विकिपीडिया:प्रबन्धक सूचनापट/पुरालेख ४
यह पुरानी चर्चाओं का पुरालेख है। इस पन्ने की सामग्री को संपादित न करें अगर आप कोई नई चर्चा आरंभ करना चाहते हैं अथवा किसी पुरानी चर्चा को पुनः आगे बढ़ाना चाहते हैं, कृपया यह कार्य वर्तमान वार्ता पन्ने पर करें। |
पुरालेख |
---|
१ • २ • ३ • ४• ५ |
नए लेख के विषय के बारे मे |
मैं ये जानना चाहता हूँ कि क्या मैं डायरेक्ट अपने यूजर पेज में लेख को सम्पादित कर सकता हूँ? अगर सैंडबॉक्स में करता हूँ तो रिव्यु कब तक हो जता है और मेरा लेख कब तक पब्लिश हो जायेगा ? क्या मुझे सैंडबॉक्स में से लेख को को मूव करना होगा, लेख के उपयुक्त शीर्षक के साथ? मेरी मदद कीजिये| — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -157.43.64.111 (वार्ता • योगदान)
- आप अपने सदस्य पन्ने पर भी लेख बना सकते हैं, पर उसे मुव करना सही नहीं रहता है, इस कारण आपको अपने सैंडबॉक्स (प्रयोगपृष्ठ) का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे हिन्दी विकिपीडिया में आप अपने खाते से या बिना कोई खाता बनाए भी लेख तुरंत बना कर पब्लिश कर सकते हैं। उसकी समीक्षा बाद में होती है। अगर आप अपने सैंडबॉक्स (प्रयोगपृष्ठ) में लेख बनाने के जगह सीधे ही लेख बनाना चाहते हैं, तो कोशिश करें कि लेख का नाम सही हो और पर्याप्त जानकारी भी लिखी गई हो। --स (वार्ता) 18:15, 19 जनवरी 2019 (UTC)
मीडियाविकि वार्ता:Spam-whitelist पृष्ठ पर अनुरोध
प्रबंधकगण कृपया उक्त पृष्ठ पर किये गए अनुरोध पर निर्णय लें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 18:10, 22 जनवरी 2019 (UTC)
Location map
साँचा वार्ता:Location map पर प्रबंधकों द्वारा ध्यान दिया जाना वांछित है। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 17:38, 23 जनवरी 2019 (UTC)
कठपुतली जाँच
मैं निम्न खातों की कठपुतली जाँच का प्रस्ताव रखता हूँ।
ये तीनों ही खाते लगातार नारनौल और खासपुर लेखों में अपनी कम्पनी का प्रचार कर रहे हैं और खासपुर लेख से लगातार हहेच टैग भी हटाया जा रहा है। मास्टर खाते को ब्लॉक भी किया जा चुका है मगर वह लगातार आईपी व अन्य आइडियों से बर्बरता वाले सम्पादन किये जा रहे।--Prongs31 11:59, 11 फ़रवरी 2019 (UTC)
- मुझे नहीं लगता कि कठपुतली जाँच की आवश्यकता है। एक खाते आपने पहले ही अवरोधित कर दिया है। बाकियों के ज्यादा सम्पादन नहीं है। लेख को अर्ध-सुरक्षित करके इनसे निपटा जा सकता है और ज्यादा चाहो तो दोनों को अस्थाई ब्लॉक कर दो। लेकिन इतना व्यवधान इन्होंने किया नहीं है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 05:22, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: जी, मेरे द्वारा मास्टर खाता ब्लॉक करने के बाद ही नारनौल जंक्शन वाला खाता बनाया गया और खासपुर पृष्ठ से बारम्बार हहेच टैग हटाया गया। इन सभी खातों से स्पोर्ट्स क्लब खासपुर का स्पैम जोड़ा जा रहा है साथ में आईपी से भी सम्पादन किये जा रहे मगर जाहिर है उनकी जाँच नहीं होगी। यह कठपुतली खाते दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है।--Prongs31 06:02, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- Yashveer Khaspur के 5 फरवरी के बाद से कोई सम्पादन नहीं है। दूसरा जरूर कल तक सम्पादन किया है। लेकिन ये तो साफ है ना कि ये कठपुतली हैं? इन्होंने ज्यादा व्यवधान भी नहीं किया है। मैं आपको इन्हें आगे ब्लॉक करने की अनुशंसा करता हूँ (जाहिर है छोटे से ब्लॉक से शुरुआत कर), अगर ये आपको ज्यादा परेशान करते हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 11:42, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- वैसे मैं ये कठपुतली जाँच निजी परेशानी के कारण नहीं चाहता था बल्कि सभी खातों द्वारा डाले जा रही स्पैम सामग्री व बर्बरता के कारण चाहता था। यह तो पक्का है ही कि ये तीनों खातें कठपुतली हैं। अंग्रेजी विकि की नीति के अनुसार कठपुतली खातों की तुरन्त जाँच कराके उसे हमेशा ब्लॉक कर दिया जाता है। जाहिर है हमें जाँच करवाने के लिये मेटा जाना पड़ता है। क्या हम स्वयं ही (कॉमन सेन्स से) इन खातों को हमेशा के लिये ब्लॉक नहीं कर सकते (जब पता ही है कि यह कठपुतली है)।--Prongs31 12:59, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- कृपया इस बात का भी ध्यान रखिए कि SM7 के नाम से मौजूद खाता भी किसी सदस्य का कठपुतली खाता हो सकता है। यदि इस खाते के सम्पादनों पर नज़र दौड़ाई जाए और तुलना कुछ अन्य स्थापित सदस्यों से की जाए तो कुछ अन्दाज़ा हो जाएगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 16:33, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- वैसे मैं ये कठपुतली जाँच निजी परेशानी के कारण नहीं चाहता था बल्कि सभी खातों द्वारा डाले जा रही स्पैम सामग्री व बर्बरता के कारण चाहता था। यह तो पक्का है ही कि ये तीनों खातें कठपुतली हैं। अंग्रेजी विकि की नीति के अनुसार कठपुतली खातों की तुरन्त जाँच कराके उसे हमेशा ब्लॉक कर दिया जाता है। जाहिर है हमें जाँच करवाने के लिये मेटा जाना पड़ता है। क्या हम स्वयं ही (कॉमन सेन्स से) इन खातों को हमेशा के लिये ब्लॉक नहीं कर सकते (जब पता ही है कि यह कठपुतली है)।--Prongs31 12:59, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- Yashveer Khaspur के 5 फरवरी के बाद से कोई सम्पादन नहीं है। दूसरा जरूर कल तक सम्पादन किया है। लेकिन ये तो साफ है ना कि ये कठपुतली हैं? इन्होंने ज्यादा व्यवधान भी नहीं किया है। मैं आपको इन्हें आगे ब्लॉक करने की अनुशंसा करता हूँ (जाहिर है छोटे से ब्लॉक से शुरुआत कर), अगर ये आपको ज्यादा परेशान करते हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 11:42, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: जी, मेरे द्वारा मास्टर खाता ब्लॉक करने के बाद ही नारनौल जंक्शन वाला खाता बनाया गया और खासपुर पृष्ठ से बारम्बार हहेच टैग हटाया गया। इन सभी खातों से स्पोर्ट्स क्लब खासपुर का स्पैम जोड़ा जा रहा है साथ में आईपी से भी सम्पादन किये जा रहे मगर जाहिर है उनकी जाँच नहीं होगी। यह कठपुतली खाते दुरुपयोग का स्पष्ट मामला है।--Prongs31 06:02, 12 फ़रवरी 2019 (UTC)
- कठपुतली जाँच कोई भी करवा सकता है। इसके लिए प्रबन्धक होना आवश्यक नहीं है। यह पृष्ठ देखें - लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए आपको अपने सन्देह का कोई ठोस कारण बताना होगा। केवल शक होना पर्याप्त नहीं है। बारबार अकारण जाँच की माँग करने पर आपके विरुद्ध भी कार्यवाही सम्भव है। विवेकानुसार आगे बढ़ें। --Hunnjazal (वार्ता) 03:13, 16 फ़रवरी 2019 (UTC)
- यदि हिन्दी विकि पर "जाँच की माँग" माँग पर कोई नियम है तो मैं कार्यवाही का स्वागत करूँगा और प्रबंधकगण से उस व्यक्ति पर पहले कार्यवाही का अनुरोध करूँगा जिसने हिन्दी विकिपीडिया के इतिहास में सबसे अधिक बार ऐसा किया है। जहाँ तक इस सदस्य पर सन्देह की बात है तो इसका कारण स्पष्ट है कि इसके वास्तविक नाम और पहचान सबके लिए एक पहेली है - ये तीखे वार करता है लोगों के माता-पिता की राष्ट्रीयता का मनमाने अन्दाज़ में तय करता है। इसलिए बहुत संभव है कि यह किसी स्थापित सदस्य का कठपुतली खाता हो। en:Strange Case of Dr Jekyll and Mr Hyde --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:18, 16 फ़रवरी 2019 (UTC)
- नमस्ते मुज़म्मिल जी, जहाँ तक मुझे मालूम है हिन्दी विकि पर जाँच की माँग से सम्बन्धित कोई नियम नहीं है। हाँ, वि:कठपुतली ऐसे छुपे खाते चलाने को सख़्ती से प्रतिबन्धित करती है। --Hunnjazal (वार्ता) 03:59, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
- कठपुतली जाँच कोई भी करवा सकता है। इसके लिए प्रबन्धक होना आवश्यक नहीं है। यह पृष्ठ देखें - लेकिन ध्यान रखें कि इसके लिए आपको अपने सन्देह का कोई ठोस कारण बताना होगा। केवल शक होना पर्याप्त नहीं है। बारबार अकारण जाँच की माँग करने पर आपके विरुद्ध भी कार्यवाही सम्भव है। विवेकानुसार आगे बढ़ें। --Hunnjazal (वार्ता) 03:13, 16 फ़रवरी 2019 (UTC)
निवेदन
मैं अपनी पुरानी यूजर आईडी 'कलमकार' को स्थाई रूप से बंदकर नई आईडी से संपादक करना चाहता हूं। इसके पीछे मेरी निजी वजहें हैं। मैं भविष्य में 'कलमकार' आईडी का प्रयोग नहीं करुंगा। मुझे इसकी अनुमति दी जाय। अनुमति मिलने के बाद ही मैं अपनी नई आईडी बनाउंगा और इस सूचनापट पर जानकारी दूंगा। सादर--कलमकार वार्ता 18:49, 17 फ़रवरी 2019 (UTC)
- बिल्कुल आप ऐसा कर सकते हैं, इसमें कोई अनुमति की जरूरत नहीं है। हाँ, सूचना देना अच्छा रहता है। वैसे आप चाहे तो अपने इसी खाते का नाम बदल सकते हैं। इससे आपकी सम्पादन संख्या जारी रहेगी और आपके खाते का नाम भी बदल जायेगा। अन्यथा आपको नई शुरुआत करनी पड़ेगी। यदि आप फिर भी इस खाते को त्यागना चाहते हैं तो बता दीजिए।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 09:54, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
- नया खाता बनाने के पीछे मकसद मात्र इतना है कि 'कलमकार' नाम के खाते को अंगरेजी विकिपीडिया पर किसी Michaellko की कठपुतली बताकर पिछले साल जनवरी में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मुंबई के एक सज्जन 'सुधाकर कालाम्बे' (खाता:Fitindia) हैं। लिहाजा चाहकर भी मैं अंगरेजी विकिपीडिया पर संपादन नहीं कर सकता। ऐसे में 'कलमकार' खाते का उपयोग संकट पैदा कर रहा है। कृपया कोई समाधान सुझाएं।--कलमकार वार्ता 16:10, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
- @कलमकार: जी, यदि आप नई आईडी से सम्पादन महज अंग्रेजी विकि के कारण करना चाहते हैं तो यह मेरे विचार में सही नहीं होगा। वहाँ पर कठपुतली खातों के काफी सख्त नियम हैं और आपकी नई आईडी भी पुरानी की कठपुतली होने के कारण अनिश्चित काल के लिये ब्लॉक हो सकती है। मेरे सुझावनुसार यह सही रास्ता नहीं है।--Prongs31 16:31, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
- नया खाता बनाने के पीछे मकसद मात्र इतना है कि 'कलमकार' नाम के खाते को अंगरेजी विकिपीडिया पर किसी Michaellko की कठपुतली बताकर पिछले साल जनवरी में प्रतिबंधित कर दिया गया था। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे मुंबई के एक सज्जन 'सुधाकर कालाम्बे' (खाता:Fitindia) हैं। लिहाजा चाहकर भी मैं अंगरेजी विकिपीडिया पर संपादन नहीं कर सकता। ऐसे में 'कलमकार' खाते का उपयोग संकट पैदा कर रहा है। कृपया कोई समाधान सुझाएं।--कलमकार वार्ता 16:10, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
- नमस्ते कलमकार जी, जैसा मुज़म्मिल जी ने कहा, अगर आप स्पष्ट रूप से कह दें कि दो आईडी आपके हैं और आप उनका प्रयोग किसी कारण से अलग रख रहें हैं, तो यह वि:कठपुतली विकिनिति के अंतर्गत नहीं आता। आप ऐसा करने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं। कृप्या ध्यान दें कि इन पृथक आईडी का इस्तेमाल किसी मत-संग्रह प्रकार की प्रक्रिया में दो अलग व्यक्तियों के रूप में कभी न करें। --Hunnjazal (वार्ता) 20:08, 18 फ़रवरी 2019 (UTC)
निर्वाचित प्रवेशद्वार
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: सभी प्रबन्धकगण ध्यान दें। विकिपीडिया:निर्वाचित लेख पृष्ठ पर दायीं दी गईं कड़ियों में दो कड़ियाँ लाल थीं: निर्वाचित सूची और निर्वाचित प्रवेशद्वार। इनमें से निर्वाचित सूची को तो मैंने अदृश्य कर दिया है। पर निर्वाचित प्रवेशद्वार को भी अदृश्य न करके यदि प्रयास करें तो बहुत से प्रवेशद्वारों में से किसी एक को सुधार कर निर्वाचित किया जा सकता है। इस तरह एक नया आयाम भी जुड़ेगा।आशीष भटनागरवार्ता 04:40, 3 मार्च 2019 (UTC)
Possible sockpuppet
Hello, sorry for the post in English। Special:Contributions/Sgkgffjkk has been identified as a sockpuppet here; please check to see if they require a local block or reversion as well. Thanks, Ajraddatz (वार्ता) 17:41, 15 अप्रैल 2019 (UTC)
- @Ajraddatz: Thank you for inform us. I saw the sockpuppet investigation of this account on enwiki & found the user fit for local block too. Please go ahead for global block.Prongs31 02:39, 16 अप्रैल 2019 (UTC)
- Thanks! Ajraddatz (वार्ता) 02:42, 16 अप्रैल 2019 (UTC)
निवेदन
@SM7: जी, @आर्यावर्त: जी, जैसा की मैं देख रहा हूँ इस लेख पर कुछ सदस्य नकारत्मक और खराब अनुबाद की सामग्री जोड़ रहें है। मेरा अनुरोध है की लेख में सम्पादन हेतु केवल स्वतः परीक्षित सदस्यों को अनुमति दें। धन्यवाद -जे. अंसारी वार्ता 10:23, 12 मई 2019 (UTC)
- सुरक्षा सम्बन्धित अनुरोध विकिपीडिया:सुरक्षा अनुरोध पर किये जाते हैं। अभी सुरक्षा स्तर बदला गया है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:54, 15 मई 2019 (UTC)
इतिहास विलय अनुरोध (मई 2019)
नमस्ते, कृपया
- बिरसा मुंडा विमानक्षेत्र को बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय विमानक्षेत्र पर स्थानांतरित करें और यदि उचित लगे तो इतिहास विलय करें। सदस्य को मैंने वार्ता पन्ने पर लिखा था पर वो शायद समझ नहीं पा रहे और बार-बार कापी-पेस्ट द्वारा स्थानान्तरण कर रहे।
- वेल्लोर को इसी प्रकार कापी-पेस्ट द्वारा वेल्लूर पर स्थानांतरित किया गया है। कृपया इतिहास विलय करें।
धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 14:21, 20 मई 2019 (UTC)
- पूर्ण हुआ --आर्यावर्त (वार्ता) 15:27, 20 मई 2019 (UTC)
ग़ैर मुक्त, बिना लाइसेंस और फ़ालतू फाइलें
नमस्कर सभी प्रबंधकों को,
हिन्दी विकपीडिया पर बहुत सारी गैर मुक्त फ़ाइल बिना किसी लाइसेंस या जानकारी के मौजूद है, जोकि विकिपीडिया की ग़ैर-मुक्त मीडिया नीति के अंतर्गत नहीं है। इसके अलावा कुछ फ़ाइल ऐसी भी हैं जोकि कहीं पर भी उपयोग में नहीं है या फिर जिनकी कॉमन्स पर कॉपी भी मौजूद है। इसके अलावा कुछ फाइल में लाइसेंस ही नहीं है।
इस परिस्थिति में इन फ़ाइल में केसे लाइसेंस जोड़ा जाना चाहिए या फिर इन्हें मिटाया जाए?
फ़ाइल: Category:Non_Licensed_Images, Category:Non-free_Wikipedia_files_lacking_article_backlink। ‐‐1997kB (talk) 10:38, 26 फ़रवरी 2019 (UTC)
- @संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: आप प्रबंधकों से निवेदन है कि कृपया उपर्युक्त विषय में मदद करे। ‐‐1997kB (talk) 06:17, 5 मार्च 2019 (UTC)
- @1997kB: आप हटाने को नामांकित कर दीजिये। क्योंकि लाइसेंस तो साधारणतः अपलोडकर्ता ही जोड़ सकता है। फिर भी हम हटाने से पहले लाइसेंस जोड़ने की संभावना देख लेंगे और हम या आप उसे जोड़ लेंगे।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:33, 5 मार्च 2019 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: इतनी मात्रा में फाइल्स को टैग करना साध्य नहीं है। आपसे अनुरोध है कि आप इनकी एकबार स्वयं जांच कर ले। धन्यवाद। ‐‐1997kB (talk) 12:51, 1 जून 2019 (UTC)
- @1997kB: आप हटाने को नामांकित कर दीजिये। क्योंकि लाइसेंस तो साधारणतः अपलोडकर्ता ही जोड़ सकता है। फिर भी हम हटाने से पहले लाइसेंस जोड़ने की संभावना देख लेंगे और हम या आप उसे जोड़ लेंगे।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:33, 5 मार्च 2019 (UTC)
‐‐1997kB (talk) 10:28, 12 जून 2019 (UTC)
┌─────────────────────────────────┘
मैंने Category:Non-free_Wikipedia_files_lacking_article_backlink में से कई अप्रयुक्त और अज्ञानकोशीय फाइल हटा दी हैं। बाकी सब में लाइसेंस जोड़ना और इसे अकेले करना काफी समय माँगता है। समय मिलने पर इनपर कार्य किया जा सकता है लेकिन तत्काल कोई समाधान नहीं है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:59, 14 जून 2019 (UTC)
Gsmalhadia की भाषा
नमस्ते साथी प्रबन्धकों, मेरे वार्ता पृष्ठ पर Gsmalhadia जी द्वारा लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग जारी है। मैंने उन्हें प्रतिबन्धित करने के लिए आगाह किया लेकिन इसका भी उनपर कोई असर नहीं हो रहा है। मेरा साथी प्रबन्धकों से अनुरोध है कि उचित निर्णय लें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:34, 28 मई 2019 (UTC)
- समर्थन - ऐसी व्यक्तिगत टिपपणियों के लिए तुरंत ब्लॉक होना चाहिए। ‐‐1997kB (talk) 12:40, 1 जून 2019 (UTC)
- सहमत अगर ऐसी भाषा का प्रयोग आगे करते हैं तो तुरंत अवरोधित करें। --SM7--बातचीत-- 09:20, 2 जून 2019 (UTC)
Filter अनुरोध
नमस्कार सभी को, कुछ महीनों से एक व्यक्ति राष्ट्रपति के पृष्ठ एवं कुछ अन्य पृष्ठो (१) पर एक ही शब्द को बार बार जोड़ रहा है। अतः आप प्रबंधकों से अनुरोथ है कि इस व्यक्ति के लिए एक abuse filter बनाए। ‐‐1997kB (talk) 12:46, 1 जून 2019 (UTC)
- 1997kB जी, मैंने जांचा नहीं पर मुझे लगता है यह कार्य वे अन्य विकिपीडिया पर भी कर रहे हो सकते। ऐसे में मेटा पर अनुरोध करके इसे ग्लोबल फिल्टर का हिस्सा बनवाना उचित होगा। वैसे भी यहाँ स्थानीय प्रबंधको द्वारा फ़िल्टर निर्माण और अद्यतन का कार्य करने की बजाय उसे मेटा करवाना अधिक उचित होगा (ताकि स्टीवर्ड चाहें तो स्थानीय फिल्टर को ही संपादित कर दें)। वैसे कुछ पृष्ठों को आइपी के लिए सुरक्षित करना भी एक विकल्प है (मैंने एक पृष्ठ के लिए अनुरोध किया भी है)। --SM7--बातचीत-- 08:12, 2 जून 2019 (UTC)
अवरोधित सदस्य का नया कठपुतली खाता
नमस्ते, सदस्य Gdlffyi के योगदानों को देखकर स्पष्ट प्रतीत हो रहा कि ये कई खाते बनाने वाले और इसी कारण अवरोधित सदस्य का नया खाता है। देखकर आवश्यक निर्णय लें। --SM7--बातचीत-- 08:04, 2 जून 2019 (UTC)
- @SM7: दरअसल यह एक अवरोधित सदस्य Dr Samkiv Kumar है। ‐‐1997kB (talk) 09:09, 2 जून 2019 (UTC)
महाभारत के विषय पर डाले गए निबंध का मनमाना और कुतार्किक संपादन
विकिपीडिया के क्षद्धेय अधिकारीगण एवं अन्य सम्मानित विद्वतजन, आज संयोगवश मैं सर्फिंग के क्रम में विकिपीडिया के 'महाभारत' शीर्षक पर आया। यहाँ पहले अनुच्छेद (पैराग्राफ) की रूपरेखा देखकर ही लेख में किसी बड़े बदलाव का संदेह हुआ जो उसे पढ़ने के बाद यकीन में बदल गया। आज से दस-बारह साल पहले यहाँ कुछ और सामग्री थी और वही विद्वानों की नजर में अधिक प्रमाणिक थी। अब के लेख में मिथकवाद, अवतारवाद, चमत्कारवाद... यानी हर तरह के बुराईवाद को जमकर घुसेड़ा गया है। इससे विकिपीडिया जैसे ज्ञानकोष की विश्वसनीयता पर एक महाप्रश्न खड़ा हो गया है। प्रबंधक मंडल की ओर से लोगों को प्रदान की जाने वाली खुली संपादन की छूट मेरी समझ से परे है। विद्वत् समाज के लिए यह एक दुःखद संकट है, अतः मैं ज्ञान के पिपासु सभी महानुभावों का ध्यान इस ओर आकर्षित करता हूँ ताकि समय रहते इसका निवारण किया जा सके।
प्रेषक, चंद्रकिशोर प्रसाद
साँचा:ज्ञानसन्दूक मन्दिर से सुरक्षा हटाने हेतु
नमस्ते, कृपया उक्त साँचे से सुरक्षा हटायें। हालाँकि, मैं प्रयास करूँगा कि इसका प्रयोग उचित प्राचलों के साथ कर के इसे साँचा:ज्ञानसन्दूक हिन्दू मन्दिर पर अनुप्रेषित कर सकूँ। परन्तु फिलहाल मुझे इसमें मानचित्र दिखाने हेतु प्राचल जोड़ने हैं। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 08:06, 24 जून 2019 (UTC)
- सुरक्षा कम की गई। अब आप सम्पादन कर सकते हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 10:08, 24 जून 2019 (UTC)
Few pages needs to be cleaned up after maintenance
Sorry for writing in English.
Hello, after recent maintenace that was done on your wiki, a few of pages that were previously inaccessible are accessible again. Some of those pages couldn't be fixed, because their name was taken by another page. For that reason, I've moved those pages to start with T173070
. I'd like ask you to review those pages, move them to correct title or delete them, if they are no longer needed. You can find the list of pages that needs maintenance in the output of the maintenance script. If you need any help with this, please feel free to contact me. Best regards, --Martin Urbanec (talk) 21:15, 27 जून 2019 (UTC)
बिना इस्तेमाल फाइलें हटाने हेतु
प्रबंधक गण कृपया ध्यान दें; अप्रयुक्त फाइलों को हटाने का कष्ट करें। वर्तमान में इनकी संख्या बहुत अधिक है और प्रत्येक को शीह नामांकित करना फिर हटाना उचित नहीं प्रतीत होता। --SM7--बातचीत-- 19:22, 10 जुलाई 2019 (UTC)
- कई सारे तो लोगो हैं जिनका प्रयोग किया जा सकता है। केवल एक लाइसेंस का साँचा जोड़ा जायेगा।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 08:59, 13 जुलाई 2019 (UTC)
सोमदीप डे, requesting speedy deletion
Sorry for english. I did not found correct template to tag, so requesting here. Delete this article सोमदीप डे. This article created by a sock. This page is a biography of the page creator himself (or his sock). The information given in the biography is incorrect and misleading. there is nothing notable included on the entry and is clearly a case of self-promotionsee. Sources in this page doesn't mention his name &/or most of them aren't reliable source. This user also spamming other wiki by creating his article and trying to trick us (one can think, this person is notable becouse he has other wiki entry). see en:Somdip Dey, en:Draft:Somdip Dey, en:Wikipedia:Articles for deletion/Somdip Dey, en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/Essex PR/Archive. So, requesting speedy deletion of this article. --আফতাবুজ্জামান (वार्ता) 00:18, 15 जुलाई 2019 (UTC)
- पूर्ण हुआ Speedy deleted, thank you for informing @আফতাবুজ্জামান:--Prongs31 04:43, 15 जुलाई 2019 (UTC)
The abuse filter 39 causes problems with SWviewer and obstructs members of the SWMT. (see here) Can you please complete the filter with these lines
& !(contains_any(ucase(added_lines), "{{DELETE", "{{SPEEDY")) /* Exception for deletion requests */
or these
& !( contains_any (global_user_groups,
"steward",
"global-sysop",
"global-rollbacker")) /* Exception for specified global groups *//
--(SWMT)--WikiBayer (वार्ता) 16:57, 14 अगस्त 2019 (UTC)
- आप SWviewer में बदलाव करवाइये। लेख में दस्तख़त करने की कोई आवश्यकता नहीं। --SM7--बातचीत-- 17:26, 15 अगस्त 2019 (UTC)
- @SM7: जी, अकेले SWViewer टूल की वजह से यह समस्या दूर होती तो अबतक ऐसा बदलाव में खुद कर देता। अन्य कई टूल भी हैं जिनमें साइन इस्तेमाल होता है। इसी वजह से मेरे हिसाब से भी फिल्टर में यह बदलाव सही समाधान है। ‐‐1997kB (talk) 13:43, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- @1997kB और WikiBayer: मुझे कोई ख़ास आपत्ति नहीं है, न मैं प्रबंधक हूँ (संदेश मैंने हिंदुस्थान वासी जी के वार्ता पन्ने पर भी देखा था)। बस एक concern है। लेख को शीघ्र हटाने हेतु नामांकित किया जाय तो प्रबंधक के सामने मुद्दा यह होता कि यह लेख हटाने के क्राइटेरिया अनुसार हटाने लायक है अथवा नहीं। लेकिन जब प्रबंधक को यह भी दिखने लगे कि इसे नामांकित करने वाला कौन है तो इस बात की संभावना भी हो सकती कि उसका निर्णय नामांकन करने वाले की पहचान के कारण प्रभावित हो जाय। वो केवल यही देख के कि एक ग्लोबल रोलबैकर/प्रबंधक ने इसे नामांकित किया है या हमारे किसी साथी प्रबंधक ने किया है - तो नामांकन सही ही होगा, पन्ना हटा दे। मैं किसी वर्तमान प्रबंधक की निर्णय क्षमता पर शक नहीं कर रहा बल्कि ख़ुद यहाँ कुछ दिनों के लिए प्रबंधक रहते हुए देख चुका हूँ और साथी प्रबंधकों के ग़लत नामांकन को देखकर लेख हटाने का ग़लत निर्णय कर चुका हूँ (हटाये पन्नों को बाद में वापस लाना पड़ा, हो सकता है कुछ न भी वापस आये हों)।
- हटाने के नामांकन में दस्तख़त ज़रूरी नहीं और यह नुकसानदेह भी हो सकता ऐसा मेरा मानना है। और भी टूल्स में अगर यह है तो उन टूल्स का प्रयोग भी उचित नहीं।
- यह कत्तई ज़रूरी नहीं कि हटाने का नामांकन किसने किया यह जानकारी निर्णय करते समय सामने आये। नामांकन का कारण उचित है अथवा नहीं बस इसी की ज़रूरत होती है। किसने नामांकन किया यह जानना सिर्फ़ अनावश्यक ही नहीं नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। बाकी जैसा प्रबंधक चाहें। --SM7--बातचीत-- 18:45, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- @SM7: जी, अकेले SWViewer टूल की वजह से यह समस्या दूर होती तो अबतक ऐसा बदलाव में खुद कर देता। अन्य कई टूल भी हैं जिनमें साइन इस्तेमाल होता है। इसी वजह से मेरे हिसाब से भी फिल्टर में यह बदलाव सही समाधान है। ‐‐1997kB (talk) 13:43, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- @SM7:Quick delete requests are only made for vandalism, spam or test edits here has an admin does not have to decide much -
- A signature is standard in all other projects and that's how works. The filter not only hampers users who are using SWviewer or another tool to delete applications because most add the signature by default, as this is required in other projects.---(SWMT)--WikiBayer (वार्ता) 18:56, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- @WikiBayer: Which projects require sign while nominating article for CSD? Is there any rationale? I would like to know. --SM7--बातचीत-- 19:18, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- de/bar/...The signature is required in many projects so that the admin knows who has requested and recognizes whether it is Abusive mass deletion requests.---(SWMT)--WikiBayer (वार्ता) 08:39, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- @WikiBayer: It may be a practice for a few projects as you have been able to name only 2 of such projects (without providing links why these projects need such thing). It is not the case "A signature is standard in all other projects and that's how works." as you think and present here! Does Twinkle like tools have such provisions? No!
- Here, on hiwiki, neither it is required not GOOD (as I have mentioned above). Knowing WHO is not necessary. If tool developers think so, it is their problem and they should rectify it. --SM7--बातचीत-- 08:58, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- Just updated the templates for hiwiki, SWViewer will no more trigger this filter now. ‐‐1997kB (talk) 14:27, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- However, If Admins think to make changes, It would be better to choose second option suggested by you. Regards. --SM7--बातचीत-- 14:30, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- नमस्ते सर्वेभ्य:, वर्तमान में हिन्दी विकि में प्रबंधको के पास दुरुपयोग छननी को सम्पादित करने का अधिकार नहीं है। इसके लिए दुरुपयोग फ़िल्टर संशोधित करें (abusefilter-modify) अधिकार की आवश्यक्ता होती है। जो केवल Abusefilter (दुरुपयोग छननी सम्पादक) सदस्य समूह के पास ही है लेकिन इस समूह में कोई सदस्य नहीं है। कौन से समूह के पास क्या अधिकार हैं उसकी सूची यहाँ देखी जा सकती है। यदि सम्पादन अति आवश्यक हो और समूदाय की राय सम्पादन के लिये बनती है तो किसी भी स्टुअर्ड से अनुरोध किया जा सकता है।--आर्यावर्त (वार्ता) 08:13, 21 अगस्त 2019 (UTC)
- However, If Admins think to make changes, It would be better to choose second option suggested by you. Regards. --SM7--बातचीत-- 14:30, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- @WikiBayer: It may be a practice for a few projects as you have been able to name only 2 of such projects (without providing links why these projects need such thing). It is not the case "A signature is standard in all other projects and that's how works." as you think and present here! Does Twinkle like tools have such provisions? No!
- de/bar/...The signature is required in many projects so that the admin knows who has requested and recognizes whether it is Abusive mass deletion requests.---(SWMT)--WikiBayer (वार्ता) 08:39, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- @WikiBayer: Which projects require sign while nominating article for CSD? Is there any rationale? I would like to know. --SM7--बातचीत-- 19:18, 16 अगस्त 2019 (UTC)
रीविजन हटाने की जरूरत
इस IP द्वारा किए गए संशोधनों में निजी जानकारी उपस्थित है। कृप्या इन रीविजन को हटाए। धन्यवाद। @हिंदुस्थान वासी: ‐‐1997kB (talk) 12:13, 16 अगस्त 2019 (UTC) @आर्यावर्त: @अजीत कुमार तिवारी: ‐‐1997kB (talk) 14:30, 17 अगस्त 2019 (UTC)
- पूर्ण हुआ by someone ‐‐1997kB (talk) 04:24, 31 अगस्त 2019 (UTC)
जावद रमज़ानी, requesting speedy deletion
Sorry for english. Delete this article जावद रमज़ानी. This article created by a interwiki spamer. there is nothing notable included on the entry. This user also spamming other wiki by creating his article and trying to trick us (one can think, this person is notable becouse he has other wiki entry)
I added a deletion template there but the spamer removed it। Article already deleted from many wikis including enwiki। আফতাবুজ্জামান (वार्ता) 22:05, 16 अगस्त 2019 (UTC)
- Deleted by User:अजीत कुमार तिवारी ‐‐1997kB (talk) 04:15, 31 अगस्त 2019 (UTC)
Yashsharma9941
Hello, Yashsharma9941 seems to be spamming। --Martin Urbanec (वार्ता) 18:07, 24 अगस्त 2019 (UTC)
Spammer - 2409:4043:909:F776:5DCF:7488:57D3:9F3E
2409:4043:909:F776:5DCF:7488:57D3:9F3E seems to be spamming। --Martin Urbanec (वार्ता) 13:14, 25 अगस्त 2019 (UTC)
- Deleted by someone ‐‐1997kB (talk) 04:17, 31 अगस्त 2019 (UTC)
निजी जानकारी हटाने में मदद कीजिए
In continuation of प्रबन्धक_सूचनापट/पुरालेख_३#निजी_जानकारी_हटाने_में_मदद_कीजिए
कुछ समय पहले वार्ता:शोर का अल्गोरिद्म पृष्ठ पर मैंने अपनी निजी जानकारी (मेरे कार्यस्थल का नाम) दे दी थी। मैं इस जानकारी को विकिपीडिया से हटाना चाहता हूँ। इसके लिए मैंने प्रबंधक सूचनापट पर (ऊपर दिए गया लिंक देखें) मदद मांगी थी। सत्यम जी ने ये सुझाव दिया था:
"उचित यह होगा कि वे खुद ही उक्त पृष्ठ पर एक संपादन करके उन सभी स्थानों पर XYZ लिख दें और पन्ना सहेज दें, इससे चर्चा का सबसे अद्यतन पाठ बिना उस निजी जानकारी के हो जाएगा। चूँकि यह अवतरण सबसे नया (अंतिम) होगा इसमें किया गया बदलाव छिपाया नहीं जा सकेगा, इसलिए इसके बाद भी एक संपादन करना पड़ेगा (कोई छोटा बदलाव जिससे चर्चा के मंतव्य में कोई परिवर्तन न हो) और तत्पश्चात पन्ना सहेज दें। इसके बाद प्रबंधक उन सभी अवतरणों को छिपा दें जिनमें यह जानकारियाँ दी गयी थी, साथ अभी के उस अवतरण को भी छिपा दें जिससे जानकारी की जगह XYZ लिखा गया। इससे चर्चा भी मौजूद रहेगी और वे अवतरण भी छिप जायेंगे जिनमें निजी जानकारी जोड़ी (और अंत में हटाई) गयी थी।"
मैंने सभी जगह अपने संस्थान की जगह 'कखग' या 'क्षत्रज्ञ' लिख दिया है। कृपया अब इन सम्पादनों को छिपा दें। बहुत बहुत धन्यवाद। --गौरव (वार्ता) 11:52, 2 सितंबर 2019 (UTC)
- ठीक है, समय मिलते ही कोई प्रबंधक ये कार्य कर देगा।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 02:12, 30 सितंबर 2019 (UTC)
- धन्यवाद हिंदुस्थान वासी जी। --गौरव (वार्ता) 08:18, 30 सितंबर 2019 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: कृपया आप ही ये हटा दीजिए। धन्यवाद --गौरव (वार्ता) 12:42, 31 अक्टूबर 2019 (UTC)
- ये निजी जानकारी निम्नलिखित सम्पादनों में डाली थी: [1], [2], [3], [4], [5], [6], [7]। और संपादन [8] में उसे कखग या क्षत्रज्ञ से बदला है। कृपया इन सबको अदृश्य कर दीजिए। --गौरव (वार्ता) 13:15, 31 अक्टूबर 2019 (UTC)
@हिंदुस्थान वासी: जी कृपया इस अवतरण को भी हटा दीजिए: "16:34, 2 सितंबर 2019 Gaurav561 द्वारा किया गया"। धन्यवाद।--गौरव (वार्ता) 18:19, 31 अक्टूबर 2019 (UTC)- @हिंदुस्थान वासी: अन्य अवतरणों में अभी भी ये जानकारी देखी जा सकती है। मेरे ख़याल से "12:43, 6 अप्रैल 2016" के बाद के सभी अवतरणों को छुपाना पड़ेगा। आपको बार-बार परेशान करने के लिए माफ़ी चाहता हूँ। --गौरव (वार्ता) 18:54, 31 अक्टूबर 2019 (UTC)
- धन्यवाद हिंदुस्थान वासी जी। --गौरव (वार्ता) 08:18, 30 सितंबर 2019 (UTC)
सदस्य:Upsssc
नमस्ते, Upsssc नामक सदस्य खाता प्रचार के लिये प्रयोग हो रहा है। --Navinsingh133 (वार्ता) 20:01, 9 सितंबर 2019 (UTC)
ब्लॉक करने हेतु
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी:
- सदस्य Jhonesonbaby (वार्ता • योगदान) केवल बर्बरता खाता है। कृपया इस खाते पर प्रतिबंध लगाएँ। धन्यवाद। --अशोक वार्ता 13:03, 29 सितंबर 2019 (UTC)
- अजीत जी द्वारा किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 02:07, 30 सितंबर 2019 (UTC)
- Lodhiraj22 (वार्ता • योगदान) को अंतिम चेतावनी मिलने के बाद भी सदस्य द्वारा लोधी पृष्ठ से संदर्भ हटाये जा रहे हैं और बर्बरता जारी है। कृपया प्रतिबंध लगाएँ। धन्यवाद। --अशोक वार्ता 18:20, 12 नवम्बर 2019 (UTC)
- पूर्ण हुआ छह महीने के लिए।--SM7--बातचीत-- 08:14, 13 नवम्बर 2019 (UTC)
Please notice page प्रोटोकॉल (राजनीति)
Possible vandalism. Catherine Laurence (वार्ता) 00:57, 1 अक्टूबर 2019 (UTC)
संपदानों की दृष्यता छुपाएँ
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: कृपया सदस्य Tanishq vinodiya (वार्ता • योगदान) के संपदानों की दृष्यता छुपाएँ। धन्यवाद। --अशोक वार्ता 17:35, 1 अक्टूबर 2019 (UTC)
इसमें भी किसी का फोन नं है।Navinsingh133 (वार्ता) 19:49, 1 अक्टूबर 2019 (UTC)
- छुपाए गए।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 03:13, 2 अक्टूबर 2019 (UTC)
विकि रुझान
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: Sidebar के विकि रुझान अनुभाग में "आज के रुझान", "हफ्ते भर के" और "महीने भर के" की कड़ियाँ मृत प्रतीत हो रही है। --अशोक वार्ता 16:53, 2 अक्टूबर 2019 (UTC)
- हाँ, यह उपकरण कार्य नहीं कर रहा। ऐसे में इसे हटा देना ही उचित है। --SM7--बातचीत-- 18:21, 2 अक्टूबर 2019 (UTC)
- फिलहाल इन्हें हटा देना ही ठीक है। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 04:11, 3 अक्टूबर 2019 (UTC)
- पूर्ण हुआ मृत कड़ियाँ होने कारण हटा दिया गया।--आर्यावर्त (वार्ता) 16:48, 3 अक्टूबर 2019 (UTC)
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: साँचा:About का पृष्ठ इतिहास देखें। आखरी दो संपदानों को रौलबेक करने पर "Syntax error in JSON" आ रहा है। पृष्ठ पर रौलबेक काम नहीं कर रहा है। कृपया इसमें सुधार करें। --अशोक वार्ता 18:22, 8 अक्टूबर 2019 (UTC)
- उनमें से एक सम्पादन तो पूर्ववत हो गया पर दूसरा नहीं हो रहा। और ना ही पुराने अवतरण पर जा रहा।--अशोक वार्ता 18:36, 8 अक्टूबर 2019 (UTC)
- बीच में आने के लिये क्षमा चाहता हूँ, पर लगता है त्रुटि सही हो गई।—Navinsingh133 (वार्ता) 19:29, 8 अक्टूबर 2019 (UTC)
कठपुतली खाता
नमस्ते, कृपया सदस्य:DR._Chandrabhanu_Sharma और सदस्य:डॉ._चन्द्रभानु_शर्मा के खाते की जाँच करें। धन्यवाद-Navinsingh133 (वार्ता) 11:54, 16 अक्टूबर 2019 (UTC)
यहां पर ज्ञानकोश बनाने के इरादे से नहीं आए, कृपया इन्हें ब्लॉक कर दीजिए और इनके सदस्यपृष्ठ और इनके द्वारा अपलोड किए गए चित्रों को भी डिलीट कर दीजिए। धन्यवाद। -- केप्टनविराज (📧) 12:57, 23 अक्टूबर 2019 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी, Prong$31, और अजीत कुमार तिवारी: पिंग करने के लिए माफी लेकिन सभ्य बार बार ढांचा निकाल कर परेशान कर रहे हैं कृपया जल्दी ब्लॉक करें। -- केप्टनविराज (📧) 13:43, 23 अक्टूबर 2019 (UTC)
- @CptViraj: ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 14:06, 23 अक्टूबर 2019 (UTC)
१०० से अधिक पुष्ठ हो गए हैं, प्रबंधक ध्यान दें। आभार। -- केप्टनविराज (📧) 10:41, 29 अक्टूबर 2019 (UTC)
rajgk.in को ब्लॉकलिस्ट में डालें
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: जी, rajgk.in की कड़ियाँ कई लेखों में डाली गयी है जो साफ प्रचार है। कृपया इसे ब्लॉक लिस्ट में डालें।--Raju Jangid (वार्ता) 12:25, 8 नवम्बर 2019 (UTC)
- क्या आप हाल ही में हुआ ऐसा कोई सम्पादन दिखा सकते हैं? मुझे तो Sahab ram khand नामक सदस्य के सम्पादनों में ऐसा मिला जो अगस्त माह तक के हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:42, 8 नवम्बर 2019 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी आप ये देख सकते है - [9], [10], [11] मुझे याद है कि मैंने पहले भी इस साइट के कड़ियों को कई बार हटाया है लेकिन अब समय याद नहीं है।--Raju Jangid (वार्ता) 08:42, 14 नवम्बर 2019 (UTC)
- Raju Jangid जी, इसमें क्या करना है? आप हालिया संपादन दिखा रहे ?--SM7--बातचीत-- 08:19, 14 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: जी, इस वेबसाइट की कई कड़ियाँ बार-बार लेखों में चिपकाई जा रही है तो ब्लॉक लिस्ट में डालनी थी।--Raju Jangid (वार्ता) 08:44, 14 नवम्बर 2019 (UTC)
- Raju Jangid जी, संजीव जी ने यही पूछा है कि क्या अभी हाल में भी यह जारी है? अगर अभी भी हो रहा हो तो ब्लैकलिस्ट करें नहीं तो कोई आवश्यकता नहीं यदि यह शांत हो चुका हो। --SM7--बातचीत-- 15:40, 14 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: जी, इस वेबसाइट की कई कड़ियाँ बार-बार लेखों में चिपकाई जा रही है तो ब्लॉक लिस्ट में डालनी थी।--Raju Jangid (वार्ता) 08:44, 14 नवम्बर 2019 (UTC)
संभावित धोखा
नमस्ते, कृपया इस सदस्य की जाँच करें। धन्यवाद।--Navinsingh133 (वार्ता) 13:12, 16 नवम्बर 2019 (UTC)
- Navinsingh133 जी, ध्यान में रखते हैं इन्हें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 04:13, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
Mass indeff protection needed
Sorry for English, but can anybody semi-protect these articles indefinitely or for a long time to stop this guy (Bidhan Singh). Thanks for the help. ‐‐1997kB (talk) 01:28, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: ‐‐1997kB (talk) 01:28, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- 1997kB जी, एक को छोड़ कर बाकी को सुरक्षित किया गया। और पन्नों पर (Bidhan Singh) दिखें तो सूचित करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 04:12, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: Most of his targeted articles are included in this range (mostly +1/-1 edits and on articles related to Indian govt)। Blocking the range or protecting all of them is a lot of collateral damage, if you can create a local filter for him, that would be best। ‐‐1997kB (talk) 04:31, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- 1997kB जी, फ़िल्टर के लिए किसी अनुभवी स्टीवर्ड से बात करनी पड़ेगी। आपको जानकारी हो तो सुझाएँ। मैं प्रयास करता हूँ। --SM7--बातचीत-- 04:46, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: I have tried setting a filter for the guy, but looks like it didn't work। I guess we should call someone who know filters more। ‐‐1997kB (talk) 12:06, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- I have contacted someone from global sysop team regarding this filter। ‐‐1997kB (talk) 14:01, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- 1997kB जी, फ़िल्टर के लिए किसी अनुभवी स्टीवर्ड से बात करनी पड़ेगी। आपको जानकारी हो तो सुझाएँ। मैं प्रयास करता हूँ। --SM7--बातचीत-- 04:46, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- @SM7: Most of his targeted articles are included in this range (mostly +1/-1 edits and on articles related to Indian govt)। Blocking the range or protecting all of them is a lot of collateral damage, if you can create a local filter for him, that would be best। ‐‐1997kB (talk) 04:31, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
- 1997kB जी, एक को छोड़ कर बाकी को सुरक्षित किया गया। और पन्नों पर (Bidhan Singh) दिखें तो सूचित करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 04:12, 17 नवम्बर 2019 (UTC)
┌─────────────────────────────────┘
1997kB जी, तीनों को तीन महीने के लिये ब्लॉक किया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 05:13, 29 दिसम्बर 2019 (UTC)
- range 2 block need to be extended to /32 as they are continuing same disruption. ‐‐1997kB (talk) 14:53, 4 जनवरी 2020 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: ‐‐1997kB (talk) 04:43, 7 जनवरी 2020 (UTC)
- @SM7: Could you help here? ‐‐1997kB (talk) 15:04, 8 जनवरी 2020 (UTC)
- पूर्ण हुआ by SM7. ‐‐1997kB (talk) 07:03, 9 जनवरी 2020 (UTC)
संभावित प्रचार
नमस्ते, कृपया इन लेखों पर ध्यान दें।
ये लेख काफी दिनों से मेरे ध्यान में है।--Navinsingh133 (वार्ता) 20:26, 18 नवम्बर 2019 (UTC)
गलत माहिती
सदस्य:संदेश हिवाळे विकिपीडिया पर गलत माहिती फैला रहे है। जैसे कि भीमराव आंबेडकर को भारत का राष्ट्रपिता कह देना। इस संपादन में मैने विश्वसनीय स्त्रोत डालने का कहा तो सीधे ही मेरे संपादन को पूर्ववत कर दिया। यह संपादक आंबेडकर के संबंधित लेखो में पहले ही अंग्रेजी विकि पर प्रतिबंधीत हो चूके थे और बादमें उन्हें हंमेशा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया। कृप्या इन पर कोई कार्यवाही कर ली जाए।Harshil169 (वार्ता) 12:52, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- सदस्य:Harshil169 नमस्ते, आपको थोडी गलतफैमी हो गई है। मेरा ये संपादन देखिये, आपके द्वारा आपत्ती लिये गये शब्द को मैंने पुनर्स्थापित नहीं किया हैं। मैंने उसके अलावा बाकी भाग पूर्ववत कर दिया जो आवश्यक था। मेरे प्रति पूर्वग्रह रखने से पूर्व बेहतर ये होता की आप मेरा संपादन ठीक से जाँच ले, मगर आपने तो कार्यवाही की बात कर दी। सरजी हम सब यहां एक समुदाय के सदस्य हैं, हमे मिलकर काम करना हैं। धन्यवाद। – संदेश हिवाळे (वार्ता) 13:11, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- आपने आंबेडकर को राष्ट्रपिता कौन से आधार पर कहा? यदि मैंने आपत्ति नही जताइ होती तो आप यही फैला रहे होते।—Harshil169 (वार्ता) 15:30, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- वाह साहब! अपनी झूटी जानकारी के बारे में क्या कहेंगे?। मैंने केवल "गणराज्य भारत के निर्माता" को "गणराज्य भारत के राष्ट्रपिता" में बदला था, किंतु आपने महज इस एक शब्द को बदलने के बजाय आपने तो मेरा पुरा संपादन ही पूर्ववत कर दिया! उसके बाद जब मैंने आपकी बात से सहमत होते हुए उस शब्द को लेख में नहीं जोडा, किंतु तब भी आपने उस शब्द को लेख में फिर से जोडने का मुझपर यहां झुटा आरोप लगाया। मुझे नाजबुझकर परेशान करने के लिए आपपर कार्यवाही क्यो नहीं होनी चाहिए? "आंबेडकर का गणराज्य भारत का राष्ट्रपिता" होने कई आधार गुगल करे मिलेंगे आपको, जो लेख में नहीं हैं, मुझे अब उसका संदर्भ देने में औचित्य नहीं है। और आपको संदर्भ की ही फिक्र थी तो आप मेरे संपादन को हटाने के बजाय पहले इसपर मुझसे जरूर चर्चा करते, किंतु लगता हैं आपकी मनशा तो और थी। और ये हिन्दी विकिपीडिया हैं, यहां अंग्रेजी विकिपीडिया के उदाहरण न दे। मुझे पहले आप एक सकारात्मक सदस्य लगे इसलिए मैंने आपको उत्तर दिया, किंतु आप तो राई का पहाड बनाने वालो में से निकले। अंततः, मेरा अमुल्य समय बर्बाद न करे। और दोबोरा मुझपर झूटा आरोप न लगाये, न मुझे परेशान करें, वरन् मैं आप पर कार्यवाही की मांग करूंगा। संदेश हिवाळे (वार्ता) 16:38, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- आपकी जुबां आपके वर्तन को अच्छी तरह से बयां करती हैं।--Harshil169 (वार्ता) 18:03, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- श्रीमान, सत्यकथन असरदार ही होता है। आपकी "गलत माहिती" (गलत जानकारी) ने तो पहले ही आपकी सोच बयां कर दी। — संदेश हिवाळे (वार्ता) 06:49, 13 दिसम्बर 2019 (UTC)
- यह सदस्य English Wikipedia पर एक से अधिक खाते चलाते पाए गए हैं और वो सभी खाते हिंदी विकिपीडिया पर भी कार्यरत है। कृप्या उचित कार्रवाई करें। धन्यवाद। ‐‐1997kB (talk) 16:58, 28 दिसम्बर 2019 (UTC)
- श्रीमान, सत्यकथन असरदार ही होता है। आपकी "गलत माहिती" (गलत जानकारी) ने तो पहले ही आपकी सोच बयां कर दी। — संदेश हिवाळे (वार्ता) 06:49, 13 दिसम्बर 2019 (UTC)
- आपकी जुबां आपके वर्तन को अच्छी तरह से बयां करती हैं।--Harshil169 (वार्ता) 18:03, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- वाह साहब! अपनी झूटी जानकारी के बारे में क्या कहेंगे?। मैंने केवल "गणराज्य भारत के निर्माता" को "गणराज्य भारत के राष्ट्रपिता" में बदला था, किंतु आपने महज इस एक शब्द को बदलने के बजाय आपने तो मेरा पुरा संपादन ही पूर्ववत कर दिया! उसके बाद जब मैंने आपकी बात से सहमत होते हुए उस शब्द को लेख में नहीं जोडा, किंतु तब भी आपने उस शब्द को लेख में फिर से जोडने का मुझपर यहां झुटा आरोप लगाया। मुझे नाजबुझकर परेशान करने के लिए आपपर कार्यवाही क्यो नहीं होनी चाहिए? "आंबेडकर का गणराज्य भारत का राष्ट्रपिता" होने कई आधार गुगल करे मिलेंगे आपको, जो लेख में नहीं हैं, मुझे अब उसका संदर्भ देने में औचित्य नहीं है। और आपको संदर्भ की ही फिक्र थी तो आप मेरे संपादन को हटाने के बजाय पहले इसपर मुझसे जरूर चर्चा करते, किंतु लगता हैं आपकी मनशा तो और थी। और ये हिन्दी विकिपीडिया हैं, यहां अंग्रेजी विकिपीडिया के उदाहरण न दे। मुझे पहले आप एक सकारात्मक सदस्य लगे इसलिए मैंने आपको उत्तर दिया, किंतु आप तो राई का पहाड बनाने वालो में से निकले। अंततः, मेरा अमुल्य समय बर्बाद न करे। और दोबोरा मुझपर झूटा आरोप न लगाये, न मुझे परेशान करें, वरन् मैं आप पर कार्यवाही की मांग करूंगा। संदेश हिवाळे (वार्ता) 16:38, 12 दिसम्बर 2019 (UTC)
- User:1997kB, मेरा यही एक खाता मैं चलाता हूं, इसके अलावा इंग्लिश या अन्य विकिपीडिया पर कार्यरत किसी भी खाते मेरा सम्बंध नहीं है। अगर अंग्रेजी विकिपीडिया पर कोई मेरे संपादनो को अनुरुप कार्य करता हैं तो ये उनकी समस्या हैं, मेरी नहीं। संदेश हिवाळे (वार्ता) 03:20, 29 दिसम्बर 2019 (UTC)
स्पैमिंग। -- केप्टनविराज (📧) 10:13, 31 दिसम्बर 2019 (UTC)
बर्बरता। -- केप्टनविराज (📧) 11:00, 31 दिसम्बर 2019 (UTC)
पुनरीक्षक अधिकार
@संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, SM7, अजीत कुमार तिवारी, और हिंदुस्थान वासी: नमस्ते, मेरे परीक्षक अधिकार ६ जनवरी को स्वतः समाप्त हो गए, प्रबंधकों से अनुरोध है की कृपया इन्हे आगे बढ़ाएं। धन्यवाद। --अशोक वार्ता 18:39, 6 जनवरी 2020 (UTC)
- स्थायी पुनरीक्षक दायित्व प्रदान किया गया। योगदान जारी रखें। धन्यवाद। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 04:15, 7 जनवरी 2020 (UTC)
मेरे सारे लेख पूर्ववत कर दिये गये है, मेरी मदद करें।
मै विकिपिडिया पर ज्ञान देकर इसे उपयोगी बना रहा था , अपना अमूल्य समय लगा कर मैनें विकिपिडिया के पन्नो में सुधार किया पर एक झटके में मेरी सारी मेंहनत बर्बाद कर दि । मैने कभी भी विकीनीतियों का उल्लंघन नहीं किया। अगर मैंने जैन धर्म के बारे में सही जानकारी भी दी है तो वह धर्म का प्रचार कैसे हुआ मैंने दुर्लभ से दुर्लभ दिया ज्ञान देने की कोशिश की है यह विरहमान तीर्थंकरों के बारे में किसी को ज्ञात नहीं था मैंने भगवान महावीर के 10 गणधरो के पृष्ठो को भी जोड़ा, लोगों को जानने की जिज्ञासा थी। मैने अपने किसी भी ब्लॉग का प्रचार अपने पृष्ठो में नहीं किया,नहीं मालूम था कि ब्लॉग विश्वसनीय स्रोत नहीं है आगे से मैं कभी भी ब्लाग के संदर्भों का प्रयोग नहीं करूंगा परंतु मैंने अपना जितना भी कार्य किया है कृपया उससे दुबार से उन्हें सही करने की कृपा करें। कृप्या मेरी मदद करें और मेरे कार्य व समय को व्यर्थ न जाने दे । मै विकिपिडिया पर न्या सदस्य हूँ, कृप्या मेरी मदद करें मेरे लेखो को पूर्ववत करने का प्रयास करें । अगर कोई त्रुटी हो तो क्षमा प्रार्थी हूँ मुझे बहुत परेशानी हो रही है । मेरा प्रचार का कोई भी उद्देश्य नही है, अगर सही जानकारी प्रचार के दायरे में आती है तो मैं नही जानता इस विकिपिडिया का उद्देश्य क्या है , अगर आप लोगो को मेरे कार्य पर शंका हो तो किसी भी जैन मुनी से जैन धर्म के बारे में पूछ लेना मैं कुछ भी गलत नही लिख रहा हूँ , तो इस तरह से परेशान करने का क्या मतलब। अगर आप नही चाहते कि मै विकिपिडिया का प्रयोग करू तो आपकी जो इच्छा हो वही करना ।I-am-black-panther (वार्ता) 13:14, 9 जनवरी 2020 (UTC)
- @I-am-black-panther (वार्ता) आप https://vidyakhajana.blogspot.com/2019/12/dharmagk.html?m=1 पर बाहरी लिंक क्यों जोड़ रहे थे -- `Eatcha (वार्ता) 13:33, 9 जनवरी 2020 (UTC)
- @I-am-black-panther:, आपने करीब करीब सौ पन्नोंमें आपके ब्लॊग का लिंक जोडा था, तथा सिर्फ़ ब्लॊग तथा समान साईट्स का संदर्भ देकर बडी मात्रामें सामग्री भरी थी, मुझे सबकुछ निकालना पडा और पन्ने पुर्ववत करने पडे. अगर आप चाहते हे की, आप सचमुच कुछ अच्चा योगदान दे, तो सन्माननीय पुस्तकोंसे संदर्भ जोडकर, अपने भाषांमें फ़िरसे योगदान दे. आपके ब्लोग की लिंग देना प्रचार माना जाता हैं, तथा यहांपर प्रचार करना मना है, धन्यवाद. QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 13:39, 9 जनवरी 2020 (UTC)
मेरे सभी कार्य को पूर्ववत कर दिया गया है ।
आपने मुझसे पूछा कि मैंने बाहरी कड़ियों में एक लिंक क्यों जोड़ा पहले तो मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि यह मेरा ब्लॉग नहीं था, बाहरी कड़ियां देखकर मैंने अच्छी जानकारी प्रदान करने के लिए यह लिंक जोड़ा था मुझे लगा कि विकिपीडिया पर सामान्य ज्ञान का यह लिंक जोड़ने से अच्छी जानकारी प्रदान होंगी । अगर मेरे लिंक जोड़ने से किसी को आपत्ति थी तो केवल एक लिंक को हटा सकते थे, मेरे सभी कार्यों को पूर्ववत क्यों किया गया ? कृपया कर मेरे सभी कार्यों को पूर्ववत कर दें, मेरी मदद करें। मै विकिपीडिया पर नया हूं और मुझे नहीं पता कि इस प्रकार से लिंक नहीं जोड़ सकते आगे से मैं विक्की नीतियों के खिलाफ कुछ भी नहीं करूंगा।I-am-black-panther (वार्ता) 13:50, 9 जनवरी 2020 (UTC)
- QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] should be able to answer your question more appropriately, I am not very good at writing Hindi. -- Eatcha (वार्ता) 13:56, 9 जनवरी 2020 (UTC)
- @Eatcha:, मेरी हिंदी तो बहुत ही बुरी है,
- @I-am-black-panther:, आप नये सिरे से कुछ पन्नों पर संपादन किजिये, और, ब्लॉग का लिंक देना वैसे भी अमान्य हैं, क्योंकि वो विश्वसनीय स्त्रोत नहीं माना जाता. और बड़ी सामग्री कहीं और जगह से उठाकर सीधा विकी पर डालना कॉपीराइट उल्ल्ंघन होता हैं, तथा ये दोनो चीजें करने से अगर आप परहेज कर सकते है, तो ही अपने संपादन यहां जारी रखीये। धन्यवाद। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 14:03, 9 जनवरी 2020 (UTC)
LTA
Hey, this guy is back again with new range 1. ‐‐1997kB (talk) 14:45, 10 जनवरी 2020 (UTC)
- Blocked for one month.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:39, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
सदस्य:Media_kranti
सदस्य:Media_kranti हिन्दी विकि का दुरुपयोग कर रहे हैं।--Navinsingh133 (वार्ता) 20:01, 12 जनवरी 2020 (UTC)
- फिलहाल रुक गए हैं। आगे आने पर दोबारा सूचित कीजिएगा। --हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:26, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
Block for Lovely102rawat
Namaste! Can someone please block this user? This guy is spamming and/or involved in adding promotional contents. Kind regards, — तुलसी भगत (योगदान | वार्ता) 09:53, 17 जनवरी 2020 (UTC)
- Globally blocked now.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:24, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
Delete and Salt
Please delete and salt User:Hamara Swabhiman Film. सादर, जॉनी (वार्ता) 10:29, 24 जनवरी 2020 (UTC)
- Deleted.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:17, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
आखरी चेतावनी के बाद भी स्पैम जारी। -- केप्टनविराज (📧) 09:50, 31 जनवरी 2020 (UTC)
- फिलहाल रुक गए हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:20, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
निवेदन
कृपया मेरे रोलबैक और स्वतः परीक्षित अधिकार को हटा दीजिए, धन्यवाद। -- केप्टनविराज (📧) 10:07, 2 फ़रवरी 2020 (UTC)
- @अजीत कुमार तिवारी: -- केप्टनविराज (📧) 14:09, 6 फ़रवरी 2020 (UTC)
- @CptViraj: जी ठीक है। हालांकि कोई विशेष कारण है क्या? --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 14:48, 6 फ़रवरी 2020 (UTC)
- @अजीत कुमार तिवारी: मुझे वैश्विक रोलबैक प्रदान हुआ है जिससे यह अधिकार अनावश्यक (रिडंडेंट) हो जाते हैं। -- केप्टनविराज (📧) 14:51, 6 फ़रवरी 2020 (UTC)
- @CptViraj: वाह! फिर तो बहुत अच्छी बात है। बधाइयाँ आपको। अपने अच्छे काम जारी रखिए। शुभकामनाएँ। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 14:56, 6 फ़रवरी 2020 (UTC)
- @अजीत कुमार तिवारी: जी आपका खूब खूब धन्यवाद, कृपया अधिकारो को हटा दीजिएगा। -- केप्टनविराज (📧) 15:04, 6 फ़रवरी 2020 (UTC)
बर्बरता शब्द
नमस्कार! मैंने लखनऊ के पृष्ठ पर Adolf bijili के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया था, जिससे मेरे वार्ता में इस प्रकार का शब्द इस्तेमाल किया गया मेरे ख्याल से ऐसे उपयोगकर्ता की विकीपीडिया पर जरूरत नहीं है। Taukeerppw 18:24, 9 फ़रवरी 2020 (UTC)
@संजीव कुमार: जी, इस पर कोई कार्यवाही किजिए। धन्यवाद- Taukeerppw (talk) 06:01, 11 फ़रवरी 2020 (UTC)
- चेतावनी दी गई।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 07:12, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
Jitendra bhilwada
Jitendra bhilwada is a spammer --Martin Urbanec (वार्ता) 15:23, 24 फ़रवरी 2020 (UTC)
- Globally blocked now.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 06:49, 29 फ़रवरी 2020 (UTC)
मातृ पितृ पूजन दिवस पेज को हटाना गलत है
मातृ पितृ पूजन दिवस पेज को हटाना SM7 और हिंदुस्थान वासी द्वारा की गयी मनमानी को दर्शाता है, मैं चाहती हूँ की कोई निष्पक्ष एडमिन इस पेज को पढ़े और निर्णय करें कि क्या इस पेज को हटाना ठीक था? चर्चा में भी कई लोगो ने बताया था कि इसे नहीं हटाना चाहिए: [12] इस पेज में जो जानकारी दी गयी थी वो पूरी तरह न्यूज़ वेबसाइट के लिंक/सन्दर्भ द्वारा प्रमाणित थी। और गूगल पर सर्च करने पर भी इस पर्व के बारे में काफी जानकारी मिलती है फिर इस पेज को हटा कर विकिपीडिया में योगदान करने वालों की मेहनत से बने इस पेज को हटाया जाना कहा तक उचित था? कृपया ये पेज को वापस बनाया जाये, पुराने कंटेंट को वापस लिखा जाए Neha123neha (वार्ता) 03:32, 20 मार्च 2020 (UTC)
कठपुतली खाते अवरोधित किये
Vikas.bikaneri (वार्ता • योगदान) और Mr Vikas07 (वार्ता • योगदान) अंग्रेज़ी विकि पे कठपुतली साबित हो चुके हैं। इस कारण इनको यहाँ भी अवरोधित किया जा चुका है।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 08:42, 20 मार्च 2020 (UTC)
LTA
Back again with new range [13]. Previous request: [14]. ‐‐1997kB (talk) 10:15, 22 मार्च 2020 (UTC)
Another one: [15]. ‐‐1997kB (talk) 15:37, 22 मार्च 2020 (UTC)
Copyvio
https://hi.wikipedia.org/w/index.php?title=%E0%A4%B5%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE:%E0%A4%B5%E0%A5%83%E0%A4%B9%E0%A4%A6_%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4&oldid=4629669 is a copyright violation of https://libraryofbabel.info/bookmark.cgi?lte - please hide। Thanks, --DannyS712 (वार्ता) 21:47, 22 मार्च 2020 (UTC)
- Hi! @DannyS712:. Done.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:54, 10 अप्रैल 2020 (UTC)
कठपुतली जाँच अनुरोध 30 मार्च 2020
– यह कठपुतली जाँच अनुरोध खुला हुआ है।
- कठपुतली संचालक सदस्य:Saurav_Suryansh
संदिग्ध कठपुतली खाते
- Mr. Saurav Suryavanshi (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
सदस्य नाम में थोडासा बदलाव करके, वही सदस्य अपना खुपका पन्ना बनाकर प्रचार कर रहें हैं QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 15:39, 30 मार्च 2020 (UTC)
- अजीत जी द्वारा सदस्य पृष्ठ हटा दिए गए हैं और सदस्य को अवरोधित किया जा चुका है। --SM7--बातचीत-- 18:07, 30 मार्च 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 05 अप्रैल 2020
- Gak group of companies India CEO & director (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। केप्टनविराज (📧) 08:11, 5 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 05 अप्रैल 2020
- Free education pk (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username। केप्टनविराज (📧) 08:13, 5 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 06 अप्रैल 2020
- Earningtarika (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। प्रचारक सदस्यनाम, तथा लिंक स्पैंमिग। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 18:35, 6 अप्रैल 2020 (UTC)
- अजीत जी द्वारा अवरोधित किया गया।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:07, 10 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 06 अप्रैल 2020
- PAISADAD (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। प्रचारक सदस्यनाम, तथा लिंक स्पैंमिग। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 18:36, 6 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 06 अप्रैल 2020
- Growide (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। प्रचारक सदस्यनाम, तथा लिंक स्पैंमिग। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 18:36, 6 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 07 अप्रैल 2020
- GPC Nepal (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। केप्टनविराज (📧) 06:27, 7 अप्रैल 2020 (UTC)
- कृपया प्रबंधकों द्वारा ध्यान दिए जाने योग्य सदस्यनाम पर पढ़ें।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:15, 10 अप्रैल 2020 (UTC)
- आगे से ध्यान रखूंगा, धन्यवाद :) -- केप्टनविराज (📧) 05:07, 19 अप्रैल 2020 (UTC)
- कृपया प्रबंधकों द्वारा ध्यान दिए जाने योग्य सदस्यनाम पर पढ़ें।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 17:15, 10 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 07 अप्रैल 2020
- Hindivhelp founder Manish (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username। Http://www.hindivhelp.co.in इसका प्रचार करने के लिए संपादन । QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 16:50, 7 अप्रैल 2020 (UTC)
- ब्लॉक किया गया और सभी प्रचारात्मक सम्पादन हटाए गए।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:57, 7 अप्रैल 2020 (UTC)
मेरे निवेदन को ७ दिन से अधिक समय हो गया है, कृपया इसे देखें। धन्यवाद। -- केप्टनविराज (📧) 05:05, 19 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 19 अप्रैल 2020
- Sujita furniture wholesaler (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। केप्टनविराज (📧) 05:24, 19 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 21 अप्रैल 2020
- Vikash Group of Institute (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 16:56, 21 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 24 अप्रैल 2020
- ZIPPCO MULTIBUSINESS PVT.LTD. (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। केप्टनविराज ( ) 08:36, 24 अप्रैल 2020 (UTC)
निवेदन
- Muktapeeth (talk · contribs · deleted contribs · logs · edit filter log · block user · block log)
- UserPankajM (talk · contribs · deleted contribs · logs · edit filter log · block user · block log)
कृपया इस उपयोगकर्ता के संपादन पर एक नज़र डालें। वे User:Ivan Disouza से जुड़े हुए प्रतीत होते हैं। कृपया कृपया उचित कार्रवाई करें। धन्यवाद --Tiven2240 (वार्ता) 12:33, 25 अप्रैल 2020 (UTC)
- दोनों खातों को वैश्विक रूप से अवरोधित किया जा चुका है। -- केप्टनविराज ( ) 13:29, 25 अप्रैल 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 30 अप्रैल 2020
- RAJASTHAN GRAMOTHAN & SANSKRIT ANUSANDHAN SANSTHAN (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 15:11, 30 अप्रैल 2020 (UTC)
Vandalism
Please block विशेष:योगदान/106.205.54.223. Thanks Hasley (वार्ता) 15:13, 5 मई 2020 (UTC)
- @Hasley: it appears to be a little bit complicated. We are watching. Thanks for your reverts and active watchfulness. --SM7--बातचीत-- 15:57, 5 मई 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 06 मई 2020
- Kochewada cricket squad (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username जिससे पता चलता है कि साझा खाता है। Sanyam.wikime (वार्ता) 09:23, 6 मई 2020 (UTC)
ब्लैकलिस्ट
नमस्ते, कई पृष्टों में www.goprayagrajndiapro.info स्पैम लिंक जोड़ी जा रही है: विशेष:योगदान/106.76.71.100। धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 23:10, 6 मई 2020 (UTC)
Cleaning up in files
Hi! I like to check images and make sure that they have a valid license etc. I did that a lot in 2011 and 2012 then I took a break and now I’m back. I do not speak Hindi so I need Google Translate to read anything not written in English. I do that on many wikis around the world so if you wanna get in contact with me fast please ping me.
I tagged a lot of non-free files that was not in use (mostly found at Special:UnusedFiles) and I put a lot of files without a license (many found at Special:UncategorizedFiles) in this category: श्रेणी:Non Licensed Images. I also marked a few files that was already on Commons and I transferred some files to Commons.
But I need some admins to help.
I suggest that you start with श्रेणी:Images on Wikimedia Commons and make sure that all useful information has been copied to Commons and then delete the local copy.
Then you can check all the files in श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ if they are non-free then they must be used in an article. So either add them to an article or delete them.
Some of the files there have no license. If no license is added then the files should be deleted. I added a link to a link to श्रेणी:Non Licensed Images so that you can make a list of users who uploaded files with no license / copyright status.
Some of the uploaders are no longer active so it is unlikely that uploader will add a license even if we tag all the files. So I suggest that you check the file and if it is possible to use the file as fair use you can add non-free rationale and license. If there is a link to en.wiki for example it may be possible to add the missing information from there and if not then the file have to be deleted.
If the uploader is active then I suggest you make a notice at their talk page and ask them to add source, author and a license on all their uploads. If they are not the photographer then they have to prove that the file is under a free license. For example if they can add a link to a website. If they do not fix then files should be deleted.
I try to move all free files to Commons. If you spot files that is good to move then you can either move them yourself or give me at tip and I will move them. Usually if I find a file that is copied from en.wiki then I move the orignal from en.wiki and tag the local with a "NowCommons".
Once the cleanup is in progress I can make new lists to make sure we have not missed any files.
That is my idea - let me know if you have any other/better ideas. --MGA73 (वार्ता) 09:14, 8 मई 2020 (UTC)
- @MGA73:, Good thing you are doing. But do this in part so we can manage the outflow of deletion requests. Right now many images were used in their respective articles but they were removed by Ip test/vandalism. I already showed you that cases. Please bear this in mind too when you make deletion requests. It will be a laudable work if you take care of this kind things also. Thanks.--हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:12, 17 मई 2020 (UTC)
- @हिंदुस्थान वासी: that kind of work will be hard for me as I do not speak hindi. But I agree that it will be a good idea to check if unfree files are useful before they are deleted. Especially if the files was removed by a mistake/vandalism. If you check my edits I have not nominated that many files for deletion lately (except for files moved to Commons) :-) --MGA73 (वार्ता) 14:06, 17 मई 2020 (UTC)
- Update May 25
Hello!
There are ~570 files in these 2 categories:
- Free files (Category:सभी मुक्त मीडिया): 43
- Files with no license (Category:Non Licensed Images): 0
The total number of files are reduced with more than 330 files in 2 months! But many files also went from unlicensed to Non-free files. So I would say we made it more than half way in just 2 months! Awesome!
Some files are nominated for deletion in:
- Ordinary deletion (Category:हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित पृष्ठ): 0
- Speedy deletion (Category:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ): 1
- Commons with same name (Category:Images with the same name on Wikimedia Commons): 0
- Commons with other name (Category:Images on Wikimedia Commons): 0
Total of 85 (May 25) but that could also include non-free files and some files could be in more than one category. But if files are deleted it will reduce the number of files in the 2 categories I mentioned first further and also in this:
Files without a license should go to 0 beause we can't have files without a license. Files with a free license does not have to end at 0. But if all good files are moved to Commons and deleted locally it is easier to see what is left to check. A few files are only free in the US (or perhaps only in India) so they can't go to Commons.
There are 76 users in total that have uploaded unlicensed files. But User:Dinesh smita, User:अनुनाद सिंह, User:पूर्णिमा वर्मन, User:रोहित रावत, User:Mayur have uploaded more than 10 files each. So if any of them are active and can check files it would help a lot. If they are no longer active then we probably have to delete all their uploads. --MGA73 (वार्ता) 15:16, 25 मई 2020 (UTC)
Abuse filter editors अधिकार हेतू अनुरोध
- मैं बर्बरता हटाने का काम इस विकीपर करता हुं, मैंने कई सदस्योंद्वारा लगाई गई बाहरी कडीयां/विज्ञापन वाली कडीयां बार बार हटाई है,
- ऐसे बाहरी कडीयोंके रुपमें तथा संदर्भ के रुपमेंभी जोडा जाता है, अनेको बार उनको ढुंढना मुष्कील होता है, क्योंकी वो अलग अलग आय पी ऐड्रेससे किये जाते है,
- ऐसे संपादनोंको और बर्बबरतावाले ऐसेही अनेको प्रकारके संपादनोको, अलग अलग फ़िल्टर्ससे छांटकर, फ़िर उनको जांचना आसान करने के लिए मैं कुछ फ़िल्टर बनाकर ऐसे समस्यावाले संपादनोंको अलग करके जांचना आसान करना चाहूंगा.
- मैंने अंग्रेजीसे देखकर [[16]] यहां करके देखा हैं, और यह अच्छा काम करता है. अगर ऐसे फ़िल्टर कोई और आगे आकर बनादे और, मदत करदे तो अच्छा ही होगा.
- इन फ़िल्टर्स का सिर्फ़ संपादनोंको छांटनेमें ही काम लाया जायेगा ये मैं आश्वस्त करना चाहुंगा और पहले सभी जिचे टेस्टविकीपर जांचकरही यहां करुंगा. अगर यह अधिकार मुझे दिये जाते है, तो उसीके सहारे ऐसेही अधिकार टेस्ट विकीपरभी मिलेंगे जिससे यहांपर कोई गलती होने की नौबत ना आयेगी. धन्यवाद. QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 20:03, 8 मई 2020 (UTC)
- @QueerEcofeminist: मैं तो कहूंगा इससे अच्छा आप प्रबंधक के लिए निवेदन करें :) -- केप्टनविराज ( ) 06:08, 13 मई 2020 (UTC)
- @CptViraj:, आपके सुझाव के लिए धन्यवाद, मगर मुझे अभी पुरी तयारी की जरुरत है, मैं [17] व जांचकर, test.wikipedia.org, पर कन्फ़र्म करके, मराठी सोर्सविकीपर चलाकर देखूंगा. इसके लिए, अगले कुछ हफ़्ते लगेगा और आखिर में, यहांपर वापीस आ सकते हैं, और अगर यहांके समुदायने चाहां तो प्रबंधक के लिए जायेंगे. वैसेभी तबतक, मैं मराठी सोर्सपर यह चिजे शुरु करही दुंगा. और यहांपर काम भी और चिजोंमें बढेगा QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 06:48, 13 मई 2020 (UTC)
- @QueerEcofeminist: मैं तो कहूंगा इससे अच्छा आप प्रबंधक के लिए निवेदन करें :) -- केप्टनविराज ( ) 06:08, 13 मई 2020 (UTC)
सदस्य हर्षलकुमार खवसे एवं अन्य कठपुतली खाते
- अंग्रेजी विकिपीडिया पर जाँच en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/FlyingHarshk/Archive के अनुसार
- User:Kingflyingsky (योगदान)
- User:FLYINGSKYHK (योगदान)
- User:MAHARASHTRAM (योगदान)
- User:Mastercardsk (योगदान)
- User:Madhurikh (योगदान) (पहले ही अवरोधित)
- User:Sunandask (योगदान)
- User:Smartcityboy (योगदान)
- स्थानीय खाते (व्यवहार देखते हुए)
- User:Safronhk (योगदान) सबसे नया, वही व्यवहार।
उपरोक्त खातों को अवरोधित किया जा रहा है। कृपया अन्य प्रबंधक समीक्षा करें और कोई अन्य खाता मिलने पर उसे भी अवरोधित करें।
Pkschhonkar के कठपुतली खाते
को अंग्रेजी विकिपीडिया en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/Pkschhonkar पर जाँच अनुसार। --SM7--बातचीत-- 13:06, 17 मई 2020 (UTC)
और ये भी हैं,
इनको अंग्रेजीपर [w:en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/Pkschhonkar] पहलेसेही ब्लोक करदीया गया हैं, प्रबंधक इन सभी को भी ब्लोक करदें, धन्यवाद QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 17:14, 25 मई 2020 (UTC)
सर मुझे क्यों घसीट रहे हो Sunny bharat (वार्ता) 17:17, 25 मई 2020 (UTC) मेरे क्या लेना देना है इसमें मेरा क्या दोष है। मेरा इन खातों से कोई लेना देना हैं। कृपया मेरे वरिष्ठ विकिपीडिन सदस्यों सही जांच करें। कोई निर्णय लेने से पहले एक बार जांच जरूर करें।
सुयश सर मैंने तो सिर्फ आपको बताया था कि मुझे इंग्लिश विकिपीडिया पर बिना किसी कारण के ब्लॉक कर दिया है। बस ये ही दोष है क्या मेरा। Sunny bharat (वार्ता) 17:28, 25 मई 2020 (UTC)
- पहला खाता अब (लगभग एक माह से) सक्रिय नहीं है। अन्य दोनों वैश्विक रूप से अवरोधित किये जा चुके हैं।--SM7--बातचीत-- 13:10, 21 जून 2020 (UTC)
कठपुतली खाते 19 मई 2020
- कठपुतली संचालक
नितिन पाटकार (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- कठपुतली खाते
- NOTAPOTA (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- Ram Baba Ji (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- Bdministrator (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
en:Wikipedia:Sockpuppet_investigations/Nitinpatkar194/Archive और विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/नितिन पाटकार (अभिनेता) देखें। सभी खातों द्वारा नितिन पाटकार के लेख को बनाने और बचाने का प्रयास किया गया है।स (वार्ता) 13:00, 19 मई 2020 (UTC)
- सभी खाते अवरोधित हैं। --SM7--बातचीत-- 13:10, 21 जून 2020 (UTC)
कठपुतली खाते
- Rakshit Rathod (वार्ता • योगदान)
- Ramhet Mahaur (वार्ता • योगदान)
दोनों खातों द्वारा किये गए सम्पादनों को देखकर यही लगता है की यह दोनों खाते किसी एक ही व्यक्ति के हैं। १ २३४ इन सभी कड़ियों से भी यही प्रतीत होता है। सदस्य Ramhet Mahaurअंग्रेजी विकि पर सदस्य Thakor Sumant Sinhji Jhala की कठपुतली होने के कारण अनिश्चित काल के लिए ब्लॉक हैं। सदस्य Thakor Sumant Sinhji Jhala के सभी कटपुतली खाते आप यहाँ देख सकते हैं, इन सभी खतों का सम्बन्ध कोली पृष्ठ से हैं। --अशोक वार्ता 17:42, 19 मई 2020 (UTC)
श्रीमान मुझे किसी का कुछ नही पता मे तो सिर्फ विकीपीडिया पर काम कर रहा हुं। आ मुझे कोली से जोड़कर देख रहें हैं तो कृपया करके ध्यान दें मेने एसे तो बहोत से जातियों के पृष्ठों पर संपादन किया है और अच्छा संपादन किया है। जाट, गुर्जर, भील, राजपूत, अहीर और भी बहोत से है। और मे रामहेत माहौर को नही जानता। कुछ दिनों पहले ही मेने खाता बनाया है उससे पहले मे बिना खाते के विकीपीडिया चलाता था।
ये झूठ बोल रहा है। ये व्यक्ति कई सारे एकाउंट उपयोग कर रहा जाए और दूसरे समुदायों के पेजों के साथ छेड़छाड़ करता है। कृपया प्रबंधक महोदय इस Rakshit Rathod पर कड़ा एक्शन ले। Kumarjatji (वार्ता) 18:49, 22 मई 2020 (UTC)
मेने किसी के साथ छेड़छाड़ नही की जबकि और अच्छा बनाया है। Kumarjatji सिर्फ जाटों के पृष्ठों पर ही ध्यान दिया है क्योंकि इन्होंने खाता ही जाटों के लिए बनाया है। मेने सिद्धु पृष्ठ पर जो लिखा है वह बिल्कुल संदर्भ के अनुसार है।
- पहला खाता संपादन युद्ध हेतु अवरोधित है। दूसरा सक्रिय नहीं। --SM7--बातचीत-- 13:12, 21 जून 2020 (UTC)
Report spam
The user Jignesh.patel1993 obviously only has interest in spreading his website--(SWMT)--WikiBayer (वार्ता) 16:12, 22 मई 2020 (UTC)
- कोई हालिया योगदान नहीं जारी। --SM7--बातचीत-- 13:13, 21 जून 2020 (UTC)
Sockpuppetry
It seems there is sockpuppetry by Pratap Pandit who is a confirmed sockpuppet on wikipedia : SPI and the sockmaster is BabbarJatt.
Please refer to these accounts
- https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7:%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8/TedCarl
- https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%B7:%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%A6%E0%A4%BE%E0%A4%A8/Pratap_Pandit
These accounts are blocked at wikipedia. It is probable that there are more at Hindi wikipedia, because at english wikipedia the sockmaster had a massive sockfarm.
- महोदय, [18] सदस्य पेज और सदस्य वार्ता पेज मेरे सदस्य पेज की ओर पुनर्प्रेषित है. और ये किसी भी लेख या वार्ता में एक साथ इस्तेमाल नहीं किये गए हैं. अगर मैंने किसी नियम का उल्लंघन किया है तो कृपया सूचित करे और निर्देश दे, ताकि उसका पालन किया जा सके --Pratap Pandit (वार्ता) 14:03, 23 मई 2020 (UTC)
- At english wikipedia the sockmaster had a massive sockfarm. Therefore it is surely the case that there is also a sockfarm at Hindi wikipedia. This needs more investigation.
- Also, it needs to be checked if the confirmed sockpuppets have engaged in vote stacking and other abusive behaviour.
- महोदय, [19] सदस्य पेज और सदस्य वार्ता पेज मेरे सदस्य पेज की ओर पुनर्प्रेषित है. और ये किसी भी लेख या वार्ता में एक साथ इस्तेमाल नहीं किये गए हैं. मैंने हिंदी विकिपीडिया के किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है. यहाँ आप अंग्रेजी विकिपीडियाा या अंग्रेजी विकीकोट के विवाद नहीं ला सकते. --Pratap Pandit (वार्ता) 08:48, 24 मई 2020 (UTC)
- अवरोधित किया जा चुका है। (नीचे का अनुभाग देखें)--SM7--बातचीत-- 13:13, 21 जून 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्टें
कृपया करके user:Ror Caste को अवरूद्ध करें क्योंकि यह नया सदस्य बना है, जाति और समुदायों के पेजों पर बिना संदर्भों के साथ बर्बरता कर रहा है ।
कठपुतली जाँच अनुरोध 25 मई 2020
- कठपुतली संचालक
Raaj Tilak (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- संदिग्ध कठपुतली खाते
- WikiGamee (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
w:en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/Raaj Tilak/Archive यहांपर, इस सदस्य को अंग्रेजी विकिपर पहलेसेही ब्लोक किया गया, मेरा प्रबंधकोसे यह अनुरोध हैं की, आप इनके और खातोंको भी ब्लोक कर दें. धन्यवाद QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 16:06, 25 मई 2020 (UTC)
जिस सदस्य पर कठपुतली खाते चलाने या कठपुतली खाता होने का संदेह प्रकट किया गया है वो भी चर्चा में हिस्सा ले सकते और यहाँ अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते।
- @QueerEcofeminist: धन्यवाद। कृपया यह पृष्ठ देखें। अंग्रेजी विकिपीडिया के प्रबन्धक ने मुझे कुछ महीनों के लिए अंग्रेजी विकिपीडिया पर सम्पादन करने के लिए नही कहा है लेकिन उन्होने अन्य विकिपीडिया पर सम्पादन करने के लिए अनुमती दे दी है। इस खाते से में कोई बर्बता नही फैला रहा हुँ। -- हर्ष बरनवाल (💬) @ 17:28, 25 मई 2020 (UTC)
- अवरोधित किया जा चुका है। --SM7--बातचीत-- 13:14, 21 जून 2020 (UTC)
कठपुतली जाँच व बर्बरता अनुरोध
कठपुतली संचालक
Rakshit Rathod (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
संदिग्ध कठपुतली
2409:4051:318:3834:f435:23e9:1cdd:15da (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
सदस्य Rakshit Rathod सर्वप्रथम बरनवाल पृष्ठ पर बार-बार बर्बरता कर रहे है।[20], [21], [22] उन्होने अपने खाते से लाॅग आउट हो कर बरनवाल पृष्ठ पर शीह बिना कारण लगा रहे है।[23] नए सदस्यों को चेतावनी भी दे रहे है। सारे सम्पादन मोबाइल एवं मोबाइल वेब पर ही हो रहें है। यदि आप इस सदस्य के दुरुपयोग फ़िल्टर लॉग देखे तो वहाँ पर केवल यह लिख कर दिखाइ दे रहा है "नए सदस्य द्वारा बडे सामग्री को हटाया गया" [24]। धन्यवाद। --विकि 🎮 खेल 04:45, 27 मई 2020 (UTC)
नमस्कार, कृपया Rakshit Rathod को सम्पादन करने से रोकें। वे हिन्दी विकिपीडिया पर बर्बरता वाले सम्पादन कर रहें। उदाहरण - बाल्मीकि प्रसाद सिंह लेख पर सन्दर्भ वाले सामग्री को हटा रहे है। उन्हे कई सदस्यो से चेतावनी भी मिल चुकी है। सारे सम्पादन मोबाइल एवं मोबाइल वेब पर ही हो रहें है। धन्यवाद। --विकि 🎮 खेल 05:15, 27 मई 2020 (UTC)
मुझे तो हंसी आ रही है श्रीमान, ये सब तुमने हघ किया है। Rakshit Rathod (वार्ता) 05:10, 27 मई 2020 (UTC)
- अवरोधित किया जा चुका है। --SM7--बातचीत-- 13:15, 21 जून 2020 (UTC)
Pending deletion requests
Hello! I would like to ask your kind help to clean your श्रेणी:शीघ्र हटाने योग्य पृष्ठ category. It has more than 220+ pending requests , a few from me. Please try to close (delete or keep) them! Thanks in advance! Regards, Bencemac (वार्ता) 14:30, 28 मई 2020 (UTC)
- Thanks for your help, now the category contains only a hundred pages! I have tagged some pages again and cleaned Wikidata. Please note that some deleted pages were re-created, for example by User:KUNIKASHARMS (see the logs). Bencemac (वार्ता) 08:05, 1 जून 2020 (UTC)
- @SM7: Please block the mentioned user above for re-creating the same spam for the 4th time at least. Thanks! Bencemac (वार्ता) 08:14, 4 जून 2020 (UTC)
आखरी चेतावनी के बाद भी स्पैम जारी। -- केप्टनविराज (चर्चा) 04:24, 31 मई 2020 (UTC)
- अब ब्लॉक की आवश्यकता नहीं, वैश्विक रूप से इस खाते को लॉक कर दिया गया है। -- केप्टनविराज (चर्चा) 04:45, 31 मई 2020 (UTC)
बर्बरता! सूरक्षा बिनती
नमस्ते! युज़र HinduKhstrana द्वारा पृष्ठ जाडेजा पर संदर्भहीन, पुरनफ़रत एवं पूर्वग्रहयुक्त झूठी माहिती मुसलसल सिंची जा रही है अपितु यह युज़र क्षत्रिय वंश समूह संलंग्न अन्य लेखों से भी एक विशेष दृष्टिकोण का संपादन कर रहा है, इस आरोप की तथ्यता उसकी योगदान सूचि में प्रथम दृष्टि पर ही देखी जा सकती हैं। बिनती यह कि कृपया इस युज़र द्वारा फैलाए गए कुड़े को साफ कर के इन पृष्ठों को सुरक्षा प्रदान करें और दण्ड में इस युज़र से संपादन का अधिकार छिन लें। यह मआमला किसी समाज की संवेदना से जुड़ा है तो इस पर तत्काल संज्ञान लें। Vikrantaditya (वार्ता) 03:42, 2 जून 2020 (UTC)
- वह तो आपके सम्पादन देखकर ही पता लग रहा है कि "बर्बरता" कर अर्थ क्या होता है। कृपया इन नए सदस्य के संपादन इतिहास पर ही एक बार नजर डाल लीजिए पता चल जाएगा बर्बरता कहते किसे है। आभार।HinduKshatrana (वार्ता) 05:22, 2 जून 2020 (UTC)
@हिंदुस्थान वासी: मैंने आपको अपने चर्चा पृष्ठ पर इन स्थानांतरण का कारण बताया था, तो तब आपने उसका उत्तर क्यों नहीं दिया? और आप उस चर्चा में शामिल थे तो आपको यह निर्णय किसी और प्रबंधक पर छोड़ देना चाहिए था। -- केप्टनविराज (चर्चा) 03:45, 2 जून 2020 (UTC)
- केप्टनविराज जी, मैंने अपने फैसले को समीक्षा के लिए छोड़ दिया है। आप दूसरों प्रबन्धकों के विचार ले सकते हैं। इसके लिये आप नया अनुरोध कर सकते हैं।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 10:53, 8 जून 2020 (UTC)
- @SM7, अजीत कुमार तिवारी, संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, और Mala chaubey: पिंग करने के लिए माफी चाहता हूं, पर इस चर्चा में पहले ही बहुत समय खर्च हो गए हैं, इसलिए मेरी इच्छा है कि इस चर्चा को जल्दी से समाप्त किया जाए। मैं अपना चित्र प्रेरक अधिकार आगे बढ़ाने हेतु निवेदन कर रहा हूं, इस चर्चा का बैकग्राउंड कुछ इस प्रकार है:
- मेरे निवेदन पर मुझे हिंदुस्तान वासीजी की तरफ से १ माह के लिए यह अधिकार प्राप्त हुआ।
- हिंदुस्तान वासी जी को मेरे स्थानांतरणो में नीति का उल्लंघन होते लगा, जिसका मैंने उत्तर दिया था पर तब मुझे उनकी तरफ से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला।
- मेरा अधिकार आगे बढ़ाने हेतु किया गया निवेदन उनके द्वारा अस्वीकृत किया गया।
- और फिर मैंने यहां उसका विरोध किया और हिंदुस्तान वासीजी ने अपने फैसले को समीक्षा के लिए छोड़ दिया है।
- -- केप्टनविराज (चर्चा) 11:39, 8 जून 2020 (UTC)
- @SM7, अजीत कुमार तिवारी, संजीव कुमार, अनिरुद्ध कुमार, और Mala chaubey: पिंग करने के लिए माफी चाहता हूं, पर इस चर्चा में पहले ही बहुत समय खर्च हो गए हैं, इसलिए मेरी इच्छा है कि इस चर्चा को जल्दी से समाप्त किया जाए। मैं अपना चित्र प्रेरक अधिकार आगे बढ़ाने हेतु निवेदन कर रहा हूं, इस चर्चा का बैकग्राउंड कुछ इस प्रकार है:
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 04 जून 2020
- Navprabhattimes (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username। नवप्रभात टाइम्स सदस्य के योगदान भी देखें। । स (वार्ता) 12:31, 4 जून 2020 (UTC)
- हालिया योगदान नहीं। --SM7--बातचीत-- 13:17, 21 जून 2020 (UTC)
कठपुतली जाँच अनुरोध 04 जून 2020
- कठपुतली संचालक
Greatkat786 (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- संदिग्ध कठपुतली खाते
- Ak9998 (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- Ak56R (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
दोनों खाते "कुमार अभिषेक" लेख से हहेच साँचा हटा रहे। दूसरे खाते Ak56R से लेख का निर्माण हुआ है। सिर्फ इसी लेख में सम्पादन । इसे भी देखें: en:Wikipedia:Sockpuppet investigations/Greatgroot/Archive --स (वार्ता) 13:36, 4 जून 2020 (UTC)
जिस सदस्य पर कठपुतली खाते चलाने या कठपुतली खाता होने का संदेह प्रकट किया गया है वो भी चर्चा में हिस्सा ले सकते और यहाँ अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते।
मै इन लोगों को नही जानता। सर मै विकिपीडिया में नया यूजर हूँ अतः मुझे नियमो के बारे में ज्यादा जानकारी नही थी । मुझे नई जानकारी विकिपीडिया में देनी थी तभी मुझे गूगल के माध्यम से कुमार अभिषेक प्रोड्यूसर का नाम मिला तो मैने इसे एडिट किया । पर अब मुझे लगता है शायद मुझसे कोई गलती हो गयी है अतः मैं इसके लिए प्रायश्चित हूँ । भविष्य में इस तरह की गलती दुबारा नही होगी और मेरे पास सिर्फ एक ही मोबाईल और एक एकाउंट है जिससे मै प्रोजेक्ट बनाता हूँ । यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो मै उसका दोषी हूँ । कृपया मेरी पहली गलती जानकर मुझे छमा करे । Greatkat786 (वार्ता) 17:54, 5 जून 2020 (UTC)
महोदय मेरा नाम इन सब चीजों में क्यों घसीटा जा रहा है । मैंने तो आज ही अपना एकाउंट बनाया इसके लिए मै काफी समय से पढ़ाई कर रहा था और कुमार अभिषेक जी का नाम मुझे फेसबुक के माध्यम से मिला और शौभाग्य से मै उनकी एक्टिंग को वर्षो से फिल्मो के माध्यम से देखता आ रहा हूँ । मुझे लगा इस एकाउंट से अपनी शुरुआत की जाय । यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो उसके लिए हमे छमा करे । महोदय हुम् विश्वास दिलाते हैं कि भविष्य में ऐसी गलती दुबारा नही होगी । कृपया हमें छमा करे
सर हम सार्वजनिक इंटरनेट का उपयोग करते है शायद इस वजह से कोई गलतफैमी हुई है। हमें छमा करे, भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगा और कुमार अभिषेक का विकिपीडिया हमने बनाया है जिसका मेरे पास पर्याप्त सबूत है की उनकी जानकारी विकिपीडिया पर रहनी चाहिए वो बॉलीबुड और भोजपुरी फिल्म के एक्टर और निर्माता है फिर भी यदि मुझसे कोई गलती हुई है तो छमा करे। Ak56R (वार्ता) 17:49, 5 जून 2020 (UTC)
- यहाँ भी लगभग एक ही समय में और एक ही तरह की भाषा में इन खातों से संपादन इन्हें कठपुतली सिद्ध करने के लिए पर्याप्त हैं। सभी (जो कि एक ही व्यक्ति द्वारा संचालित है) खातों ने अपनी गलती मान ली है। यदि उपर्युक्त लेख 'कुमार अभिषेक' में इन खातों से किसी भी तरह का संपादन हुआ तो सभी प्रतिबंधित कर दिए जाएँगे। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 17:57, 5 जून 2020 (UTC)
- पूर्ण हुआ, तीनों खातें अवरोधित किये। धन्यवाद @स: जी एवं @अजीत कुमार तिवारी: जी।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 10:58, 8 जून 2020 (UTC)
कठपुतली खाते 15 जून 2020
- कठपुतली संचालक
Pratap Pandit (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- संदिग्ध कठपुतली खाते
- Mr.Regalis (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- TedCarl (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
अंग्रेज़ी विकि पर पहले से ही अवरोधित हैं। Mr.Regalis के कोई सम्पादन नहीं है, पर इस खाते का निर्माण हिन्दी विकिपीडिया से किया गया है। अन्य कुछ खाते अंग्रेज़ी विकि की कड़ी पर हैं, पर उनके अब तक कोई योगदान नहीं हैं।--स (वार्ता) 16:42, 15 जून 2020 (UTC)
- पूर्ण हुआ मुख्य खाता अजीत जी द्वारा अवरोधित। बाक़ी दोनों खाते भी अवरोधित किये गए। --SM7--बातचीत-- 14:05, 17 जून 2020 (UTC)
छननी
बिक्रम_मालती को फिल्टर करने पर विचार करें, लगातार नीतियों का उल्लंघन। --Navinsingh133 (वार्ता) 21:18, 16 जून 2020 (UTC)
- पूर्ण हुआ - लेख हटा कर शीर्षक को सुरक्षित किया गया। --SM7--बातचीत-- 12:58, 21 जून 2020 (UTC)
BRFA
Sorry for messaging in English. I have filed a request in BRFA. But it seems to me that there is no 'crat in this Wikipedia. Why should not one of you come and spend some moments doing some 'crats' stuff everyday? Anyway, I am seeking attention. Thanks. Nokib Sarkar (वार्ता) 09:59, 15 जून 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 30 अगस्त 2020
- Mukesh Bhakar 0013 (वार्ता • योगदान • हटाये गये योगदान • सफ़ाई करें • लॉग • फ़िल्टर चिह्नित लॉग • अवरोधित करें • अवरोध लॉग) – खाते का प्रयोग केवल प्रचारकार्यों हेतु किया जा रहा। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 10:48, 30 अगस्त 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 24 सितंबर 2020
- Jkrs groups (वार्ता • योगदान • हटाये गये योगदान • सफ़ाई करें • लॉग • फ़िल्टर चिह्नित लॉग • अवरोधित करें • अवरोध लॉग) – खाते का प्रयोग केवल प्रचारकार्यों हेतु किया जा रहा। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 13:28, 24 सितंबर 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 29 सितंबर 2020
- Sonu jha Pradesh Adhyaksh (वार्ता • योगदान • हटाये गये योगदान • सफ़ाई करें • लॉग • फ़िल्टर चिह्नित लॉग • अवरोधित करें • अवरोध लॉग) – या तो यह स्पैमबॉट खाता है या इसका अपहरण हो गया है। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 04:04, 29 सितंबर 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 30 सितंबर 2020
- Abhigyan sood (वार्ता • योगदान • हटाये गये योगदान • सफ़ाई करें • लॉग • फ़िल्टर चिह्नित लॉग • अवरोधित करें • अवरोध लॉग) – या तो यह स्पैमबॉट खाता है या इसका अपहरण हो गया है। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 06:12, 30 सितंबर 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 02 अक्टूबर 2020
- Axialwork (वार्ता • योगदान • हटाये गये योगदान • सफ़ाई करें • लॉग • फ़िल्टर चिह्नित लॉग • अवरोधित करें • अवरोध लॉग) – या तो यह स्पैमबॉट खाता है या इसका अपहरण हो गया है; खाते का प्रयोग केवल प्रचारकार्यों हेतु किया जा रहा। https://www.axialwork.com/। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 04:10, 2 अक्टूबर 2020 (UTC)
बर्बरता रिपोर्ट 14 अक्टूबर 2020
- 2409:4052:99D:649D:0:0:218A:F0A1 (वार्ता · योगदान · (/64) · हटाये गये योगदान · फिल्टरित लॉग · अवरोधित करें · अवरोध लॉग) – Creating unessary redirects, vandalism, pov pushing। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 12:41, 14 अक्टूबर 2020 (UTC)
आईपी अवरोध मुक्त अधिकार
कोरोना वायरस महामारी और हाल ही में चक्रवात एम्फान के कारण, मुझे विकिपीडिया के उपयोग से समस्या हो रही है। इसलिए या तो मुझे स्थानीय साइबर कैफे के माध्यम से या प्रॉक्सी का उपयोग करके विकिपीडिया तक पहुंचना होगा। वर्तमान परिदृश्य के कारण साइबर कैफे मालिक सर्फ करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं, और प्रॉक्सी के माध्यम से इसका उपयोग करके आपके आईपी या सीमा को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसलिए मैं आईपी अवरोध मुक्त अधिकार के लिए अनुरोध करना चाहूंगा। ताकि मैं विकिपीडिया का उपयोग कर सकूं। जब समस्या हल हो जाएगी तो मैं अधिकारों को हटाने का अनुरोध करूंगा। धन्यवाद C1K98V (वार्ता) 13:46, 21 जून 2020 (UTC)
- @C1K98V: आप को वैश्विक आईपी अवरोध मुक्त अधिकार प्राप्त है, क्या फिर भी आप संपादन नहीं कर पा रहे हैं? क्या आपकी आईपी स्थानीय स्तर पर भी अवरोधित है? -- केप्टनविराज (चर्चा) 13:54, 21 जून 2020 (UTC)
- नमस्ते @CptViraj: जी हा में संपादन नहीं कर पा रहा हू। इसलिए में आईपी अवरोध मुक्त अधिकार के लिए निवेदन कर रहा हू। अभी समस्या खत्म नहीं हुई है। मैं चाहता हूं कि जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, तब तक के लिए मुझे यह अधिकार प्रदान किए जाए धन्यवाद। C1K98V (वार्ता) 14:02, 21 जून 2020 (UTC)
- @C1K98V: वैसे तो आपको वैश्विक रूप से आपको आईपी अवरोध मुक्त कर रखा है, फिर भी आपके अनुरोध पर आपको सीमित समय के लिए हिन्दी विकिपीडिया पर भी यह अधिकार दिया जा रहा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:14, 26 जून 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 28 जून 2020
- इतिहास विश्लेषण (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण an offensive username। अम्बिका साव(🎁) 10:05, 28 जून 2020 (UTC)
- सदस्य:अम्बिका साव जी, नाम तो कोई ख़ास offensive नहीं लग रहा। हाँ, योगदान अवश्य ध्यान में रखने योग्य है। अगर उत्पातजनक संपादन हुए तो निर्णय लिया जाएगा। अगर आप नाम बदलवाने का सुझाव इन्हें देना चाहे तो वार्ता पन्ने पे इन्हें आवश्यक सूचना लिख दें।--SM7--बातचीत-- 18:12, 2 जुलाई 2020 (UTC)
- सदस्य:SM7 जी इस आई पी की कई ID बनी हुई है और शायद ये कोई एक ही व्यक्ति इतने सारे ID को चला रहा है। ये इतिहास विश्लेषण ID मुझे थोड़ा अटपटा सा नाम लगा। इसीलिए मैंने यहां सूचित किया। -- अम्बिका साव(🎁) 04:44, 3 जुलाई 2020 (UTC)
Neemkathana_News
नमस्ते, कृपया विशेष:योगदान/Neemkathana_News देखें। निवेदन है कि इनकी साइट की जाँच भी करें।--Navinsingh133 (वार्ता) 17:44, 2 जुलाई 2020 (UTC)
- अवरोधित किया गया। अपनी साइट का प्रचार और सदस्यों के पन्ने पर उत्पात के कारण।--SM7--बातचीत-- 18:06, 2 जुलाई 2020 (UTC)
सदस्य:Ravindra singh up thakur rajput द्वारा संपादन युद्ध
Files again
Hello again! I wrote earlier about files and I also made a suggestion/post at विकिपीडिया:चौपाल#Checking_copyright_on_files. I hope you would like to Comment or make a post in Hindi for community to discuss.
There are about 100 files nominated for deletion and it would be a big help if admins could help check those files. (You can see the categories in the links I posted if needed.). --MGA73 (वार्ता) 20:02, 6 जुलाई 2020 (UTC)
- Half of the files have been deleted but it seems that files in श्रेणी:हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित पृष्ठ are not being processed.
- How can we get the files deleted or fixed? --MGA73 (वार्ता) 20:33, 12 जुलाई 2020 (UTC)
All but 1 file have now been deleted or fixed. So status is that this little project is almost done!
There are a few unused files in Special:UnusedFiles. If someone have a little time to spare it would be great if you could add the file to the relevant article or delete the file if it is no longer needed.
There are also a few files in Special:UncategorizedFiles. If the file is on Commons then the local page can be deleted. If the local text is usefull it should be copied to Commons.
There are 82 files left in श्रेणी:सभी मुक्त मीडिया. I will try to check them soon but if anyone wanna help it would be great! We need to know who made the file and if it is not the uploader then we need to know how old the file is or where it came from. --MGA73 (वार्ता) 14:14, 3 सितंबर 2020 (UTC)
सिर्फ बर्बरता खाता, कृपया ब्लॉक करें। धन्यवाद! -- केप्टनविराज (चर्चा) 11:30, 10 जुलाई 2020 (UTC)
- अवरोधित किया गया। धन्यवाद।--SM7--बातचीत-- 13:15, 10 जुलाई 2020 (UTC)
कठपुतली जाँच अनुरोध 11 जुलाई 2020
- कठपुतली संचालक
Dheerendra singram (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- संदिग्ध कठपुतली खाते
- Whatsaap (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
विशेष:योगदान/Whatsaap: वही प्रचार पृष्ठ पर संपादन।केप्टनविराज (चर्चा) 16:01, 11 जुलाई 2020 (UTC)
जिस सदस्य पर कठपुतली खाते चलाने या कठपुतली खाता होने का संदेह प्रकट किया गया है वो भी चर्चा में हिस्सा ले सकते और यहाँ अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते।
इन्हें अवरुद्ध करना चाहिए
2401:4900:40AD:8FB7:6E76:B28A:7882:FD1A का कार्य अत्यन्त विध्वंसकारी है। वह कुछ समुदायों के विरुद्ध गन्दी गालियाँ लिख रहा है। लगता है, हिन्दी विकी पर भारतीय समुदायों में परस्पर विद्वेश फैलाने के लिए नियुक्त किया गया है। क्या उसे अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए? --अनुनाद सिंह (वार्ता) 05:25, 19 जुलाई 2020 (UTC)
- अनुनाद सिंह जी, उपरोक्त IP से एकमात्र संपादन किया गया है। हालाँकि यह पैटर्न कई जगह दिख रहा (एक खाते को पहले ही अजीत जी द्वारा अवरोधित किया जा चुका है)। अतः इन्हें अवरोधित किया जा रहा। अन्यत्र यदि कोई खाता या IP ऐसे संपादन करे तो अवश्य सूचित करें। धन्यवाद।--SM7--बातचीत-- 09:34, 19 जुलाई 2020 (UTC)
ब्लॉक आई पी खाता
Dalip Singh Rana को "पेजों से सामग्री हटाने" का कारण बता सकते हैं? 2401:4900:40AD:8FB7:6E76:B28A:7882:FD1A का कार्य अत्यन्त विध्वंसकारी है। वह कुछ समुदायों के विरुद्ध गन्दी गालियाँ लिख रहा है। लगता है, हिन्दी विकी पर भारतीय समुदायों में परस्पर विद्वेश फैलाने के लिए नियुक्त किया गया है। क्या उसे अवरुद्ध नहीं किया जाना चाहिए? 2405:205:1104:9AB2:0:0:2511:68AD (वार्ता) 06:24, 19 जुलाई 2020 (UTC)
समाचार वेबसाइट का स्पैम होना
नमस्कार, वैसे तो प्रभासाक्षी विश्वसनीय वेबसाइट है? लेकिन फिलहाल उसके लिंकों का स्पैम की तरह सम्पादन किया जा रहा है। यह देखें, बाक़ी प्रबन्धक बताएं कि क्या करना चाहिए। --हिंदुस्थान वासी वार्ता 14:57, 24 जुलाई 2020 (UTC)
- फिलहाल तो ये आईपी स्टेटिक लग रही है इसलिये 1 माह के लिए ब्लॉक किया है। फिर भी एक बार इस साइट को रखना है या नहीं ये तय कर लेना चाहिये।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 13:42, 28 जुलाई 2020 (UTC)
ऐब्यूज़ फ़िल्टर का सम्पादन
बाकी प्रबंधकों की सूचना के लिये, मैंने दुरुपयोग_फ़िल्टर/17 को इसके समकक्ष अंग्रेज़ी संस्करण के अनुसार अद्यतन कर दिया है। दुरुपयोग_फ़िल्टर/81 का कोई प्रयोग नहीं दिख रहा था इसलिये उसे अक्षम कर दिया एवं एक नए फ़िल्टर दुरुपयोग_फ़िल्टर/82 का निर्माण कर दिया है। यह भी अंग्रेजी विकि से कॉपी है। इन सबको सम्पादित करने के लिये मुझे दुरुपयोग छननी अधिकार की जरूरत थी जिसको मैंने एक दिन के लिये लिया था। --हिंदुस्थान वासी वार्ता 14:12, 27 जुलाई 2020 (UTC)
लेख भँवर यशवंत सिंह बृहद्रथवंशी लेख ठाकुर यश सिंह (वार्ता) कृपया विघटनकारी संपादन करना बंद करें। अगर आप विकिपीडिया पर बर्बरता करना जारी रखते हैं सिर्फ बर्बरता खाता, कृपया ब्लॉक करें। धन्यवाद! -- 2405:205:1589:D46D:0:0:C64:68AC (वार्ता) 02:37, 3 अगस्त 2020 (UTC)
कृपया इस आईपी के संपादन देखें, कृपया इन्हें अवरोधित करें और इनके बनाए पृष्ठो को nuke करे। धन्यवाद! -- केप्टनविराज (चर्चा) 06:19, 8 अगस्त 2020 (UTC)
- @CptViraj: आइपी को 2 दिन के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिबन्धित किया जा चुका है। सभी पृष्ठ हटा दिये हैं। अब यदि पुनः सक्रियता पायी जाये तो कृपया सूचित कीजियेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:25, 9 अगस्त 2020 (UTC)
सदस्य:2409:4052:2306:8FA0:0:0:62C:D0A4 द्वारा मेरी प्रोफाइल पर बर्बरता
सदस्य:2409:4052:2306:8FA0:0:0:62C:D0A4और सदस्य:Aroundwoods द्वारा मेरी प्रोफाइल पर बर्बरता की जा रही है, कृपया प्रबंधक महोदय इस व्यक्ति पर संज्ञान ले। जल्द से जल्द।सनातनी आर्य (वार्ता) 01:50, 9 अगस्त 2020 (UTC)
द्वारा मेरी प्रोफाइल पर बर्बरता की जा रही है, कृपया प्रबंधक महोदय इस व्यक्ति पर संज्ञान ले। जल्द से जल्द। किसी भी तरह के कॉपीराइट का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटा दिया जायेगा। ज्ञानकोशीय सामग्री सत्यापनीय होनी चाहिये, अतः विश्वसनीय सन्दर्भ अवश्य दें। आपका लिखा हुआ कोई भी पाठ अन्य सदस्यों द्वारा संपादित और पुनः वितरित हो सकता है। आप यह भी प्रमाणित कर रहे हैं कि यह लेख सामग्री आपने स्वयं लिखी है अथवा जनार्पित या किसी अन्य मुक्त स्रोत से कॉपी की है। कॉपीराइट वाले ले 2409:4052:68E:41F8:0:0:2855:90A1 (वार्ता) 02:48, 9 अगस्त 2020 (UTC)
अरे भाई कितने आईपी एड्रेस बदलोगे, वार्ता करनी है तो अपना पेज एकाउंट बनाओ फिर , सूचनापट पर आओ, वो प्रबंधक महदोय के खुद निश्चित कर लेंगे कौन बर्बरता या पेज से छेड़छाड़ कर रहा है।सनातनी आर्य(वार्ता) 02:51, 9 अगस्त 2020 (UTC)
सदस्य:सनातनी आर्य द्वारा मेरी प्रोफाइल पर बर्बरता
सदस्य:सनातनी आर्य द्वारा मेरी प्रोफाइल पर बर्बरता की जा रही है, कृपया प्रबंधक महोदय इस व्यक्ति पर संज्ञान ले। जल्द से जल्द। 2409:4052:90B:601:0:0:20B1:B8A4 (वार्ता) 02:26, 9 अगस्त 2020 (UTC)
बहुत अच्छे, प्रबंधक महोदय खुद देख ले लेंगे कौन किसी के पेज प्रोफाइल पेज को हटा रहा है,👏सनातनी आर्य (वार्ता) 02:43, 9 अगस्त 2020 (UTC)👏
- आपने मोबाइल आईपी जो सम्पादन किये हैं उनके लिए हम आपके सभी योगदान संकलित करके नहीं देख सकते। यदि आप संकलित योगदान देना चाहते हैं तो कृपया खाता बनाकर सम्पादन करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 02:51, 9 अगस्त 2020 (UTC)
सदस्य:2409:4052:2393:8925:0:0:1A5B:48AD हिन्दी विकिपीडिया पर लगातार बर्बरता जारी
आईपी सदस्य:2409:4052:2393:8925:0:0:1A5B:48AD हिन्दी विकिपीडिया पर लगातार बर्बरता जारी है इसे अवरोधित किया जाए।🚩सनातनी आर्य🏹(🌻वार्ता🌺) 09:54, 11 अगस्त 2020 (UTC)
सदस्य:सनातनी आर्य हिन्दी विकिपीडिया पर लगातार बर्बरता जारी
सदस्य:सनातनी आर्य हिन्दी विकिपीडिया पर लगातार बर्बरता जारी है इसे अवरोधित किया जाए। 2409:4052:2E08:255F:0:0:BACB:4700 (वार्ता) 09:41, 11 अगस्त 2020 (UTC)
अरे आईपी एड्रेस वाले भाई, मैंने क्या बर्बरता की ये सब प्रबंधक महोदय पर छोड़ दो, ये बताओ तुम पेजों के साथ क्यों छेड़ छाड़ कर रहे हो बिना स्रोत और संदर्भ के, अगर हिन्दी विकिपीडीया पर योगदान देना है तो सदस्य पृष्ठ पेज बनाओ, फिर चौपाल पर आओ।👏सनातनी आर्य(वार्ता) 09:45, 11 अगस्त 2020 (UTC)👏
हिन्दी विकि पर वर्ल्डप्रेस की कड़ियों को फिल्टर किया जाना
यह कार्य हिन्दी विकि पर शायद १० वर्ष से भी अधिक समय से किया जा रहा है। मुझे पहले भी लगता था और अब भी लगता है कि पूरे वर्डप्रेस समुदाय को फिल्टर करना उचित नहीं है। किन्तु मैं लिखने से बचते रहा। अभी मैने अंग्रेजी से सामग्री लेकर उसका कुछ अनुवाद करके हिन्दी पृष्ठ बनाया। उसमें वर्ल्डप्रेस की कई कड़ियाँ सन्दर्भ में दी गयीं थी। प्रकाशित करते ही हिन्दी के फिल्टर ने लाल झण्डी दिखा दी।
इस पर विचार करके उचित निर्णय लेना चाहिए।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 10:41, 11 अगस्त 2020 (UTC)
- आदरणीय अनुनाद जी, यह तो आप भी देख ही रहे होंगे कि हिंदी विकिपीडिया पर संदर्भ का कितना अभाव है। अधिकांशतः वर्डप्रेस और ब्लॉगस्पॉट की कड़ियाँ यहाँ केवल प्रचार के लिए ही लगाई जाती हैं। कुछ वर्डप्रेस/ब्लॉगस्पॉट ज्ञानवर्द्धक और तटस्थ भी हो सकते हैं लेकिन ऐसे में फ़िल्टर ही हटा देना मुझे उचित नहीं लगता। यदि कुछ चुनिंदा वर्डप्रेस/ब्लॉगस्पॉट कड़ियों को फ़िल्टर से मुक्त किया जा सकता हो तो इस पर विचार किया जा सकता है। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 10:51, 11 अगस्त 2020 (UTC)
कठपुतली जाँच अनुरोध 12 अगस्त 2020
- कठपुतली संचालक
सदस्य:Morpal (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
- संदिग्ध कठपुतली खाते
- राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन (talk+ • tag • contribs • deleted contribs • logs • filter log • block user • block log • SUL • checkuser)
अन्य खाता सदस्य:Morpal और सदस्य:राष्ट्रीय हिंदू युवा संगठन के संपादन देंखें।-जे. अंसारी वार्ता 18:55, 12 अगस्त 2020 (UTC)
- पूर्ण हुआ दोनों खाते अवरोधित किए गए। सदस्य पृष्ठ भी हटाए गए। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 19:05, 12 अगस्त 2020 (UTC)
जिस सदस्य पर कठपुतली खाते चलाने या कठपुतली खाता होने का संदेह प्रकट किया गया है वो भी चर्चा में हिस्सा ले सकते और यहाँ अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते।
विकिपीडिया समाचार उम्मीदवार
नमस्ते, विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार पर कुछ समाचार मुख्यपृष्ट पर प्रकाशित होने को तैयार हैं। निवेदन है कि उनकी जाँच कर सही जगह लगा दें। धन्यवाद Navinsingh133 (वार्ता) 21:38, 12 अगस्त 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 13 अगस्त 2020
- VI8987 (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a disruptive username। 🚩सनातनी आर्य🗡️ (🌻वार्ता 📝) 06:42, 13 अगस्त 2020 (UTC)
- @सनातनी आर्य: नमस्ते, मैं प्रबन्धक तो नही हूँ, मगर जिज्ञासावश पूछ रहा हूँ कि यह सदस्यनाम व्यवधानिक कैसे है? धन्यवाद। Navinsingh133 (वार्ता) 20:46, 15 अगस्त 2020 (UTC)
It seems that there is edit waring on this page. Ankry (वार्ता) 09:23, 13 अगस्त 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 15 अगस्त 2020
- राव राजपुताना इतिहास एवं विरासत (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a misleading and promotional username। 🚩सनातनी आर्य🗡️ (🌻वार्ता 📝) 10:40, 15 अगस्त 2020 (UTC)
अनुचित सदस्यनाम रिपोर्ट 16 अगस्त 2020
- Raaahulpandey (talk · contribs · deleted · filter log · SUL · Google) • (block · soft · promo · cause · bot · hard · spam · vandal) – सदस्यनाम नीति उल्लंघन का कारण a promotional username। Self promotional pages/edits। QueerEcofeminist "cite! even if you fight"!!! [they/them/their] 11:00, 16 अगस्त 2020 (UTC)
देवचंद्र भारती 'प्रखर' लेख को मिटाए जाने के संदर्भ में
मेरे द्वारा लिखा गया देवचंद्र भारती प्रखर के बारे में लेख को क्यों मिटा दिया गया ? कृपया कारण बताएं ।
नाम संशोधन के लिए अनुरोध
- विद्युत्-चुम्बकीय प्रेरण पृष्ठ का नाम गलत है अतः इसे बदलकर विद्युत चुंबकीय प्रेरण करें। dineshswamiin
कठपुतली खाते 15 सितम्बर 2020
- 2020
- Patrakaar
- Pk4wp
- Toons4i
- 2019
- CSG-Info
- Gurera
- 2018
- Ygdes
- Micky1993
- 2017
- Letsdoit
- शेखर गुरेरा → Toons4i, Patrakaar, Ygdes, Micky1993, CSG-Info, Pk4wp, Gurera और Letsdoit
- देव गुरेरा → Patrakaar और Pk4wp
- हहेच शेखर गुरेरा → Letsdoit, Pk4wp और Ygdes
- हहेच देव गुरेरा → Patrakaar और Pk4wp
इन सभी खातों के कई वर्ष पुराने होने के बाद भी योगदान में सिर्फ गुरेरा, पंजाब केसरी और कुछ कार्टून से जुड़े लेखों में ही योगदान है। इन दो लेखों को छोड़ कर अन्य सम्पादन मुख्य रूप से इन लेखों/व्यक्तियों के प्रचार हेतु किए गए हैं। जैसे मांगा, मच्छर--स (वार्ता) 16:33, 15 सितंबर 2020 (UTC)