नाई जाति लेख

Wikipedia के नियमों को आधार बनाकर यह लोग अपनी मन मर्जी करके घटिया मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं कृपया twitter पर Wikipedia पर इनकी complaint करें 🙏 Gsmalhadia (वार्ता) 16:55, 6 जून 2019 (UTC)उत्तर दें

हाय

हाय, क्या आप इस लेख को बेहतर बनाने में मेरी मदद कर सकते हैं? धन्यवाद जोसे डी एंचिएटा.--87.223.100.159 (वार्ता) 19:13, 28 मई 2018 (UTC)उत्तर दें

सर, ये सत्य है की इल्तुतमिश मेवाड़ को अपने अधिकार में लाना चाहता था, नागदा को लेकर इल्तुतमिश व जैत्र सिंह के बीच 1226 ई. में भूताला का युद्ध लड़ा गया , फिर आप हटा क्यों रहे आप सर्च करके देख लें | SHasHankTIwari835 (वार्ता) 08:53, 26 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें

AWB

Hello, would you please see विकिपीडिया_वार्ता:AutoWikiBrowser/CheckPage#AWB_for_bot_trial। Best regards, Xaosflux (वार्ता) 23:33, 14 जून 2018 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया_वार्ता:AutoWikiBrowser/CheckPage#AWB_for_new_botXaosflux (वार्ता) 18:30, 21 जून 2018 (UTC)उत्तर दें
@Xaosflux: completed.☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:54, 22 जून 2018 (UTC)उत्तर दें

काशीपुर की समीक्षा

नमस्कार, काशीपुर लेख की समीक्षा को शीघ्रातिशीघ्र पूरा कीजिए जिससे उसे निर्वाचित किया जा सके। पहले ही २ माह से अधिक हो चुके हैं।--आशीष भटनागरवार्ता 03:00, 17 जुलाई 2018 (UTC)उत्तर दें

आयात अनुरोध

नमस्कार, कृपया अंग्रेज़ी विकिपीडिया से निम्न पृष्ठ आयात कर दें:

मैं ट्विंकल के अद्यतन पर कार्य कर रहा हूँ जिसके लिए इन साँचों की आवश्यकता पड़ेगी (ये ट्विंकल के सन्देश मौड्यूल में प्रयोग होंगे)। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 13:35, 3 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें

@Siddhartha Ghai: आपका विकिपीडिया पर पुनः स्वागत है। आपकी वर्तमान उपस्थिति को देखते हुये आपको रोलबैकर्स एवं पुनरीक्षण अधिकार भी दिये गये हैं। कहीं समस्या आये तो आप बतायें अथवा आवश्यकतानुसार प्रबन्धन अधिकारों के लिए भी नामांकन किया जा सकता है। हमें आपके अनुभव और समझ की बहुत जरूरत है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:02, 3 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें
बहुत बहुत धन्यवाद संजीव जी। फ़िलहाल मैं केवल ट्विंकल के अद्यतन पर कार्य कर रहा हूँ। इसके पूर्ण होने के पश्चात ही संभवतः विकी पर अन्य चीज़ों पर ध्यान दे पाउँगा। और चूँकि आपने ट्विंकल पर यहाँ कुछ अद्यतन किया है, आप समझ सकते हैं कि उसका अद्यतन करना कितना बड़ा कार्य है (चूँकि कई वर्षों से अद्यतन नहीं हुआ है)। फ़िलहाल मैं github पर उसका अद्यतन कर रहा हूँ। जब ऐसी स्थिति तक पहुँच जाएगा कि विकी पर अद्यतनीत वर्ज़न चल सके (क्योंकि इतने वर्षों में कई breaking changes हो चुके हैं mediawiki में जिन्हें पुराने वर्ज़न में ठीक करना पड़ रहा है) तब उसे एक userscript की तरह जाँचना पड़ेगा। उसके पश्चात ही उसे सभी सदस्यों के लिए अद्यतनीत किया जा सकेगा।
अधिकारों व आयात के लिए फिर से धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 16:11, 3 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें
मेरे लिए तो ये बहुत बड़ी आफत हो जाती है, अतः केवल उसी समय अद्यतन करने का प्रयास करता हूँ जब कोई अन्य विकल्प नहीं रहता। वर्तमान स्थिति से भी अनभिज्ञ नहीं हूँ लेकिन अद्यतन करने की हिम्मत ही नहीं हो पाती। अतः आपने जब उपर लिखा तो उसे पढ़कर बहुत खुशी हुई।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:38, 5 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें
मैं समझ सकता हूँ। इस समय भी काफ़ी चीज़ें ठीक से नहीं चल रही ट्विंकल में, उदाहरण के तौर पर ट्विंकल में शीह में व7 चुनने पर ल2 लग रहा है; कड़ीतोड़ काम नहीं कर रहा है इत्यादि। सदस्य नामस्थान में कुछ अद्यतन github अनुसार किये हैं। एक बार विकिपीडिया_वार्ता:पृष्ठ_हटाने_की_नीति#साफ़_प्रचार_मापदंड पर जानकारी स्पष्ट पता लग जाए तो नए मापदंड भी अपनी ट्विंकल userscript में जोड़ दूँगा। फिर उसकी जाँच कर कुछ अद्यतन किया जा सकेगा, लगभग जून 2015 तक के मूल ट्विंकल के बदलाव तक। इससे पूर्व जून/जुलाई 2014 तक के बदलाव यहाँ ला पाया था।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 09:04, 5 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें

पुरालेख साँचे

नमस्ते संजीव जी,

मैंने देखा साँचा:पुरालेख और साँचा:Archives धाय्द एक ही कार्य के लिए हैं और डुप्लीकेट हैं। इनमें से एक रखना चाहिए और दूसरे को अनुप्रेषित करना। क्या इसे आप सुलझाना पसंद करेंगे ?--SM7--बातचीत-- 16:08, 1 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

कृपया इसी क्रम में विकिपीडिया वार्ता:चौपाल पन्ना देखें, यहाँ पुरालेख बक्सा काम नहीं कर रहा। --SM7--बातचीत-- 07:05, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

histdelete request

This revision of पर्यावरण contains content from this website। Thus, this revision needs to be deleted due to copyright violation। Thanks--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 16:04, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

पूर्ण हुआ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:57, 8 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

उत्पात या अज्ञान

कृपया सदस्य वार्ता:Krishna Kumar Mishra#चौपाल और प्रबंधक सूचनापट से स्थानांतरित पाठ का अध्ययन कर अपने विचार या क्रिया करें। सधन्यवाद आशीष भटनागरवार्ता 18:19, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

अजीत जी ने उचित निर्णय ले लिया।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:56, 8 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

नारायम समस्या

नमस्कार संजीव जी, मैं इस समय ULS (नारायम) का उपयोग कर रहा हूँ व दो बीटा फीचर (सामग्री अनुवाद तथा Visual differences) भी सक्षम कर रखे हैं परन्तु आपके द्वारा बतायी गयी समस्या अभी मेरे सामने नहीं आयी है। कृपया आप एक बार केवल इन बीटा फीचर के साथ कार्य कर के देखें, शायद आपकी समस्या दूर हो जाए।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 11:47, 8 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

कुछ समय पश्चात् मैं समस्या को पुनः पूरी जाँच करके आपको सूचित करूँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:55, 8 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

अमेठिया राजपूत

इस पृष्ठ को हटाने के लिए नामांकन क्यों किये हो? पूरी जानकारी दिया करो। Anony20 (वार्ता) 07:04, 9 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

@Anony20: मुझे विषय उल्लेखनीय नहीं लग रहा। आप विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/अमेठिया राजपूत पर अपनी टिप्पणी लिख दें जिससे चर्चा को आगे बढ़ाकर लेख पर निर्णय (हटाने अथवा रखने का) लिया जा सके।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:08, 9 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

अमेठिया राजपूत पर सारी जानकारी गूगल पर उपलब्ध है।

आपको क्या कमी लगी ये बताने का कष्ट करें। अमेठिया राजपूत (गौर क्षत्रिय वंश) पे आपको सभी दस्तावेज गूगल पे मिल जाएगा। फिर भी कोई कमी हो तो बताएं, भारतीय इतिहासकार से लेकर विदेशी इतिहासकारों के लेख इसपे मौजूद हैं। Anony20 (वार्ता) 07:19, 9 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

गूगल पर जानकारी होने का अर्थ उल्लेखनीयता नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:54, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Wikipedia के नियमों को आधार बनाकर यह लोग अपनी मन मर्जी करके घटिया मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं कृपया twitter पर Wikipedia पर इनकी complaint करें 🙏 Gsmalhadia (वार्ता) 16:57, 6 जून 2019 (UTC)उत्तर दें

कनिष्क सजनानी

इस लेख को "प्रचार" होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये। पृष्ठ मे केवल तथ्यों की सही जानकारी दी गयी है। यह पृष्ठ विकिपीडिया के उल्लेखनीयता मानदंडों को पूरा करता है। इस विषय को बीबीसी एवं याहू जैसे स्वतन्त्र समाचार सूत्रों द्वारा प्रकाशित एवं प्रसारित भी किया गया है। पार्थ गुप्ता (वार्ता) 17:07, 18 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

बीबीसी और याहू की दोनों कड़ियाँ मैं पहले ही पढ़ चुका हूँ, ये उल्लेखनीयता सिद्ध नहीं करते।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:55, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

तोह एक काम कीजिये, आप सब मिल के ही विकिपीडिया चला लीजिये। यहाँ नियमो की कदर और पालन तोह कोई करता ही नहीं। सब अपने मन की करते है। यह बात शायद आपको अभी बुरी लगे पर सच यही है। पार्थ गुप्ता (वार्ता) 07:09, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

@पार्थ गुप्ता: अभी आप विकिपीडिया पर नये हो अतः आपको ऐसा लग रहा है। आप किसी और विषय पर लेख बनायें जैसे: en:Certified Ethical Hacker अथवा en:White hat (computer security) अथवा जो भी आपकी रूचि के अनुसार हों और विषय बहुत सामान्य हों। यदि व्यक्तियों के बारे में लेख बनाते हो तो उनकी उल्लेखनीयता की जाँच की जाती है और विकिपीडिया की व्यक्तियो के सम्बंध में भारतीय राज्य के विधायकों को भी उल्लेखनीयता की श्रेणी में नहीं रखा जाता जबकि उनके ऑनलाइन समाचारों में बहुत कड़ियाँ मिल जायेंगी। आप कुछ सामान्य विषयों पर कुछ दिन लिखेंगे तो शायद आपको यहाँ की उल्लेखनीयता के बारे में ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा। कनिष्क सजनानी को निर्मित करने में व्यर्थ हुये आपके समय के लिए क्षमाप्रार्थी हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:27, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

जवाब के लिए शुक्रिया। सप्ताह के अंत तक, आप के ऊपर लिखे गए दो विषयो मे से एक पर हम विकिपीडिया लेख बनाएंगे। पार्थ गुप्ता (वार्ता) 10:19, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

@पार्थ गुप्ता: यदि ऐसा किया तो हमें बहुत खुशी होगी। हाँ, विकिपीडिया पर हम भी आपकी तरह स्वयंसेवक हैं अतः यदि कहीं सम्पादन सम्बंधी कोई समस्या आये तो सूचित करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:34, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Mandatory captcha

Whenever I am attempting to save the revision which contains a URL, I am being asked to complete a captcha. How do I avoid that?
अगस्त्य 20:08, 21 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

I think, new users need to give CAPTCHA. But your account is 4 years older. Since, you are global-ipblock-exempt user., so I don't have much idea about it. May be other admin Siddhartha can give you better answer.☆★संजीव कुमार (✉✉) 20:13, 21 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Manoj kosariya04 ग्रीन सपोस का नाम परिवर्तन करके ग्राम पंचायत सपोस या सपोस रखना चाहते है कृपया सहायता कीजिए@ संजीव कुमार

@Acagastya और संजीव कुमार: acagastya जी स्वतः स्थापित सदस्य (autoconfirmed user) हैं, अतः उन्हें captcha नहीं दिखनी चाहिए। कृपया विभिन्न कड़ियाँ जोड़ने की कोशिश करें, सामान्य साइटों की जैसे गूगल। यह भी संभव है की जिस वेबसाईट का लिंक जोड़ने का प्रयत्न हो रहा हो वह ब्लैकलिस्ट हो।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 12:12, 22 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

मेरे संपादन पूर्ववत करने संबंधि

नमस्कार, आपने मैंने किये हुए कई संपादन पूर्ववत किये तथा मेरे बनाये कई लेखों को हटाने हेतू प्रस्ताव रखा हैं, उसी संबंध में.

  • यह आपने क्या किया है ? मैं कई महिनों से आम्बेडकर जी के लेख में सुधार (संदर्भों के साथ) कर रहा हूँ। मैंने इसमें सही वर्तनी व महत्वपूर्ण जानकारी जोडी जिसे आपने पूर्ववत कर दिया हैं, तथा एक संदर्भ भी हटा दिया हैं। "काम जारी" साँचे वाला विभाग को भी नहीं छोडा।
  • यह तथ्यहीन बात कैसे हो गई? हालांकि इसे संदर्भ दिया था।
  • इसे हटाने का क्या कारण हैं, अगर संदर्भों की कमी थी तो साँचा लगाने पर मैं संदर्भ जोड देता।
  • अब इसमें क्या आपत्ती थी, संदर्भ भी थे, मैंने तो केवल कुछ आवश्यक श्रेणीयाँ व कुछ जानकारी जोडी थी, पर आपने इसे भी हटा दिया।
@संदेश हिवाळे: पहले तो ध्यान रखें कि विकिपीडिया आपका शोधस्थल नहीं है। यदि आप भीमराव अम्बेडकर पर शोध कर रहे हैं तो वो शोध आप विकिपीडिया पर नहीं कर सकते। अब आपके द्वारा पूछे गये सभी प्रश्नों का उत्तर लिख रहा हूँ:
  • बदलाव 3940251 में आपने {{काम जारी}} का साँचा लगाया था लेकिन आपने इतने सम्पादनों में एक भी सन्दर्भ नहीं दिया। ध्यान रहे {{काम जारी}} साँचा लगाने का तात्पर्य यह नहीं है कि आपको असन्दर्भित दावे करने का अधिकार मिल गया है। यदि आपको असन्दर्भित दावों के साथ लिखकर कुछ दिन बाद में सन्दर्भ जोड़ने हैं तो कृपया यह कार्य अपने प्रयोगपृष्ठ पर करें। किसी लेख में आपके बदलाव आपके सहेजते ही दुनिया को दिखाई देते हैं अतः उनको आप एक साँचे के प्रयोग की आड में नहीं रख सकते।
  • बदलाव 3940255 सामने साफ लिखा हुआ है कि तथ्य नहीं दिया गया इसके बावजूद आपने अपने सम्पादनों में इस तरह के साँचे को हटा दिया। जब मैंने आपके सम्पादनों को पूर्ववत किया तो यह साँचा वापस आ गया अतः मैंने इस असन्दर्भित दावे को हटा दिया।
  • बदलाव 3940653 भीमराव अम्बेडकर को यहाँ जोड़ने का कोई विशेष प्रयोजन? आप सन्दर्भ दे देते लेकिन क्या उन्हें ऐसा कोई अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था इसके लिए? इस तरह के सन्दर्भ तो मैं लाखों व्यक्तियों के दे सकता हूँ इसका अर्थ यह नहीं है कि उनको यहाँ जोड़ दिया जाये? हर एक सभा में भाषण देने वाले का परिचय इसी तरह से दिया जाता है कि वो बहुज्ञ हैं इसका अर्थ सम्बंधित व्यक्ति का बहुज्ञ होना नहीं है। इसके अतिरिक्त क्या आपसे हर बात का सन्दर्भ मांगकर लेना पड़ेगा? क्या आपके यह पंक्ति जोड़ते समय सन्दर्भ देना उचित नहीम लगा?
  • बदलाव 3940629 को मैंने वापस ले लिया है।
  • बदलाव 3940626 और 3940626 तथ्यहीन दावे थे। कोई सन्दर्भ नहीं था।
कृपया रचनात्मक योगदान दें। व्यक्तिगत जीवन में किसी को अपना आदर्श मानने में कोई बुराई नहीं है लेकिन यह जब अन्य लोगों को प्रभावित करने लगे तो कई बार अच्छा नहीं रहता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:37, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें


मैं बाबासाहेब आम्बेडकर पर शोध नहीं कर रहा हूं, बल्कि उनके संबंध में जो अज्ञात जानकारी है उसे लेख में सम्मिलीत कर रहा हूं।

बदलाव 3940255 इसे आपने हटाया, यह मेरी रचना नहीं थी बल्कि अंग्रेजी लेख से लिया गया है। आशीष जी ने इसके लिए {{तथ्य}} साचा जोडा था, उसके बाद मैंने यह सांचा हटाकर वहां संदर्भ जोडा था। और फिरभी तथ्यहिन समझकर आपने इसे हटाया।

आप लाखो बहुज्ञ लोगों की सूची बना सकते हैं, क्या आप भारत के कम से कम दस बहुज्ञ लोगों के नाम बता सकते हैं, जिनकी दस से अधिक विशेषताएँ होंगी?

बदलाव 3940629 यह कोई तथ्यहिन दावा नहीं है, इसके संदर्भ — संदेश हिवाळे (वार्ता) 16:56, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

@संदेश हिवाळे: बदलाव 3940255 आपने एक पुस्तक का सन्दर्भ जरूर दिया था। लेकिन अच्छा होता यदि आपने वाक्य को ठीक से लिखा होता और पुस्तक के सन्दर्भ के रूप में {{cite book}} का उपयोग किया होता। इसके अतिरिक्त अन्य के बारे में मैं आपको बता चुका हूँ कि श्रेणियों को पुनः ठीक कर दिया है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 20:26, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें
इस संपादन में नामदेव ढसाल की तरह ही हुआ हैं, मैंने इसमें सुधार किये हैं।
मैंने यदि कोई गलत संपादन किया हो तो आप अवश्य ठीक करें, मगर केवल इसलिए कि मैंने किसी पृष्ठ को बनाया है, इस लिए उसे पूर्ववत नहीं करना चाहिए। संदेश हिवाळे (वार्ता) 09:07, 24 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें
@संदेश हिवाळे: जी नहीं, बदलाव 3937674 में आपका बुद्धिज्म फोर यू एक विश्वसनीय स्रोत नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:35, 24 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें
मैंने रमाबाई आम्बेडकर लेख में जोडी हुई पुरी जानकारी "बुद्धिज्म फोर यू" संदर्भ के तहत नहीं लिखी हैं, बल्कि अंग्रेजी विकिपीडिया से ली हैं। मेरे द्वारा जोडी हुई जानकारी के लिए यह महत्वपूर्ण संदर्भ हैं, तथा आपने उसमें अब केवल एक चित्र को पुनर्स्थापित किया हैं, लेकिन जन्मस्थल, माता पिता के नाम, DEFAULTSORT, {{भीमराव आम्बेडकर}} साँचा, इत्यादि आवश्यक व प्राथमिक जानकारीयों को भी हटाया हैं। संदेश हिवाळे (वार्ता) 09:28, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

एक अन्य संदर्भ, कृपया रमाबाई आम्बेडकर लेख में मिटाई हुई जानकारी को पूर्ववत किजिए। संदेश हिवाळे (वार्ता) 19:01, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

संजीव जी, कृपया इसे पूर्ववत किजीये। उपरी दो स्त्रोतो में इसके संदर्भ हैं। संदेश हिवाळे (वार्ता) 15:40, 30 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Wikipedia के नियमों को आधार बनाकर यह लोग अपनी मन मर्जी करके घटिया मानसिकता का प्रदर्शन कर रहे हैं कृपया twitter पर Wikipedia पर इनकी complaint करें 🙏 Gsmalhadia (वार्ता) 17:01, 6 जून 2019 (UTC)उत्तर दें

@Gsmalhadia: बिल्कुल आप शिकायत करने के लिए स्वतंत्र हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 21:17, 6 जून 2019 (UTC)उत्तर दें

परीक्षण हेतु पुरालेख बक्सा

नमस्ते संजीव जी मैं आपके वार्ता पन्ने पर इस सन्देश के साथ परीक्षण के लिए एक पुरालेख बॉक्स लगा रहा हूँ। इसे परीक्षण पूर्ण होने पर हटा दूंगा। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 17:00, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध

"गुफ़ाएँ" ये गलत वर्तनी वाला शब्द कई लेखों तथा श्रेणीयों के शीर्षकों में उपलब्ध हैं। आपसे बिनती है की बॉट के जरीये आप गुफ़ाएँ को गुफाएँ में बदल दिजीए। संदेश हिवाळे (वार्ता)

लगभग १५० पृष्ठों में यह बदलाव किया है और इस कारण से कुछ श्रेणियों में भी बदलाव हो गया है। क्या आप सभी को ढ़ूँढकर उनकी कड़ियाँ दे सकते हो? जिससे उनको बिना अनुप्रेषण छोड़े स्थानान्तरित किया जा सके।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:37, 24 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें


जी, मैं लेखों की जितनी मिल सकती हैं उतनी कडियां दुंगा। संदेश हिवाळे (वार्ता) 09:32, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें


निम्न लेख मुझे मिले है, कृपया दुरूस्ती किजिए।


संदेश हिवाळे (वार्ता) 18:38, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Notification about your inactive Bot on Marathi Wikipedia

मराठी

नमस्कार संजीव कुमार,

मराठी विकिपीडियावर, मागील एक वर्षापासून अक्रिय सांगकाम्यांची, 'सांगकाम्या खूणपताका' काढण्याचे धोरण विकिपीडिया समाजाने बहुमताने मंजूर केले आहे. यानुसार, मागील एक वर्षापासून ज्या सांगकाम्यांनी एकही संपादन केले नाही अश्यांची 'सांगकाम्या खूणपताका' काढण्यात येत आहे.

आपण वापरत असणारा सांगकाम्या या धोरणात बसतो.म्हणून हा संदेश आपणास पाठविण्यात येत आहे.

जर आपणास खूणपताका पूर्ववत ठेवायची असेल किंवा नसेल तर कृपया येथील प्रचालकांना तशी इथे सूचना द्यावी.

आपल्यातर्फे कोणतीही सूचना ७ दिवसात न आल्यास पुढील कार्यवाही करण्यात येईल याची नोंद घ्यावी ही विनंती.

आपले योगदानाबद्दल धन्यवाद.

आपला विश्वासू,

Tiven2240 (वार्ता) 13:35, 25 सितंबर 2018 (UTC), प्रचालक, मराठी विकिपीडिया.उत्तर दें

English

Hello संजीव कुमार,

A policy regarding the removal of Inactive Bot was adopted by community consensus on Marathi Wikipedia. According to this policy, inactive UserBot accounts that didn't edit Marathi Wikipedia from last one year should be removed from Bot flag.

Your Bot meets the inactivity criteria. So this message was sent to you regarding the same. If u want to retain your Bot Flag on that wiki do notify here..

If u want to resign from the Bot user group inform the administrators or bureaucrat here..

Please note. If no intimation is received within 7 days, your Bot flag will be removed automatically.

Thankyou for your past contributions

Yours faithfully,

Tiven2240 (वार्ता) 13:35, 25 सितंबर 2018 (UTC), Administrator, Marathi Wikipedia.उत्तर दें

हिन्दी विकिपीडिया और सदस्य वार्ता की शैली

मान्यवर,

मैं किसी लम्बी चर्चा का मैं भाग बनना नहीं चाहता, इसलिए मैं चौपाल की चर्चा से दूर हूँ। पर कुछ बातें अवश्य आपसे कहना चाहूँगा।

  • पिछली बार जब मुझे प्रबंधकीय पद के लिए नामांकित किया गया, तब मुझे आर्यावर्त जी और नेहाल जी ने एक प्रकार से मेरे विरुद्ध नकारात्मक टिप्पणियों का शोधपत्र प्रस्तुत किया था। मैंने कुछ की सफ़ाई उसी नामांकन में दी थी, कुछ की जयप्रकाश जी के वार्ता पृष्ठ पर (इस आरोप पर कि मैंने उनसे अपना नामांकन कभी चाहा था - जो झूठ साबित हुआ) दी थी। कुछ पर खामोश रह क्योंकि लोगों ने तो मत स्पष्ट कर दिया था।
  • मेरे मतदान के दौरान मैंने कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की। विरोध और समर्थन में आए सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया। इसकी तुलना आप स्वयं नेहाल जी के रवैये से करें। क्या ऐसे सदस्य का यहाँ होना सकारात्मक होगा? क्या भविष्य में चौपाल या किसी मंच को स्थाई शाब्दिक अखाड़ा बनाना उचित है?
  • अनिरुद्ध जी के प्रबंधकीय दावे पर जो प्रमाणित टिप्पणी मैंने की थी, वह सही थी। कुछ सदस्यों ने इसी आधार पर विरोध भी किया था। पर मैं विवाद से बचने के लिए मतदान से दूर रहा। फिर भी चौपाल पर मेरी टिप्पणी को एक महापाप के रूप में चर्चा का विषय बनाया गया। क्या यह हिविकि का अपना प्रजातन्त्र जिसमें केवल नेहाल जी या अनुनाद जी वैचारिक अभिव्यक्ति का अधिकार रखते हैं? कोई दूसरा व्यक्ति स्रोत-सन्दर्भ से भी कुछ नहीं कह सकता?
  • बार-बार वॉर्निंग (चाहे वो दिल्ली की हो या भोपाल की) का हवाला देने का क्या अर्थ है जब कोई क़दम उठानी ही न हो?
  • यदि आप प्रबंधकीय निर्णय न भी लें, तो भी अधिकार हटाने के प्रस्ताव पर बहुमत स्थापित है। अब चर्चाएँ लम्बी करने से क्या लाभ है?
  • अन्त में कुछ समय पूर्व आर्यवर्त जी के वार्ता पर मेरे पोस्ट का हवाला देना चाहूँगा। मुझे स्पष्ट रूप से लगता है कि हिन्दी विकिपीडिया एक घटिया राजनीति का अखाड़ा बन चुका है और लोग सीमित दृष्टि (restrictive vision) के शिकार हैं जहाँ कोई सौ बुराई करके भी सुपरहीरो बन सकता है और कोई कितना ही सकारात्मक बने, उसे खलनायक समझा जाएगा। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:45, 3 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें
@मुज़म्मिल जी: कृपया वि:टोपियों का संग्रह देखें। जहाँ लोकतंत्र/प्रजातंत्र की बात आयेगी, वहाँ राजनीति होना स्वाभाविक है। लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि विकिपीडिया लोकतंत्र नहीं है अतः यहाँ पर लोकतंत्र और प्रजातंत्र जैसे शब्द लाकर हमें इसको राजनीति का हिस्सा बनने से रोकना चाहिए। इसके अतिरिक्त कुछ फैसले सर्वसम्मति से लेने होते हैं वहाँ बहुमत को पर्याय बनाने के स्थान पर काम और परिस्थितियों को देखकर निर्णय लेना होता है। नेहल जी का पुनरीक्षण अधिकार मैंने लोकतंत्र/बहुमत से नहीं हटाया क्योंकि बहुमत की परम्परा मुझे सही नहीं लगती। हाँ, सर्वसम्मति अलग बात है। यदि उस नामांकन में ७०% लोग उनके समर्थन में होते तो मुझे यह लगता कि शायद मैं उनके विरुद्ध गलत मत रखता हूँ लेकिन मैं उनके कार्य के आधार पर निर्णय कर रहा था।☆★संजीव कुमार (✉✉) 02:15, 4 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें

मुजे मेरी वेबसाइट के लिये पेज बनाना है

नमस्कार सर, मुजे मेरी वेबसाइट के लिए पेज बनाना है| मेरी वेबसाइट एज्युकेशनल है| तो मुजे सहायता करे मे कैसे काम करु|

--Alishank (वार्ता) 15:54, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)Alishankउत्तर दें

Alishank जी: विकिपीडिया को वेबसाइट के रूप में काम में नहीं लिया जा सकता। आपका प्रश्न भी इस स्थान के लिए उपयुक्त नहीं है। आप webs.com, sites.google.com, weebly.com, wix.com जैसी वेबसाइटों पर बना सकते हो। यदि आप खुद अपने डोमेन में काम करना चाहते हो तो आपको सम्बंधित डोमेन नेम और आई॰पी॰ क्रय करनी होगी। इसके अतिरिक्त आप ऑनलाइन भी स्पेस और डोमेन नाम ले सकते हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:59, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें


@संजीव कुमार सर जी, मेरी खुद की वेबसाइट ए है http://bhartiojas.com/ मुजे मेरी वेबसाइट का इन्फोर्मेशन (बिजनेस) पेज बनाना है। उदाहरण - नौकरी॰कॉम तो मुजे एसा पेज बनाना है तो आप मेरी सहायता किजिये|

--Alishank (वार्ता) 16:11, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)--Alishank (वार्ता) 16:11, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)Alishankउत्तर दें

यह मैं आपको इस प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं बता सकता। हालांकि मैं समझ नहीं पाया कि आप वर्तमान स्थिति को परिवर्तित क्यों नहीं कर पा रहे हो? आपको किसी प्रोफेशनल की सहायता लेनी चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:15, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें


जी सर मैने पहेले एसे पेज बनानेका ट्राय किया है लेकिन वो डिलिट कर दिये जाते है| तो आप मेरी सहायता करे| --Alishank (वार्ता) 16:39, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)Alishankउत्तर दें

आप कहाँ पर बना रहे हो ऐसे पृष्ठ? विकिपीडिया पर ऐसे पृष्ठ अनुमत नहीं हैं। विकिपीडिया पर पृष्ठ बनाने से पूर्व आपको स्वशिक्षा को पढ़ लेना चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:49, 18 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें

जरुरी मार्गदर्शन करें

@संजीव कुमार: नमस्कार प्रिय संजीव जी! एक पृष्ठ है- तारानगर, राजस्थान, जो कि हाल ही के दिनों में बनाया गया था, आज कुछ राजस्थान के विषय में सर्च करते वक़्त यह मुझे दिखा, मैंने इस पृष्ठ का नवीनीकरण किया और उस दौरान मुझे एक अन्य पृष्ठ लगभग इसी नाम से मिलता-जुलता- तारानगर विधानसभा क्षेत्र (राजस्थान) मिला| यह पृष्ठ मुझे ज्यादा अनुकूल लगा, आपकी क्या राय है क्या पहले वाले पृष्ठ को इसमें विलय कर देना चाहिए या उसका स्वतंत्र अस्तित्व बने रहने देना चाहिए? कृपया मार्गदर्शन दें|--भारतवार्तालाप करें 13:56, 20 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें
@Wikipediainindia: आपको तारानगर, राजस्थान को तारानगर पर स्थानान्तरण कर देना चाहिए। "तारानगर" एक कस्बे का नाम है और इस लेख में तारानगर नामक कस्बे का विवरण होगा। विधानसभा क्षेत्र वाले में इस विधानसभा में चुने गये सदस्यों का विवरण, विधानसभा क्षेत्र का भौगोलिक क्षेत्र (जो कस्बे से अलग हो सकता है) आदि का विवरण आता है। अतः दोनों स्वतंत्र और भिन्न लेखों के रूप में रहेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:12, 20 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Hello h need your help please contact me 9782353391 DileepSingh Bhati (वार्ता) 06:24, 20 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

Translation: VisualEditor newsletter October 2018

18:20, 24 अक्टूबर 2018 (UTC)

संजय छिम्पा नामक पृष्ठ

संजय छिम्पा नामक पृष्ठ को क्यो डिलीट किया गया जबकि सभी सोर्स लिखे गए लेख की पुष्टि करते है — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -2405:205:1188:901b:7647:9984:4080:3bf2 (वार्ता) 13:55, 30 अक्टूबर 2018‎ (UTC)उत्तर दें

लेख में कोई भी तथ्य उल्लेखनीयता का नहीं था अतः उसे साफ प्रचार मानकर हटा दिया गया है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:28, 31 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें

Barsathi

Hey buddy look i stay in this location i know about this location very well. So please let me edit this. Akash1813 (वार्ता) 13:45, 1 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@Akash1813: Don't make nonsense edits. Do it in wikiformat for that you have to read स्वशिक्षा. Since, you are trying to write in English too, don't do that. Those things, you can write at en:Barsathi.☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:51, 1 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया एशियाई माह

विकिपीडिया एशियाई माह

 
 

विकिपीडिया एशियाई महा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है। भाग लें।
समय अवधि:१ नवंबर से ३० नवंबर, २०१८ तक

इस साईट नोटीस में प्रतियोगिता की कड़ी जोड़ने के बाद भी लाल कड़ी दिखाई दे रही है कृपया सुधार करके पोस्ट कर दें। धन्यवाद -जे. अंसारी वार्ताचित्र:Animalibrí.gif 03:13, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@अंसारी जी: आपने इस कड़ी में 2018 अरबी में लिखा है जबकि प्रतियोगिता पृष्ठ पर यह नागरी (२०१८) में लिखा हुआ है। आपने अपने सामान्य प्रयोग में विकिपीडिया के डिफॉल्ट अंकों के स्थान पर अरबी वाले अंक काम में लेते हैं अतः आप यह अन्तर देख नहीं पा रहे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:53, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
जी हाँ मैं इसे नहीं समझ पाया था लेकिन अब समझ गया हूँ। शुक्रिया -जे. अंसारी वार्ताचित्र:Animalibrí.gif 15:10, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

आप इसे साईट नोटीस के रूप में पोस्ट कर दें। -जे. अंसारी वार्ताचित्र:Animalibrí.gif 15:18, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

प्रबन्धक सूचनापट पर लिख दो। शायद प्रतीक जी ये काम करेंगे।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:21, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
मेरी प्रतीक जी से पहले ही बात हुई थी लेकिन वह दिपावली के कारण व्यस्त हैं उन्होंने आपसे बोलने को कहा था। -जे. अंसारी वार्ताचित्र:Animalibrí.gif 15:41, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
पूर्ण हुआ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:18, 4 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

नागणेचिया माता के संदर्भ में

संजीव जी आप ने मेरा लिखा आलेख हटा दिया। मैं जान सकता हूँ कि आपको इस देवी के बारे में क्या ज्ञान है और आपने मेरे लिखे हुए को क्यों हटाया। Lalit Jugtawat (वार्ता) 02:24, 7 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@Lalit Jugtawat: यहाँ सामग्री को इस आधार पर नहीं रखा जाता कि मुझे ज्ञान है या नहीं। इसके लिए विश्वसनीय स्रोतों की आवश्यकता होती है। आपने नागणेच्या मां में जो कुछ लिखा था वो अपने स्वयं के विचार लिखे थे। यदि आप विश्वसनीय स्रोतों के साथ लिखते हैं तो उसे रखा जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:10, 7 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

क्या आपने, जो दूसरे संदर्भ दिए हुए है उनकी सत्यता का आकलन किया। मुझे नही लगता। एक बार उनकी सत्यता भी जाँचे। Lalit Jugtawat (वार्ता) 16:29, 8 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@Raju Jangid: ललित जी के प्रश्न का उत्तर दो, लेख में आपके द्वारा जोड़े गये सन्दर्भों में पहला हट चुका है और दूसरा भी विश्वसनीय स्रोत नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:44, 10 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

Possible revdel needed

Hello! I was SWMT patrolling and noticed this. It looks like phone numbers. I reverted it, and it may need revision deletion. Thank you, Vermont (वार्ता) 04:08, 18 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

Undelete request

This page dont delete this actor biogarphy बिक्रम मालती dont delete Bmmbb (वार्ता) 14:35, 18 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@Bmmbb: Why? Is there any reason behind it? If person is not notable, page can't be continued.☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:45, 18 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

Undelete Request

Do not delete or delete page or page of an actor whose movie is getting im request बिक्रम मालती ak bikram malati on google actor On movie krodh pleass dont delete just help me im article make Bmmbb (वार्ता) 15:00, 18 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

User:World Best Magic conflict of interest

Hi. It may be worth having a chat with this user as their contributions look to be conflict of interest. Also see m:User:COIBot/XWiki/worldbestmagic.in. Thanks. Billinghurst (वार्ता) 01:04, 19 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

I think s/he can be clocked even after a single similar edit as he did in past.☆★संजीव कुमार (✉✉) 06:19, 19 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

नियमों का उल्लंधन न होने पर भी टोका-टाकी और असभ्य शब्दों का प्रयोग

नमस्ते संजीव जी,

हिविकि पर वार्ता पृष्ठ बनाने हेतु कोई नीति नहीं है। पूर्व में बिल जी और आपने भी बनाए हैं, मैं भी बनाते आया हूँ। पर सत्यम जी तो इस पर policing शुरू कर दी है और नियम अंग्रेज़ी विकि के बता रहे हैं। वे मूर्खता जैसे असभ्य शब्द का भी प्रयोग कर रहे हैं, जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। इस कारण से मेरा अनुरोध है कि कृपया उन पर कुछ दिन का अवरोध लगा दें (आशा है कि इसके बाद उनका आचरण सुधरेगा)। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:15, 19 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@मुज़म्मिल जी: मैंने वर्ष २०१३ में (मुख्यतः मई माह में) कुछ वार्ता पृष्ठ अवश्य निर्मित किये थे लेकिन बाद में मुझे समझ में आया कि बिना किसी कारण वार्ता पृष्ठ निर्मित करने का कोई औचित्य नहीं है। बिल जी का भी वार्ता पृष्ठों पर इतना अधिक जोर नहीं था। हाँ, अपने यहाँ कोई नीति नहीं है वार्ता पृष्ठ के लिए लेकिन अनावश्यक रूप से वार्ता पन्ने बनाने का अर्थ भी मेरे समझ में नहीं आता। मुझे तो सदस्यों के स्वागत वाले सन्देश को भी रुकवाने का मन कर रहा है। जब तक कोई सदस्य एक भी सम्पादन नहीं करता, उसका स्वागत करने का कोई औचित्य समझ में नहीं आता। हो सकता है वो गलती से यहाँ पर खाता बना चुका हो। इसके अतिरिक्त आपकी चर्चा में मुझे ऐसा भी कुछ नहीं मिला जिसके लिए SM7 जी को प्रतिबन्धित किया जाये फिर भी यदि आपको लगता है कि उन्होंने प्रतिबन्धित करने जैसा कार्य किया है तो कृपया वि:प्रबन्धक सूचनापट पर लिखें। वहाँ चर्चा के उपरान्त उपयुक्त निर्णय लिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:42, 20 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
यह क्या है? आपको यदि कोई मूर्ख कहे तो कैसा होगा?--मुज़म्मिल (वार्ता) 09:55, 20 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
@मुज़म्मिल जी: यह मैंने निर्मित नहीं किया। हाँ, वार्ता पृष्ठों सम्पादित मैं अब भी करता हूँ। बात केवल "वार्ता शीर्षक" साँचा जोड़कर वार्ता पृष्ठ निर्मित करने की है। पहले से निर्मित लेखों से कई बार सामग्री हटानी भी पड़ती है अतः उस सामग्री को हटाकर अथवा पहले से जुड़ी हुई सामग्री के साथ में वार्ता_शीर्षक का साँचा लगाया जा सकता है। मुर्ख कहे जाने के सम्बंध में मैं शिकायत करने के उपयुक्त स्थान के बारे में पहले ही लिख चुका हूँ। किसी एक वाक्य को लेकर सीधे अवरोध लगाने का काम केवल बहुत नये सदस्यों पर किया जा सकता है। सही तरिका प्रबन्धक सूचनापट की चर्चा है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:04, 20 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार!

  अथक योगदानकर्ता बार्नस्टार
नमस्ते संजीव जी। हिंदी विकिपीडिया पर पचास हजार संपादनों का आँकड़ा पार करने पर यह बार्नस्टार। --SM7--बातचीत-- 23:56, 19 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
अवरोध-मुक्त रहने के लिए चापलूसी!!--मुज़म्मिल (वार्ता) 02:16, 20 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

= साँचा Convert के डाकुमेंटेशन उपपन्ने

नमस्ते संजीव जी,

समय मिलने पर कृपया en:Category:Subtemplates of Template Convert/documentation में मौजूद प्रलेखन साँचों को आयात कर दें। इनके अभाव में या पुराने होने के कारण साँचा:Convert के प्रलेखन में ढेर सारी लाल कड़ियाँ उन पुराने convert/xx जैसे साँचों की हैं। हालाँकि, यह कार्य कोई इमरजेंसी वाला नहीं है। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 07:56, 23 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

एक और - प्रयोगपृष्ठ का यह अवतरण Module:Navbox (जिसे कभी मैंने ही पूर्ण सुरक्षित किया था :P पर स्थापित करना है। हाँ, कुछ नेवीगेशन साँचों में प्रीव्यू अवश्य देख लीजियेगा। --SM7--बातचीत-- 08:19, 23 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें
आयात का काम पूरा हो गया लेकिन अनुवाद नहीं कर पाया हूँ। इसके अतिरिक्त नेविगेशन वाले में शायद बदलाव के बाद भी त्रुटी रह गयी थी जो आपने बाद में ठीक कर दी।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:24, 24 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

'ऊष्मागतिकी के नियम' की सामग्री

कल आपने ऊष्मागतिकी के नियम को ऊष्मागतिकी के सिद्धान्त पर पुनर्प्रेषित किया था। क्या 'ऊष्मागतिकी के नियम' की सामग्री को कहीं मिलाया भी गया था? यदि नहीं मिलाया गया हो तो क्या वह सामग्री मुझे उपलब्ध करा सकते हैं जिससे मैं उसे समुचित परिवर्तन के साथ कहीं रख सकूं? --अनुनाद सिंह (वार्ता) 03:09, 25 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@अनुनाद जी: मैंने उस सामग्री को स्थायी रूप से नहीं हटाया। आपने कड़ी गलत देखी है। उष्मागतिकी के नियम के इतिहास में आप यह सामग्री पा सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:06, 25 नवम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

जेसी गोंजालेज़ से सम्बन्धी सत्यापित विवरण का हटाना

नमस्कार संजीव जी ,

यह संवाद कलाकार जेसी गोंजालेज़ आर्टिकल में मेरे द्वारा किये गए आर्टिकल विस्तार को आपके द्वारा हटाए जाने से सम्बंधित है. मैं पहले आपको अपना संक्षिप्त परिचय देना चाहूंगा . मैं पेशे से इंग्लिश-हिंदी अनुवादक हूँ(कृपया मेरा यूजर पेज देखने का कष्ट करें) और सन २००७ से इंग्लिश विकिपीडिया एडिटिंग कर रहा हूँ और हाल ही में संयोगवश मैंने उपरोक्त कलाकार का हिंदी आर्टिकल देखा जिसमे मैंने पाया की कलाकार के अन्य विकिपीडिया आर्टिकलों की तुलना में यह आर्टिकल अत्यंत लघु और व्याकरणीय त्रुटियों से भरपूर है. मैंने इस आर्टिकल को विस्तार देने के प्रयास के साथ ही अन्य अमेरिकी कलाकारों के हिंदी विकिपीडिया आर्टिकलों पर भी नज़र मारी और पाया की अंग्रेजी विकिपीडिया की तुलना में हमारे आर्टिकल त्रुटियों से भरपूर और बेहद निम्नस्तरीय हैं. मैंने अपनी शुरूआती टू डू लिस्ट में उपरोक्त आर्टिकल के अलावा दो अन्य आर्टिकल भी रखे हैं जिनपर मैं बाद में काम करूँगा . वे हैं -

ब्रिट्नी स्पीयर्स

जस्टिन टिम्बरलेक

अब मुद्दे पर आता हूँ , गोंजालेज़ आर्टिकल में मैंने काफी प्रयास करके कलाकार के करियर सेक्शन विस्तार के लिए उनके स्पेनिश आर्टिकल के इस सेक्शन से [1] जानकारी लेकर हिंदी आर्टिकल में डाली थी. सारी जानकारी रिलाएबल सोर्सेस के साथ वेरिफायबल है जिसे आपने इस एडिट समरी के साथ हटाया है - "अर्थहीन अनुवाद वाला अनुभाग हटाया" ... स्पष्ट रूप से यह एडिट समरी मुझे बहुत अशिष्ट लगी है क्यूंकि मेरी योजना सप्ताहांत में बैठकर आराम से इस सेक्शन के अनुवाद पर काम करने की थी परन्तु अब देखता हूँ आपने पूरा सेक्शन ही हटा दिया है .. इस तरह का व्यवहार हिंदी विकिपीडिया पर देखकर मैं थोड़ा निराश हूँ . अब सोचता हूँ इन तीनो आर्टिकलों में सुधार के लिए कैसे आगे बढूंगा. आपसे निवेदन है की कृपया इस सेक्शन (2009-से अभी तक‎) को रेस्टोर करें जिससे मैं बेहतर अनुवाद और लेख विस्तार पर कार्य कर सकूँ और हम मिलकर हिंदी विकिपीडिया की बेहतरी में योगदान दे सकें..

धन्यवाद -- Adamstraw99 (वार्ता) 08:02, 2 दिसम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

@एडमस्ट्रॉ जी: हिन्दी विकिपीडिया पर आपका स्वागत है। आप लेख का इतिहास देखेंगे तो पायेंगे कि मैंने पहले भी इस लेख में आपके सम्पादनों को पूर्ववत किया था लेकिन बाद में मैंने उन्हे पुनः स्थापित कर दिया। कल मैंने देखा कि लेख में बहुत ही खराब अनुवाद किया हुआ है। जो सामग्री अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर मिली उसका अनुवाद करके सुधारा लेकिन स्पेनी सामग्री को मैंने इसलिए हटा दिया कि उसमें समझ आने जैसी कोई सामग्री ही नहीं थी। हालांकि वर्तमान लेख में अभी भी सन्दर्भों को सुधारना बाकी है जिनको मैं कल नहीं देख पाया। यदि आप सुधार करना चाहते हैं तो कृपया अपने प्रयोगपृष्ठ (sandbox) पर लिखकर कर लें और जब इसे पूर्ण कर लें तो लेख में विलय कर दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:11, 2 दिसम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें


@संजीव कुमारजी:, त्वरित जवाब देने के लिए धन्यवाद , मेरे पास एक बेहतर उपाय है , चूँकि मैं अपने शुरूआती विकिपीडिया अनुवाद सम्बन्धी कार्य को एक अभ्यास और सीख के तौर पर ले रहा हूँ , मैं इस सेक्शन को अब या तो सैंडबॉक्स में पुनर्लिखित करूँगा या फिर बिलकुल अलग वर्ड डॉक्यूमेंट में , मैं पहले से बेहतर वर्शन तैयार होने पर ही इसको रेस्टोर करूँगा...

पुनः धन्यवाद -- Adamstraw99 (वार्ता) 17:41, 2 दिसम्बर 2018 (UTC)उत्तर दें

'झाँसी की रानी' (कविता)

क्या आप मुझे बता सकते हैं कि 'झाँसी की रानी (कविता)' पृष्ठ को हटाने की सूची में नामांकित क्यों किया गया है? Dr Samkiv Kumar (वार्ता) 10:17, 5 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

@डॉ॰ सम्किव कुमार जी: विकिपीडिया सन्दर्भित ज्ञानकोश है जिसमें मुक्त सामग्री को रखा जाता है इसी तरह से विकिस्रोत एक मुक्त पुस्तकालय है जिसमें मुक्त रूप से उपलब्ध सामग्री को रखा जा सकता है। आपके द्वारा निर्मित लेख "झाँसी की रानी (कविता)" भी इसी श्रेणी में ही आता है। अतः इस लेख को शीघ्र हटाने हेतु नामांकित किया जा सकता है। हालांकि यदि यह कविता अपने आप में इतना महत्त्व रखती है कि आपके अनुसार इसका एक अलग से लेख विकिपीडिया पर होना चाहिए तब ऐसी स्थिति में मूल कविता के स्थान पर इसका ऐतिहासिक महत्त्व और इसकी लोकप्रियता को सन्दर्भित करते हुये आपको लेख निर्मित करना चाहिए। वर्तमान स्वरूप में यह कविता विकिपीडिया के ज्ञानकोशीय स्वरूप में नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:43, 7 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

यह कविता पूर्व से ही विकिस्रोत पर अंकित है और मेरे लिए इसका ऐतिहासिक महत्त्व खोजना कठिन है। मैंने यह पृष्ठ इसी कारण बनाया था क्योंकि 'सुभद्रा कुमारी चौहान' पृष्ठ पर 'झाँसी की रानी (कविता)' की जो लिंक दी हुई थी वह रानी लक्ष्मीबाई से जुड़ी थी और न कि इस कविता से। पाठकों को सही सामग्री प्राप्त यही मेरा प्रथम हेतु था इस पृष्ठ निर्माण के पीछे। मैं उस लिंक को हटा भी नहीं सकता हूँ जिसका उल्लेख मेंने ऊपर क्योंकि 'सुभद्रा कुमारी चौहान' को बर्बरता से बचाने के लिए सम्पादन से बाधित किया गया है।Dr Samkiv Kumar (वार्ता) 16:17, 7 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

@सम्किव जी: लेकिन वर्तमान स्वरूप में इसे यहाँ नहीं रख सकता। आपको उचित लगे तो इसकी कड़ी किसी उचित पृष्ठ में दी जा सकती है लेकिन वर्तमान स्वरूप में यह कविता विकिपीडिया पर नहीं रखी जा सकती।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:40, 7 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

आपने मेरा बनाया पृष्ठ तो हटा दिया परंतु Satyajeetprakash के बनाए हुए 'रश्मिरथी' के खंडों के पृष्ठ कब हटाऐंगे? Dr Samkiv Kumar (वार्ता) 03:31, 10 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

आप हमें भूल तो नहीं गए प्यारे!

@संजीव: जी नमस्कार। अभी हमने अपना सदस्यपृष्ठ खोला तो देखा कि हमारा सम्पूर्ण परिचय हट चुका था। हमने भी संपादिन करके पर्सनल वस्तु हटा दिया है। अब सब ग्रीन है। अभी हम गृहकार्य के कारण योगदान नहीं दे पा रहे परंतु हम अवश्य योगदान करेंगे अतः कृपा कर हमारा सहयोग करते रहें। ~शर्मा जी वार्तालाप 📥 04:26, 21 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

संपादन सुरक्षा अनुरोध

नमस्कार, कृप्या करके आप निमनलिखित पृष्ठों को संपादन हेतु सुरक्षित कर सकते हैं: यासीन मलिक, शाहिद अफरीदी, पाकिस्तानी सेना। इन पृष्ठों पर कुछ समय से बहुत बर्बरता हो रही हैं। धन्यवाद। ‐‐1997kB (talk) 17:37, 21 फ़रवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

@1997kB: धन्यवाद, आपके अनुरोध पर हिंदुस्तानवासी जी ने कार्य पूर्ण किया।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:10, 22 फ़रवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

Egyptian vandal, suggest range blocks

Hi. Would you consider long-term block on the ranges special:contributions/197.38.0.0/16 and special:contributions/197.39.0.0/16 as they home of vandal to articles. These are two of seven ranges that the vandal inhabits and you will see more through special:abuselog looking for global filter 202. Unfortunately a global block is problematic. Thanks for the consideration. Billinghurst (वार्ता) 07:42, 19 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

Looking at the edits, it looks like it should be infinitely blocked. Let's see after two weeks, if it continues, we should do so.☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:24, 19 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें
Well, I stopped long ago from infinitely blocking IP addresses, so I wouldn't recommend that ever, it is not a particularly desirable practice anywhere. Longest that I would ever recommend is five years. Billinghurst (वार्ता) 14:22, 19 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

प्रतिभागिता अभिनन्दन!


 
नमस्कार संजीव कुमार जी!

विकिसम्मेलन २०१९ में भाग लेने तथा इसे अत्यंत सफल बनाने के लिए समस्त हिंदी विकिसमुदाय की ओर से आपका ❤ से धन्यवाद एवं अभिनन्दन। आप जैसे योगदानकर्ताओं की प्रतिभागिता और सक्रिय सांझेदारी से ही हमारे विकिसमुदाय और विकिमीडिया अभियान को बल मिलती है। आयोजक दल की तरफ से, मैं आशा करता हूँ की विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव सुखद और फलदायक रहा होगा, एवं सम्मलेन में आपके अनुभव, आपको विकिमीडिया अभियान में योगदान देने में और अधिक सहायता प्रदान करेंगे। किसी भी विकिमीडिया कार्यक्रम में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, अपने अनुभवों और सीखों को सहेज कर अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ साझा करना एवं एक प्रतिवेदन पत्र (रिपोर्ट) के रूप में भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखना। यदि आपने अभीतक अपनी प्रतिभागिता की रिपोर्ट नहीं बनायी है, तो वह भी अवश्य करें, ताकि आपके साथी विकिमित्र आपके अनुभवों को जान सकें!
अपना प्रतिवेदन पात्र आप सम्मेलन के कार्यक्रम पृष्ठ पर यहाँ जाकर जमा कर सकते हैं।
इस सन्दर्भ में किसी भी सवाल या प्रश्न के लिए मुझे, मेरी वार्ता पृष्ठ अथवा अन्य माध्यम के ज़रिये संपर्क करने में ज़रा भी संकोच न करें।😊

धन्यवाद!
   निरपराधवत् मृदुरोमकः  
आयोजक दल
विकिसम्मेलन २०१९



Bot approval request

Hello Sanjeev Ji Yurik has developed a new mechanism to help wikis share modules and templates. Can you please help in establishing the bot in hiwiki as well? Capankajsmilyo (वार्ता) 07:01, 27 अप्रैल 2019 (UTC)उत्तर दें

नमस्कर!

संजीव जी, सदस्य निरंजन लाटिया के द्वारा किए गए सम्पादन आपको देखने चाहिए। उनके संपदानों से लेखों की संरचना टूट रही है। कृपया इस पर ध्यान दें। अशोक (वार्ता) 08:47, 14 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@अशोक जी: इनको आपने सूचना दे दी है, अब ये ऐसे ही जारी रखते हैं तो उन्हें प्रतिबन्धित कर दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 09:37, 14 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल

अपने यह पृष्ठ हटाने का विस्तृत कारण नहीं बताया कि इसमें आपको साफ प्रचार कहां से नजर आया। इस तरह विकिपीडिया से जरूरी जानकारी वाले पृष्ठ हटाएंगे तो विकिपीडिया से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। Jitender Gulshan (वार्ता) 11:51, 17 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

जितेन्द्र जी आपका हिन्दी विकिपीडिया पर स्वागत है। आपके द्वारा निर्देशित पृष्ठ एक ऐसे दल का था जिसका पंजीकरण पिछले वर्ष हुआ है। निर्वाचन आयोग की प्रक्रिया से गुजरने के पश्चात् कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी वांछित नाम से दल का पंजीकरण करवा लेता है। जिस दल के पृष्ठ का आप उल्लेख कर रहे हैं उसमें आपने लिखा था कि यह एक राजनैतिक दल है जिसका एक भी सांसद अथवा विधायक नहीं है। केवल पंजीकरण होना उल्लेखनीय नहीं होता। इसके अतिरिक्त आपने किसी ऐसे दल के बारे में जो कुछ लिख रखा था जिसका अस्तित्व केवल पंजीकरण तक है, इसका अर्थ हुआ कि आपको इसका प्रचार करना है और जो सामग्री आपने लिख रखी थी उसमें प्रचार के अतिरिक्त कुछ नहीं था। कृपया उल्लेखनीयता सम्बन्धी नियम पढ़ें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:13, 17 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी हटाने बारे

संजीव जी, बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी का एक भी विधानसभा सदस्य या लोकसभा सदस्य नहीं है। आपने मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल पृष्ठ हटाते समय यह कारण बताया था कि मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल का एक भी लोकसभा या विधानसभा सदस्य नहीं हैं। अगर यह कारण सही है कि एक राजनैतिक दल का विकिपडिया पृष्ठ तभी बन सकता है जब उसका विधानसभा या लोकसभा में सदस्य हो तो इस लिहाज से बुंदेलखंड एकीकृत पार्टी का भी पृष्ठ हटाया जाना चाहिए। धन्यवाद Jitender Gulshan (वार्ता) 11:08, 18 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Jitender Gulshan: मैंने हटाने के लिए नामांकन कर दिया है और आप भी इस तरह के नामांकन कर सकते हो।☆★संजीव कुमार (✉✉) 11:41, 18 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

बिजली पासी पेज

राजा बिजली पासी पेज को कियूं हटाया जा रहा है कृपया उसका उत्तर स्पष्ट करे Adolf bijili (वार्ता) 06:54, 20 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Adolf bijili:: इसका कारण विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/महाराजा बिजली पासी पर लिखा हुआ और वर्तमान में चर्चा जारी है। आप अपना तर्क लिख सकते हैं और आवश्यक हुआ तो लेख में सुधार भी कर सकते हैं। लेकिन आप हटाने हेतु चर्चा के टैग को नहीं हटा सकते।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:12, 20 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

राजा बिजली पासी

आपके एक प्रबन्धक हिंदुस्तान वासी ,जिनको किसने प्रबंधकी दे दी पता नहीं ,उनका जो कथन की योगी सरकार पासियो का वोट चाहिए इसलिए यहाँ नहीं डाल सकते , ये वाक्य बोल कर फंस गए है यदि विकिपीडीया का स्क्रीन शॉट योगी पोर्टल पे डाल दूँ ,जिसका मतलब आप भी भली भांति जानते है क्या हो सकता है उसका स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित है देखये प्रबन्धक जी पासी राजाओ जिनके बारे में पेज बनाया गया है ,इनका पूरा सबूत भी है और अस्त्तिव भी और उसमे एक भी लाइन अलग से नहीं सब 1878 के ब्रटिश कालीन गज़ेत्तेर से निकाला गया है जो govrment record है ,आप जाइये देखये , अक्सर पासी समाज के इतिहास को टेड़ी निगाहों से देखा जाता है , मुझे उम्मीद है कि आप ( हिंदुस्तान वासी) जो अतार्किक प्रबंधक है उनकी तरह नहीं सोचेंगे । इस पेज को हटाने का कोई सवाल नहीं बनता ,जब ये हट सकता है है तो याद रखिए जयचन्द का पेज है वो हट सकता है क्योंकि दोनों राजाओ का समयकाल एक है 1170 से 96 तक । धन्यवाद आप भी चर्चा कर सकते है Adolf bijili (वार्ता) 16:08, 20 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Adolf bijili: आप सम्बन्धित स्क्रीनशॉट सार्वजनिक रूप से दिखा सकते हैं। विकिपीडिया और इसके प्रबन्धकों को इसमें कोई समस्या नहीं है। इसके अतिरिक्त आपको बता देना चाहता हूँ कि प्रबन्धक होने का अर्थ यह नहीं कि सबकुछ जानते हैं लेकिन जो नहीं जानते उसी पर चर्चा करते हैं और यदि आपके पास उनकी उल्लेखनीयता के लिए सन्दर्भ हैं तो सन्दर्भ लेख में जोड़ें और उचित पृष्ठ पर चर्चा करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:16, 20 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

संजीव कुमार जी

आपका बहोत बहोत धन्यवाद

आपने निष्पक्ष उत्तर दिया  मैं आपको स्क्रीनशॉट  दिखा सकता हूँ 

लेकिन वो हिंदुस्तान प्रबन्धक महोदय दूसरी id से गाली गलौच की सोचा की हमे पता नहीं चलेगा ,लखनऊ का इतिहास का पेज है आप जाके चेक कर सकते है ,

4 मिनट तक edit war huwi उसके 5 mint में दूसरी id से आके अपशब्द कहे , ओ भी एक प्रबंधकी भाषा में जिससे साफ साफ मालूम पड़ता है कि ये तो वही है 

फिलहाल मैं आप सभी को बता देना चाहता हूँ जो गलत है वो मै सही कर सकता हूँ ये मेरा rits है फ़िलहाल मैं आपको स्क्रीन शॉट फोटो uplod करके दूँ या कोई और भी तरीका है आपके उत्तर का इंतजार रहेगा Adolf bijili (वार्ता) 01:09, 21 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Adolf bijili: मैंने लखनऊ का वार्ता पृष्ठ देखा। उसमें हिंदुस्तानवासी जी ने आपको किसी तरह की गाली नहीं दी है बल्कि यह समझाने का प्रयास किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा सामान्य रूप से कही गयी बात पर आप सम्बंधित व्यक्तियों को उल्लेखनीय मान लोगे, यह सही नहीं है। ऐसे आपने भारत के प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी होगी, उसमें वो विभिन्न व्यक्तियों का विभिन्न कारणों से उल्लेख करते थे, केवल उसके आधार पर उन सभी व्यक्तियों को उल्लेखनीय नहीं माना जा सकता।☆★संजीव कुमार (✉✉) 10:43, 21 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

संजीव कुमार जी 2

सर्वप्रथम आपका धन्यवाद आपने उत्तर दिया पहली बात मैं स्पष्ट करना चाहता हूँ लखनऊ का इतिहास एक पेज है वहाँ मेरे साथ अभद्रता हुवी ,अनुमानित मुझे शक है , (वो हिंदुस्तान वासी महोदय होंगे ) आप ही सोचे 4 mint aditwar ,फिर 2 minte अपशब्द फिर 6 मिनट बाद हिन्दुतान वासी द्वारा वो दोनों चीज हटा दी गयी जिसको लेकर लड़ई हो रही थी शक किसपे जाता है ,सीधा इन्ही पर जो दूसरी id से कर सकते है बेनामी उयोगकर्ता से आप देख सकते है ( बाकि पता तो चल ही जायेगा ) बाकि आपसे ये जानना चाहता हूँ की आपको कोन सा सबोत चाहिए बिजली पासी के बारे में जो यहाँ आपको दे सकूं मुझे स्पष्ट करने की कृपा करे ,भारत सरकार द्वारा डाक टिकट है बिजली पासी पर ,पासी किला है लखनऊ में कई ट्रस्ट है अब कोई फेक तो होगा नहीं ,अब डाक टिकट से बड़ा क्या सबूत दूँ 2000 में जारी किया गया है बस ये चाहता हूँ की मैं देखये पहले कांग्रेस ने उपेक्षा की तो पासी समाज ,बसपा में गया बसपा ने उपेक्षा की भजपा में गया ,तो इसे आप क्या समझेंगे ये राजनीती हो सकती है लेकिन हमारे इतिहास पर राजनीती न हो लेकिन अगर हमारे इतिहास को धूमिल करने की कोशिश हुवी तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे ,2000 पासियो की क़ुरबानी 1857 में पासी समाज भुला नहीं सकता , आशा है आप मेरी बात समझ गए होंगे मुझे आपको निष्पक्ष उत्तर की उम्मीद है

मैं शाम तक स्क्रीनशॉट उपलोड कर दूंगा Adolf bijili (वार्ता) 02:52, 22 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

सिख गुरू

संजीव कुमार मैने बढ़ी मेहनत से स्टीक जानकारी जोड़ी थी जिसे तूने हटा दिया सिख कभी तुम्हारे धर्म के विषय में नहीं लिखते यदि तुम लोगों को सिख इतिहास नहीं पता तो उसमें हस्तक्षेप क्यों करते हो तुम लोग Wikipedia की नीतियों पर नहीं चलते बल्कि घटिया मानसिकता का शिकार हो सुधर जाओ rss के चम्मचो Gsmalhadia (वार्ता) 13:54, 27 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Gsmalhadia जी: आपकी भाषा भी सटिकता को बता रही है। वैसे आपको बता देता हूँ कि आप अपने सम्पादनों के साथ सन्दर्भ जोड़ें। सन्दर्भ जोड़ने में आप सहायता प्राप्त कर सकते हैं। मैं अथवा मेरे अन्य प्रबन्धक/पुनरीक्षक साथी प्रत्येक विषय में पारंगत होने का किसी पर तरह का दावा नहीं करते लेकिन उचित सन्दर्भ होने पर सामग्री को नहीं हटाते। अतः कृपया विश्वसनीय सन्दर्भसहित सामग्री जोड़ें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:34, 27 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

सिख गुरू

कृपया भाषागत जानकारी मुझे मत समझाए तो बेहतर होगा आप लोग बस इतना बता दीजिए आप जो जानकारी हटाते हैं वह किस तथ्य के आधार पर हटाते हैं जबकि आपको सिख इतिहास का क ख ग भी नहीं पता । जो गलत लिखा है या अधूरा लिखा है उसे सही करने का अधिकार सिखों को है या नहीं या आप लोगों की घटिया सोच सब बर्बाद कर देगी। पता नहीं किस गधे ने तुम्हें peer review team का सदस्य बनाया है। कृपया हमारे इतिहास पर लिखना बंद कर दो घटिया हिन्दूओ

Gsmalhadia (वार्ता) 18:36, 27 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Gsmalhadia: आप यदि इसी तरह की बदतमिजी करते रहेंगे तो आपको प्रतिबन्धित करना पड़ सकता है। कृपया व्यक्तिगत आक्षेप न लगायें। विकिपीडिया पर क ख ग पता नहीं होने के आधार पर निर्णय नहीं होते बल्कि तथ्यों के आधार पर होते हैं। इसमें कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं क्या सोचता हूँ और आप क्या सोचते हैं। विकिपीडिया पर सभी निर्णय विकिपीडिया के नियमों के अनुसार होते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:19, 28 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

सिख गुरू

My humble request to Wikipedia and his peer review team members these hindu idologer does not any thing about Sikhism. They destroying Wikipedia image in sikh community eyes as well they hurt our sentiments too. These kind of idologer very dangerous for Wikipedia please think about him

आपके हिन्दू विद्वान बिना किसी साक्ष्य के जानकारी क्यों हटा देते हैं जबकि वह सिख इतिहास का क ख ग नही जानते कृपया यह बताएँ मैंने लेख में क्या गलत लिखा था जो हिन्दू विद्वान को पसंद नहीं आया और इन्हें क्या हक है हमारे धर्म के बारे में गलत लिखकर हम पर जबरदस्ती थोपने का 'कृपया हमारे इतिहास पर गलत टिका टिप्पणी करना बंद करें यह एक कानूनी रूप से अपराध है

Section 295A in The Indian Penal Code 272 [295A. Deliberate and malicious acts, intended to outrage reli­gious feelings of any class by insulting its religion or reli­gious beliefs.—Whoever, with deliberate and malicious intention of outraging the religious feelings of any class of 273 [citizens of India], 274 [by words, either spoken or written, or by signs or by visible representations or otherwise], insults or attempts to insult the religion or the religious beliefs of that class, shall be punished with imprisonment of either description for a term which may extend to 4[three years], or with fine, or with both.]


Gsmalhadia (वार्ता) 18:54, 27 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Gsmalhadia: आप भारतीय दण्ड संहिता के कानून समझाने का प्रयास न करें क्योंकि विकिपीडिया किसी धर्म के प्रचार का स्थान नहीं है और किसी देश के कानून उस तरह से नहीं लग सकते जैसे आप लगाना चाहते हैं। आप चाहें तो भारत के किसी भी न्यायालय में जा सकते हैं। यहाँ पर भारतीय दण्ड संहित समझाने की आवश्यकता नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:22, 28 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

सिख गुरू

बिल्कुल सत्य बात कि यह किसी धर्म के प्रचार का स्थान नहीं तो तुम लोग क्यों बनाते हो सिख इतिहास से जुड़े पेज और क्यों अपनी खुद की छवि चमकाने के लिए अधूरी जानकारी जोड़ते हो और यदि कोई उसे ठीक करे तब भी तुम्हें पीड़ा Wikipedia को कोई अधिकार नहीं कि वह सिख इतिहास से सम्बंधित अधूरे पेज बनाए और तेरे जैसे घटिया लोग बेमतलब ही डींगे हाकते रहे। Block करने की धमकी उसे दियो जो जमीर बेच चुके हैं मुझे कुछ फर्क नहीं पड़ता समझा। तेरे जैसे लोग Wikipedia के नियमों का हवाला देकर अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं Gsmalhadia (वार्ता) 09:33, 28 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

बोहलोल दाना जी

संजीव कुमार तू वाक्य में बीमार है किसी डाक्टर से इलाज करवा भाई तेरे जो जी में आय कर पागलों को समझाना मुश्किल काम है और पढ़ें लिखे पागलों को तोबा मेरी तोबा Wikipedia के नियमों का हवाला देकर सबको गलत करता जा Gsmalhadia (वार्ता) 16:43, 28 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

चर्चा पृष्ठ पर चर्चा करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 19:32, 28 मई 2019 (UTC)उत्तर दें

संजीव जी

पासी विकिपीडीया पर किऊँ हिंदुस्तान वासी apni मनमानी कर रहे है ,जितने भी रेफेरेंस थे वो मैने दिए एक शब्द फ़ालतू का नही लिखा आप समझदार लगते है आपसे ही उम्मीद है अगर koi रेफरेन्स छूट रहा है कि अपना email डिजयेगा मैं email kar दूंगा आप तो सही कर सकते हो आप इस विषय पे संज्ञान ले Adolf bijili (वार्ता) 07:40, 17 जून 2019 (UTC)उत्तर दें

पंघाल पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ पंघाल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

निलेश शुक्ला (वार्ता) 11:38, 5 जुलाई 2019 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडय के नियम

विकिपीडय के नियमों का हवाला देकर अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन करते हो तुम लोग और कुछ नहीं विकीपीडिया पर तुम्हारा एकाधिकार हो गया है Gsmalhadia (वार्ता) 14:37, 10 जुलाई 2019 (UTC)उत्तर दें

@Gsmalhadia: आपको अपना मूल शोध लिखना है तो कृपया यूट्यूब अथवा ब्लॉग अथवा अपनी व्यक्तिगत वेबसाइट पर लिखें। आप यह काम सोशल मीडिया पर भी लिख सकते हैं। विकिपीडिया का उद्देश्य अलग है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:48, 10 जुलाई 2019 (UTC)उत्तर दें

कृपया चर्चा में हिस्सा ले

नमस्ते, आप से निवेदन है की चौपाल पर इंडियन चैप्टर की चर्चा में भाग ले | अगर कोई प्रश्न हो तो कृपया उन्हें रखे | --Abhinav619 (वार्ता) 10:28, 18 जुलाई 2019 (UTC)उत्तर दें

Editing News #1—July 2019

18:33, 23 जुलाई 2019 (UTC)

साँचा:जाट गोत्र पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन

नमस्कार, साँचा:जाट गोत्र को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/जाट गोत्र पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।

नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:

केवल नाम गिनाने के लिए बनाए गए लेख और साँचा। यहाँ साँचा और इसमें शामिल अनुल्लेखनीय सबी पृष्ठ हटाने लायक प्रतीत हो रहे हैं।

कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।

चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।--SM7--बातचीत-- 19:43, 16 अगस्त 2019 (UTC)उत्तर दें

Spam

Hello! Please take a look at: Special:Contribs/Vivekrastogi. Thank you, Vermont (वार्ता) 01:06, 26 अगस्त 2019 (UTC)उत्तर दें

लेख जाँचने हेतु अनुरोध

नमस्ते संजीव जी! कृपया भौतिक रशिया के विमान सूत्र और ऊष्मागतिक साम्य लेखों में यथासंभव कुछ सुधार कर इन्हें रखने लायक बना दें। ये इस माह की पुनरीक्षण सूची से हट चुके हैं। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 13:46, 5 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें

+ आपेक्षिक गति --SM7--बातचीत-- 14:28, 14 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें
पूरा हुआ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:56, 9 अक्टूबर 2019 (UTC)उत्तर दें

मैना टुडू

सर मैं बिजेंद्र हांसदा पुरुधुल मैंने भारतीय संताली भाषा लेखिका मैना टुडू के बारे में लिखा कृपा जांच करें आगर कुछ विकिपीडिया में कमी है कृपया इस लेख को आगे बढ़ाने में मदद करें जोहार...... Bijendra Hansda Purudhul (वार्ता) 04:55, 24 सितंबर 2019 (UTC)उत्तर दें

@Bijendra Hansda Purudhul: विषय उल्लेखनीय नहीं लग रहा। कृपया उचित सन्दर्भ दें जिससे उल्लेखनीयता की जाँच की जा सके।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:56, 9 अक्टूबर 2019 (UTC)उत्तर दें

आईपी संपादन

महोदय, कृपया तक्षशिला लेख में आईपी पता किए गए संपादन पर ध्यान दें।--Sreenandhini (वार्ता) 07:13, 4 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

@Sreenandhini: आवश्यक सुधार कर दिये हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:10, 5 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें
जी, धन्यवाद।--Sreenandhini (वार्ता) 19:15, 5 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

Change the मीडियाविकि:Sitenotice Wikipedia image to File:Wikipedia-logo-v2-hi.svg

Hey संजीव कुमार,

SVG improves loading speed, is scalable, most importantly the spelling on the png version is inaccurate, best -- Eatcha (वार्ता) 03:19, 7 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

बगहा के पेज में पं. चंद्रशेखर धर मिश्र जी का नाम जोड़ने के सम्बन्ध में।

महाशय जब बगहा के पेज पर मिठाई और पान की दुकान का विवरण जोड़ा गया है तो खड़ी बोली हिंदी की शुरुआत करने वाले पं. चंद्रशेखर धर मिश्र जी का नाम भी जोड़ा जाना चाहिए। उपरोक्त जानकारी की पुष्टि पं. चंद्रशेखर धर मिश्र जी के बारे में बना पेज करता है। विभांक धर मिश्र (वार्ता) 18:07, 15 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

कृपया इस की समीक्षा करें

— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -122.170.71.250 (वार्तायोगदान) 06:52, 20 नवम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

Spam

Hello. Please see Special:Contribs/Someshshukla48. I've reverted their edits, but they do need to be blocked. Thank you, Vermont (वार्ता) 11:18, 19 दिसम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

@Vermont: Sorry for delayed reply! It is blocked globally before the time I saw this message.☆★संजीव कुमार (✉✉) 08:43, 30 दिसम्बर 2019 (UTC)उत्तर दें

छिल्लर पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ छिल्लर को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व1 • अर्थहीन नाम अथवा सम्पूर्णतया अर्थहीन सामग्री वाले पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"

यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।   निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  00:01, 2 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

पृष्ठ अभिषेक कुमार अम्बर पर चर्चा हेतु

नमस्कार!

संजीव जी आपने मेरे द्वारा बनाया गया पृष्ठ अभी थोड़ी देर पहले जी रद्द कर दिया है। आपके डिलीट करने से 5 मिनट पहले ही उस पर टेग लगाया गया था। आपने मुझे उसमें सुधार करने का मौक़ा ही नहीं दिया। आपसे मेरे अनुरोध है कृपया उस पृष्ठ को पुनः बहाल कर दें। मैं उसमें ज़रूरत के मुताबिक बतलावे करना चाहता हूँ। अगर आप मेरे बदलावों से संतुष्ट न हों तो कुछ दिनों बाद आप दोबारा डिलीट कर दीजियेगा।

धन्यवाद! Swapnil Kaustubh (वार्ता) 15:56, 4 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

@Swapnil Kaustubh: जी, ये एक प्रचार लेख था। इसमें किसी विश्वसनीय स्रोत का उल्लेख नहीं था। लेख में कुछ भी पुनः स्थापित करने जैसा नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 18:01, 4 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

अनुरोध

प्रिय संजीव कुमार जी, मैंने विकिपीडिया:पृष्ठ सुरक्षा अनुरोध पर नया अनुरोध लगाया है। कृपया समीक्षा करें। Vikas.bikaneri (वार्ता) 08:28, 12 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

अनुष्का सेन के बारे में लेख

कृपया इसे न हटाएँ | मुझे कुछ समय चाहिए | Dineshswamiin (वार्ता) 17:34, 24 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

"क्या आप जानते हैं" में आपका लेख

  आपके द्वारा लिखें गए या काफी सुधारे गए लेख रतिलाल बोरीसागर के तथ्य को क्या आप जानते हैं? में 25 मार्च, 2020 को प्रदर्शित किया गया। अगर आपको हाल में बदले गए किसी लेख से कोई रोचक तथ्य पता है तो कृपया उसे "क्या आप जानते हैं?" संवाद पृष्ठ पर सुझाए।

--हिंदुस्थान वासी वार्ता 16:22, 25 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

के॰आर॰ मीरा पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ के॰आर॰ मीरा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व6ल के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

व6ल • साफ़ कॉपीराइट उल्लंघन - लेख

इस मापदंड में वे सभी लेख आते हैं जो साफ़ तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन हैं और जिनके इतिहास में उल्लंघन से मुक्त कोई भी अवतरण नहीं है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिनपर डाली गई सामग्री का कॉपीराइट स्वयं उसी सदस्य के पास है और सदस्य ने उसका पहला प्रकाशन किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत नहीं किया है। इसमें वे लेख भी आते हैं जिन्हें किसी अन्य वेबसाइट अथवा ब्लॉग से ज्यों-का-त्यों अथवा बहुत कम बदलावों के साथ कॉपी-पेस्ट कर के बनाया गया है।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

नीलम (वार्ता) 16:08, 3 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहिंग्या के बारे में

संजीव जी आपने रोहिंग्या के बारे में लिखा है बहुत अच्छी बात है। और साथ में यह भी लिखा है कि बर्मा में उन पर बहुत अत्याचार हुए हैं वहां की सेना ने बौद्ध लोगों ने अत्याचार किए। लेकिन आपसे अनुरोध था और है आप इनके पीछे की कहानी पूरी बयां करके लिखो, तब तो आपका लेख लोगों की समझ में ठीक तरह से आएगा। आधी अधूरी जानकारी आपने उस में लिखी है कृपया उसको पूर्ण करने का कष्ट करें।

मेरे कुछ सवाल है जरा उन पर गौर फरमाना

(१)आखिर बर्मा की सरकार इनको अपने नागरिक क्यों नहीं मानती है?

(२) यह लोग बर्मा में रह रहे थे तो आखिर ऐसा क्या हुआ के वहां के बौद्ध लोगों को इन्हें भगाने पर मजबूर होना पड़ा?

(३) आखिर इन्होंने ऐसा क्या किया था कि वहां की सेना ने भी इन्हें भगाने में बहुत लोगों की सहायता की?

मुझे उम्मीद है कि आप मेरे सवालों को संज्ञान में लेंगे और इनका जवाब देने का कष्ट करेंगे तभी आपका वो लेख पूर्ण हो पाएगा ऐसा मेरा मानना है धन्यवाद RAJESH BAGHEL ROHINA (वार्ता) 05:54, 28 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

@RAJESH BAGHEL ROHINA: मैंने रोहिंग्या पर ऐसा कोई सम्पादन नहीं किया। विकिपीडिया निष्पक्ष और मुक्त सामग्री उपलब्ध का स्रोत है जिसपर कोई भी सम्पादन कर सकता है। मैं आपके व्यक्तिगत शोध के प्रश्नों का उत्तर देने के लिए यहाँ नहीं हूँ।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:57, 30 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

चित्र:Sasural Simar Ka Rosid Roli and Siddhant.png पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Sasural Simar Ka Rosid Roli and Siddhant.png को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़3 • अप्रयुक्त ग़ैर मुक्त उचित उपयोग फ़ाइल

इस मापदंड के अंतर्गत वे फ़ाइलें आती हैं जो कॉपीराइट सुरक्षित हैं और उचित उपयोग हेतु विकिपीडिया पर डाली गई हैं, परंतु जिनका कोई उपयोग न किया जा रहा है और न ही होने की संभावना है। जो चित्र किसी ऐसे लेख के लिये अपलोड किये गए हैं जो बनाया जाना है, उन्हें इस मापदंड के अंतर्गत तभी हटाया जा सकता है यदि उनके अपलोड होने के 7 दिन पश्चात तक वो लेख न बने।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर कॉपीराइट सुरक्षित सामग्री तभी रखी जा सकती है यदि उनका उपयोग "उचित उपयोग" (fair use) में गिना जाता हो। यदि इस फ़ाइल का उपयोग कहीं भी इसके अंतर्गत नहीं किया जा सकता तो इसे हटा दिया जाएगा। यदि आपने इस फ़ाइल का उपयोग कहीं किया था और इसे वहाँ से किसी ने हटाया है तो आप उस लेख की जानकारी इसके वार्ता पृष्ठ पर दे सकते हैं। यदि इस फ़ाइल पर उचित उपयोग औचित्य (fair use rationale) नहीं दिया हुआ है तो एक उचित उपयोग औचित्य लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

MGA73 (वार्ता) 17:01, 6 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

Cleaning up in files

Hi! As you may have noticed then I'm trying to clean up in files. I was told on सदस्य_वार्ता:SM7#Checking_images that you may be able to help me? --MGA73 (वार्ता) 16:20, 7 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

चित्र:Seal of Haryana.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन

 

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Seal of Haryana.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।

फ़3 • अप्रयुक्त ग़ैर मुक्त उचित उपयोग फ़ाइल

इस मापदंड के अंतर्गत वे फ़ाइलें आती हैं जो कॉपीराइट सुरक्षित हैं और उचित उपयोग हेतु विकिपीडिया पर डाली गई हैं, परंतु जिनका कोई उपयोग न किया जा रहा है और न ही होने की संभावना है। जो चित्र किसी ऐसे लेख के लिये अपलोड किये गए हैं जो बनाया जाना है, उन्हें इस मापदंड के अंतर्गत तभी हटाया जा सकता है यदि उनके अपलोड होने के 7 दिन पश्चात तक वो लेख न बने।

ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर कॉपीराइट सुरक्षित सामग्री तभी रखी जा सकती है यदि उनका उपयोग "उचित उपयोग" (fair use) में गिना जाता हो। यदि इस फ़ाइल का उपयोग कहीं भी इसके अंतर्गत नहीं किया जा सकता तो इसे हटा दिया जाएगा। यदि आपने इस फ़ाइल का उपयोग कहीं किया था और इसे वहाँ से किसी ने हटाया है तो आप उस लेख की जानकारी इसके वार्ता पृष्ठ पर दे सकते हैं। यदि इस फ़ाइल पर उचित उपयोग औचित्य (fair use rationale) नहीं दिया हुआ है तो एक उचित उपयोग औचित्य लगा दें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

MGA73 (वार्ता) 18:46, 7 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

संजीव कुमार जी छोंकर पेज को लॉक कर दो कुछ समय के लिए

संजीव कुमार जी आपने छोंकर जाट गोत्र नाम से एक पेज बनाया था कृपया उसको लॉक कर सकते हो क्या Pkschhonkar (वार्ता) 17:37, 8 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

मदद

श्रीमान, मुझे आपकी मदद की आवश्यकता है Rakshit Rathod (वार्ता) 03:36, 12 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद

नमस्ते, जानकारी के लिये धन्यवाद। प्रतियोगिता में भाग ले कर बहुत अच्छा लगा, और इस बार लेखन काफी सुविधाजनक था। विशेष कर "निर्णायक मंडल की टिप्पणी" अनुभाग बहुत उपयोगी है। एक बात पूछनी थी की सदस्य नाम के अलावा सेलफोन नंबर और वास्तविक नाम देना क्यूँ आवश्यक है? मेरे एक से ज्यादा नाम है, जिनमें से एक "नवीन सिंह" भी है, मगर यह नाम मेरे आधिकारिक दस्तावेजों पर नहीं है। तो क्या मुझे अपना आधिकारिक नाम देना होगा, या फिर यह खाली भी छोड़ा जा सकता है? धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 11:55, 7 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

@Navinsingh133: मैं क्षमा चाहता हूँ कि समय पर आपको उत्तर नहीं दे सका। आशा करता हूँ कि आपने दिया गया फ़ॉर्म भर दिया था। यदि अभी भी कुछ समस्या आ रही है तो मुझे अवगत करवायें। आपको सम्बंधित गिफ़्ट कार्ड मिल गया होगा। उसको कैसे काम में लेना है, इस चर्चा के लिए आप मेरे साथ व्यक्तिगत रूप से व्हाट्सएप्प अथवा ईमेल पर कर सकते हैं।☆★संजीव कुमार (✉✉) 23:03, 14 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

REMINDER - Feedback from writing contest jury of Project Tiger 2.0

 
tiger face

Dear Wikimedians,

We hope this message finds you well.

We sincerely thank you for your participation in Project Tiger 2.0 and we want to inform you that almost all the processes such as prize distribution etc related to the contest have been completed now. As we indicated earlier, because of the ongoing pandemic, we were unsure and currently cannot conduct the on-ground community Project Tiger workshop.

We are at the last phase of this Project Tiger 2.0 and as a part of the online community consultation, we request you to spend some time to share your valuable feedback on the article writing jury process.

Please fill this form to share your feedback, suggestions or concerns so that we can improve the program further.

Note: If you want to answer any of the descriptive questions in your native language, please feel free to do so.

Thank you. Nitesh Gill (talk) 06:24, 13 June 2020 (UTC)

सोनिया गांधी

वार्ता:सोनिया गांधी देखें . साथ ही लेख में मेरे बदलाव का पुनरीक्षण करें . अगर कोई विवाद है तो संवाद में उत्तर दें . -- Pratap Pandit (वार्ता) 12:19, 15 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

Editing news 2020 #2

20:29, 17 जून 2020 (UTC)

आईपी अवरोध मुक्त अधिकार

@संजीव कुमार: हिंदी विकिपीडिया पर सीमित समय के लिए आईपी ब्लॉक मुक्त अधिकार देने के लिए आपका धन्यवाद C1K98V (💬 ✒️ 📂) 14:35, 26 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया पेजेज़ वांटिंग फ़ोटोज़ (WPWP)

 

नमस्कार,

इस साल हिन्दी विकिपीडिया पर भी विकिपीडिया पेजे़ज़ वांटिंग फ़ोटो़ज़ (WPWP) अभियान का आयोजन होने जा रहा है। यह एक वार्षिक अभियान है जहाँ विकिपीडिया की विभिन्न भाषा परियोजनाओं और समुदायों से सदस्य मिलकर विकिपीडिया के चित्रहीन लेखों में चित्र जोड़ते हैं। यह अभियान १ जुलाई २०२० से लेकर ३१ अगस्त तक चलेगा। आप इस अवधि में इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित हैं। भाग लेना अत्यंत आसान है, आपको केवल चित्रहीन पृष्ठों पर सार्थक चित्र लगाने हैं और उस संपादन विवरण में #WPWP और #WPWPHI लिखना है। कृपया यहाँ साइन अप करके भाग लें और इसे सफल बनाएँ। अधिक जानकारी या सहायता हेतु अभियान के समुदाय पृष्ट को देखें।

धन्यवाद, — आयोजक दल (WPWP हिन्दी)

बर्बरता के कारण लेख को सुरक्षित करने के लिये अनुरोध

सर नमस्कार, मै आपको यह अवगत कराना चाहता हूँ कुछ लेखो पर लगातर बर्बरता की जा रही है, और वह बर्बरता व्यक्तिगत भावना से की जा रही है, और लेख में भी भ्रामक शब्दों का प्रयोग किया जा रहा । बार बार सही करने के बावजूद भी बदल दिया जा रहा है । लेख- चन्देल, बृहद्रथ वंश , रवानी (राजपूत) , यादव, अहीर यदुवंश , आप ध्यान दे ! धन्यवाद Arun singh Yaduvanshi (वार्ता) 07:50, 3 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

सर, उचित ध्यान दे । धन्यवाद N8 08:44, 3 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

Editing news 2020 #3

12:48, 9 जुलाई 2020 (UTC)

आशा व अनुरोध वास्ते पृष्ठ अल-मुजादिला

श्रीमान संजीव कुमार जी
अल-मुजादिला पृष्ठ 11 वर्ष से लगभग रिक्त जैसा था, उस पर मेरा काम हटाकर आपने अहमद निसार जी का रोलबैक कर दिया, अफसोस हुआ।
ऐसा ही अहमद निसार जी के साथ हुआ विकिपीडिया:चौपाल पर 37 न. पर देखें, सूरा विषय पर उन्होंने काम होना बताया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की सूरा साँचा के 114 पृष्ठ जो कि अधिकतर 11 वर्ष से रिक्त जैसे हैं पर कार्य अहमद निसार जी के निर्देशन में हो रहा है। उनके वार्ता पृष्ठ पर कैसे कैसे जानकारी डालनी है उन्हों ने बताया, फाइनल काट छाँट वो करेंगे तय हुआ था।
आशा व अनुरोध करता हूँ विकी के नियमों का ख्याल रखते हुए जो कार्य किया गया उसे वापस कर देंगें।
M. Umar kairanvi 02:34, 23 जुलाई 2020 (UTC)

@Umarkairanvi: आप लेख के इतिहास में जाकर उसे पूर्ववत कर सकते हैं और लेख को सुधार सकते हैं। लेख विकि-प्रारूप में नहीं था लेकिन वो सुधार मैं कर सकता हूँ। लेख में केवल ३ सन्दर्भ दिये हैं। उनमें भी लेख में जो पाठ लिखा है, उससे सम्बंधित कोई जानकारी नहीं है। अतः पूर्ववत करने से पहले सन्दर्भ तैयार रखें और उचित संख्या में विश्वसनीय सन्दर्भ लेख में जोड़ दें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 03:33, 23 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

Question about Wikimedia user group name

Hi! I'm looking to see what the name of my user group, "Wikimedia Community User Group Hong Kong," would be in Hindi as Hong Kong has a population of Indians. May I ask what a translation of the name would be in Hindi?

Thank you, WhisperToMe (वार्ता) 16:02, 24 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@WhisperToMe: Word-wise translation will be "विकिमीडिया समुदाय सदस्य समूह हॉन्ग कॉन्ग", but real meaning can be changed as per the use. If you want to follow it from meta page, it should be "विकिमीडिया समुदाय का हॉन्ग कॉन्ग सदस्य समूह".☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:13, 24 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें
Thank you! I'll use the second translation WhisperToMe (वार्ता) 16:59, 24 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

रचनात्मक सम्पादन के लिए बधाई

मान्यवर, आपका यह सम्पादन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आपने सही वर्तनी को काफ़ी अच्छे अपना है। बधाई!! --मुज़म्मिल (वार्ता) 07:33, 25 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

निवेदन

नमस्ते, आपसे एक बात पूछनी थी, क्या आप मुझे ईमेल से सम्पर्क कर सकते हैं। धन्यवाद Navinsingh133 (वार्ता) 23:25, 25 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@Navinsingh133: मेरे बॉट खाते sanjeev bot पर आपको ईमेल का विकल्प मिल जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 12:53, 27 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

आईपी अवरोध मुक्त अधिकार निवेदन

नमस्ते @संजीव कुमार: मेरे अनुरोध पे आपने मुझे सीमित समय के लिए हिंदी विकिपीडिया पर यह अधिकार दिया था। लेकिन यह कुछ दिन पहले समाप्त हो गया। इसलिए मैं आईपी अवरोध मुक्त अधिकार को कुछ और समय के लिए बढ़ाने का निवेदन करता हूं। धन्यवाद। C1K98V (💬 ✒️ 📂) 03:01, 30 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें