत किया गया है। यदि आप इस तरह का कोई व्यापक कार्य करते हैं तो इससे पूर्व आपको सर्वसम्मति बनानी चाहिए। यदि आपने सर्वसम्मति बनायी है तो यह कार्य बॉट से किया जाना चाहिए क्योंकि बॉट ऐसे कार्य में एकरूपता रखेगा/गी और मानव समय की बचत होगी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:05, 19 नवम्बर 2016 (UTC)
लेखों का अधूरा होना
संपादित करेंसनम कुमार जी मैंने आपके कुछ पृष्ट का रिव्यु के दौरान उनमें कमी पाई है।
- उग्र पृष्ट में शीर्षक के अलावा कुछ नहीं है।
- सार पृष्ट का अनुबाद अभी तक नहीं हुआ है।
- मैंने ज्यादा पेज नहीं देखे है मुझसे ज्यादा आपको पता होगा की कौन से पृष्ठ अधूरा है।
कृपया इन्हें सुधार दे। और में आपके अछए कर्यो की सराहना भी करता हु। क्योंकि कुछ प्रष्ट आपके सुन्दर है। और आप दूसरे पृष्टो को भी सुधारते है। --जयप्रकाश >>> वार्ता 07:42, 20 नवम्बर 2016 (UTC)
- धन्यवाद जयप्रकाश जी, इन्हें मुझे सूचित करने के लिए। मैं यथाशीघ्र इन्हें सुधार दूँगा। सराहना हेतु फ़िर एक बार शुक्रिया। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 10:42, 20 नवम्बर 2016 (UTC)
मानस मादरेचा पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ मानस मादरेचा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इस मापदंड के अंतर्गत वे पृष्ठ आते हैं जिनपर साफ़ प्रचार हो।
जयप्रकाश >>> वार्ता 14:39, 29 नवम्बर 2016 (UTC)
- @Jayprakash12345: हम पर लगे साफ़ प्रचार के बेबुनियाद आरोप की समालोचना यथापृष्ट पर कर दी हैं हमने; कृपया कंसेन्सस बनाकर, यह टैग हटा दिया जायें, न कि पृष्ठ। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 14:56, 29 नवम्बर 2016 (UTC)
श्रेणी जोड़ना
संपादित करेंनमस्ते, यहाँ पर देखा जा सकता है कि आपने लेख में हिन्दी श्रेणीयाँ निकाल करके अंग्रेज़ी श्रेणीयाँ जोड़ी हैं। कृपया एसा न करें। हिन्दी विकिपीडिया पर लेख में श्रेणी हिन्दी में यानी कि देवनागरी लिपी में ही होती है और श्रेणी लाल दिख रही है मतलब बनी नहीं है तो आप इसे बना सकते है, निकाल सकते है या नयी श्रेणीयाँ भी जोड़ सकते हैं लेकिन अंग्रेज़ी यानी अरबी में श्रेणी बनाकर जोड़ी नहीं जाती। इसे तुरंत सुधारें। सादर।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 11:13, 3 जनवरी 2017 (UTC)
- हमने अगले ही सम्पादन में उन्हें ट्रांसलेट करने हेतु, जोड़ी थी, व उनका अनुवादन भी कर दिया तभी का तभी। हालाँकि, सुझाव हेतु धन्यवाद। ♥ श्री सनम कुमार ♥ 14:33, 3 जनवरी 2017 (UTC)
विकिपीडिया:उल्लेखनीयता पर आपके सम्पादन
संपादित करेंShriSanamKumar जी, किसी भी विकिपीडिया के नीति वाले लेख पर बदलाव तभी किया जाना चाहिए जब इसपर सदस्य-समाज में आम सहमति बनी हो। जैसा कि इसके ऊपर में लगे साँचे में लिखा है। यदि आप किसी नीति वाले लेख में बदलाव करना चाहते हैं तो इसके लिए आम सहमति आवश्यक है। --स (वार्ता) 17:24, 6 जनवरी 2017 (UTC)
- @स: यदि कोई नई नीति लिख रहें होते, या नई नीति की पेशकश कर रहे होते तो अवश्य ही आम सहमति लेकर ही सम्पादन करते। परन्तु, अनुचित अनुवादन को दुरुस्त करने हेतु सम्पादकों को इतनी स्वायत्तता तो प्राप्त हैं ही ना? ♥ श्री सनम कुमार ♥ 17:32, 6 जनवरी 2017 (UTC)
आपके द्वारा किया गया हहेच समापन
संपादित करेंमैंने देखा आपने चर्चा को समाप्त कर दिया और लेख से हहेच साँचा हटा दिया। यह गलत है, कृपया पुरानी स्थिति बहाल कर दें। --SM7--बातचीत-- 13:24, 11 जनवरी 2017 (UTC)
- चर्चा कम से कम एक हफ़्ते तक चलनी चाहियें थी, व यह चर्चा भी लगभग एक माह तक चली। हहेच की नीति के अनुसार भी, कोई वरिष्ठ सदस्य (हिन्दी विकिपीडिया पर दो हजार से अधिक संपादन व एक वर्ष से अधिक समय) चर्चा बन्द सकता हैं, व इसका परिणाम प्रबन्धक को सूचित कर सकता हैं। मैंने भी चर्चा बन्द कर, परिणाम प्रबंधक को इन्फॉर्म कर दिया हैं। वैसे, इस अनुभाग के शीर्षकानुसार आपका प्रश्न क्या हैं? ♥ श्री सनम कुमार ♥ 14:30, 11 जनवरी 2017 (UTC)
- लिखना प्रश्न ही शुरू किया था पर बाद में इसे सुझाव के रूप में लिख दिया। नियमावली से मैं भली-भांति परिचित हूँ और विकि पर हहेच समापन की कुछ अन्य परंपराओं से भी जिनकी चर्चा नियमावली में नहीं है। आपके द्वारा इसका समापन इसलिए गलत है क्योंकि (१) लेख आपके ही द्वारा बनाया गया है और आप खुद इस चर्चा में एक प्रमुख पक्ष हैं, (२) चर्चा अभी समाप्त नहीं हुई है (आपने इसे आपके दिए गए हवाले पर की गयी टिप्पणी के तुरंत बाद समाप्त किया है), और (३) चर्चा में रखने हेतु कोई मतैक्य नहीं है, जबकि आपने इसका परिणाम भी घोषित कर दिया और लेख से टैग भी हटा दिया (जिस पर साफ-साफ लिखा रहता है कि अपने बनाये पृष्ठों से यह टैग न हटायें)। जिस वरिष्ठता का दावा करते हुए आप नियमावली में से अपने मतलब की बातें उद्धृत कर रहे हैं उसका प्रयोग करते हुए परंपरानुसार कुछ असाधारण स्थितियों चर्चा का समापन किया जाता है जैसे यदि सभी प्रबंधक चर्चा में भाग ले चुके हों क्योंकि वहीँ लिखा है चर्चा को बंद करने से पहले चर्चा में शामिल न हुआ कोई भी प्रबंधक उसका आकलन करेगा - ताकि चर्चा के परिणाम घोषित करने में तटस्थता सुनिश्चित की जा सके। उसी नियमावली में यह भी लिखा है यह चर्चा आगे तक बढ़ाई जा सकती है....जब चर्चा का मतैक्य साफ़ न हो लेकिन आप ने उसे नहीं देखा। कृपया धैर्य रखें और अपने तर्क प्रस्तुत करें। मैं आपके संपादन (जिनसे आपने चर्चा का परिणाम लागू किया है) उन पन्नों से वापस करके पुरानी स्थिति पर कर रहा हूँ। कृपया इसे प्रत्यावर्तित न करें अन्यथा आपको संपादन करने से रोका जा सकता है। --SM7--बातचीत-- 16:24, 11 जनवरी 2017 (UTC)
श्रेणी:गणक श्रेणियाँ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:गणक श्रेणियाँ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
निवेदन - लेख स्मूथेस्ट आशु को हटाया ना जाये।
संपादित करेंनिवेदन और समर्थन
संपादित करेंआपसे निवेदन है कि आप यह लेख को एक प्रचार न समझें क्योंकि यह लेख एक प्रसिद्ध गायक के लिए बनाया गया हैं। यह लेख पहले प्रचार साबित हुआ और लेख को हटा दिया गया। लेकिन अब यह एक अच्छा लेख हैं। और ज्ञानकोष हैं। इसलिए मैंने कुछ सन्दर्भ और कड़ियाँ नीचे दी है जिनको देख कर आप अपना शक दूर कर सकते हैं। आपसे अनुरोध है की इस लेख को ठीक करने में मेरी मदद करें। आपकी अति कृपया होगी। धन्यवाद
गूगल परिणाम
संपादित करें- स्मूथेस्ट आशु
- स्मूथेस्ट आशु के गाने
- स्मूथेस्ट आशु के समाचार
- स्मूथेस्ट आशु के चित्र
समाचार पत्रों के संदर्भ
संपादित करें- पंजाब केसरी अभिगमन तिथि: 21 मार्च 2017.
- फाडू स्टोरी
- रॉयल बुलेटिन
- 24 हिंदी न्यूज़ अभिगमन तिथि: 09 फरवरी 2017.
- रफ़्तार न्यूज़ अभिगमन तिथि: 21 मार्च 2017.
- हमारा गाज़ियाबाद अभिगमन तिथि: 16 फरवरी 2017.
- डेली हंट अभिगमन तिथि: 09 फरवरी 2017.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंआज़ादी (राजनीतिक) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ आज़ादी (राजनीतिक) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इस मापदंड के अंतर्गत ऐसे पृष्ठ आते हैं जिनपर केवल बर्बरता हो।
यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें। यदि आपके ज्ञान में इस पृष्ठ के इतिहास में बर्बरता-मुक्त कोई अवतरण है तो उसकी जानकारी इस पृष्ठ के वार्ता पृष्ठ पर दें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:56, 25 जून 2017 (UTC)
श्रेणी:भाषानुसार भारतीय कवि पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ श्रेणी:भाषानुसार भारतीय कवि को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
2021 Wikimedia Foundation Board elections: Eligibility requirements for voters
संपादित करेंGreetings,
The eligibility requirements for voters to participate in the 2021 Board of Trustees elections have been published. You can check the requirements on this page.
You can also verify your eligibility using the AccountEligiblity tool.
MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:31, 30 जून 2021 (UTC)
Note: You are receiving this message as part of outreach efforts to create awareness among the voters.