विकिपीडिया:चौपाल/पुरालेख 60
यह पुरानी चर्चाओं का पुरालेख है। इस पन्ने की सामग्री को संपादित न करें अगर आप कोई नई चर्चा आरंभ करना चाहते हैं अथवा किसी पुरानी चर्चा को पुनः आगे बढ़ाना चाहते हैं, कृपया यह कार्य वर्तमान वार्ता पन्ने पर करें। |
पुरालेख 59 | पुरालेख 60 | पुरालेख 61 |
शब्द चयन चर्चा व मतदान: विमानक्षेत्र को हवाईअड्डा करें।
हिन्दी विकीपीडिया पर बहुतेरे लेखों के शीर्षकों और सामग्री में हवाईअड्डा शब्द की बजाय विमानक्षेत्र शब्द का उपयोग हुआ है। हो सकता है कि विमानक्षेत्र शब्द शब्द्कोष में एयरपोर्ट का शब्दार्थ हो लेकिन हवाईअड्डा भी एक शब्दार्थ है और बहुतायत में लोगों द्वारा यही शब्द प्रयोग किया जाता है। विमानक्षेत्र शब्द सुनने में संस्कृत अधिक लगता है। हिन्दी स्ंस्कृत से निकली है और प्राकृत जैसी कई अन्य भाषाओं के मिश्रण से बनी है। इसलिये हिन्दी विकीपीडिया को आज के हिन्दी के अनुसार ही रखना चाहिये ना कि पूरी तरह शुद्ध संस्कृत में।
मैं एक विमानन उत्साही व्यक्ति हूँ और विमानन सम्बन्धित लेखों को सुधारने का कार्य कर रहा हूँ। मैं जानता हूँ की आम बोलचाल में एयरपोर्ट के लिए विमानक्षेत्र शब्द का उपयोग कहीं नही होता है। यहाँ तक की प्रसिद्ध पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में भी हवाईअड्डा शब्द का इस्तेमाल ही होता है। ऐसे में विकीपीडिया को सबसे अलग चलने की आवश्यकता समझ से परे है। अगर गूगल सर्च या अंतरजाल पर लोग इन लेखों को पहली बार में ढूंढ ही ना पायें या ढूंढ भी लें तो समझ ही ना पायें तो हिन्दी विकिपीडीया की प्रासंगिकता समाप्त होने लगेगी। वैसे भी अगर आप ध्यान दें तो अंग्रेजी विकिपीडिया पर सरकारी, किताबी या आधिकारिक नाम भी लेखों के शीर्षक तब तक नहीं बन पाते जब तक वह अंग्रेजी के आम बोल चाल और विश्वस्तर पर वृहद मीडिया द्वारा उपयोग में ना लाए जाने लगे।
उदाहरण के तौर पर अभी भी अंग्रेजी विकीपीडिया पर प्रमुखता से और शीर्षक में एलाहाबाद को प्रयागराज और बैंगलोर को बेंगालुरु नंही लिखा गया है जबकि बौम्बे अब मुंबई व मद्रास चेन्नई हो चुका है और इसका कारण विश्वस्तर पर आम बोलचाल में और प्रमुख मीडिया में इन नए नामों को स्वीकार किया जा चुका है। इन पृष्ठों के वार्ता पृष्ठों पर वरिष्ठ सदस्यों द्वारा ऐसा करने के सैकणों तार्किक कारण दिए हुए हैं। मतदान करने से पहले कृप्या यह पढें प्रासंगिक व भरोसेमंद स्त्रोत नियम जो की कोई शब्दकोष बिल्कुल भी नहीं हो सकता, नाम बदलाव नियम और प्रचलित नाम नियम।
मैनें कुछ पृष्ठों में यह शब्द बदलने की कोशिश की लेकिन बह्त सारे पृष्ठों व साँचों पर बदलाव करने से पहले यहाँ चर्चा द्वारा समाधान और एक मत होना आवश्यक है क्युंकि मैं किसी संपादन युद्ध में शामिल नहीं होना चाहता हूं। 5 वर्षों पश्चात हिन्दी विकी पर दोबारा आकर प्रसन्नता हुई है और इसी मुद्रा में हिन्दी विकी को आगे बढाने का कार्य करते रहना चाहता हूँ। आप सभी सदस्यों से विनती है की समर्थन में अपना मत प्रकट करें ताकि हम विमानक्षेत्र की जगह हवाईअड्डा शब्द का इस्तेमाल कर सकें। कृपया अन्य विचार हो तो वो भी रखें ताकि ज्ञान में वृद्धी और एक सार्थक चर्चा हो। --चंद्र शेखर/Shekhar 15:28, 7 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @रोहित साव27, हिंदुस्थान वासी, SM7, अजीत कुमार तिवारी, WikiPanti, Nilesh shukla, Innocentbunny, Jiggyziz, 1997kB, अनिरुद्ध कुमार, Vibhijain, राहुल सिंह राणा, मनोज, संतोष शर्मा, और संजीव कुमार: कृप्या अपने विचार रखे और मतदान करके इस विषय का निस्तरण करें। --चंद्र शेखर/Shekhar 15:52, 8 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @रोहित साव27 आपको हिन्दी भाषा का कितना ज्ञान है.. विचारणीय बिंदु है. हवाई शब्द हवा से बना है. यह हिन्दी से सम्बंधित नहीं है. अत: आप अड्डा शब्द से असहमत हैं तो कृपया "वायुयान-स्थानक" शब्द का प्रयोग करवाइए. गिरीशबिल्लोरे 17:25, 13 अप्रैल 2022 (UTC) गिरीशबिल्लोरे 17:25, 13 अप्रैल 2022 (UTC)
- टिप्पणी (हिंदुस्थान वासी)
- यदि मैं गलत नहीं हूँ तो 'हवाईअड्डा' शुद्ध उर्दू शब्द है जिसको मानक हिन्दी नहीं मान सकते और ना ही ये किसी एयरपोर्ट के किसी हिन्दी नाम में मैंने देखा है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 10:04, 10 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: जी, उत्तर के लिये धन्यवाद। हवाईअड्डा शब्द उर्दु है या नहीं यह तो मैं नहीं बता सकता लेकिन गूगल सर्च में इस शब्द के लिये हिन्दी लेखों, पुस्तकों और समाचार पत्रों में 4,83,00,000 और विमानक्षेत्र शब्द सिर्फ 15,60,000 बार देखने को मिलता है उसमें से भी अधिकांश विकिपीडिया के लिंक है और कोई स्वन्तन्त्र भरोसेमंद स्त्रोत नहीं है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की साइट पर भी हवाईअड्डा ही लिखा हुआ है विमानक्षेत्र नहीं। हिन्दी वैसे भी एक मिश्रित भाषा है और कई भाषाओं के शब्द इसमें प्रयुक्त होते हैं और आम जनमानस उन्हें उपयोग करते हैं। अगर हिन्दी बोलने समझने वाले आम जनमानस द्वारा अपनाए जा चुके शब्दों को हम हिन्दी ना मानकर विकीपीडिया से बाहर कर देंगे तो इसकी पहुंच कम हो जायेगी और इसका औचित्य क्या रह जायेगा। WP:COMMONNAME के अनुसार विकीपीडिया एक मानक स्थापित करने वाली या भाषा या सरकार के १०० प्रतिशत मानकों के अनुसार चलने वाली पत्रिका या ज्ञानकोष नहीं है और इसमें हमें उन्हीं शब्दों को उपयोग में लाना चाहिये जो आसानी से समझ आ सकें और आम जन मानस व उस भाषा की मुद्रित व इलेक्ट्रोनिक मीडिया उपयोग करती हो ना कि उस भाषा के प्रबुद्ध वर्ग या साहित्यकार। अंग्रेजी भाषा की मूल विकीपीडिया भी ऑक्सफोर्ड या अंग्रेजी साहित्यकारों के मानकों के अनुसार नहीं बल्कि आम जन द्वारा बोले जानी वाली अंग्रेजी में आम लोगों द्वारा ही लिखी गयी है। हिन्दी भाषी जनता, मीडिया और पुस्तकों में अधिकांश हिन्दी लेखों मे हवाईअड्डा शब्द ही उपयोग किया जाता है, ऐसे में यह अब हिन्दी का ही शब्द बन चुका है। --चंद्र शेखर/Shekhar 16:16, 11 अक्टूबर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (Lightbluerain)
- हवाई अड्डा ज़्यादा कोमन है। ये ज़्यादा ठीक लग रहा है। Lightbluerain❄ (वार्ता | योगदान) 17:12, 11 अक्टूबर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (Ts12rAc)
- हवाई अड्डा ज़्यादा प्रचलित शब्द है। WP:COMMONNAME के अनुसार प्रचलित शब्दों पर लेखों के नाम रखने चाहिए।--Ts12rAc (वार्ता) 17:04, 13 अक्टूबर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (संजीव कुमार)
- @Lightbluerain जी, @Ts12rAc जी और @चंद्र शेखर जी: मैंने आप लोगों की इस चर्चा पर ध्यान नहीं दिया था, अभी किसी अन्य लेख के वार्ता पृष्ठ पर चल रही चर्चा से मैं यहाँ आया हूँ और अपना विचार रख रहा हूँ। सामान्यतः हम प्रचलित को वरियता देते हैं लेकिन यह कोई कठिन नियम नहीं है जिसका उल्लेख हिन्दी विकि पर तुल्य सहायिका में मिल जायेगा। यहाँ "अमरिका" और "अमेरिका" का उदाहरण प्रस्तुत है। हमें कई बार प्रचलित पर शुद्धता को वरियता देनी होती है। इसके अतिरिक्त दूसरा विकल्प "महात्मा गांधी" हैं, जिसमें उनका यह नाम शुद्ध भी है और पर्याप्त मात्रा में प्रचलित भी। अतः प्रचलन को अकेले सीधा पैमाना न बनायें। यहाँ अपनी चर्चा "विमानक्षेत्र", "विमानपत्तन" और "हवाई अड्डा" पर है। मैंने व्यक्तिगत रूप से हमेशा "हवाई अड्डा" शब्द ही हमेशा काम में लिया है लेकिन विकिपीडिया पर आने के बाद ज्ञान हुआ कि "विमानपत्तन" स्वीकृत हिन्दी में शुद्ध शब्द है, अतः मुझे दोनों ही सही लगते हैं। "विमानक्षेत्र" की शुद्धता के बारे में मुझे जानकारी नहीं है अतः किसी भी अशुद्ध शब्द को रखने का सुझाव नहीं दूँगा लेकिन यदि यह कहीं प्रचलन में है तो इससे भी अनुप्रेषण कर सकते हैं। विमानपत्तन और "हवाई अड्डा" में उचित रहेगा कि आधिकारिक रूप से स्वीकृत (सम्बंधित जगह के) को प्रयोग में लिया जाये। भारत में लगभग हर जगह का स्वीकृत नाम ज्ञात किया जा सकता है। अन्य देशों के हवाई अड्डों के लिए या तो ज्यादा प्रचलन (आम जनता में) वाले शब्द को स्वीकृत रूप में काम में लिया जाये या फिर एयरपोर्ट अथवा सम्बंधित नाम को देवनागरी लिपि में रखना उचित रहेगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:28, 21 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, विमानपत्तन भी सही शब्द है, हालाँकि शुद्ध संस्कृत है और बहुतायत में प्रयोग नहीं होता है। विमानक्षेत्र तो बिल्कुल ही निरर्थक शब्द है और एयरपोर्ट का सही अर्थ भी नहीं है, पता नहीं किसने कब यह निर्णय लिया और हिन्दी विकिपीडिया पर हवाईअड्डों से सम्बन्धित सभी लेखों में विमानक्षेत्र को ही उपयोग किया जाने लगा। मेरे ख्याल से आपका मत सही है कि विमानपत्तन और "हवाई अड्डा" में उचित रहेगा कि आधिकारिक रूप से स्वीकृत (सम्बंधित जगह के) को प्रयोग में लिया जाये। चूंकि अधिकतर हवाईअड्डा प्रयोग होता है इसलिये मेरे अनुसार हमें सभी लेखों के नाम बदलने के लिये काम करना चाहिये। शायद बॉट की जरूरत पडे। कुछ जगहों के आधिकारिक नामों में विमानपत्तन शब्द भी होगा, उन लेखों को अलग से कार्य कर के विमानपत्तन कर देंगें।--चंद्र शेखर/Shekhar 07:34, 22 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: इस क्षेत्र से सम्बंधित अधिकतर लेख (मेरी जानकारी के अनुसार) @आशीष जी ने निर्मित किये हैं और वो इससे सम्बंधित क्षेत्र में ही नौकरी करते हैं। जहाँ तक मेरा अनुमान है, उन्होंने विमानपत्तन नाम ही काम में लिया है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:13, 22 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, @Ts12rAc, आदर्श, और Lightbluerain: जी, हाँ विमानपत्तन तो ठीक है, कम से संस्कृत है, लेकिन विमान क्षेत्र हटा सकते हैं जो कि कई स्थानों पर अधिकांशत: प्रयुक्त हुआ है। मेरे ख्याल से चूंकि कई अन्य सदस्यों का भी यही मत है कि हवाईअड्डा या विमानपत्तन शब्द का उपयोग किया जाये, किसी बॉट की मदद से समस्त शीर्षकों से विमानक्षेत्र शब्द को बदलकर हवाईअड्डा कर देते हैं। जहां उचित सन्दर्भ के साथ किसी खास हवाईअड्डे के लिये विमानपत्तन शब्द मिल जायेगा वहाँ नाम बदलकर उसे उपयोग कर लेंगे। --चंद्र शेखर/Shekhar 09:15, 27 अक्टूबर 2021 (UTC)
- समर्थन Lightbluerain❄ (वार्ता | योगदान) 17:18, 27 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार आप सही कह रहे हैं. गिरीशबिल्लोरे 18:54, 13 अप्रैल 2022 (UTC) गिरीशबिल्लोरे 18:54, 13 अप्रैल 2022 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, @Ts12rAc, आदर्श, और Lightbluerain: जी, हाँ विमानपत्तन तो ठीक है, कम से संस्कृत है, लेकिन विमान क्षेत्र हटा सकते हैं जो कि कई स्थानों पर अधिकांशत: प्रयुक्त हुआ है। मेरे ख्याल से चूंकि कई अन्य सदस्यों का भी यही मत है कि हवाईअड्डा या विमानपत्तन शब्द का उपयोग किया जाये, किसी बॉट की मदद से समस्त शीर्षकों से विमानक्षेत्र शब्द को बदलकर हवाईअड्डा कर देते हैं। जहां उचित सन्दर्भ के साथ किसी खास हवाईअड्डे के लिये विमानपत्तन शब्द मिल जायेगा वहाँ नाम बदलकर उसे उपयोग कर लेंगे। --चंद्र शेखर/Shekhar 09:15, 27 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: इस क्षेत्र से सम्बंधित अधिकतर लेख (मेरी जानकारी के अनुसार) @आशीष जी ने निर्मित किये हैं और वो इससे सम्बंधित क्षेत्र में ही नौकरी करते हैं। जहाँ तक मेरा अनुमान है, उन्होंने विमानपत्तन नाम ही काम में लिया है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:13, 22 अक्टूबर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, विमानपत्तन भी सही शब्द है, हालाँकि शुद्ध संस्कृत है और बहुतायत में प्रयोग नहीं होता है। विमानक्षेत्र तो बिल्कुल ही निरर्थक शब्द है और एयरपोर्ट का सही अर्थ भी नहीं है, पता नहीं किसने कब यह निर्णय लिया और हिन्दी विकिपीडिया पर हवाईअड्डों से सम्बन्धित सभी लेखों में विमानक्षेत्र को ही उपयोग किया जाने लगा। मेरे ख्याल से आपका मत सही है कि विमानपत्तन और "हवाई अड्डा" में उचित रहेगा कि आधिकारिक रूप से स्वीकृत (सम्बंधित जगह के) को प्रयोग में लिया जाये। चूंकि अधिकतर हवाईअड्डा प्रयोग होता है इसलिये मेरे अनुसार हमें सभी लेखों के नाम बदलने के लिये काम करना चाहिये। शायद बॉट की जरूरत पडे। कुछ जगहों के आधिकारिक नामों में विमानपत्तन शब्द भी होगा, उन लेखों को अलग से कार्य कर के विमानपत्तन कर देंगें।--चंद्र शेखर/Shekhar 07:34, 22 अक्टूबर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (Innocentbunny)
- @संजीव कुमार, Ts12rAc, आदर्श, Lightbluerain, चंद्र शेखर, रोहित साव27, और हिंदुस्थान वासी: जब हम नामकरण की बात करते हैं तब व्यक्ति, स्थान, इत्यादि के नामों में 'प्रचलित' नाम को 'आधिकारिक' नाम पर प्राथमिकता देना समझ में आता है, परन्तु क्या यही तर्क हमें वैज्ञानिक एवं तकनीकी नामों पर भी लगाना चाहिए? विकिपीडिया एक ज्ञानकोष है, 'गाइड बुक' नहीं, अतः 'प्रचलित नाम' का तर्क देते समय यह भी उपयुक्त होगा की हम विषय का संदर्भ भी देखें। किसी स्थान अथवा व्यक्ति अथवा लोक संस्कृति से जुड़ी चीजों का नाम अवश्य प्रचलित नामशैली में होना चाहिए, परन्तु विकिपीडिया के तकनीकी, वैज्ञानिक एवं शास्त्रीय स्तर को बनाए रखने के लिए इस प्रकार के लेखों की नामशैलि शिष्ठ तकनीकी शब्दावली में ही होनी चाहिए। मेरी समझ में विमानपत्तन से जुड़े सारे विषय भी इसी श्रेणी में आते हैं. भारत में नागरिक विमानपत्तन की मानक हिंदी शब्दावली में 'विमानक्षेत्र' शब्द का ही उपयोग होता है तथा "हवाई अड्डा" आम बोलचाल का शब्द है. अतः उपयुक्त यही होगा कि हवाई अड्डों से जुड़े लेखों के शीर्षक में 'विमानक्षेत्र' का ही उपयोग किया जाए तथा 'हवाई अड्डा' को अन्य नामों की तरह लिखा जाए. निरपराधवत् मृदुरोमकः वार्ता 03:49, 28 अक्टूबर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (रोहित साव27)
- विकिपीडिया पर किसी भी लेख का नाम निर्धारण करते वक्त यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि उन लेखों को कोई भी आसानी से खोज सकें। चूंकि "हवाई अड्डा" शब्द लोगों के बीच ज्यादा प्रचलित है ऐसे में "हवाई अड्डा" शब्द मुझे सही लग रहा है। इसके अतिरिक्त "विमानपत्तन" भी सही शब्द है क्योंकि यह अधिकारिक रूप से स्वीकृत है।--रोहितबातचीत 07:12, 28 अक्टूबर 2021 (UTC)
- सहमत हूं आपसे रोहित जी, धन्यवाद चर्चा में भाग लेने और समर्थन के लिये। Innocentbunny जी, धन्यवाद उत्तर के लिये, यह कहना चाहूँगा कि विमानक्षेत्र अगर हिन्दी शब्दकोष में मानक है तो कहीं किसी विश्वशनीय संस्था या प्रिंट या चलचित्र मीडिया में उपयोग क्यों नही होता। ना ही कोई सरकारी संस्था इस शब्द का उपयोग करती है और ना ही आमजन। en:WP:Commons के मानकों पर तो यह कतई खरा नहीं उतरता। विकीपिडीया ज्ञानकोष ही तो है जैसा आप भी कह रहे हैं, हिन्दी का शब्दकोष तो नहीं। शब्दकोष में कई कठिन अनुपयुक्त शब्द होते हैं उन्के आधार पर लेखों के शीर्षक नहीं बनाये जाने चाहिये क्योंकि यह कोई उपन्यास नहीं बल्कि आसानी से समझ में आने वाले शब्दों जो मानक रूप से भी सही हों को ही बनाना चाहिये। अंग्रेजी विकीपीडिया भी अंग्रेजी साहित्यकारों या ऑक्स्फोर्ड डिक्शनरी के मानकों के आधार पर नहीं बनी, ऐसा होगा तो अधिकांश लोग उसे सम्झ ही नहीं पायेंगे बल्कि वही समझेंगे जो अंग्रेजी साहित्य में स्नातक इत्यादि है। इसी आधार पर विमानपत्तन या हवाईअड्डा तो ठीक है लेकिन विमानक्षेत्र बिल्कुल भी नहीं। विमान हवा में उडते हैं और एक समय में एक ही आकाश में कई विमान हो सकते हैं तो क्या आकाश के उस हिस्से को भी विमानक्षेत्र कह देना चाहिये। मुझे तो लगता है कि अगर यह हिन्दी के किसी शब्द्कोष में है भी तो गलत है मैंने यहाँ एक शब्दकोष से कुछ अर्थ ढूंढे हैं इनमे विमानक्षेत्र नहीं है।[1]--चंद्र शेखर/Shekhar 07:41, 11 नवम्बर 2021 (UTC)
- आगे की चर्चा
- Innocentbunny जी, @संजीव कुमार और हिंदुस्थान वासी: जी, क्या इस विषय पर कुछ निर्णय हो सकता है। मैं हवाईअड्डों व विमानन संबधित लेखों में सुधार करने का कार्य कर रहा हूँ और इस परियोजना को आगे बढाना चाहता हूं। कृप्या किसी बॉट का निर्माण करें जो कि शीर्षकों को विमानक्षेत्र से हवाईअड्डा में बदल सके।--चंद्र शेखर/Shekhar 07:41, 11 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: उपरोक्त चर्चा में विमानक्षेत्र शब्द को न रखने पर समहति हुई है लेकिन विमानपत्तन को भी हवाईअड्डा करने पर मुझे कोई सहमति नहीं दिखाई दे रही। अतः अभी भी यह अस्पष्ट है कि विमानक्षेत्र को हटाकर उसके स्थान पर "विमानपत्तन" करना है या "हवाईअड्डा"। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:08, 11 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी,जैसा कि आपने सलाह दी है कि जिस हवाईअड्डे के हिंदी नाम में विमानपत्तन हो वहाँ विमानपत्तन और जहाँ हवाईअड्डा शब्द हो वहाँ हवाईअड्डा कर सकते हैं। मुझे भी यह सही लगा। अन्य कोई सदस्य भी इसपर आपत्ति नहीं कर रहा है, यह तार्किक भी है। जैसे कि कुशीनगर के हवाईअड्डे के आधिकारिक नाम में कुशीनगर हवाईअड्डा है और उसके प्रवेश द्वार पर भी अंकित है। चंद्र शेखर/Shekhar 08:51, 17 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: इसी क्रम में विमानक्षेत्र को बॉट से कैसे करेंगे? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:33, 17 नवम्बर 2021 (UTC)
- सदस्य:संजीव कुमार जी, किसी बॉट की मदद से सभी लेखों से विमानक्षेत्र को हटाकर हवाईअड्डा कर देते हैं, फिर जहाँ संदर्भ मिलेगा वहाँ मानवीय संपादन से शब्द बदल कर विमानपत्तन कर देंगे। अगर ऐसा कोई बॉट हो जो समस्त लेखों में शब्द ढूंढ कर उसे बदल सके तो ये हो एक साथ जल्द हो सकता है अन्यथा स्वयं करने में कुछ समय तो लगेगा लेकिन मैं वैमानिकी संबन्धित परियोजना पर काम कर रहा हूं तो नाम बदलें साँचे को हर लेख पर लगा सकता हूँ और फिर धीरे धीरे प्रबंधक इसे बदल पाएंगे। चंद्र शेखर/Shekhar 06:37, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी, बॉट से खोजकर यह बदलाव करना बहुत आसान है। लेकिन मुझे लगता है बॉट से विमानपत्तन (आधिकारिक रूप से स्वीकृत) कर देते हैं, बाद में जहाँ संभव होगा, वहाँ हवाई अड्डा करते रहिएगा। वैसे मुझे लगता है हवाई और अड्डा के मध्य खालिस्तान आना चाहिए क्योंकि ई और अ क्रमानुगत रूप में बिना खाली स्थान के उच्चारित करना मुश्किल लगता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:43, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- यह भी ठीक है @संजीव कुमार: जी, विमानपत्तन ही कर दीजिये। बाद में हवाईअड्डा करते रहेंगे, संदर्भ अनुसार। हवाईअड्डा शब्द मैंने जहाँ भी देखा है लगातार एक शब्द के तरह लिखा देखा है और कहीं इसके बीच में खाली स्थान नहीं देखा। जैसे कि कुशीनगर हवाईअड्डे का चित्र देख लीजिये। इसलिए इसे एक शब्द की तरह ही रहने देते हैं जैसे कि अभि+नन्दन को अभिनन्दन ही लिखते हैं। मुझे लगता है कि यह एक संधि शब्द है। मेरे घर के पास ही एक वायुसेना का बेस है वहाँ भी शहर के नाम के आगे वायुसैनिक हवाईअड्डा ही लिखा है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर और civilaviation कि वेबसाइट पर भी कई जगह हवाईअड्डा ही लिखा है। चंद्र शेखर/Shekhar 06:58, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी, बॉट से खोजकर यह बदलाव करना बहुत आसान है। लेकिन मुझे लगता है बॉट से विमानपत्तन (आधिकारिक रूप से स्वीकृत) कर देते हैं, बाद में जहाँ संभव होगा, वहाँ हवाई अड्डा करते रहिएगा। वैसे मुझे लगता है हवाई और अड्डा के मध्य खालिस्तान आना चाहिए क्योंकि ई और अ क्रमानुगत रूप में बिना खाली स्थान के उच्चारित करना मुश्किल लगता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:43, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- सदस्य:संजीव कुमार जी, किसी बॉट की मदद से सभी लेखों से विमानक्षेत्र को हटाकर हवाईअड्डा कर देते हैं, फिर जहाँ संदर्भ मिलेगा वहाँ मानवीय संपादन से शब्द बदल कर विमानपत्तन कर देंगे। अगर ऐसा कोई बॉट हो जो समस्त लेखों में शब्द ढूंढ कर उसे बदल सके तो ये हो एक साथ जल्द हो सकता है अन्यथा स्वयं करने में कुछ समय तो लगेगा लेकिन मैं वैमानिकी संबन्धित परियोजना पर काम कर रहा हूं तो नाम बदलें साँचे को हर लेख पर लगा सकता हूँ और फिर धीरे धीरे प्रबंधक इसे बदल पाएंगे। चंद्र शेखर/Shekhar 06:37, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: इसी क्रम में विमानक्षेत्र को बॉट से कैसे करेंगे? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:33, 17 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी,जैसा कि आपने सलाह दी है कि जिस हवाईअड्डे के हिंदी नाम में विमानपत्तन हो वहाँ विमानपत्तन और जहाँ हवाईअड्डा शब्द हो वहाँ हवाईअड्डा कर सकते हैं। मुझे भी यह सही लगा। अन्य कोई सदस्य भी इसपर आपत्ति नहीं कर रहा है, यह तार्किक भी है। जैसे कि कुशीनगर के हवाईअड्डे के आधिकारिक नाम में कुशीनगर हवाईअड्डा है और उसके प्रवेश द्वार पर भी अंकित है। चंद्र शेखर/Shekhar 08:51, 17 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: उपरोक्त चर्चा में विमानक्षेत्र शब्द को न रखने पर समहति हुई है लेकिन विमानपत्तन को भी हवाईअड्डा करने पर मुझे कोई सहमति नहीं दिखाई दे रही। अतः अभी भी यह अस्पष्ट है कि विमानक्षेत्र को हटाकर उसके स्थान पर "विमानपत्तन" करना है या "हवाईअड्डा"। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:08, 11 नवम्बर 2021 (UTC)
┌───────────────────────┘
@चंद्र शेखर जी: आप शायद File:Kushinagar International Airport 2021.jpg की बात कर रहे हो, इसमें तो अलग-अलग लिख रखा है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:03, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- संजीव जी, हाँ इसी चित्र की, यहाँ फोटोग्राफी कोण दूर होने के कारण मुझे ठीक से समझ नहीं आया और यह एक दूसरे के करीब लगे। मैंने भाविप्रा की वेबसाइट देखी और उसमें कहीं हवाई अड्डा और कहीं कहीं हवाईअड्डा लिखा है। इसलिये इस पर निष्कर्ष निकालना तो मुश्किल लग रहा है। किसी हिन्दी व्याकरण के जानकार जो इसमें परास्नातक हों उनकी राय लेते हैं।--चंद्र शेखर/Shekhar 14:04, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अलग-अलग ही मिल रहा है मुझे तो। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:44, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- हाँ, संजीव जी, हवाई अड्डा ही सही लग रहा है क्योंकि बस अड्डा को भी अलग अलग ही लिखा जाता है। हालांकि हिंदी के तमाम समाचारपत्र और पत्रिकाएँ इसे हवाईअड्डा ही लिखते हैं। लेकिन एकरूपता रखते हुए हम इसे हवाई अड्डा कर देते हैं। एक बात और विमानपत्तन शब्द सिर्फ़ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नाम में उपयोग हुआ है लेकीन यह संस्था स्वंय अपने सर्कुलरों, आदेशों और लेखों में हवाई अड्डा शब्द का उपयोग कर रही है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन की हिंदी वेबसाइट पर भी सिर्फ एक जगह ही विमानपत्तन बाकि लगभग ५ से ६ स्थानों पर हवाई अड्डा लिखा हुआ है। तो क्यों ना बॉट से भी विमानपत्तन ना कर के हवाई अड्डा ही कर दिया जाए? चंद्र शेखर/Shekhar 08:42, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: क्या आप किसी उल्लेखनीय पत्रिका की कड़ी दे सकते हैं जो "हवाई अड्डा" को "हवाईअड्डा" लिख रही हो? रही बात विमानपत्तन और "हवाई अड्डा" की, तो उसमें मुझे कोई अन्तर महसूस नहीं हो रहा। यदि आप सब जगह "हवाई अड्डा" करवाना चाहते हैं तो पहले उन लेखों की सूची निर्मित कर लीजियेगा जिनमें विमापत्तन रखना है। तब इस तरह का बदलाव भी किया जा सकता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:54, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, मुझे हवाईअड्डा और हवाई अड्डा में कुछ खास फर्क नहीं लग रहा। वही पत्र[2] [3] पत्रिकाएँ[4][5] एक ही लेख में दोनों का उपयोग कर रहीं है। इसलिये हवाई अड्डा भी ठीक है क्योंकि यह ज्यादा मात्रा में है। विमानपत्तन का इस्तेमाल हर जगह बहुत ही कम हुआ है। यहाँ कि हवाई अड्डों के प्रवेश द्वारों पर भी अधिकतर हवाई अड्डा ही लिखा रहता है, विमानपत्तन नहीं जैसा कि श्रीनगर[3], कुशीनगर, जयपुर, लखनऊ-अमौसी, महाराष्ट्र जहाँ मराठी राजभाषा है वहाँ का औरंगाबाद[6] इत्यादि। विमानपत्तन एक संस्कृत शब्द है और सिविल एविएशन की वेबसाइट पर भी सिर्फ़ एक बार ही उपयोग किया गया है। विमानक्षेत्र को हवाई अड्डा करने के लिये सूची इस साँचे से साँचा:भारत के विमानक्षेत्र से मिल सकती है। अगर किसी हवाई अड्डे का नाम में विमानपत्तन मिलता है तो उसे संदर्भ के साथ बदल कर विमानपत्तन कर देंगे जैसे कि राँची हवाई अड्डा का आधिकारिक नाम राँची विमानपत्तन[7] है। लेकिन अधिकांश को हवाई अड्डा ही करते हैं। ध्यानाकर्षण - @SM7, आदर्श, Ts12rAc, रोहित साव27, और Lightbluerain: --चंद्र शेखर/Shekhar 13:56, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: क्या आप किसी उल्लेखनीय पत्रिका की कड़ी दे सकते हैं जो "हवाई अड्डा" को "हवाईअड्डा" लिख रही हो? रही बात विमानपत्तन और "हवाई अड्डा" की, तो उसमें मुझे कोई अन्तर महसूस नहीं हो रहा। यदि आप सब जगह "हवाई अड्डा" करवाना चाहते हैं तो पहले उन लेखों की सूची निर्मित कर लीजियेगा जिनमें विमापत्तन रखना है। तब इस तरह का बदलाव भी किया जा सकता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:54, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- हाँ, संजीव जी, हवाई अड्डा ही सही लग रहा है क्योंकि बस अड्डा को भी अलग अलग ही लिखा जाता है। हालांकि हिंदी के तमाम समाचारपत्र और पत्रिकाएँ इसे हवाईअड्डा ही लिखते हैं। लेकिन एकरूपता रखते हुए हम इसे हवाई अड्डा कर देते हैं। एक बात और विमानपत्तन शब्द सिर्फ़ भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नाम में उपयोग हुआ है लेकीन यह संस्था स्वंय अपने सर्कुलरों, आदेशों और लेखों में हवाई अड्डा शब्द का उपयोग कर रही है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन की हिंदी वेबसाइट पर भी सिर्फ एक जगह ही विमानपत्तन बाकि लगभग ५ से ६ स्थानों पर हवाई अड्डा लिखा हुआ है। तो क्यों ना बॉट से भी विमानपत्तन ना कर के हवाई अड्डा ही कर दिया जाए? चंद्र शेखर/Shekhar 08:42, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी अलग-अलग ही मिल रहा है मुझे तो। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:44, 18 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: आप उन समाचार पत्रों में अशुद्धिवश लिखे हुये "हवाईअड्डा" को सही कैसे मान सकते हो जबकि उनका शब्द और वाक्य शुद्धियों से कोई लेना देना ही नहीं। मुझे तो "हवाई अड्डा" ना ही तो ढ़ंग से उच्चारित होता है और लिखा हुआ भी अजीब लग रहा है। आप "विमानपत्तन एवं हवाई अड्डा" के अन्तर को "हवाईअड्डा एवं हवाई अड्डा" के साथ मिश्रित न करें। विमानपत्तन वाले में उपरोक्त वार्ता में पहले ही निर्णय इस तरफ था कि आधिकारिक नाम अथवा प्रवेशद्वार पर अंकित से सुम्मेलित कर लेंगे। आपने जयपुर का उदाहरण दिया तो उसपर "हवाई अड्डा" लिखा है, "हवाईअड्डा" नहीं। अतः मुझे "हवाईअड्डा" व्यक्तिगत तौर पर बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं लग रहा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:46, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, शायद आपने ध्यान नहीं दिया, मैं भी हवाई अड्डा के ही समर्थन में हूं जैसे बस अड्डा। मैंने तो सिर्फ संदर्भ दिये थे कि दोनों हि एक ही पत्रिकाओं में इस्तेमाल हो रहे हैं। मैं समझ रहा हूँ कि हवाईअड्डा गलत है और पत्रिका वाले इन बातों पर ध्यान नहीं देते क्योंकि ये उनके लिये इतना महत्वपूर्ण नहीं है। हम बॉट में हवाई अड्डा ही रखते हैं। यही सही है।--चंद्र शेखर/Shekhar 10:11, 20 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जीभारत में विमानक्षेत्रों की सूची यह वह सूची है जहाँ भारत के सभी हवाई अड्डों का नाम दिया हुआ है। इन सबके ही शीर्षक में विमानक्षेत्र शब्द है जिन्हें बदलना होगा। --चंद्र शेखर/Shekhar 10:11, 22 नवम्बर 2021 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, शायद आपने ध्यान नहीं दिया, मैं भी हवाई अड्डा के ही समर्थन में हूं जैसे बस अड्डा। मैंने तो सिर्फ संदर्भ दिये थे कि दोनों हि एक ही पत्रिकाओं में इस्तेमाल हो रहे हैं। मैं समझ रहा हूँ कि हवाईअड्डा गलत है और पत्रिका वाले इन बातों पर ध्यान नहीं देते क्योंकि ये उनके लिये इतना महत्वपूर्ण नहीं है। हम बॉट में हवाई अड्डा ही रखते हैं। यही सही है।--चंद्र शेखर/Shekhar 10:11, 20 नवम्बर 2021 (UTC)
- @चंद्र शेखर जी: आप उन समाचार पत्रों में अशुद्धिवश लिखे हुये "हवाईअड्डा" को सही कैसे मान सकते हो जबकि उनका शब्द और वाक्य शुद्धियों से कोई लेना देना ही नहीं। मुझे तो "हवाई अड्डा" ना ही तो ढ़ंग से उच्चारित होता है और लिखा हुआ भी अजीब लग रहा है। आप "विमानपत्तन एवं हवाई अड्डा" के अन्तर को "हवाईअड्डा एवं हवाई अड्डा" के साथ मिश्रित न करें। विमानपत्तन वाले में उपरोक्त वार्ता में पहले ही निर्णय इस तरफ था कि आधिकारिक नाम अथवा प्रवेशद्वार पर अंकित से सुम्मेलित कर लेंगे। आपने जयपुर का उदाहरण दिया तो उसपर "हवाई अड्डा" लिखा है, "हवाईअड्डा" नहीं। अतः मुझे "हवाईअड्डा" व्यक्तिगत तौर पर बिलकुल भी स्वीकार्य नहीं लग रहा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:46, 19 नवम्बर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (SM7)
- आम बोलचाल की भाषा और मीडिया में प्रचलन अनुसार *हवाई अड्डा* शब्द रखने के लिए मेरी सहमति है। हालाँकि, यह सहमति केवल किसी हवाई अड्डा विशेष पर बने लेख के लिए ही है; जैसे जयपुर हवाई अड्डा, कुशीनगर हवाई अड्डा इत्यादि। स्वयं airport विषय पर बने लेख, airport authority पर बने लेख इत्यादि में आप लोग तथाकथित शुद्ध और आधिकारिक शब्द विमानपत्तन रख सकते। इसी प्रकार विमानपत्तन प्रबंधन, विमानपत्तन अवसंरचना इत्यादि शब्दों का प्रयोग भी लेखों के भीतर किया जा सकता। पर जहाँ तक चंद्र शेखर जी द्वारा दी गयी सूची (विभिन्न स्थानों पर बने एयरपोर्ट्स के ऊपर बने लेखों) की बात है, उनके नाम को हवाई अड्डा शब्द के साथ ही बनाना उचित लग रहा।
- दूसरी समस्या जो हवाई अड्डा और हवाईअड्डा की वर्तनी के भेद के बारे में है, यहाँ भी प्रचलन हवाई अड्डा का अधिक दिख रहा। हालाँकि, यह तर्क दिया जा सकता है कि यदि इसे एक शब्द माना जा रहा तो नियमानुसार बीच में ख़ाली स्थान (स्पेस) नहीं होना चाहिए। ऐसा प्रयोग मुझे स्वयं विमानपत्तन प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी मिला। इसमें आगे समस्या यह है कि नियम और तथाकथित शुद्धता के प्रेम में संस्कृत के संधि समास के नियम लगाए जायेंगे तो ई और अ बीच से खाली स्थान हटाए जाने पर इनकी संधि करनी पड़ेगी और फिर हवायड्डा जैसा कुछ बनेगा जो शायद ही हिंदी में कहीं लिखा जाता हो; या तथाकथित शुद्ध हिंदी में भी इसे लिखे जाने की संभावना है।
- ऊपर एक सदस्य का तर्क है कि हवाई अड्डा उनकी जानकारी के मुताबिक़ शुद्ध उर्दू शब्द है और इसे मानक हिंदी में नहीं रखा जा सकता। जहाँ तक मेरी जानकारी है शुद्ध उर्दू जैसी कोई चीज़ नहीं होती, न ही मानक हिंदी जैसी, और न ही संस्कृत के सीधे हिंदी में लिए गए शब्द अथवा संस्कृत के शब्दों को जोड़-तोड़ कर बनाए गए शब्द मात्र ही हिंदी के शुद्ध शब्द हैं और बाकी के हिंदी शब्द अशुद्ध अथवा कूड़ा-कचरा हैं। जिन्हें विमानपत्तन शब्द शुद्ध संस्कृत का लग रहा उन्हें भी ऐसा इसलिए लग रहा कि विमान और पत्तन दोनों संस्कृत के शब्द हैं, पर वास्तव में स्वयं संस्कृत में इन दोनों के जोड़ से बना विमानपत्तन शब्द प्रयोग होता रहा हो ऐसा शायद ही हो। संस्कृत में तो पत्तन का अर्थ शहर होता है जो बाद में समुद्र या नदी किनारे स्थित शहरों के लिए अधिक व्यवहार में आया। हमारी तथाकथित मानक हिंदी में यह अंग्रेजी के पोर्ट शब्द के लिए प्रयोग किया गया है क्योंकि समुद्री बंदरगाहों के लिए हमारी शुद्ध हिंदी में यह पत्तन शब्द पहले चुन लिया गया था।
- जहाँ तक विमानक्षेत्र के न प्रयोग करने का प्रश्न है। चंद्रशेखर जी का प्रस्ताव बिलकुल सही है। विमानक्षेत्र संभवतः airfield का शब्दानुवाद है। विमानक्षेत्र एक व्यापक अवधारणा है, अभी वर्तमान लेख विमानक्षेत्र में पहली लाइन में जो परिभाषा लिखी है वह वास्तव में विमानक्षेत्र अर्थात airfield की ही है airport की नहीं। पर यहाँ भी एक गड़बड़ है। अंग्रेजी विकिपीडिया पर en:airfield शीर्षक aerodrome पर पुनर्प्रेषित है। वहाँ इन लेखों को पढ़ें तो स्पष्ट है कि airfield अथवा aerodrome कोई भी ऐसी जगह हो सकती है जहाँ हवाई जहाजों के उतरने और उड़ने की सुविधा हो, लेकिन एक airport का दर्जा पाने के लिए कुछ न्यूनतम अतिरिक्त सुविधाओं से संपन्न होना आवश्यक है। गड़बड़ यह है कि हिंदी का हवाई अड्डा शब्द aerodrome के लिए ही इस्तेमाल होता आया है और उसी क्रम में airport की इस विशिष्ट स्थिति को उपेक्षित करते हुए आम भाषा में उसके लिए भी इस्तेमाल होता है।
- ऊपर जो जो सदस्य हवाई अड्डा से सहमत नहीं दिख रहे और विमानपत्तन या विमानक्षेत्र को मानक और शुद्ध मान रहे उन्होंने भी किसी शब्दकोश का प्रमाण नहीं प्रस्तुत किया है। अतः मैंने एक सरकारी शब्दकोश में खोजने का प्रयास किया जिसमें कई हिंदी विकिपीडिया के सदस्यों की बड़ी आस्था है। सरकारी शब्दावली आयोग के बृहत पारिभाषिक शब्द-संग्रह, खण्ड 1 में aerodrome के लिए हवाई अड्डा (p.47) और airfield के लिए विमान क्षेत्र (p.58) दिया गया है। airport के लिए इन सरकारी विद्वानों ने एक तथाकथित अशुद्ध शब्द हवाई और एक तथाकथित शुद्ध शब्द पत्तन को जोड़कर *हवाई पत्तन* शब्द बनाया है (p.60)। अब मुझे नहीं लगता कि हममें से कोई इस भारत सरकार की आधिकारिक और मानक शब्दावली का अनुसरण करते हुए यहाँ विकिपीडिया पर airport को हवाई पत्तन लिखना चाहेगा। हां, विचार किया जा सकता है।
- अतः जैसा कि मैंने शुरूआत में कहा, अलग-अलग जगहों पर स्थापित एयरपोर्ट्स के नाम में हवाई अड्डा लिखे जाने हेतु मेरा समर्थन है।--SM7--बातचीत-- 22:39, 2 दिसम्बर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (LaticAacid)
- हवाईअड्डा पूरी दुनिया में एक बहुत लोकप्रिय शब्द है अलग-अलग जगहों पर स्थापित एयरपोर्ट्स के नाम में हवाई अड्डा लिखे जाने हेतु मेरा समर्थन है, हवाई अड्डा प्राचीन यूनानी भाषा का शब्द है, विमानक्षेत्र यह शब्द आधुनिक पीढ़ी के मध्य में लोकप्रिय नहीं है,और हमारा मतलब है कि केवल हवाईअड्डा शब्द दैनिक जीवन में उपयोग से है. — LacticAcid ☏ ¢ 😼 13:51, 20 दिसम्बर 2021 (UTC)
- आपके पास क्या प्रमाण है "हवाईअड्डा" शब्द के पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय होने का? या विमानक्षेत्र के आधुनिक पीढ़ी में लोकप्रिय न होने का क्या प्रमाण है? इस शब्द के प्राचीन यूनानी भाषा के होने का क्या प्रमाण है और इसके प्राचीन होने से इस चर्चा का लेना-देना है? --SM7--बातचीत-- 15:28, 20 दिसम्बर 2021 (UTC)
धन्यवाद @SM7: जी, @संजीव कुमार: जी व अन्य {{प्रबन्धकगण}}, क्या इस पर कार्यवाही आगे बढाई जा सकती है? हर स्थान और विशेषतया: लेखों के शीर्षकों में बॉट का निर्माण कर के विमानक्षेत्र को हवाई अड्डा करने के लिए? --चंद्र शेखर/Shekhar 16:29, 7 दिसम्बर 2021 (UTC)
- टिप्पणी (Mepremanand)
- हवाई अड्डा एक अपभ्रंश शब्द है। "हवाई जहाज का अड्डा" को संक्षेप में हवाई जहाज कहा जाता है। मेरे विचार से विकिपीडिया पर अपभ्रंश शब्दों का इस्तेमाल सही नहीं होगा। अतः विमानक्षेत्र सही शब्द है यह शुद्ध रूप से हिंदी शब्द ही है। मेरे विचार से इस शब्द को विमानक्षेत्र ही रहने दिया जाये। Mepremanand (वार्ता) 05:44, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- @Mepremanand प्रेमानंद जी, अगर अपभ्रंष की बात है तो क्या विमानक्षेत्र "विमान का क्षेत्र" नहीं हो गया जैसा आपने "हवाई जहाज का अड्डा" कर दिया। विमानक्षेत्र कहीं भी आधिकारिक या व्यवहारिक रूप से इस स्थान के लिए प्रयुक्त नहीं होता है, क्या आप कोई विश्वशनीय संदर्भ बताएंगे जहाँ अंग्रेजी के एयरपोर्ट के लिए विमानक्षेत्र का इस्तेमाल किया गया हो और व्यापक स्तर पर किया गया हो? अधिकतर हवाई अड्डा और कुछ जगहों पर विमानपत्तन का इस्तेमाल होता है, जिसके कई संदर्भ नीचे दिए हुए हैं। विमानक्षेत्र शब्द बिल्कुल गलत है और सिर्फ कुछ लोगों की कल्पना या आविश्कार प्रतीत होता है। यह विमानों के उतरने या खडे होने के स्थान के लिए यानि एरोड्रोम के लिए तो शायद उपयोग हो जाए लेकिन जैसा की एसएम जीने भी कहा है हवाई अड्डा सिर्फ इतना ही नहीं है बल्कि किसी विमानक्षेत्र को हवाई अड्डा बनने के लिए विभिन्न अन्य मानकों पर भी खरा उतरना होता है। ऍरोड्रोम, एअयरफील्ड और एयरपोर्ट में कई अंतर हैं। विमानक्षेत्र विकिपीडीया के नियम WP:COMMONS के अनुरूप भी नहीं है। चंद्र शेखर/Shekhar 07:21, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- 2 टिप्पणी (Mepremanand): शब्दों के बोलचाल और इस्तेमाल की बात है तो फिर हवाई अड्डा क्यों विमानक्षेत्र को बदल कर एयरपोर्ट कर दिया जाये यह बोलचाल में ज्यादा इस्तेमाल भी होता लोगों को ज्यादा समझ में भी आता है। Mepremanand (वार्ता) 05:48, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- @Mepremanand जी, एयरपोर्ट इसलिए इस्तेमाल नहीं हो सकता क्योंकि एयरपोर्ट शुद्ध रूप से अंग्रेजी शब्द है और इसमें कोई दो राय नहीं है। यह किसी वस्तु का नाम नहीं है और कोई ऐसा शब्द भी नहीं है जिसका हिन्दी में कोई अर्थ मौजूद ना हो। वो उचित अर्थ क्या है उसी पर यहाँ चर्चा हो रही है। विकीपीडीया पर लेखों का शीर्षक चुनने के लिए शब्दों का बोलचाल और इस्तेमाल में होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है। विकीपीडिया संदर्भ आधारित ज्ञानकोष है और विमानक्षेत्र का कोई मान्य स्वतन्त्र भरोसेमंद स्रोत नहीं है। हम विकीपीडीया को आम जन मानस के लिए ही लिख रहे हैं और इसीलिए हमें ऐसे शब्दों से बचना चाहिए जो कि आविश्कार किए गए हों और जो आम जन मानस के उपयोग में ना हों। en:WP:COMMONS की नीतियाँ इस बारे में बेहद स्प्षट हैं। चंद्र शेखर/Shekhar 07:27, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- @चंद्र शेखरजी SM7 जी सब स्पष्ट कर चुके हैं। तो अब इसपर मेरी कोई विशेष टिपण्णी नहीं होगी। "विमानपत्तन" तो हिंदी शब्द है ही "हवाई अड्डा" भी भी अब हिंदी में बहुत प्रचलन में है। "विमानक्षेत्र" भी हिंदी है। वास्तव में हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसमें एक संज्ञा के लिए कई शब्द उपलब्ध हैं। और हिंदी की एक सबसे बड़ी विशेषता यह है की, यह किसी भी भाषा के शब्दों के खुद में समाहित करने में सक्षम है। जैसे की ट्रैन/ रेल , बटन , शर्ट इत्यादि जो हिंदी में धड़ल्ले से प्रयोग हो रहें हैं। "हवाई अड्डा" शब्द प्रयोग से भी मुझे आपत्ति नहीं है, परन्तु विमानक्षेत्र बेहतर होता। Mepremanand (वार्ता) 08:02, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- @Mepremanand जी, एयरपोर्ट इसलिए इस्तेमाल नहीं हो सकता क्योंकि एयरपोर्ट शुद्ध रूप से अंग्रेजी शब्द है और इसमें कोई दो राय नहीं है। यह किसी वस्तु का नाम नहीं है और कोई ऐसा शब्द भी नहीं है जिसका हिन्दी में कोई अर्थ मौजूद ना हो। वो उचित अर्थ क्या है उसी पर यहाँ चर्चा हो रही है। विकीपीडीया पर लेखों का शीर्षक चुनने के लिए शब्दों का बोलचाल और इस्तेमाल में होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण कारण है। विकीपीडिया संदर्भ आधारित ज्ञानकोष है और विमानक्षेत्र का कोई मान्य स्वतन्त्र भरोसेमंद स्रोत नहीं है। हम विकीपीडीया को आम जन मानस के लिए ही लिख रहे हैं और इसीलिए हमें ऐसे शब्दों से बचना चाहिए जो कि आविश्कार किए गए हों और जो आम जन मानस के उपयोग में ना हों। en:WP:COMMONS की नीतियाँ इस बारे में बेहद स्प्षट हैं। चंद्र शेखर/Shekhar 07:27, 1 फ़रवरी 2022 (UTC)
- टिप्पणी (आशीष भटनागर)
- हवाई अड्डा प्रचलन में अवश्य हो, किन्तु विमानक्षेत्र की तुलना चालू शब्द है,(कृपया इसे अन्यथा न लें; चालू का आशय खराब नहीं कितु आम बोलचाल से है)। इसके अलावा विमानक्षेत्र शुद्ध भाषीय शब्द है, इसे एयरफ़ील्ड से कदापि न मिलाया जाए। विमानपत्तन शब्द उड्डयन का समकक्ष है, और उस तरह प्रयोग किया जाता है, जैसे भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में, नागरिक उड्डयन मन्त्रालय में।
- हाँ, विमानक्षेत्र को एयरोड्रोम से तुल्य माना जा सकता है, और एयरोड्रोम एवं एयरपोर्ट समानार्थी शब्द हैं। यह सब कार्यालयी जानकारी एवं अनुभव पर आधारित है। इसे मान्यता की आवश्यकता नहीं। इसके अलावा बहुत सी जगह विमानतल, विमानकोट, विमानकोठ, विमानबन्दर, इत्यादि शब्द भी प्रयोग होते हैं, जो कि इसी से एवं अव्य स्थानीय बोलियों के मेल से बने हैं, गलत नहीं, किन्तु मानक भी नहीं हैं। अतः सर्वश्रेष्ठ चुनाव विमानक्षेत्र ही है। प्रचलन का ध्यान अवश्य रखा जाता है, किन्तु सही एवं शुद्ध भाषा का शब्द प्रयोग करना भी विकि का उत्तरदायित्त्व है, अन्यथा एयरपोर्ट शब्द उपरोक्त किसी भी शब्द से कहीं अधिक प्रचलित है, तो क्या उसे प्रयोग किया जाए हिन्दी में?आशीष भटनागरवार्ता 11:26, 21 फ़रवरी 2022 (UTC)
- @आशीष भटनागर जी, अगर आप उपर विभिन्न सदस्यों द्वारा दिए हुए तर्क पढें तो आपको समझ पाएंगें कि विमानक्षेत्र क्यों सही नहीं है और एयर पोर्ट जो शुद्ध रूप से अंग्रेजी का शब्द है को क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। व्यक्तिगत कार्यालयी जानकारी और क्षेत्र विशेष के कुछ समूहों में किए कार्यों के अनुभवों से ज्यादा महत्व विकिपीडिया पर संदर्भों का है क्योंकि उससे ही इसे प्रमाणिकता मिलती है। मुझे और अन्य सदस्यों को कहीं भी आधिकारिक नामों या प्रचलन के नामों में किसी भी AIRPORT के लिए विमानक्षेत्र शब्द नहीं मिला। कई AIRPORTS को विमानपत्तन और कईयों को हवाई अड्डा से ही संबोधित किया जाता है और यही उनके प्रवेश द्वारों पर भी अंकित है। अत: यहाँ चर्चा में @संजीव कुमार जी और कुछ अन्य सदस्यों ने हवाई अड्डा या विमानपत्तन के बजाए आधिकारिक नाम को शीर्षक बनाने की बात कही जो तार्किक रूप से सही भी है। कुछ और बाते:
- एयरोड्रोम एवं एयरपोर्ट समानार्थी शब्द हैं। इसे मान्यता की आवश्यकता नहीं क्योंकि आपको कार्यालयी अनुभव है, यह तर्क गले नहीं उतरता क्योंकि विकी तो स्वतन्त्र संदर्भों से चलती है जो सबको मान्य हो, मुझे उम्मीद है आप इससे सहमत होंगे। एयरोड्रम और एयरपोर्ट का अंतर उपर @SM7 जी ने साफ किया है, संक्षेप में हवाई अड्डे को विभिन्न अन्य अधिकारों और सुविधाओं की आवश्यकता होती है। यह एरोड्रम के समान नहीं है।
- विमानपत्तन शब्द उड्डयन का समकक्ष है। नहीं ऐसा नही है क्योंकि विमानपत्तन वह स्थान है जहाँ विमान यात्रियों को ले जाने के लिए रूकते हैं। यह हवाई अड्डा के समान है। वैसे भी अंग्रेजी के PORT का अर्थ पत्तन होता है, क्षेत्र नहीं जो AREA का अर्थ है। उड्ड्यन शब्द संस्कृत के वैमानिकी का समानांतर हो सकता है जो AVIATION के लिए उपयोग में आता है। इसी लिए विमानपत्तनों के रखरखाव वाली Airport Authority of India नामक सरकारी संस्था का अधिकारिक नाम भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण है, भारतीय विमानक्षेत्र प्राधिकरण नहीं।
- प्रचलन का ध्यान अवश्य रखा जाता है, किन्तु सही एवं शुद्ध भाषा का शब्द प्रयोग करना भी विकि का उत्तरदायित्त्व है। जी en:WP:COMMONS के अनुसार प्रचलन सबसे महत्वपूर्ण है। सही शब्द क्या है यह संदर्भों से तय होना चाहिए ना कि व्यक्तिगत पसंद से। शुद्ध शब्द बेहद कठिन हो सकते हैं जिन्हें कोई नहीं बोलता है, विकी शब्दकोष तो नहीं जहाँ शुद्धता के नाम पर ऐसे शब्दों को प्रमुखता दी जाए। यह एक ज्ञानकोष है और अगर जो लिखा है उसे लोग समझ ही ना पाएँ तो ऐसे ज्ञानकोष का क्या लाभ? विकी का मूल उद्देश्शय भी पाठकों तक उनकी भाषा में सही जानकारी पहुंचाना है। और शुद्धता को ही प्राथमिकता दी जाए तो विमानपत्तन विमानक्षेत्र की तुलना में ज्यादा शुद्ध है क्योंकि इसका पत्तन शब्द PORT का अर्थ है। जैसा कि मैंने उपर भी कहा है अंगेजी विकिपीडिया जो कि मूल विकी है वहाँ शेक्सपियर के द्वारा उपयोग किए साहित्यिक शुद्ध शब्दों से कहीं ज्यादा आम बोलचाल के शब्दों को ही प्रमुखता दी जाती है। लेख नाम के नियम इसी आधार पर हैं। आप ही बताइये क्या दिल्ली के इंदिरा गाँधी हवाई अड्डे को भारत में कितने लोग इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय विमानक्षेत्र के नाम से पुकारते हैं। ना ही वहाँ काम करने वाले, ना ही उसका उपयोग करने वाले यात्री और ना ही वृहद मीडिया और जनमानस। ऐसा कोई संदर्भ भी नहीं है। फिर विकिपीडिया पर इस स्थान के लिए यह काल्पनिक नाम क्यों दिया गया है, जबकि इस स्थान का आधिकारिक नाम जो इसके प्रवेशद्वार पर भी अंकित है और जिससे इसे जाना पहचाना जाता है वो इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। यह चित्र भी यही दिखाता है जो विकी प्रामणिकता के लिए उचित संदर्भ का कार्य करता है। ऐसा ही कुशीनगर और जयपुर के हवाई अड्डों के साथ भी है। फिर ऐसे में हम विकिपीडिया के पाठकों को गलत जानकारी क्यों पढा रहे हैं? इससे तो स्वयं विकिपीडिया की प्रामणिकता ही धूमिल हो रही है। हिन्दी में बहुत से विदेशी शब्दों को भी मान्यता मिली हुई है। हमें ऐसे शब्दों से भेदभाव नहीं करना चाहिए।
- एक बार फिर कहना चाहुंगा और जो उपर भी कई सदस्यों ने विभिन्न तर्कों और संदर्भों के साथ कहा है कि कृप्या आधिकारिक नाम को रखा जाए। जहाँ स्थान का आधिकारिक नाम विमानपत्तन है वहाँ विमानपत्तन जैसे औरंगाबाद और शिलॉंग और जहाँ हवाई अड्डा है वहाँ हवाई अड्डा। अगर भारत या नेपाल के किसी AIRPORT का आधिकारिक नाम विमानक्षेत्र है तो उसे विमानक्षेत्र ही रखिए, कोई आपत्ति नहीं।
- @आशीष भटनागर जी, अगर आप उपर विभिन्न सदस्यों द्वारा दिए हुए तर्क पढें तो आपको समझ पाएंगें कि विमानक्षेत्र क्यों सही नहीं है और एयर पोर्ट जो शुद्ध रूप से अंग्रेजी का शब्द है को क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए। व्यक्तिगत कार्यालयी जानकारी और क्षेत्र विशेष के कुछ समूहों में किए कार्यों के अनुभवों से ज्यादा महत्व विकिपीडिया पर संदर्भों का है क्योंकि उससे ही इसे प्रमाणिकता मिलती है। मुझे और अन्य सदस्यों को कहीं भी आधिकारिक नामों या प्रचलन के नामों में किसी भी AIRPORT के लिए विमानक्षेत्र शब्द नहीं मिला। कई AIRPORTS को विमानपत्तन और कईयों को हवाई अड्डा से ही संबोधित किया जाता है और यही उनके प्रवेश द्वारों पर भी अंकित है। अत: यहाँ चर्चा में @संजीव कुमार जी और कुछ अन्य सदस्यों ने हवाई अड्डा या विमानपत्तन के बजाए आधिकारिक नाम को शीर्षक बनाने की बात कही जो तार्किक रूप से सही भी है। कुछ और बाते:
सन्दर्भ
- ↑ "airport - Meaning in Hindi". अभिगमन तिथि 28 अक्टूबर 2021.
- ↑ "जयपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा". पत्र सूचना कार्यालय, भारत सरकार. 14 जून 2021.
- ↑ अ आ भारद्वाज, सागर (7 नवम्बर 2021). "केंद्र सरकार ने श्रीनगर एयरपोर्ट को किया 'प्रमुख हवाई अड्डा' घोषित". वन इंडिया.
- ↑ राज, तिलक (20 अक्टूबर 2021). "उत्तर प्रदेश की विकास गाथा को नया आयाम देगा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा". जागरण.
- ↑ "तिरुवनन्तपुरम हवाई अड्डा भी अडानी के हाथों में". पंजाब केसरी. 15 अक्टूबर 2021.
- ↑ "औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी महाराज हवाई अड्डा किया गया". एनडीटीवी. 6 मार्च 2020.
- ↑ "पूर्वी भारत का नंबर-1 हवाई अड्डा बना बिरसा मुंडा एयरपोर्ट". हिन्दी - न्यूज़18. 2 नवंबर् 2021.
|date=
में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
June Month Celebration 2022 edit-a-thon
Dear Wikimedians,
CIS-A2K announced June month mini edit-a-thon which is going to take place on 25 & 26 June 2022 (on this weekend). The motive of conducting this edit-a-thon is to celebrate June Month which is also known as pride month.
This time we will celebrate the month, which is full of notable days, by creating & developing articles on local Wikimedia projects, such as proofreading the content on Wikisource if there are any, items that need to be created on Wikidata [edit Labels & Descriptions], some June month related content must be uploaded on Wikimedia Commons and so on. It will be a two-days long edit-a-thon to increase content about the month of June or related to its days, directly or indirectly. Anyone can participate in this event and the link you can find here. Thank you Nitesh (CIS-A2K) (talk) 12:46, 21 June 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
अब बात करते हैं मुद्दे की।
हम बात कर रहे हैं गोरखपुर जिले में बरहलगंज क्षेत्र के सहुआकोल कछार के चौधरी कोमल सिंह यादव की जो ढडहोर (ढढ़़ोर) गोत्र के एक दबंग क्षत्रिय यादव सरदार थे ।
॥ सहुआकोल में कोमल तपले, फूँकले चौरा थाना,, ठीक दुपहरिया चौरा जर गइल, कोई मरम नहीं जाना। "॥
आज भी ये गीत वीररस के गीतों में गाए जाते हैं।
सहुआकोल कछार यानी माँ राप्ती की गोद में पले बढ़े कोमल यादव का जन्म एक साधारण क्षत्रिय अहीर घराने में हुआ ,बचपन से ही इन्हे कुश्ती लड़ना काफी पसंद था समय बीतता गया, कोमल सिंह अपनी युवावस्था में थे तभी चौरीचौरा का कांड हुआ था जिसमें कोमल पहलवान का नाम प्रमुखता से आया था ,इसके बाद कोमल पहलवान की गिरफ्तारी हुई लेकिन कोमल पहलवान अंग्रेजो की कैद से भाग निकले ,कोमल स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर थे ,इन्होने अपना जीवन समाज के हर एक व्यक्ति जिसके साथ अन्याय हुआ हो उसके साथ दिया और अपनी दबंगई से उसे न्याय दिलाया।
सम्मेलन आयोजित कराने से पहले सर्वेक्षण
नमस्कार, पिछले अनुभाग में मैंने कोई सम्मेलन अयोजित करने की बात रखी थी। आज मैं एक सर्वेक्षण यहां रख रहा हूं जिसमें आपको बताना है कि सम्मेलन क्यों अयोजित हो और कैसे हो। प्रस्तुतियां एवं चर्चा के क्या विषय रहे वगैरह। ये सम्मेलन की ग्रांट लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया का हिस्सा भी है। इसको भरना इस कारण महत्त्वपूर्ण है। धन्यवाद।
https://docs.google.com/forms/d/1yiDkHnowK5jVpU6o-OpyVZYOmNlxIvYJAV379GLvenQ/ हिंदुस्थान वासी वार्ता 18:43, 21 जून 2022 (UTC)
Results of Wiki Loves Folklore 2022 is out!
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें
Hi, Greetings
The winners for Wiki Loves Folklore 2022 is announced!
We are happy to share with you winning images for this year's edition. This year saw over 8,584 images represented on commons in over 92 countries. Kindly see images here
Our profound gratitude to all the people who participated and organized local contests and photo walks for this project.
We hope to have you contribute to the campaign next year.
Thank you,
Wiki Loves Folklore International Team
--MediaWiki message delivery (वार्ता) 16:12, 4 जुलाई 2022 (UTC)
Translating medical articles into Hindi
I am translating articles from MDWiki.org into Hindi, and I have questions regarding precedent here at the hiWP. Firstly, do you have any policy on translating scientific names of diseases into Hindi, and if so what are they? Is it acceptable to transliterate the names or are they to be translated? Right now I am in the process of developing an article by the name हृदयपेशी रोग, originally Cardiomyopathy in English. Though I am rather proficient in Hindi, I am not fully comfortable with using the language on a computer, and I ask that any medical articles I create be edited to add links, as I find it difficult to do so from within the translation tool. Thank you. MxYamato (वार्ता) 10:50, 9 जुलाई 2022 (UTC)
- MxYamato जी, बहुत अच्छी बात है कि अप यह शुभ कर्य करने जा रहे हैं। रोगों के बरे में हिन्दी में जनकारी लिखने को मैं एक अति उपयोगी काम मानता हूँ। अंग्रेजी की वैज्ञानिक शब्दावली के लिये उपयुक्त हिन्दी शब्द आपको यहाँ मिल जायेंगे। यह वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा निर्मित है। जहाँ तक 'ट्रान्सलिटरेशन' और ट्रान्सलेशन का प्रश्न है, मेरा विचर है कि आयोग द्वारा निर्मित हिन्दी शब्दावली का ही प्रयोग करना चाहिये और प्रचलित अंग्रेजी शब्दों को कोष्टक में लिख देना चाहिये। आप जितना हो सके उतना काम कीजिये, शेष काम (लिंक आदि जोड़ना) दूसरे लोग यथासम्भव कर देंगे।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 04:06, 12 जुलाई 2022 (UTC)
- @अनुनाद सिंह जी देरी का माफ़ कीजिए, और जानकारी के लिए शुक्रिया । मैं यह नहीं कह सकता की मेरे योगदान बहुत अनोखा होंगे क्यूँकि मैं अभी विद्यार्थी हूँ, और उम्मीद हैं की हिंदी विकिपीडिया को आगे ले जाने में मेरा सहयोग काम आएँ । MxYamato (वार्ता) 19:50, 13 जुलाई 2022 (UTC)
- @MxYamato जी, आप विद्यार्थी हैं और उत्साह से परिपूर्ण हैं, अतः कोई सन्देह नहीं कि आप हिन्दी विकिपीडिया के लिये बहुत उपयोगी होंगे। यह शुभ कार्य शीघ्र आरम्भ करिये।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 02:54, 14 जुलाई 2022 (UTC)
२०२२ चुनाव कम्पास के लिए प्रस्तावित वक्तव्य
नमस्कार,
स्वयंसेवकों को २०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव कंपास मैं अपना वक्तव्य प्रस्तावित करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं।
चुनाव कम्पास एक ऐसा उपकरण है जो मतदाताओं को उन उम्मीदवारों का चयन करने में मदद करता है जो उनके विश्वासों और विचारों के साथ सर्वोत्तम रूप से संरेखित होते हैं। समुदाय के सदस्य वक्तव्यों का प्रस्ताव रखेंगे और उम्मीदवार लिकर्ट स्केल (सहमत/निष्पक्ष/असहमत) का उपयोग करके जवाब देंगे। वक्तव्यों के जवाब चुनाव कंपास उपकरण पर अपलोड किए जाएंगे। मतदाता इस टूल का उपयोग वक्तव्यों पर उत्तर (सहमत/निष्पक्ष/असहमत) साझा करके करेंगे। परिणाम उन उम्मीदवारों की पहचान करेंगे जो मतदाता के विश्वासों और विचारों के साथ सबसे अच्छी तरह मेल खाते हैं।
ये है चुनाव कंपास की समयरेखा:
- ८ - २० जुलाई: चुनाव कंपास के लिए स्वयंसेवक अपने वक्तव्यों को प्रस्तावित करते हैं।
- २१ - २२ जुलाई: चुनाव समिति स्पष्टता के लिए वक्तव्यों की समीक्षा करती है और विषय से परे वक्तव्यों को हटा देती है।
- २३ जुलाई - १ अगस्त: स्वयंसेवक वक्तव्यों पर मतदान करते हैं।
- २ - ४ अगस्त: चुनाव समिति शीर्ष १५ वक्तव्यों का चयन करती है।
- ५ - १२ अगस्त: उम्मीदवार खुद को वक्तव्यों के साथ संरेखित करते हैं।
- १५ अगस्त: मतदान के लिए चुनाव कम्पास खुलता हैं।
चुनाव समिति अगस्त की शुरुआत में शीर्ष १५ वक्तव्यों का चयन करेगी। चुनाव समिति, आंदोलन रणनीति और अनुशासन टीम के समर्थन के साथ, प्रक्रिया की देखरेख करेगी। आंदोलन रणनीति और अनुशासन टीम प्रश्नों की स्पष्टता, दोहराव, गलतियों आदि की जांच करेगी।
धन्यवाद,
आंदोलन रणनीति और अनुशासन
यह संदेश बोर्ड चयन कार्य बल और चुनाव समिति की ओर से भेजा गया है।
CIS-A2K Newsletter June 2022
Dear Wikimedians,
Hope you are doing well. As you know CIS-A2K updated the communities every month about their previous work through the Newsletter. This message is about June 2022 Newsletter. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted events.
- Conducted events
- Assamese Wikisource Community skill-building workshop
- June Month Celebration 2022 edit-a-thon
- Presentation in Marathi Literature conference
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you Nitesh (CIS-A2K) (talk) 12:23, 19 July 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
न्यासी बोर्ड - एफिलिएट मतदान के परिणाम
आप सभी को नमस्कार,
एफिलिएट प्रतिनिधियों के लिए मतदान प्रक्रिया समाप्त हो गई है। प्रत्येक एफिलिएट संगठन के प्रतिनिधियों ने उम्मीदवारों के बयानों को पढ़कर, उम्मीदवारों के सवाल-जवाब की समीक्षा करके और विश्लेषण समिति द्वारा प्रदान की गई उम्मीदवारों की रेटिंग पर विचार करके उम्मीदवारों के बारे में जानकारियां प्राप्त की। चयनित २०२२ न्यासी बोर्ड के उम्मीदवार हैं:
- Tobechukwu Precious Friday (Tochiprecious)
- Farah Jack Mustaklem (Fjmustak)
- Shani Evenstein Sigalov (Esh77)
- Kunal Mehta (Legoktm)
- Michał Buczyński (Aegis Maelstrom)
- Mike Peel (Mike Peel)
२०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव के परिणाम और आंकड़े देखें।
हम एफिलिएट प्रतिनिधियों और विश्लेषण समिति के सदस्यों को न्यासी बोर्ड की क्षमता और विविधता को बढ़ाने में मदद करने के लिए सराहना करते हैं। आपकी भागीदारी के लिए धन्यवाद।
न्यासी बोर्ड चुनाव प्रक्रिया का अगला चरण सामुदायिक मतदान अवधि है। आप यहां न्यासी बोर्ड चुनाव की समयरेखा देख सकते हैं। आप निम्न तरीकों से सामुदायिक मतदान अवधि की तैयारी कर सकते हैं:
- उम्मीदवारों के बयान पढ़ें और एफिलिएट प्रतिनिधियों द्वारा उम्मीदवारों से पूछे गए सवालों के जवाब पढ़ें।
- उम्मीदवारों के वीडियो प्रश्नोत्तर के लिए ६ प्रश्नों का प्रस्ताव और चयन करें।
- प्रत्येक उम्मीदवारों के बयान पर विश्लेषण समिति की रेटिंग देखें।
- चुनावी कम्पास में प्रश्न जोड़ें, जिसका उपयोग मतदाता यह पता लगाने के लिए कर सकते हैं कि कौन से उम्मीदवार उनके सिद्धांतों के अनुकूल हैं।
- अपने समुदाय को चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
धन्यवाद,
आंदोलन रणनीति और अनुशासन
यह संदेश बोर्ड चयन कार्य बल और चुनाव समिति की ओर से भेजा गया है।
आंदोलन रणनीति और अनुशासन समाचार - प्रकाशन ७
आंदोलन रणनीति और अनुशासन समाचार
प्रकाशन ७, जुलाई-सितम्बर २०२२पूरा संवादपत्र पढ़ें
आंदोलन रणनीति और अनुशासन संवादपत्र के सातवें प्रकाशन में आपका स्वागत है! संवादपत्र विकिमीडिया की आंदोलन रणनीति सिफारिशों के कार्यान्वयन के बारे में, आंदोलन अनुशासन के बारे में अन्य प्रासंगिक मुद्दों के बारे में, और साथ ही आंदोलन रणनीति और अनुशासन (एमएसजी) टीम द्वारा समर्थित विभिन्न परियोजनाएं पर अद्यतन साझा करता है।
एमएसजी संवादपत्र त्रैमासिक रूप से वितरित किया जाता है, और आंदोलन रणनीति वीकली साप्ताहिक वितरित की जाती है। कृपया संवादपत्र के भविष्य के प्रकाशन प्राप्त करने के लिए सदस्यता लेना न भूलें।
- आंदोलन की स्थिरता: विकिमीडिया फाउंडेशन की वार्षिक स्थिरता रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। (अधिक पढ़ें)
- उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार: विकिमीडिया परियोजनाओं के लिए डेस्कटॉप इंटरफ़ेस में हाल के सुधारों के बारे में जानें। (अधिक पढ़ें)
- सुरक्षा और समावेशन: सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देशों की संशोधन प्रक्रिया पर अद्यतन। (अधिक पढ़ें)
- निर्णय लेने में समानता: हब संचालकों की बातचीत पर विवरण, आंदोलन घोषणापत्र प्रारूपण समिति की हालिया प्रगति, और विकिमीडिया आंदोलन में भागीदारी के भविष्य के लिए एक नया श्वेत पत्र। (अधिक पढ़ें)
- हितधारक समन्वय: मूलपाठ साझेदारी पर काम करने वाले एफिलिएट और स्वयंसेवी समुदायों के लिए एक सहायता केंद्र का शुभारंभ किया गया हैं। (अधिक पढ़ें)
- नेतृत्व विकास: ब्राजील और केप वर्डे में विकिमीडिया आंदोलन आयोजकों द्वारा नेतृत्व परियोजनाओं पर अद्यतन। (अधिक पढ़ें)
- आंतरिक ज्ञान प्रबंधन: तकनीकी दस्तावेज और सामुदायिक संसाधनों के लिए एक नए पोर्टल का शुभारंभ किया हैं। (अधिक पढ़ें)
- मुक्त ज्ञान में नवाचार: वैज्ञानिक प्रयोगों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले दृश्य-श्रव्य संसाधन और मौखिक प्रतिलेख रिकॉर्ड करने के लिए एक नया टूलकिट। (अधिक पढ़ें)
- मूल्यांकन, पुनरावृति और अनुकूलन: हिस्सेदारी परिदृश्य परियोजना संचालन का परिणाम (अधिक पढ़ें)
- अन्य समाचार और अद्यतन: आंदोलन रणनीति कार्यान्वयन पर चर्चा करने के लिए एक नया मंच, आगामी विकिमीडिया फाउंडेशन ट्रस्टी बोर्ड चुनाव, आंदोलन रणनीति पर चर्चा करने के लिए एक नया पॉडकास्ट, और फाउंडेशन की आंदोलन रणनीति और अनुशासन टीम में कर्मियों का परिवर्तन। (अधिक पढ़ें)
CSinha (WMF) (वार्ता) 12:47, 24 जुलाई 2022 (UTC)
चुनावी कम्पास के वक्तव्यों पर वोट करें
नमस्कार,
स्वयंसेवकों को २०२२ न्यासी बोर्ड के चुनावी कंपास मैं वोट करने के लिए आमंत्रित किया जा रहा हैं। आप उन वक्तव्यों पर वोट कर सकते हैं जिन्हें आप चुनावी कम्पास में शामिल देखना चाहते हैं।
चुनाव कम्पास एक ऐसा उपकरण है जो मतदाताओं को उन उम्मीदवारों का चयन करने में मदद करता है जो उनके विश्वासों और विचारों के साथ सर्वोत्तम रूप से संरेखित होते हैं। समुदाय के सदस्य वक्तव्यों का प्रस्ताव रखेंगे और उम्मीदवार लिकर्ट स्केल (सहमत/निष्पक्ष/असहमत) का उपयोग करके जवाब देंगे। वक्तव्यों के जवाब चुनाव कंपास उपकरण पर अपलोड किए जाएंगे। मतदाता इस टूल का उपयोग वक्तव्यों पर उत्तर (सहमत/निष्पक्ष/असहमत) साझा करके करेंगे। परिणाम उन उम्मीदवारों की पहचान करेंगे जो मतदाता के विश्वासों और विचारों के साथ सबसे अच्छी तरह मेल खाते हैं।
ये है चुनाव कंपास की समयरेखा:
८ - २० जुलाई: चुनाव कंपास के लिए स्वयंसेवक अपने वक्तव्यों को प्रस्तावित करते हैं।२१ - २२ जुलाई: चुनाव समिति स्पष्टता के लिए वक्तव्यों की समीक्षा करती है और विषय से परे वक्तव्यों को हटा देती है।- २३ जुलाई - १ अगस्त: स्वयंसेवक वक्तव्यों पर मतदान करते हैं।
- २ - ४ अगस्त: चुनाव समिति शीर्ष १५ वक्तव्यों का चयन करती है।
- ५ - १२ अगस्त: उम्मीदवार खुद को वक्तव्यों के साथ संरेखित करते हैं।
- १६ अगस्त: मतदान के लिए चुनाव कम्पास खुलता हैं।
चुनाव समिति अगस्त की शुरुआत में शीर्ष १५ वक्तव्यों का चयन करेगी।
धन्यवाद,
आंदोलन रणनीति और अनुशासन
यह संदेश बोर्ड चयन कार्य बल और चुनाव समिति की ओर से भेजा गया है।
द्रौपदी मुर्मू
द्रौपदी मुर्मू ने वीं राष्ट्रपति के रूप में 25 जुलाई 2022 को शपथ ग्रहण कीं और भारत की प्रथम नागरिक भी बन गईं हैं द्रौपदी मुर्मू स्वतंत्र भारत में जन्मी पहली राष्ट्रपति हैं (वार्ता) 09:03, 26 जुलाई 2022 (UTC)
द्रौपदी मुर्मू पृष्ठ पर ये जानकारी डली है जी। और यदि कुछ आप डालना चाहें तो स्वयं से डाल सकते हैं, बस विश्वसनीय स्रोत भी डालना होगा। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 13:53, 26 जुलाई 2022 (UTC)
- द्रौपदी मुर्मू भारत की १५वीं और वर्तमान राष्ट्रपति के रूप में सेवारत एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्या थी। वह भारत के राष्ट्रपति के रूप में चुने जाने वाले जनजातीय समुदाय से संबंधित पहली व्यक्ति हैं। मुर्मू, प्रतिभा पाटिल के बाद भारत की राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने वाली दूसरी महिला हैं।प्रबुद्ध सोसाइ 2409:4064:203:E78D:6150:5BAA:7E31:8364 ( ) 03:13, 3 अक्टूबर 2022 (UTC)
अंग्रेजी विकिपीडिया से अनुवादित नीति, दिशानिर्देश पृष्ठों की समीक्षा हेतु
नमस्कार जी, पिछली चर्चा में जो दो पृष्ठ पर चर्चा की गई थी वे और एक अन्य नीति पृष्ठ पर अपने मत व टिप्पणियाँ देकर इन्हें हिंदी विकिपीडिया के लक्ष्यों के अनुसार तैयार करने के लिए कृप्या इनमें आवश्यक सुधार सुझाएं। इनके वार्तापृष्ठों पर चर्चा शुरू की गई है:
- विकिपीडिया:सभी नियमों को अनदेखा करें (वार्ता)
- विकिपीडिया:निर्भीक रहें (वार्ता)
- विकिपीडिया:आम सहमति (वार्ता)
इसके अलावा तीन explanatory essays भी अंग्रेज़ी विकिपिडिया से अनुवादित हैं, वैसे तो ये निबंध हैं, फिर भी एक बार इन्हें भी देख लें और इनमें भी कोई सुधार की आवश्यकता हो या कोई सुझाव हो तो बताएं जी:
- विकिपीडिया:यहाँ ज्ञानकोश का निर्माण करने के लिए
- विकिपीडिया:साभिप्राय संपादन
- विकिपीडिया:"सभी नियमों को अनदेखा करें" का क्या अर्थ है
इनमें लाल "लघु पथ कड़ियाँ" सुझाव हैं, यदि यही उचित लगीं तो चर्चा समाप्त होने पर इन्हीं से अनुप्रेषण बना दिया जाएगा। इनमें भी कोई सुझाव हो तो बताना जी। धन्यवाद। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 13:42, 26 जुलाई 2022 (UTC)
- @सूरजमुखी जी नमस्ते, हिंदी विकिपीडिया को इन नीतियों और निबंधों की सर्वथा आवश्यकता थी। अनुवाद के इस श्रमसाध्य कार्य के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यथाशीघ्र इन्हें पढ़ कर संबंधित चर्चाओं में अपना मत व्यक्त करता हूँ।
- साथ ही बाकी सभी सदस्यों से भी मेरा अनुरोध होगा कि वे भी चर्चा में भागीदार बनें। --SM7--बातचीत-- 09:21, 28 जुलाई 2022 (UTC)
नया नामांकन सूचना
नमस्ते, सदस्य:PQR01 जी के योगदानों को देखते हुए उनका रोलबैकर अधिकार हेतु नामांकन किया गया है। सभी सदस्यों से अनुरोध हैं कि विकिपीडिया:रोलबैकर्स अधिकार हेतु निवेदन पृष्ठ पर अपना मत व्यक्त करें और भागीदार हों।--SM7--बातचीत-- 08:51, 28 जुलाई 2022 (UTC)
कृपया गड़रिया शब्द और गडरिया जाति को हटाया जाए नहीं तो बहुत से छात्रों को गलत इतिहास की जानकारी हो रही है
कृपया गड़रिया शब्द और गडरिया जाति को हटाया जाये नहीं तो बहुत से छात्रों का भविष्य खराब हो जायेगा छात्र भ्रम में उनको मौर्य वंश का इतिहास पढ़ने में दिक्कत आ रही है
- नमस्कार आईपी संपादक जी, इन शब्दों को किन पृष्ठों से हटाया जाए?आपने जो दो अन्य संपादन इस आईपी से किए हैं, उनमें आपने कहा है कि आपने "गहन रिसर्च" किया है, वे विश्वसनीय स्रोत हैं तो उन्हें उद्धृत करते हुए आप यहाँ संपादन कर सकते हैं। तथा, कृप्या ये भी पढ़ें: वि:विकिपीडिया क्या नहीं है। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 13:07, 29 जुलाई 2022 (UTC)
पृष्ठ स्थानांतरण करने हेतु किस अधिकार की आवश्यकता है?
नमस्ते, मैं स्वतः स्थापित सदस्य बन चुका हुँ परंतु हिंदी विकिपीडिया पर पृष्ठ स्थानांतरण करने में असमर्थ हुँ। क्या इस विकिपीडिया पर स्थानांतरण करने के लिए मुझे किसी विशेष अधिकार की आवश्यकता है? यदि हाँ, तो कहाँ पर इस अधिकार को पाने हेतु आवेदन करूँ? धन्यवाद। CX Zoom (वार्ता) 12:13, 29 जुलाई 2022 (UTC)
- @CX Zoom जी, पृष्ठ स्थानांतरण के लिए आपको यहाँ स्वतः परिक्षित सदस्य समूह में होना आवश्यक है, लेकिन {{नाम बदलें}} साँचे का प्रयोग करके भी आप स्थानांतरण अनुरोध कर सकते हैं। स्वतः परिक्षित सदस्य बनने का आवेदन यहाँ होता है। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 12:52, 29 जुलाई 2022 (UTC)
- धन्यवाद सूरजमुखी जी। CX Zoom (वार्ता) 13:10, 29 जुलाई 2022 (UTC)
मीणा
पृष्ठ को अपडेट कब किया जाएगा? -- Karsan Chanda (वार्ता) 07:09, 2 अगस्त 2022 (UTC)
मिस कॉल
ध्यान दें, मिस कॉल के बारे में एक नई चर्चा शुरू हुई है। कृपया अपनी राय देने के लिए वार्ता:मिस कॉल पर जाएँ। |
अपलोड प्रश्न लायसेंस लेने से क्या अभिप्राय है?
मैं लायसेंस कैसे प्राप्त करूँ मुझे समझ में नहीं आ रहा, कृपया मुझे सरल भाषा में समझाने का कष्ट करें।
कृपया इन किताबों को समझाने का कष्ट करें।
Civilizations of India,Penal Power and Colonial Rule,Things Indian: Being Discursive Notes on Various Subjects Connected with India,The Cyclopædia of India and of Eastern and Southern Asia, Commercial Industrial, and Scientific,The Earth and Its Inhabitants, South America,Report on the settlement of the Ajmere & Mhairwarra districts
कृपया इन किताबों से मेर जनजाति के बारे में समझाने का कष्ट करें।
Civilizations of India,Penal Power and Colonial Rule,Things Indian: Being Discursive Notes on Various Subjects Connected with India,The Cyclopædia of India and of Eastern and Southern Asia, Commercial Industrial, and Scientific,The Earth and Its Inhabitants, South America,Report on the settlement of the Ajmere & Mhairwarra districts -- Karsan Chanda (वार्ता) 05:36, 4 अगस्त 2022 (UTC)
संपादन सहायता के लिए एक अलग से चर्चा पृष्ठ
नमस्कार जी, नया सदस्य सन्देश में यदि किसी को यहां योगदान देने में कोई सहायता चाहिए हो या कोई प्रश्न हो इसके लिए कहां जाएं? इसपर कोई जानकारी नहीं है। सदस्यों के पास फिर या तो चौपाल पर या किसी सक्रिय सदस्य के वार्तापृष्ठ पर सन्देश डालने का विकल्प होता है। यदि इसके लिए कोई अलग से चर्चा स्थल बन सके तो ज्यादा अच्छा है। उदाहरण के लिए अंग्रेजी परियोजना का en:WP:Help desk या en:WP:Teahouse देख सकते हैं। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 12:18, 4 अगस्त 2022 (UTC)
- मैंने अभी देखा कि सहायता के लिए चौपाल पर चर्चा वाली पंक्ति नया सदस्य सन्देश में डली है। यदि इसपर सब सहमत हों तो इस पंक्ति को box में डाल सकते हैं। हो सकता है मेरी तरह अन्य भी कुछ उपयोगकर्ता इसे न पढ़ पाते हों।
- तथा संपादन सहायता के लिए चौपाल से अलग चर्चापृष्ठ पर फिर भी विचार कर सकते हैं क्योंकि चौपाल की चर्चा और विकिपीडिया सहायता की चर्चा अलग-अलग जगह होगी तो basic help के लिए चौपाल पर सन्देश नहीं डालना होगा। और जब एक dedicated चर्चा स्थल होगा तो, कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर, अन्य सदस्यों को संपादन सहायता के लिए सन्देश नहीं भेजना होगा। जैसे एक सक्रिय सदस्य को सहायता के लिए सन्देश भेजा, कुछ समय बाद वो असक्रिय हो गए बिना जवाब दिए, लेकिन तब दूसरे सदस्य सक्रिय हो गए, आदि स्थितियाँ न उत्पन्न हों इसलिए मेरा मानना है कि अलग चर्चापृष्ठ भी एक अच्छा विचार है। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 18:42, 5 अगस्त 2022 (UTC)
- @सूरजमुखी जी: अपने यहाँ सक्रिय एवं उपयोगी सदस्यों की इतनी अधिक कमी है कि एक जगह भी सभी चर्चाओं को ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि हम अलग-अलग चर्चा पृष्ठ बना लेंगे तो यह काम और अधिक कठिन हो जायेगा। हालांकि अन्य पुनरीक्षक एवं प्रबन्धक ऐसा चाहें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:32, 5 अगस्त 2022 (UTC)
- जी, basic help में "सक्रिय", "उपयोगी", "पुनरीक्षक", "प्रबंधक" सदस्य की ज़रुरत नहीं है, उपर दो थ्रेड का जवाब मैं खुद भी दे पाई, जो मैं इनमें से कोई भी नहीं हूँ। Teahouse/Help desk पे आप देखेंगे कभी कभी जो सदस्य प्रश्न पूछने आते हैं, वही ऊपर के बिना जवाब वाले थ्रेड में जानकारी अनुसार जवाब दे देते हैं। यदि फिर भी समुदाय को अलग चर्चा पृष्ठ ठीक न लगे तो चौपाल की जानकारी box में डाल सकते हैं ताकि सदस्यों को स्पष्ट दिखे कि यहां प्रश्न पुछ सकते हैं आवश्यक्ता पड़े तो। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 16:18, 6 अगस्त 2022 (UTC)
- @सूरजमुखी जी: अपने यहाँ सक्रिय एवं उपयोगी सदस्यों की इतनी अधिक कमी है कि एक जगह भी सभी चर्चाओं को ध्यान नहीं दिया जा रहा। यदि हम अलग-अलग चर्चा पृष्ठ बना लेंगे तो यह काम और अधिक कठिन हो जायेगा। हालांकि अन्य पुनरीक्षक एवं प्रबन्धक ऐसा चाहें तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:32, 5 अगस्त 2022 (UTC)
यहाँ देखें: Wikimedia Foundation Trust & Safety के बारे में जानकारी
व्यक्ति विशेष कि जानकारी
ये यह व्यक्ति विशेष कि जानकारी देने वाला पेज है। कृपया इस ने हटाय
क्या स्रोतों के बीना संपादन किया जा सकता है?
मैं, देख पा रहा हूँ, की हिन्दी विकिपीडिया पर संदर्भहीन संपादन मौजूद है। फिर उन्हें चुनौती नहीं दी जा रही है। और उन्हें हटाया भी नहीं जा रहा है। कृपया हिन्दी विकिपीडिया पर मौजूद सभी संपादक अपनी राय जरूर दें। हिन्दी विकिपीडिया में बहुत ज्यादा सुधार की जरूरत है। इसलिए सभी अपनी-अपनी बात रखने का प्रयास करें। -- Karsan Chanda (वार्ता) 08:10, 12 अगस्त 2022 (UTC)
- @Karsan Chanda जी: इसका उत्तर इतना आसान नहीं है, सामान्य रूप से स्रोतहीन सम्पादनों की अनुमति नहीं होती है लेकिन कुछ विश्वसनीय अथवा पुराने सदस्य ऐसा करते हैं तो यह विश्वास कर लिया जाता है कि सही ही लिखा होगा। हालांकि यह भी हमेशा सत्य नहीं है। पुरानी सामग्री के सन्दर्भ सामान्यतः मिलना आसान हो जाता है क्योंकि विभिन्न समाचार पत्र यहाँ की पुरानी सामग्री को अपने यहाँ ज्यों का त्यों प्रकाशित करते रहते हैं और वो ही अपने यहाँ सन्दर्भ बन जाता है। ऐसा भविष्य में न हो, इसके लिए ऐसे लेखनो को यहाँ रोका जाने का प्रयास किया जाता है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:51, 13 अगस्त 2022 (UTC)
न्यासी बोर्ड के चुनाव में विलंब
नमस्ते,
मैं न्यासी बोर्ड के चुनाव के बारे में एक अद्यतन साझा करना चाहता हूँ।
जैसा कि आप पहले से ही जानते हैं, इस वर्ष हम मतदाताओं को कुछ प्रभावशाली विषयों पर उम्मीदवारों के संरेखण को समझने में मदद करने के लिए एक चुनाव कम्पास का उपयोग कर रहे हैं। कई उम्मीदवारों ने अपने वक्तव्य को स्पष्टता से व्यक्त करने के लिए वर्णो की संख्या में वृद्धि का अनुरोध किया। चुनाव समिति ने महसूस किया कि उनका तर्क निष्पक्ष और न्यायसंगत चुनाव प्रक्रिया के लक्ष्यों के अनुरूप था।
इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि चुनाव शुरू होने से पहले विस्तृत वक्तव्यों का अनुवाद किया जा सके, चुनाव समिति और बोर्ड चयन टास्क फोर्स ने न्यासी बोर्ड चुनाव में एक सप्ताह की देरी करने का फैसला किया - यह समय कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित किया गया था।
हालांकि यह उम्मीद नहीं किया जा सकता कि हर कोई अपने मतदान निर्णय को सूचित करने के लिए चुनावी कम्पास का उपयोग करेगा, चुनाव समिति ने महसूस किया कि समुदायों के लिए एक सूचित निर्णय लेने के लिए आवश्यक अनुवादों के साथ मतदान की अवधि खोलना ज़रूरी हैं।
वोट २३ अगस्त ००:०० यूटीसी पर शुरू और ६ सितंबर २३:५९ यूटीसी पर समाप्त होगा।
धन्यवाद,
मतन्या, चुनाव समिति की ओर से
क्या मत्स्य और मीणा जनजाति दोनों एक ही है?
कृपया समझाने का कष्ट करें। -- Karsan Chanda (वार्ता) 14:35, 15 अगस्त 2022 (UTC)
- @Karsan Chanda जी, इस सवाल के लिए वि:रेफ़रन्स डेस्क उचित पृष्ठ है जी। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 18:30, 19 अगस्त 2022 (UTC)
यहाँ एक उचित हेडिंग दें
मुख्यपृष्ठ पर समस्या
काफी समय से मुख्यपृष्ठ के निर्वाचित चित्र भाग में लाल कड़ियाँ दिखाई दे रही हैं।-- चक्रपाणी वार्ता 15:18, 15 अगस्त 2022 (UTC)
A/B test for "subscribe" button finished
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें
Update: The new [सदस्यता लें] button helps people. You can read more about the test at mw:Talk pages project/Notifications#12 August 2022.
Thank you for participating in this test. Because this tool helps people, the Editing team will enable this tool for everyone soon. If you do not like it, you can turn it off "Enable topic subscription" or "Automatically subscribe to topics" in Special:Preferences#mw-prefsection-editing-discussion.
Thank you for your support with this test. Whatamidoing (WMF) (वार्ता) 17:56, 16 अगस्त 2022 (UTC)
=
CIS-A2K Newsletter July 2022
Really sorry for sending it in English, feel free to translate it into your language.
Dear Wikimedians,
Hope everything is fine. As CIS-A2K update the communities every month about their previous work via the Newsletter. Through this message, A2K shares its July 2022 Newsletter. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted events.
- Conducted events
- Partnerships with Marathi literary institutions in Hyderabad
- O Bharat Digitisation project in Goa Central Library
- Partnerships with organisations in Meghalaya
- Ongoing events
- Partnerships with Goa University, authors and language organisations
- Upcoming events
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you Nitesh (CIS-A2K) (talk) 15:10, 17 August 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
WikiConference India 2023: Initial conversations
Dear Wikimedians,
Hope all of you are doing well. We are glad to inform you to restart the conversation to host the next WikiConference India 2023 after WCI 2020 which was not conducted due to the unexpected COVID-19 pandemic, it couldn't take place. However, we are hoping to reinitiate this discussion and for that we need your involvement, suggestions and support to help organize a much needed conference in February-March of 2023.
The proposed 2023 conference will bring our energies, ideas, learnings, and hopes together. This conference will provide a national-level platform for Indian Wikimedians to connect, re-connect, and establish their collaboration itself can be a very important purpose on its own- in the end it will empower us all to strategize, plan ahead and collaborate- as a movement.
We hope we, the Indian Wikimedia Community members, come together in various capacities and make this a reality. We believe we will take learnings from earlier attempts, improve processes & use best practices in conducting this conference purposefully and fruitfully.
Here is a survey form to get your responses on the same notion. Unfortunately we are working with short timelines since the final date of proposal submission is 5 September. We request you please fill out the form by 28th August. After your responses, we can decide if we have the community need and support for the conference. You are also encouraged to add your support on this page, if you support the idea.
Regards, Nitesh Gill, Nivas10798, Neechalkaran, 06:39, 24 अगस्त 2022 (UTC)
२०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए सामुदायिक मतदान शुरू हो गया है
आप सभी को नमस्कार,
२०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए सामुदायिक मतदान शुरू हो गया है। आपके वोट सूचित करने के लिए कुछ जानकारी नीचे साझा की गई है:
- चुनाव कम्पास देखें जो १५ विभिन्न विषयों पर उम्मीदवारों के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
- उम्मीदवारों के वक्तव्य और एफिलिएट प्रश्नों के उत्तर पढ़ें।
- न्यासी बोर्ड द्वारा अपेक्षित कौशलों के बारे में अधिक जानें, और कैसे विश्लेषण समिति ने उन उम्मीदवारों की पहचान की जिनके पास अपेक्षित कौशल है।
- समुदाय द्वारा प्रस्तावित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए उम्मीदवारों के वीडियो देखें।
अभी वोट करने के लिए सिक्योरपोल पर जाएं। मतदान की अवधि २३ अगस्त ००:०० यूटीसी से ६ सितम्बर २०२२ २३:५९ यूटीसी है। अपनी पात्रता जानने के लिए कृपया मतदाता पात्रता पृष्ठ पर जाएं।
धन्यवाद,
आंदोलन रणनीति और अनुशासन
यह संदेश बोर्ड चयन कार्य बल और चुनाव समिति की ओर से भेजा गया है।
२०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव के लिए सामुदायिक मतदान ख़त्म होने वाली है
नमस्ते,
२०२२ न्यासी बोर्ड चुनाव की सामुदायिक मतदान अवधि २३ अगस्त २०२२ को शुरू हुई, और ६ सितंबर २०२२, २३:५९ यूटीसी पर खत्म होगी। आप अभी भी इस चुनाव में भाग ले सकते है। अभी वोट करने के लिए सिक्योरपोल पर जाएं। अपनी पात्रता जानने के लिए कृपया मतदाता पात्रता पृष्ठ पर जाएं। आपको निर्णय लेने में सहायता स्वरुप कुछ संसाधन दिए गए हैं:
- चुनाव कम्पास देखें जो १५ विभिन्न विषयों पर उम्मीदवारों के दृष्टिकोण को दर्शाता है।
- उम्मीदवारों के वक्तव्य और एफिलिएट प्रश्नों के उत्तर पढ़ें।
- न्यासी बोर्ड द्वारा अपेक्षित कौशलों के बारे में अधिक जानें, और कैसे विश्लेषण समिति ने उन उम्मीदवारों की पहचान की जिनके पास अपेक्षित कौशल है।
- समुदाय द्वारा प्रस्तावित प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए उम्मीदवारों के वीडियो देखें।
धन्यवाद,
आंदोलन रणनीति और अनुशासन
चिकनगुनिया के लेख में कामिया
इस लेख का प्रथम वाक्य गलत है । और इसको एडिट करने का कोई link नही है । क्रप्या ध्यान दें।पर आगे के लेख में भी काफी कामिया है। और हमारे एडिट को हटा दिया जाता है । समाधान बताए— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Dr S K Gupta India (वार्ता • योगदान) 14:30, 3 सितंबर 2022 (UTC)
Talk to the Community Tech Team, 14 September 2022 + mini-survey
(नमस्ते. This is a crosspost. कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें. Please feel free to move to a better venue if you prefer. धन्यवाद!)
I'm happy to announce that the beloved Community Tech team (the folks behind the Community Wishlist, as you know) invite you to meet them on 2022-09-14 for a chat on Zoom.
All details are on Meta; your support in translating the message and getting the word out is welcome, as usual.
Bonus! They have a mini-survey for you (also on Meta). Please consider taking a few minutes to let them know what you would like to see covered in future meetings. You can leave your thoughts on the Meta talk page.
For everything related to this announcement and the event, please contact Karolin Siebert - not me! Kind regards, --Elitre (WMF) (वार्ता) 19:20, 8 सितंबर 2022 (UTC)
दो निबंध एक ही व्यक्ति के बारे में प्रतीत हो रहे हैं (जुगल किशोर)
जुगल किशोर और आचार्य जुगल किशोर दोनों मथुरा ज़िले से उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य रह चुके हैं। पहले के निबंध अनुसार वे 1952 में निर्वाचित हुए थे, और "आचार्य" 1957 में। इंटरनेट पर पहली (1952) और दूसरी (1957) विधान सभा के लिए यह संदर्भ मिले है। https://uplegisassembly.gov.in/Members/pdfs/1th_vs_sadashya_parichay.pdf (पृष्ठ 57, 147), https://uplegisassembly.gov.in/Members/pdfs/2th_vs_sadashya_parichay.pdf (पृष्ठ 137). पहले वाले में ज़्यादा कुछ नहीं लिखा गया है, परंतु दूसरे में लिखा है कि वे 1937 में पहली बार निर्वाचित हुए थे। 1952 में "जुगल किशोर" नाम के एक ही विधायक थे। अतः मुझे लगता है कि वे एक ही व्यक्ति हैं। इसलिए, मैं इन निबंधों और उनके Wikidata वस्तु को merge कर रहा हूं। यदि किसी को शिकायत हो तो कृप्या इधर पहले वार्तालाप कर लें। धन्यवाद। CX Zoom (वार्ता) 08:39, 9 सितंबर 2022 (UTC)
- श्रीन्नाथ भार्गव और श्रीनाथ भार्गव को भी merge किया है। उपर्युक्त दोनों PDFs में सिर्फ़ एक ही श्रीनाथ भार्गव की बात कही गई है, जिनके घर का पता भी एक ही दिया गया है। इसलिए merge किया है। CX Zoom (वार्ता) 15:06, 9 सितंबर 2022 (UTC)
साँचों में फालतू शब्द
नमस्ते @संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी:, कुछ लेखों में Gadariya dhanagar shepherd samrat ashok maury शब्द देखने को मिले जो किसी साँचों में हैं लेकिन मैं ठीक नहीं कर पा रहा हूँ। आप यहां उन लेखों को देख सकते हैं – यहाँ क्लिक करें।--PQR01 (वार्ता) 02:24, 11 सितंबर 2022 (UTC)
- @PQR01 जी: मुझे लग रहा है किसी ने किसी मूल साँचे अथवा मोड्यूल में ऐसा जोड़ा है और वो बाद में पुनरीक्षण के दौरान हटा दिया गया है। लेख को पर्ज (purge) करने के बाद यह लेख से चला जाता है अतः अभी साँचे को ढ़ूँढ़ना थोड़ा सा मुश्किल है। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:44, 11 सितंबर 2022 (UTC)
- मतलब अभी मैंने इन ऊपर वाले लेखों में चेक किया तो अभी नहीं दिखाई दे रहा है। PQR01 (वार्ता) 09:01, 11 सितंबर 2022 (UTC)
सार्वभौमिक आचार संहिता के संशोधित प्रवर्तन ड्राफ्ट दिशानिर्देश
नमस्कार,
सार्वभौमिक आचार संहिता प्रवर्तन दिशानिर्देश संशोधन समिति, सार्वभौमिक आचार संहिता (UCoC) के संशोधित प्रवर्तन ड्राफ्ट दिशानिर्देशों (Revised Enforcement Draft Guidelines) के संबंध में आपसे टिप्पणियों का अनुरोध कर रही है। यह समीक्षा अवधि, ८ सितंबर २०२२ से ८ अक्टूबर २०२२ तक खुली रहेगी।
समिति ने, मई से जुलाई तक सामुदायिक चर्चा अवधि के साथ-साथ मार्च २०२२ में संपन्न हुए सामुदायिक वोट के आधार पर, इन ड्राफ्ट दिशानिर्देशों को संशोधित करने के लिए सहकार्य किया। संशोधन निम्नलिखित चार क्षेत्रों पर केंद्रित हैं:
- UCoC प्रशिक्षण के प्रकार, उद्देश्य और उपयुक्तता की पहचान हेतु ;
- भाषा को सरल बनाना जिससे अधिक सुलभ अनुवाद मिलें तथा गैर-विशेषज्ञों (UCoC के सन्दर्भ में) को भी समझने में आसानी हो;
- सकारात्मकता की अवधारणा (concept of affirmation) का पता लगाना, इसके फायदे - नुकसान सहित;
- अभियोक्ता और अभियुक्त की गोपनीयता के संतुलन की समीक्षा करने के लिए
समिति, ८ अक्टूबर २०२२ तक आपसे इन संशोधनों के बारे में टिप्पणियों और सुझावों का अनुरोध करती है। उसके बाद , संशोधन समिति सामुदायिक विचार के आधार पर दिशानिर्देशों को और संशोधित करने की उम्मीद करती है।
मेटा पर संशोधित दिशानिर्देश और कुछ भाषाओं में एक तुलनात्मक पृष्ठ देखें।
प्रत्येक व्यक्ति अनेक स्थानों पर अपनी टिप्पणियाँ साझा कर सकता है। फैसिलिटेटर संशोधन दिशानिर्देश वार्ता पृष्ठ अथवा ई-मेल द्वारा किसी भी भाषा में टिप्पणियों का स्वागत करते हैं । टिप्पणियों को अनुवाद के वार्ता पृष्ठों पर, स्थानीय चर्चाओं में, या गोलमेज चर्चाओं और बातचीत के समय के दौरान भी साझा किया जा सकता है।
फैसिलिटेटर टीम इस समीक्षा अवधि के दौरान बड़ी संख्या में समुदायों तक पहुंचने की उम्मीद करती है। यदि आप अपने समुदाय में कोई वार्तालाप होते हुए नहीं देखते हैं, तो कृपया एक चर्चा आयोजित करें। बातचीत स्थापित करने में सूत्रधार आपकी सहायता कर सकते हैं। चर्चाओं को संक्षेप में मसौदा समिति को हर दो सप्ताह में प्रस्तुत किया जाएगा। सारांश यहाँ प्रकाशित किया जाएगा।
~ यूसीओसी टीम की ओर से
WikiConference India 2023: Proposal to WMF
Hello everyone,
We are happy to inform you that we have submitted the Conference & Event Grant proposal for WikiConference India 2023 to the Wikimedia Foundation. We kindly request all the community members to go through the proposal -- including the community engagement survey report, program plan, venue and logistics, participation and scholarships, and the budget, and provide us with your suggestions/comments on the talk page. You can endorse the proposal in the endorsements section, please do add a rationale for supporting this project.
According to the timeline of the Conference and Event Grants program, the community can review till 23 September 2022, post that we will start integrating all the received feedback to make modifications to the proposal. Depending on the response of community members, an IRC may be hosted next week, especially if there are any questions/concerns that need to be addressed.
We reopened the survey form and if you are still interested in taking part in the survey and you have something in mind to share or want to become a part of the organizing team, please fill out the form so we all can work together.
Let us know if you have any questions.
Regards, Nitesh Gill, Nivas10798, Neechalkaran, 07:35, 19 सितंबर 2022 (UTC)
The Vector 2022 skin as the default in two weeks?
Hello. I'm writing on behalf of the Wikimedia Foundation Web team. In two three weeks, we would like to make the Vector 2022 skin the default on this wiki.
We have been working on it for the past three years. So far, it has been the default on more than 30 300 wikis, including sister projects, all accounting for more than 1 billion pageviews per month. On average 87% of active logged-in users of those wikis use Vector 2022.
It would become the default for all logged-out users, and also all logged-in users who currently use Vector legacy. Logged-in users can at any time switch to any other skins. No changes are expected for users of these skins.
About the skin
[Why is a change necessary] The current default skin meets the needs of the readers and editors as these were 13 years ago. Since then, new users have begun using Wikimedia projects. The old Vector doesn't meet their needs.
[Objective] The objective for the new skin is to make the interface more welcoming and comfortable for readers and useful for advanced users. It draws inspiration from previous requests, the Community Wishlist Surveys, and gadgets and scripts. The work helped our code follow the standards and improve all other skins. We reduced PHP code in Wikimedia deployed skins by 75%. The project has also focused on making it easier to support gadgets and use APIs.
[Changes and test results] The skin introduces a series of changes that improve readability and usability. The new skin does not remove any functionality currently available on the Vector skin.
- The sticky header makes it easier to find tools that editors use often. It decreases scrolling to the top of the page by 16%.
- The new table of contents makes it easier to navigate to different sections. Readers and editors jumped to different sections of the page 50% more than with the old table of contents. It also looks a bit different on talk pages.
- The new search bar is easier to find and makes it easier to find the correct search result from the list. This increased the amount of searches started by 30% on the wikis we tested on.
- The skin does not negatively affect pageviews, edit rates, or account creation. There is evidence of increases in pageviews and account creation across partner communities.
[Try it out] Try out the new skin by going to the appearance tab in your preferences and selecting Vector 2022 from the list of skins.
How can editors change and customize this skin?
It's possible to configure and personalize our changes. We support volunteers who create new gadgets and user scripts. Check out our repository for a list of currently available customizations, or add your own.
Our plan
We are now ready to make the new skin the default here. We plan on making this change in the week of October 3 December 5, 2022. We will gladly answer your questions, concerns, or additional thoughts! We will also help you adjust things which Vector 2022 may not be compatible with, like gadgets. Check out our FAQ. You may find useful answers there. Thank you! SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 02:54, 22 सितंबर 2022 (UTC), updated 17 नवम्बर 2022
Discussion
नमस्ते! Pinging a few recommended people: @आशीष भटनागर, @संजीव कुमार, @हिंदुस्थान वासी, @Anamdas. The message above was not necessarily meant to be sent back then, but it definitely is a relevant topic now. We would like to change the default skin within 2-3 weeks. Everyone who prefers the old one may opt-out. I've also found a gadget which is not working very well with the new skin - मीडियाविकि:Gadget-Numeral converter.js. I'd like to echo TheDJ and his comment on the gadget talk page. Please sync the gadget with the version working on mw:MediaWiki:Gadget-Numerakri.js. Do you have any questions? I'll gladly answer. Thank you! SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 23:24, 14 नवम्बर 2022 (UTC)
- @SGrabarczuk (WMF) : Can you please send me the link of timelines for changing the skin. Personally, I am not comfortable with new skin. Since, I can adopt things in sometime. We can conduct a voting on our wiki for same. But I think our community is not in hurry. I think @SM7 and @अजीत कुमार तिवारी can also put their views. ☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:19, 17 नवम्बर 2022 (UTC)
- Hello @संजीव कुमार. Thanks for your comment. Regarding the timeline - our plans are as I stated in my comment to the original message, to change the skin within 2-3 weeks, before December 8. This is because we are aiming at changing the interface across all the wikis, and we think it'd be easier to do that on your wiki this calendar year. I'm interested in learning what you think about that. I encourage you to test the new interface, and share your opinion.
- About a vote - we prefer to hear comments rather than yes/no, and that's because Wikipedians tend to vote on what interface they would use themselves rather than what is a blocker for making this the default. I hope my answer is helpful. SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 13:48, 17 नवम्बर 2022 (UTC)
- @संजीव कुमार and @SGrabarczuk (WMF): I am not sure about making it default skin. Not just because this calander year is passing and you wish to do this in this particular year while all the issues related may not have been addressed. For example, I am using this skin on Bhojpuri wikipedia (bhwiki) where it was made default without any consensus. Earlier, its "add language link" feature on newly created articles was not working at all. Still it is not working properly (try it on an article not connected to wikidata). You yourself commented that Nemeral Converter gadget it not working with this skin. There may be some other problems which we may not have encountered yet. Thus, it would be a hasty decision to make it default.
- I wish to know when this is being made default on enwiki. Because English wikipedia community is bigger and they may have better insights about the features and problamatic issues. I think either we wait until it gets deployed on enwiki (which means maximum issues resolved) or as Sanjiv ji suggested, go for local community consensus here about making it default or not. --SM7--बातचीत-- 10:02, 18 नवम्बर 2022 (UTC)
- Hi everyone! Thank you for your comments and interest here. As I mentioned, we’re deploying the skin to all wikis. It is the default on almost all (~300) Wikipedias, with more deployments coming up in the near future.
- About the past deployments
- Since 2020-2021, the interface now known as Vector 2022 has been working on almost a dozen large and mid-size Wikipedias. These are French, Portuguese, Persian, Indonesian, Hebrew, Turkish, Korean, Vietnamese, Thai, Bengali, and Serbian. About 88% of active users of those wikis use this interface. I believe Hindi Wikipedia is more similar to those than to English Wikipedia which takes about one third of all the traffic alone, and which community has unique challenges.
- The deployments to the above mentioned wikis have happened at various stages in order to minimize risk. From a technical perspective, it is important to us to deploy in separate stages to different projects. This allows our team sufficient time to check the quality of each deployment, ensure a bug-free release, and discuss any issues, questions, or necessary changes with each community. In short, if we deploy to all wikis at once, we will have less time for individual communities.
- (@SM7, regarding bhwiki, because it's very small with only several people active monthly, our approach was slightly different. We sent two announcements - the first, the second - and didn't hear back. We made this change a month after the first announcement.)
- (Although the name of the skin may suggest that, it's not our plan to deploy everywhere in 2022. Now we are talking to mid-size communities like yours, but we'll approach the largest ones in 2023.)
- About future changes
- From a feature parity perspective, we are not adding any features to the skin prior to further deployments. The feature set available right now will be the same as what will go out to English Wikipedia (currently scheduled for January). This includes changes that have been made through conversations across communities, such as the addition of a preference and toggle to control the width of the page.
- (This does not mean, however, that we will stop development and improvements on desktop. Once the new skin is the default everywhere, we will continue development in the near future and for years to come, starting with the upcoming page tools menu.)
- About necessary fixes
- We hope to use the conversation here to answer questions about the skin and identify any needs that the Hindi Wikipedia community has from the desktop experience. We're wondering if there's anything that still needs to be improved.
- (@SM7, thank you for pointing at the list of articles not added to Wikidata. What do you think is not working? What would you expect instead? Regarding the gadget, it should be one simple edit requested by TheDJ. I believe it's doable to make it quick.)
- About the past deployments
- Thank you! SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 04:26, 19 नवम्बर 2022 (UTC)
- SGrabarczuk (WMF) I'm not pointing how many articles are not connected towikidata. Instead I'm pointing that it is impossible with this new skin to connect any one of them (or a newly created one) to wikidata. When you click on "Add languages" button, it provides languages to be searched. But after typing language name in the search box the searching gets stuck and no options appear so that one can procced further.
- And I'm not sure how many other problems like this we may encounter with this new skin.--SM7--बातचीत-- 05:39, 20 नवम्बर 2022 (UTC)
- @SM7, thanks for your explanation. Unfortunately, I'm still not sure how to replicate this. I think everything works for me. Since this skin isn't really new and thousands of Wikipedians use it daily, perhaps what is new is the bug you're experiencing. We'd be able to find out what causes your confusion if you decided to dedicate a bit more time and give me information (1) what to do step by step and (2) what browser you're using. Thank you in advance! SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 23:08, 23 नवम्बर 2022 (UTC)
- @SGrabarczuk (WMF): I think @SM7 have clearly written the problem. If you want, I can show that with screen recording so you can understand. In present skin, we find a language option on left side bottom. From there, we can add interwiki link or directly add the page on wikidata. But in new skin, we get a language link on top right. We are not getting there any link to add other language. Also, there is no wikidata link in that.
I found one another problem, we are using some tools like twinkle and I didn't get any option to use it with new skin.I don't understand why are you in hurry to force the new skin? ☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:10, 27 नवम्बर 2022 (UTC)- Hey @संजीव कुमार, thank you for this input. From what I understand @SM7 has found the correct link ("Add languages") and has reported that it wasn't working. But if I understand the described issue correctly, it is for me. A screen recording would be most, most appreciated!
- About the hurry - I understand that you and many other people may be not that comfortable with change overall or with this particular change. For many reasons. I respect that, because everyone needs a different period of time to check things or get used to things. Some people may never like this. From our perspective, we've been working on this skin for three years, and I created this topic in September. By suggesting the three-week time frame, I wanted to tell you that we're really meaning to make the change. The skin, as it is now, improves a lot of things about the interface. The latest news is about the sticky header - the one appearing when you scroll past the first heading on a page:
- Users completed the edits they initiated by clicking the edit button in the sticky header at a higher rate than those they initiated using other edit buttons on the page.
- The edits users started by clicking the edit button in the sticky header, and ultimately published, were reverted less often than those initiated using other edit buttons on the page.
- So, by all means, this interface is more useful. I will gladly continue this conversation and I still encourage you to take a look at our documentation. SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 23:25, 30 नवम्बर 2022 (UTC)
- @SGrabarczuk (WMF), Can you update two things? First I saw on enwiki that en:WP:Twinkle shows normal option on all pages but on hiwiki (with new skin) it show in a very weird manner. Another things, there is a tool named number converter. In new skin that is not showing et al. In old skin it shows on the top of page as default --> 123 --> १२३ ☆★संजीव कुमार (✉✉) 20:15, 24 फ़रवरी 2023 (UTC)
- @SGrabarczuk (WMF): I think @SM7 have clearly written the problem. If you want, I can show that with screen recording so you can understand. In present skin, we find a language option on left side bottom. From there, we can add interwiki link or directly add the page on wikidata. But in new skin, we get a language link on top right. We are not getting there any link to add other language. Also, there is no wikidata link in that.
- @SM7, thanks for your explanation. Unfortunately, I'm still not sure how to replicate this. I think everything works for me. Since this skin isn't really new and thousands of Wikipedians use it daily, perhaps what is new is the bug you're experiencing. We'd be able to find out what causes your confusion if you decided to dedicate a bit more time and give me information (1) what to do step by step and (2) what browser you're using. Thank you in advance! SGrabarczuk (WMF) (वार्ता) 23:08, 23 नवम्बर 2022 (UTC)
- Hi everyone! Thank you for your comments and interest here. As I mentioned, we’re deploying the skin to all wikis. It is the default on almost all (~300) Wikipedias, with more deployments coming up in the near future.
CIS-A2K Newsletter August 2022
Really sorry for sending it in English, feel free to translate it into your language.
Dear Wikimedians,
Hope everything is fine. As CIS-A2K update the communities every month about their previous work via the Newsletter. Through this message, A2K shares its August 2022 Newsletter. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted events.
- Conducted events
- Relicensing of Konkani & Marathi books
- Inauguration of Digitised O Bharat volumes on Wikimedia Commons by CM of Goa state
- Meeting with Rashtrabhasha Prachar Samiti on Hindi Books Digitisation Program
- Ongoing events
- Impact report
- Upcoming events
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you Nitesh (CIS-A2K) (talk) 06:51, 22 September 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
Preview Wikitext edits in real time from the Editor toolbar
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें
नमस्ते
"⧼wikieditor-realtimepreview-beta-label⧽" is now available in beta. This feature allows editors to see a live preview at the side of the wikitext editor while they edit.
Realtime Preview is a Community Wishlist Survey 2021 proposal.
How to use it
In the 2010 wikitext editor toolbar, a new button appears with the label "Preview". Clicking the button enables a side-by-side comparison showing what the published content would look like. Check out the screenshot.
Try out this feature
Go to the Beta features section of your Preferences. Ensure "⧼wikieditor-realtimepreview-beta-label⧽ " is turned on while "⧼visualeditor-preference-newwikitexteditor-label⧽" is turned off.
If you have any feedback after using it, please share it with us at the project talkpage, or below (and @ping me please!).धन्यवाद! Community Tech, STei (WMF) 19:25, 12 अक्टूबर 2022 (UTC)
Test for mobile discussions
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें.
Hello, all.
The mw:Talk pages project would like to test some new discussions tools with editors using the mobile site here (at hi.m.wikipedia.org).
This test will give 50% of mobile editors:
- the उत्तर दें button
- the New Topic tool
- the [सदस्यता लें] button
- information about each discussion (e.g., number of comments)
Many non-mobile editors are already using these. You can see them all now, on the desktop (not mobile) site, by clicking on this link: See the new system on this page (desktop). You can learn more and talk to the Editing team at mw:Talk pages project/Mobile.
This could be offered to mobile users here in a couple of weeks. Please tell me if your Wikipedia does not want to try this. Whatamidoing (WMF) (वार्ता) 19:29, 14 अक्टूबर 2022 (UTC)
CIS-A2K Newsletter September 2022
Really sorry for sending it in English, feel free to translate it into your language.
Dear Wikimedians,
Hope everything is well. Here is the CIS-A2K's for the month of September Newsletter, a few conducted events are updated in it. Through this message, A2K shares its September 2022 Newsletter. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted events.
- Conducted events
- Meeting with Ecological Society & Prof Madhav Gadgil
- Relicensing of 10 books in Marathi
- Impact report 2021-20224
- Gujarati Wikisource Community skill-building workshop
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you MediaWiki message delivery (वार्ता) 12:43, 15 अक्टूबर 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
बर्बरता हटाने और सुरक्षा बढ़ाने हेतु अनुरोध।
मीणा पृष्ठ पर कुछ लोग बर्बरता कर रहे है। इसलिए इस पृष्ठ की बर्बरता हटाए। इन्हें रोकने के लिए इस पृष्ठ की सुरक्षा बढाई जानी चाहिए। ऐसे लोगों के लिए विकिपीडिया पर पाबंदी लगाना चाहिए। -- Karsan Chanda (वार्ता) 06:41, 25 अक्टूबर 2022 (UTC)
स्थानांतरण अनुरोध
सभी को मेरा नमस्ते! आज कुछ घंटे पहले आईपी द्वारा निर्मित एक लेख परिक्षण के रूप में किया गया था जिसका नाम रूस क्रिकेट टीम है , मैं इस लेख में जानकारी जोड़ा, परन्तु अंग्रेजी विकिपीडिया पर इस लेखो को Russia Cricket Team से स्थानांतरण करके Russia national cricket team कर दिया गया था , अधिक जानकारी और इस चर्चा में भाग लेने के लिए कृपया रूस क्रिकेट टीम पर जाये। धन्यवाद → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 13:02, 3 नवम्बर 2022 (UTC)
CIS-A2K Newsletter October 2022
Please feel free to translate it into your language.
Dear Wikimedians,
Hope everything is well. CIS-A2K's monthly Newsletter is here which is for the month of October. A few conducted events are updated in the Newsletter. Through this message, A2K wants your attention towards its October 2022 work. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted and upcoming events.
- Conducted events
- Meeting with Wikimedia France on Lingua Libre collaboration
- Meeting with Wikimedia Deutschland on Wikibase & Wikidata collaboration
- Filmi datathon workshop
- Wikimedia session on building archive at ACPR, Belagavi
- Upcoming event
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you MediaWiki message delivery (वार्ता) 09:48, 7 नवम्बर 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
Indic Wikisource proofread-a-thon November 2022
Sorry for writing this message in English - feel free to help us translate it
Dear Proofreader,
Thank you and congratulation to you for your participation and support last year. The CIS-A2K has been conducted again this year Online Indic Wikisource proofread-a-thon November 2022 to enrich our Indian classic literature in digital format.
WHAT DO YOU NEED
- Booklist: a collection of books to be proofread. Kindly help us to find some books in your language. The book should not be available on any third-party website with Unicode formatted text. Please collect the books and add our event page book list. You should follow the copyright guideline described here. After finding the book, you should check the pages of the book and create <pagelist/>.
- Participants: Kindly sign your name at Participants section if you wish to participate in this event.
- Reviewer: Kindly promote yourself as administrator/reviewer of this proofreadthon and add your proposal here. The administrator/reviewers could participate in this Proofreadthon.
- Some social media coverage: I would request to all Indic Wikisource community members, please spread the news to all social media channels, we always try to convince your Wikipedia/Wikisource to use their SiteNotice. Of course, you must also use your own Wikisource site notice.
- Some awards: There may be some award/prize given by CIS-A2K.
- A way to count validated and proofread pages:Indic Wikisource Contest Tools
- Time : Proofreadthon will run: from 14 November 2022 00.01 to 30 Novemeber 2022 23.59 (IST)
- Rules and guidelines: The basic rules and guideline have described here
- Scoring: The details scoring method have described here
I really hope many Indic Wikisources will be present this time.
Thanks for your attention
Jayanta (CIS-A2K)- 9 November 2022 (UTC)
Wikisource Program officer, CIS-A2K
WikiConference India 2023: Program submissions and Scholarships form are now open
Dear Wikimedians,
We are really glad to announce that WikiConference India 2023 has been successfully funded and it will take place from 3 to 5 March 2023. The theme of the conference will be Strengthening the Bonds.
We also have exciting updates about the Program and Scholarships.
The applications for scholarships and program submissions are open now! You can find the form for submission here and for program you can go here.
For more information and regular updates please visit the Conference Meta page. If you have something in mind you can write on talk page.
‘‘‘Note’’’: Scholarship form and the Program submissions will be open from 11 November 2022, 00:00 IST and the last date to submit is 27 November 2022, 23:59 IST.
Regards
MediaWiki message delivery (वार्ता) 18:08, 10 नवम्बर 2022 (UTC)
(on behalf of the WCI Organizing Committee)
Invitation to join the Online Indic Wikisource meetup (12th November 2022)
Hello fellow Wikisource enthusiasts!
We are the hosting the Indic Wikisource Community Online meetup on 12 November 2022 7:30 PM IST.
The objectives are below.
- Participate in m:Indic Wikisource proofread-a-thon November 2022 book collection.
- Queries regarding m:Indic Wikisource proofread-a-thon November 2022
- Suggestions/opinions/reviews anything are welcome regarding the Contest procedure.
- Gift and prizes for the contest selection.
If you are interested in joining the meeting, kindly leave a message on jayanta@cis-india.org and we will add you to the calendar invite.
Meanwhile, feel free to check out the page on Meta-wiki and suggest any other topics for the agenda.
Thanks for your attention
Jayanta (CIS-A2K)
Wikisource Program officer, CIS-A2K
आर्टिकल पेज एडिट/एडिशन के संबंध में
प्रणमी संप्रदाय के कुछ अनजानी, अनकही, अनसुनी तथ्य को अपडेट करने की अनुमति दे Manoj1712 (वार्ता) 16:58, 20 नवम्बर 2022 (UTC)
- @Manoj1712 जी, यहां विकि पर सभी को सभी संपादन करने के लिए अनुमति नहीं चाहिए होती, बस जो भी जानकारी आप डालें उसका विश्वसनीय स्रोत हो, अन्यथा वो हटा दिया जाता है। सूरजमुखी (वार्ता | योगदान) 03:20, 22 नवम्बर 2022 (UTC)
हज़्ब
हज़्ब लेख का नाम हज्व होना चाहिए, जैसेकि उर्दू में यह ہجو ही है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 05:29, 25 नवम्बर 2022 (UTC)
WikiConference India 2023: Extension of Program submissions and scholarship deadline
Hello, wonderful Wikimedians,
As you already know, the program and scholarship applications for WikiConference India 2023 are open. Although today is the last date to submit the program and scholarship applications, we would like to inform you that we are extending the deadline to 14 December 2022. The deadline has been extended to ensure our community members have more time to apply and ensure we are able to receive a diverse spread of applications.
Please let us know if you have any queries by posting them on the conference talk page.
Thank you! MediaWiki message delivery (वार्ता) 11:53, 27 नवम्बर 2022 (UTC)
Regards, WCI 2023 Core organizing team.
आंदोलन चार्टर: दक्षिण एशिया क्षेत्रीय बातचीत
नमस्कार,
जैसा कि आप में से कई लोग पहले से ही जानते हैं, आंदोलन चार्टर (Movement Charter) क्षेत्रीय बातचीत शुरू हो गई है। एमसीडीसी आंदोलन चार्टर के तीन अध्यायों के बारे में सामुदायिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा कर रही है:
- प्रस्तावना
- मूल्य और सिद्धांत
- भूमिकाएं और जिम्मेदारियां (इरादों का विवरण)
आप कैसे भाग ले सकते हैं?
आप २ दिसंबर २०२२ (शुक्रवार) को १४:०० से १५:३० UTC (शाम ७.३० से ९:०० IST) तक गूगल मीट (Google Meet) पर दक्षिण एशिया क्षेत्रीय बातचीत में शामिल हो सकते हैं। कृपया ईवेंट को अपने कैलेंडर में जोड़ें।
प्रतिक्रिया साझा करने के अन्य तरीके हैं:
- सर्वेक्षण भरें।
- मेटा वार्ता पृष्ठ पर लिखें: प्रस्तावना, मूल्य और सिद्धांत, भूमिकाएं और जिम्मेदारियां (इरादों का विवरण)
- आंदोलन रणनीति फोरम पर लिखें: प्रस्तावना, मूल्य और सिद्धांत, भूमिकाएं और जिम्मेदारियां (इरादों का विवरण)
- एमसीडीसी को movementcharter@wikimedia.org पर ईमेल कर सकते है
यदि आप आंदोलन चार्टर, इसके लक्ष्यों, यह क्यों मायने रखता है, और यह आपके समुदाय को कैसे प्रभावित कर सकता है, के बारे में अधिक जानना चाहते हैं, तो "आंदोलन चार्टर आस्क मी एनीथिंग" बैठक की १२ मिनट की रिकॉर्डिंग देख सकते है।
धन्यवाद, CSinha (WMF) (वार्ता) 14:26, 28 नवम्बर 2022 (UTC)
दिनेश कुमार माली पृष्ठ को नहीं हटाने के बाबत में
चौपाल पर नए सदस्य के रूप में अनुरोध है कि उपरोक्त पृष्ठ नहीं हटाया जाए क्योंकि लोगों के लिए प्रेरणादाई है। चौपाल के लोगों को सोचना चाहिए और कम से कम से इस पृष्ठ की।विषय वस्तु को देखकर इसे जिंदा रखने के लिए समर्थन देना चाहिए।नहीं कोकुआ की तरह कोई भी टपककर विकिपीडिया के नीति नियमों और उसके सार्थक उपयोग का खात्मा कर देंगे।-— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Dinesh Kumar Mali (वार्ता • योगदान)
- @Dinesh Kumar Mali: जी नमस्ते। कृपया आप विकिपीडिया:उल्लेखनीयता को देखें। विकिपीडिया पर उन्हीं विषयों के लेख स्वीकार्य है जिसने अत्यंत लोकप्रियता हासिल कर ली हो। साथ ही आपसे अनुरोध है कि कृपया लेखों पर से टैग या शीह को ना हटाएँ क्योंकि ऐसा बार-बार करना बर्बरता का परिचय देता है। आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यहाँ या फिर मेरे वार्ता पर सन्देश छोड़ सकते हैं, हम आपकी यथासम्भव सहायता करेंगे। धन्यवाद।--रोहितबातचीत 20:21, 1 दिसम्बर 2022 (UTC)
- रोहित भाई, मैं कोई बर्बरता का परिचय नहीं दे रहा हूँ। लोकप्रियता तो बढ़ते-बढ़ते बढ़ती है। हिन्दी के लिए युवा पीढी के श्रम की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूँ। उन्हें प्रोत्साहित करें तभी तो भाषा की उन्नति होगी। कोई अतिशयोक्तिपूर्ण वर्णन नहीं है मेरे विकिपेज में। लोगों को प्रेरित भी करेगी। आपसे केवल मेरे पृष्ठ के समर्थन की बात करता हूँ। मेरे सारे लिंक उपलब्ध है। सत्यापित करें और अपनी राय दें। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 02:38, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)
विकिपीडिया पेज खोलने की अनुमति कौन देगा
https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE:%E0%A4%A6%E0%A4%BF%E0%A4%A8%E0%A5%87%E0%A4%B6_%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B0_%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A5%80 खोलने की अनुमति कौन देगा और कब देगा
WikiConference India 2023 Open Community Call and Extension of program and scholarship submissions deadline
Greetings Wikimedians,
Thank you for supporting Wiki Conference India 2023. We are humbled by the number of applications we have received and hope to learn more about the work that you all have been doing to take the movement forward. In order to offer flexibility, we have recently extended our deadline for the Program and Scholarships submission- you can find all the details on our Meta Page.
COT is working hard to ensure we bring together a conference that is truly meaningful and impactful for our movement and one that brings us all together. With an intent to be inclusive and transparent in our process, we are committed to organizing community sessions at regular intervals for sharing updates and to offer an opportunity to the community for engagement and review. Following the same, we are hosting the first Open Community Call on the 3rd of December, 2022. We wish to use this space to discuss the progress and answer any questions, concerns or clarifications, about the conference and the Program/Scholarships.
Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call
- [WCI 2023] Open Community Call
- Date: 3rd December 2022
- Time: 1800-1900 (IST)
- Google Link: https://meet.google.com/cwa-bgwi-ryx
Furthermore, we are pleased to share the email id of the conference contact@wikiconferenceindia.org which is where you could share any thoughts, inputs, suggestions, or questions and someone from the COT will reach out to you. Alternatively, leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 15:58, 2 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Core organizing team.
विकिपेज खोलने के लिए
कृपया मेरा विकिपेज दिनेश कुमार माली खोलने की कृपा करें
- सहायता पर जाएँ। यदि आपका सदस्य पृष्ठ हटाया गया है, तो कृपया भविष्य में विकिपीडिया की नीतियों का पालन करें। अगर आपको लगता है की ये गलती से हुआ है, तो विकिपीडिया प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं। Dinesh (talk) 12:10, 5 दिसम्बर 2022 (UTC)
- @Dineshswamiin: ज़ी, नमस्ते! ये जिस पृष्ठ को असुरक्षित करवाने की बात कर रहे है वो प्रबंधकीये स्तर पर निर्माण से बचाने के लिए एक साल के लिए सुरक्षित किया गया है, इन्होने स्वयं के बारे में इतना प्रचार-प्रसार किया प्रबंधक द्वारा तीन बार हटाये जाने पर की और पुन:ह निर्माण होता हुआ देखकर प्रबंधक महोदय ने लेख को निर्माण से सुरक्षित कर दिया है,और मुझे, रोहित साव27 और SM7 महोदय को हिटलरवादी बता रहे है, आप ही बताईये इनका क्या किया जाये? सधन्यवाद → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 14:22, 5 दिसम्बर 2022 (UTC)
विकिपीडिया पर कटु अनुभव
मैं विकिपीडिया को लोकतान्त्रिक समझता था अभी तक। मगर मेरा बहुत ही कटु अनुभव रहा है। पानी में गिरकर जैसे तैरते तैरते तैरना जान पाते हैं वैसे विकिपीड़िया के समुद्र में गिरकर आप अपनी जान कैसे बचाए, मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता होगा। इस पर मुझे किसी पब्लिक डोमेन पर विस्तार से लिखना होगा ताकि कुछ लोगों की बदौलत सर्जनशील समाज उनकी आततायीपन और बर्बरता से बच सकें। मुझे नहीं लगता, जैसा मेरा अपना अनुभव है, विकिपीडिया से ये लोग अपनी मोनोपॉली करना बंद कर देंगे। रोहित साव, sm7 , अविराम जैसे कई हितलरवादी लोगों की जमात यहाँ विद्यमान है। उनसे छुटकारा कैसे पाया जाए, उस दिशा में मेरा मंथन जारी है।— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -दिनेश कुमार माली (वार्ता • योगदान)
@दिनेश कुमार माली: ज़ी, विकिपीडिया एक मुक्त ज्ञानकोष है, यहां पर योगदान देने के लिए सबका स्वागत है,परन्तु कुछ शर्तो के साथ विकिपीडिया पर कार्य/योगदान करने वाले सदस्य विकिपीडिया पर स्वयं के बारे में लेख नहीं बनाएंगे और विकिपीडिया पर गलत जानकारी नहीं डालेंगे और विकिपीडिया का प्रेयोग वेब होस्ट और प्रचार अथवा प्रसार के लिए नहीं करेंगे, लेखो में स्पैमकड़ी नहीं डालेंगे और शिष्टाचार बनाये रखेंगे, आप स्वयं ही खुद का प्रचार कर रहे हो, अगर कोई सदस्य आपके लेख को हटाने के लिए नामांकित करता है और उस लेख को प्रबंधक द्वारा हटा दिया जाता है तो आप उनको हिटलरवादी घोषित कर देते है, हमारे भी लेख हटाये गये है लेकिन इसका ये मतलब नहीं की विकिपीडिया पर बर्बरता या विघातनकारी संपादन करें और विकिपीडिया के अन्य सदस्य और प्रबंधको से बुरा बर्ताव करें और विकिपीडिया के बारे में गलत कहे, मेरी सलाह यही है आपके लिए की पहले ऐसा कार्य कीजिये जिससे आपका नाम हिन्दी साहित्य के महान लेखक अथवा कवियों के सुमार हो सके, फिर आपको स्वयं से लेख बनाने की कोई अवश्यकता नहीं होगी, उसे विकिपीडिया समुदाय के सदस्य या कोई भी बना देगा लेकिन आप कर्म कीजिये और उल्लेखनीयता साबित करें , फिर आगे चर्चा कीजिये. सधन्यवाद → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 12:48, 4 दिसम्बर 2022 (UTC)
- मैंने अपनी उल्लेखनीयता सावित की है । आज पन्द्रह सालों से लगभग 50 किताबों की रचना की। पदम् श्री हलधर के अनेक महाकाव्यों का हिंदी अनुवाद किया ,पदम् श्री मनोज दास पर काम किया। दुनिया इन दिनों और उर्वशी जैसे महत्वपूर्ण पत्रिकाओं का अतिथि संपादक बना। समकालीन हिंदी की सारी पत्रिकाओं में मेरे कार्य प्रकाशित हुए। सारे लिंक भेजने के बाद भी कोई देखने की तकलीफ नहीं उठाना चाहता है। नंदिनीं साहू जैसे सीनियर प्रोफेसर के साथ मिलकर उपन्यास पर काम किया । इग्नू केMA फोक्लोर कोर्स बनाने में विशेष भूमिका निभाई। कई नामी संस्थाओं से सम्मनित हुआ। साहित्य अकादमी और नेशनल बुक ट्रस्ट से किताबें प्रकाशित हुई। अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलनों में पुरस्कृत हुआ। और कैसे अपनी उल्लेखनीयता दर्शाऊँ। समझ में नहीं आता है। अगर विकिपीडिया आपकी अपनी बपौती है तो अब अपने पास ही रखें। जय हिंदी, जय हिंद, जय हिंदुस्तान। Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 14:33, 4 दिसम्बर 2022 (UTC)
- नमस्कार दिनेश जी, विकिपीडिया एक स्वतंत्र और निरपेक्ष ज्ञान का स्त्रोत है, जहाँ पर योगदानकर्ता पृष्ठ का निर्माण और संपादन कर सकते हैं। परन्तु, विकिपीडिया के सम्पादकों के विकिपीडिया की नीतियों का पालन करना पड़ता है। जहाँ भी संपादन किया जाता है वहाँ पर ये बताना अनिवार्य हो जाता है की यह जानकारी कहाँ से ली गयी है। हालाँकि यहाँ पर जिस स्त्रोत से जानकारी ली गयी है वो विश्वसनीय होना अनिवार्य है। कभी कभी कुछ सम्पादकों का ये मानना होता है की ये विकिपेडिया के मानकों का पालन नहीं करता। इसलिए वे इनको हटाने के लिए नामांकित कर देते हैं। संभवतः आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। अगर ये गलती से हुआ है तो इसको पुनः स्थापित करने का अनुरोध कर सकते हैं और उस विषय पर चर्चा में शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त में ये कहना चाहता हूँ की सभी लेखकों के से आदर से बात करें। अगर आपसे या किसी भी लेखक से गलती हुई है तो इसको सुधारा जा सकता है। आशा है आप समझ गए होंगे और आगे से विकिपीडिया की नीतियों को समझ कर उसका पालन करेंगे। धन्यवाद! Dinesh (talk) 12:22, 5 दिसम्बर 2022 (UTC)
- दिनेश जी, अगर विकिपीडिया का उद्देश्य सभी को साथ लेकर चलने का होना चाहिए और नवागंतुक सदस्यों के प्रति नरम रुख रहना चाहिए और उसके द्वारा दिए गए आंकड़ों की जांच करनी चाहिए। जैसे ही बड़ी मेहनत कर कुछपोस्ट करते है,अनदेखे उसे हटाने के लिए चिन्ह लगा दिए जाते है। ऐसी अवस्था में आपके पास कोई विकल्प नहीं रहता। फोन नम्बर मांगने पर कोई नम्बर नहीं देता तो किसके सामने गुहार लगाए। अगर मेरे विकिपेज सक्सेज जाता तो मैं कम से कम दस बारह पेजों को और कंट्रीब्यूट करता और विकिपीडिया का सदस्य होने पर गर्व अनुभव करता। मेरा मोबाइल नम्बर 9438878027 /9437प59979 हैं । कोई अगर दिल से मदद करना चाहेगा तो संपर्क करेंगे ताकि मैं अपना दुखड़ा सुना सकूं। उद्भ्रांत जैसे हिंदी के मूर्धन्य साहित्यकार का विकिपेज मैंने बनाया , वह तो मेरा आत्म प्रचार नहीं था,उसे भी हटा दिया। अब कैसे प्रूफ करूँ कि वे विकिपीडिया में आने जैसी हस्ती है। मगर इस अराजकता में कौन सुनता है? Dinesh Kumar Mali (वार्ता) 17:15, 5 दिसम्बर 2022 (UTC)
- नमस्कार दिनेश जी, विकिपीडिया एक स्वतंत्र और निरपेक्ष ज्ञान का स्त्रोत है, जहाँ पर योगदानकर्ता पृष्ठ का निर्माण और संपादन कर सकते हैं। परन्तु, विकिपीडिया के सम्पादकों के विकिपीडिया की नीतियों का पालन करना पड़ता है। जहाँ भी संपादन किया जाता है वहाँ पर ये बताना अनिवार्य हो जाता है की यह जानकारी कहाँ से ली गयी है। हालाँकि यहाँ पर जिस स्त्रोत से जानकारी ली गयी है वो विश्वसनीय होना अनिवार्य है। कभी कभी कुछ सम्पादकों का ये मानना होता है की ये विकिपेडिया के मानकों का पालन नहीं करता। इसलिए वे इनको हटाने के लिए नामांकित कर देते हैं। संभवतः आपके साथ भी ऐसा ही हुआ होगा। अगर ये गलती से हुआ है तो इसको पुनः स्थापित करने का अनुरोध कर सकते हैं और उस विषय पर चर्चा में शामिल हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त में ये कहना चाहता हूँ की सभी लेखकों के से आदर से बात करें। अगर आपसे या किसी भी लेखक से गलती हुई है तो इसको सुधारा जा सकता है। आशा है आप समझ गए होंगे और आगे से विकिपीडिया की नीतियों को समझ कर उसका पालन करेंगे। धन्यवाद! Dinesh (talk) 12:22, 5 दिसम्बर 2022 (UTC)
आप विकिपीडिया पर नए हैं इसलिए आपको इसे समझने में कुछ समय लगेगा। सबसे पहले आप कह रहे हैं की आपके सम्पादनों को बिना देखे ही हटा दिया है, ये गलत है। विकिपेडिया पर बहुत की कम संपादक हैं पर जो है वो काफी अनुभवी हैं। इन्हे विकिपीडिया की नीतियों की बहुत अधिक समझ है। शायद आपको लगता है की मैंने कोई गलती नहीं की, पर जरुरी नहीं की ये सही ही हो। विकिपीडिया पर हजारों लेख लिखने वालों से लेकर प्रबंधक भी कई बार गलतियां कर देते हैं। आप तो बिलकुल नए हैं तो आपसे गलती होना स्वाभाविक है। आपकी समस्याओं का अवश्य समाधान किया जायेगा।
- कोई भी संपादक आपको मोबाइल नंबर नहीं दे सकता। आप को जो भी सहायता चाहिए उसे यहीं पर बताना होगा और यहीं पर उसका समाधान किया जायेगा।
- आप अभी के लिए कोई भी नया लेख न लिखें। जो लेख हैं और जो उन पर गलतियां है उनको सुधरने का प्रयास करें।
- पुराने लेखों पर छोटे-छोटे संपादन करें जिससे आप काम से काम गलतियां करें।
- अगर आपका कोई भी संपादन पूर्ववत (हटाना) दिया जाता है तो आप चौपाल पर उसके बारे में पूछें जिससे आपको आपकी त्रुटियों के बारे में अवगत करवाया जा सके।
- अगर आपके द्वारा बनाया गया लेख अभी तक नहीं हटाया गया है तो उसे दूसरी भाषा की विकिपीडिया लेख से जोड़ दें जिससे की उसकी प्रमाणिकता और बाद जाये।
- आप अपने प्रयोग पृष्ठ पर एक लेख का निर्माण करें। फिर दूसरे सम्पादकों से उस लेख की जाँच करने के लिए कहें। फिर वो आपको त्रुटियों के बारे में बता दें और जब ये लेख अच्छा रूप ले लेगा तब इसको एक लेख के रूप में प्रकाशित कर दिया जायेगा।
आपका प्रयोग पृष्ठ पर क्लिक करें और आप अपने प्रयोग पृष्ठ पर पहुँच जायेंगे। इस पर आप कोई लेख लिखें फिर इसकी जाँच की जाएगी। धन्यवाद! Dinesh (talk) 10:42, 9 दिसम्बर 2022 (UTC)
CIS-A2K Newsletter November 2022
Please feel free to translate it into your language.
Dear Wikimedians,
Hope everything is well. CIS-A2K's monthly Newsletter is here which is for the month of November. A few conducted events are updated in the Newsletter. Through this message, A2K wants your attention towards its November 2022 work. In this newsletter, we have mentioned A2K's conducted and upcoming events.
- Conducted events
- Digitisation & Wikibase presentation in PNVM
- Indic Wikisource Community/Online meetup 12 November 2022
- Indic Wikisource proofread-a-thon November 2022
- Upcoming event
Please find the Newsletter link here.
If you want to subscribe/unsubscibe this newsletter, click here.
Thank you Nitesh (CIS-A2K) (talk) 16:28, 7 December 2022 (UTC)
On behalf of User:Nitesh (CIS-A2K)
Movement charter Ambassadors Program for Hindi Community
नमस्ते!
हिन्दी विकिमिडीयन,
- हिन्दी भाषा समुदाय को प्रतिनिधित्व करने और हिन्दी समुदाय के सदस्यों के अधिक से अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य सें आंदोलन चार्टर परियोजना से संबंधित एक मसौदा तैयार किया गया है। हम अपने सदस्यों और हिंदी समुदाय से भी आंदोलन चार्टर पर प्रचार, अनुवाद, प्रतिक्रिया एकत्र करने आदि में भाग लेंगे।
- अधिक जानकारी के लिए कृपया मसौदा को देखें [यहां ] और यदि कोई सर्वोत्तम सुझाव हो तो अपनी राय साझा करें। आशा करते हैं आपकी भागीदारी हिन्दी विकिपीडिया को बढ़ाने देने में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
- हिन्दी भाषा समुदाय को प्रतिनिधित्व करने और हिन्दी समुदाय के सदस्यों के अधिक से अधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य सें आंदोलन चार्टर परियोजना से संबंधित एक मसौदा तैयार किया गया है। हम अपने सदस्यों और हिंदी समुदाय से भी आंदोलन चार्टर पर प्रचार, अनुवाद, प्रतिक्रिया एकत्र करने आदि में भाग लेंगे।
- ) धन्यवाद ! --कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) 16:47, 15 दिसम्बर 2022 (UTC)
स्रोत
क्या मैं उस लेख को हटा सकता हूँ जिससे कोई स्रोत संबद्ध नहीं है?— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -मनीष पँवार (वार्ता • योगदान)
@मनीष पँवार: ज़ी, नहीं ऐसा करने की अनुमति केवल प्रबंधकों के ही पास है, अन्य सदस्यो को ऐसा करने की अनुमति नहीं है.→ คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 15:14, 8 दिसम्बर 2022 (UTC)
- क्या आप प्रबन्धक हैं? महोदय जी। मनीष पँवार (वार्ता) 15:19, 8 दिसम्बर 2022 (UTC)
- @मनीष पँवार ज़ी, नहीं मैं आप ही जैसे एक मामूली सदस्य हूँ।→ คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 16:10, 8 दिसम्बर 2022 (UTC)
- @मनीष पँवार: प्रबंधकों की सूची देखें। आप किसी पृष्ठ को हटा नहीं सकते पर उसको हटाने के लिए नामांकित कर सकते हैं। Dinesh (talk) 10:47, 9 दिसम्बर 2022 (UTC)
- @मनीष पँवार: : जी, आप उस लेख पर {{स्रोतहीन}} साँचा लगा दें, कोई दूसरा सदस्य उसमें स्रोत डालने का कष्ट उठाएगा, आप भी उठा सकते हैं। :) अगर आपको लगता है कि हटाने योग्य लेख है तो आप उसपर {{हहेच लेख}} साँचा लगा दें। --चंद्र शेखर/Shekhar 12:23, 9 दिसम्बर 2022 (UTC)
विकिकॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 (सभी समुदायों का सम्मलेन)
नमस्ते,
यह संदेश विकिकॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 (डब्ल्यूसीआई 2023) के लिए प्रस्तुतियाँ और छात्रवृत्ति आवेदन के संबंध में है।
विकिकॉन्फ्रेंस इंडिया 2023 पिछले कुछ महीनों से आकार ले रहा है और हम आशा करते हैं कि आप भी सम्मेलन को लेकर उत्साहित होंगे। हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सम्मेलन प्रस्तुतियाँ और छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने का समय अभी भी जारी है। हम इन दोनों का आवेदन करने के लिए आप आप लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। सम्मेलन प्रस्तुति और छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 दिसंबर 2022 है। अगर आपको आवेदन करने में कोई मदद चाहिए, तो कृपया कॉन्फ्रेंस वार्ता पृष्ठ पर एक संदेश छोड़ दें और आयोजन टीम आपकी मदद करेगी।
--डब्ल्यूसीआई 2023 की आयोजन टीम। (केवल अनुवाद मैंने किया है लेकिन इसमें भाग लेने की मैं अनुशंसा करता हूँ) हिंदुस्थान वासी वार्ता 04:20, 9 दिसम्बर 2022 (UTC)
विकिडाटा में जोड़ना
पेज बर्नार्ड कॉलेज सेंट्रल डिपोजिटरी मे जोड़ने में समस्या आरही है कृपया सहायता करें।Sk5505 (वार्ता) 12:27, 11 दिसम्बर 2022 (UTC)
- @Sk5505: ज़ी पूर्ण हुआ → คⅴīгค๓ ([ʆεt'ς tαʆƘ🇮🇳])← 12:54, 11 दिसम्बर 2022 (UTC)
- धन्यवाद Sk5505 (वार्ता) 13:43, 11 दिसम्बर 2022 (UTC)
बरावन कलॉ एक गांव है जो लगभग 30 वर्ष पहले नगरीय क्षेत्र लखनऊ में सम्मिलित कर लिया गया था अब नगरीय जोन-6 वार्ड बालागंज लखनऊ के अन्तर्गत आता है, जिसमें कई धर्मो और जातियों के लगभग 6000 लोग आपस में मिल जुल कर रहते है नयी आबादी बस जाने के कारण यहॉ की जनसंख्या लगभग 8000 हो गयी है। यहॉ के निवासी शहर और गांव दोनों तरह के आनन्द लेते है के0जी0एम0सी0, लखनऊ विश्वविद्यालय और चारबाग रेलवे स्टेशन गांव से कुछ समय में ही पहुचा जा सकता है। सुबह उठ कर लोग जार्गस पार्क, शहीद स्मारक पार्क तक टहल कर तरोताजा होते है। गांव से 03 किमी दुबग्गा सब्जी मण्डी है। गांव में पोस्ट आफिस के साथ-साथ जरूरत के सामान का एक बाजार/दुकानें है।
बरावन कलॉ गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू त्रिलोकी सिंह की कर्मभूमि रही है उनके द्वारा गांव में इंटर कालेज बनवाया गया जिसमें दूर दराज के गांवों के बच्चे पढ् लिख कर अनेक पदों को सुशोभित कर रहे है। इसी विद्यालय के पढे दो होनहार भाइयों श्री गोमती प्रसाद मौर्य और राजेन्द्र कुमार मौर्य ने अपने माता-पिता स्मृतिशेष श्रीमती फूलमती मौर्य पत्नी स्मृतिशेष छंगा प्रसाद मौर्य के आर्शीवाद और एक संगठन ‘अशोक क्लब भारत’ की प्रेरणा से गांव में चार मुख वाला 32 फिट ऊचॉ चुनार के बलुआ पत्थर का अशोक स्तम्भ बनवा कर एक अनूठी पहचान दी है। जो भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है, देश की धरोहर तथा बरावन कलॉ का लैण्डमार्क है। गांव के लोग चारों दिशाओं में बैठे शेरों से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सजग/जागरूक हो रहे है। देश भक्ति सिर चढ् कर बोल रही है। अशोक स्तम्भ को दूर-दराज से अनेकों लोग देखने आते है स्तम्भ की सुन्दरता और भव्यता गांव में अनुपम छटा बिखेरती है।
बरावन कलॉ लखनऊ विकिपीडिया
बरावन कलॉ एक गांव है जो लगभग 30 वर्ष पहले नगरीय क्षेत्र लखनऊ में सम्मिलित कर लिया गया था अब नगरीय जोन-6 वार्ड बालागंज लखनऊ के अन्तर्गत आता है, जिसमें कई धर्मो और जातियों के लगभग 6000 लोग आपस में मिल जुल कर रहते है नयी आबादी बस जाने के कारण यहॉ की जनसंख्या लगभग 8000 हो गयी है। यहॉ के निवासी शहर और गांव दोनों तरह के आनन्द लेते है के0जी0एम0सी0, लखनऊ विश्वविद्यालय और चारबाग रेलवे स्टेशन गांव से कुछ समय में ही पहुचा जा सकता है। सुबह उठ कर लोग जार्गस पार्क, शहीद स्मारक पार्क तक टहल कर तरोताजा होते है। गांव से 03 किमी दुबग्गा सब्जी मण्डी है। गांव में पोस्ट आफिस के साथ-साथ जरूरत के सामान का एक बाजार/दुकानें है।
बरावन कलॉ गांव स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू त्रिलोकी सिंह की कर्मभूमि रही है उनके द्वारा गांव में इंटर कालेज बनवाया गया जिसमें दूर दराज के गांवों के बच्चे पढ् लिख कर अनेक पदों को सुशोभित कर रहे है। इसी विद्यालय के पढे दो होनहार भाइयों श्री गोमती प्रसाद मौर्य और राजेन्द्र कुमार मौर्य ने अपने माता-पिता स्मृतिशेष श्रीमती फूलमती मौर्य पत्नी स्मृतिशेष छंगा प्रसाद मौर्य के आर्शीवाद और एक संगठन ‘अशोक क्लब भारत’ की प्रेरणा से गांव में चार मुख वाला 32 फिट ऊचॉ चुनार के बलुआ पत्थर का अशोक स्तम्भ बनवा कर एक अनूठी पहचान दी है। जो भारत का राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह है, देश की धरोहर तथा बरावन कलॉ का लैण्डमार्क है। गांव के लोग चारों दिशाओं में बैठे शेरों से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्य और अधिकारों के प्रति सजग/जागरूक हो रहे है। देश भक्ति सिर चढ् कर बोल रही है। अशोक स्तम्भ को दूर-दराज से अनेकों लोग देखने आते है स्तम्भ की सुन्दरता और भव्यता गांव में अनुपम छटा बिखेरती है।
Indic Wiki Improve-a-thon 2022
Apologies to not write in your language.
Dear Wikimedians, Glad to inform you that CIS-A2K is going to conduct an event, Indic Wiki improve-a-thon 2022, for the Indic language. It will run from 15 December to 5 January 2023. It will be an online activity however if communities want to organise any on-ground activity under Improve-a-thon that would also be welcomed. The event has its own theme Azadi Ka Amrit Mahatosav which is based on a celebration of the 75th anniversary of Indian Independence. The event will be for 20 days only. This is an effort to work on content enrichment and improvement. We invite you to plan a short activity under this event and work on the content on your local Wikis. The event is not restricted to a project, anyone can edit any project by following the theme. The event page link is here. The list is under preparation and will be updated soon. The community can also prepare their list for this improve-a-thon. If you have question or concern please write on here. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 07:31, 12 दिसम्बर 2022 (UTC)
सतीश भदौरिया
वरिष्ठ पत्रकार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश 103.80.22.245 (वार्ता) 09:04, 12 दिसम्बर 2022 (UTC)
WikiConference India 2023: Revised Conference Dates & Program-Scholarship Submission Reminder
Please feel free to translate into your language.
Dear Wikimedians,
We want to inform you that due to specific reference to conference operational and logistical challenges, we had to revise the conference dates. The new dates for WikiConference India 2023 are 28, 29, and 30 April 2023 (Friday to Sunday), Hyderabad, India. The new dates have been finalized after a thorough check to avoid any overlaps or challenges.
Reminder: The last date for Program and Scholarships submission is 14 December 2022, 11:59 pm IST. For any questions and support, reach out to contact@wikiconferenceindia.org or leave a message on the conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 20:17, 12 दिसम्बर 2022 (UTC)
Nivas & Nitesh
(On behalf of the WCI 2023 organizing team).
Community Wishlist Survey 2023 opens in January!
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें
नमस्ते
The Community Wishlist Survey (CWS) 2023, which lets contributors propose and vote for tools and improvements, starts next month on Monday, 23 January 2023, at 18:00 UTC and will continue annually.
We are inviting you to share your ideas for technical improvements to our tools and platforms. Long experience in editing or technical skills is not required. If you have ever used our software and thought of an idea to improve it, this is the place to come share those ideas!
The dates for the phases of the Survey will be as follows:
- Phase 1: Submit, discuss, and revise proposals – Monday, Jan 23, 2023 to Sunday, Feb 6, 2023
- Phase 2: WMF/Community Tech reviews and organizes proposals – Monday, Jan 30, 2023 to Friday, Feb 10, 2023
- Phase 3: Vote on proposals – Friday, Feb 10, 2023 to Friday, Feb 24, 2023
- Phase 4: Results posted – Tuesday, Feb 28, 2023
If you want to start writing out your ideas ahead of the Survey, you can start thinking about your proposals and draft them in the CWS sandbox.
We are grateful to all who participated last year. See you in January 2023!
धन्यवाद! Community Tech, STei (WMF) 12:32, 13 दिसम्बर 2022 (UTC)
स्थानान्तरण अनुरोध क्यों नहीं हो रहा?
मैंने अभी ऑल ऑफ़ उस अरे डेड को व्याकरण के अनुसार सही नाम ऑल ऑफ़ अस आर डेड पर स्थानान्तरण का अनुरोध कर रहा था, मगर यह सफल नहीं हो पाया। आखिर कारण क्या है? वैसे अगर कोई सक्षम सदस्य लगे हाथ इसे स्थानान्तरित कर दे तो और भी बेहतर होगा।--Prongs31 16:49, 13 दिसम्बर 2022 (UTC)
- नाम तो बदल दिया है किंतु यह लेख खराब अनुवाद का उदाहरण है। लेख में भी वही गलत नाम है। अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) 03:17, 14 दिसम्बर 2022 (UTC)
- वैसे आपके द्वारा लिखे गए विकिपीडिया:चौपाल#हज़्ब लेख के सटीक नामकरण के लिए भी कब से कह रहा हूँ, पर कोई सुनता ही नहीं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:11, 14 दिसम्बर 2022 (UTC)
एक अनुसंधान पुस्तक। The "Hallorixinia" द अलोरिजिनिया। By हर नाथम।
प्रिय प्रबुद्धजन, मैंने पिछले कुछ वर्षों में स्व अनुभव से प्रकृति का अनुसंधान कर "सृष्टि उत्पत्ति की संरचना" को एक पुस्तक के रूप में लिखने का प्रयास किया है। मुझे किसी मित्र ने इस साइट पर शामिल होने की सलाह दी थी। हो सकता है। मुझे उम्मीद है कि आप मुझे एक सदस्य के रूप में स्वीकार करेगें और मुझे मार्ग दर्शन देने का कष्ट करेगें।
आपका शुभचिन्तक निवेदक।
हर नाथम। 2409:4052:2EA0:2F12:9C3:FE09:5952:7D7E (वार्ता) 13:46, 14 दिसम्बर 2022 (UTC)
पूर्ण हुआ → नमस्ते, महोदया जी, कृपया करके आप एक नया वैकल्पिक खाता बनाएँ।अथवा उसके द्वारा आप इस बुक को लिखने का प्रयास करे| मनीष पँवार (वार्ता) 13:59, 14 दिसम्बर 2022 (UTC)
Vote for your favourite Wikimedia sound logo
कृपया अपनी भाषा में अनुवादित करने में सहायता करें
We are really sorry for posting in English
Voting in the Wikimedia sound logo contest has started. From December 6 to 19, 2022, please play a part and help chose the sound that will identify Wikimedia content on audio devices. Learn more on Diff.
The sound logo team is grateful to everyone who participated in this global contest. We received 3,235 submissions from 2,094 participants in 135 countries. We are incredibly grateful to the team of volunteer screeners and the selection committee who, among others, helped bring us to where we are today. It is now up to Wikimedia to choose the Sound Of All Human Knowledge.
Best wishes, Arupako-WMF (वार्ता) 09:58, 16 दिसम्बर 2022 (UTC)
WikiConference India 2023:Open Community call on 18 December 2022
Dear Wikimedians,
As you may know, we are hosting regular calls with the communities for WikiConference India 2023. This message is for the second Open Community Call which is scheduled on the 18th of December, 2022 (Today) from 7:00 to 8:00 pm to answer any questions, concerns, or clarifications, take inputs from the communities, and give a few updates related to the conference from our end. Please add the following to your respective calendars and we look forward to seeing you on the call.
- [WCI 2023] Open Community Call
- Date: 18 December 2022
- Time: 1900-2000 [7 pm to 8 pm] (IST)
- Google Link: https://meet.google.com/wpm-ofpx-vei
Furthermore, we are pleased to share the telegram group created for the community members who are interested to be a part of WikiConference India 2023 and share any thoughts, inputs, suggestions, or questions. Link to join the telegram group: https://t.me/+X9RLByiOxpAyNDZl. Alternatively, you can also leave us a message on the Conference talk page. Regards MediaWiki message delivery (वार्ता) 08:03, 18 दिसम्बर 2022 (UTC)
On Behalf of, WCI 2023 Organizing team
invitation: movement charter - Hindi community meeting on 19 December 2022
प्रिय, हिन्दी विकिपीडियन
आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आपको यहजानकारी देते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि आंदोलन चार्टर से सम्बन्धित आपकी भागिदारी मूल्यवान रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए क्षेत्रीय बातचित के लिए चर्चा शुरू की जा रही है। आशा करते हैं आपकी सम्मलितता और राय साझा करके सफल बनाएंगे। Topic: movement charter Hindi community meeting Zoom Meeting Time: Dec 19, 2022 07:00 PM Mumbai, Kolkata, New Delhi
Join Zoom Meeting https://us05web.zoom.us/j/7439230546?pwd=VkdnZVhzL0szRmt2SksxL1dZQk5sdz09
Meeting ID: 743 923 0546 Passcode: 8QuWte
कुछ तकनिकी कार्यों के चलते गूगल मिट पर कार्यवृत किया जा रहा है http://meet.google.com/ebt-pevt-azp धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) 12:23, 19 दिसम्बर 2022 (UTC)
पूर्ण हुआ → धन्यवाद इस सभा में आमंत्रित करने के लिए। मनीष पँवार वार्ता 14:50, 19 दिसम्बर 2022 (UTC)
survey: movement charter - Hindi community feedback
नमस्ते!
इससे पहले की चर्चा में आपके विचार और सहयोग अमल करने योग्य रहा। आंदोलन चार्टर से सम्बन्धित तीन महत्वपूर्ण विचार नियोजन चर्चाएं थीं-
आपका विचार इस चर्चा का मुख्य भाग रहा है। अतः आप अपने मूल्यवान प्रतिक्रिया स्वरूप भिन्न माध्यम से दे सकते है:
- सर्वेक्षण भरें।
- मेटा वार्ता पृष्ठ पर लिखें।
धन्यवाद! -- कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) 09:01, 21 दिसम्बर 2022 (UTC)
Feminism and Folklore 2023
Dear Wiki Community,
Christmas Greetings and a Happy New Year 2023,
You are humbly invited to organize the Feminism and Folklore 2023 writing competition from February 1, 2023, to March 31, 2023 on your local Wikipedia. This year, Feminism and Folklore will focus on feminism, women's issues, and gender-focused topics for the project, with a Wiki Loves Folklore gender gap focus and a folk culture theme on Wikipedia.
You can help Wikipedia's coverage of folklore from your area by writing or improving articles about things like folk festivals, folk dances, folk music, women and queer folklore figures, folk game athletes, women in mythology, women warriors in folklore, witches and witch hunting, fairy tales, and more. Users can help create new articles, expand or translate from a list of suggested articles.
Organisers are requested to work on the following action items to sign up their communities for the project:
- Create a page for the contest on the local wiki.
- Set up a fountain tool or dashboard.
- Create the local list and mention the timeline and local and international prizes.
- Request local admins for site notice.
- Link the local page and the fountain/dashboard link on the meta project page.
This year we would be supporting the community's financial aid for Internet and childcare support. This would be provided for the local team including their jury and coordinator team. This support is opt-in and non mandatory. Kindly fill in this Google form and mark a mail to support@wikilovesfolklore.org with the subject line starting as [Stipend] Name or Username/Language. The last date to sign up for internet and childcare aid from our team is 20th of January 2023, We encourage the language coordinators to sign up their community on this link by the 25th of January 2023.
Learn more about the contest and prizes on our project page. Feel free to contact us on our meta talk page or by email us if you need any assistance.
We look forward to your immense coordination.
Thank you and Best wishes,
--MediaWiki message delivery (वार्ता) 10:23, 24 दिसम्बर 2022 (UTC)