सदस्य वार्ता:अनुनाद सिंह/पुरालेख13
दि मंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर
संपादित करेंआदरणीय अनुनाद जी कृपया विकिपिडिया पृष्ठ दि मंक हू बिकेम चीफ मिनिस्टर ( https://hi.wikipedia.org/s/bpb9 ) का शीर्षक परिवर्तित करने में सहायता करें। इसका सही शीर्षक 'द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर' है । Nishant k. pandey (वार्ता) 09:57, 16 अगस्त 2017 (UTC)Nishant K. Pandey
बृजमोहन स्वामी
संपादित करेंआदरणीय अनुनाद जी नमस्कार। विकिपीडिया पर {{{बृजमोहन स्वामी}}} नाम से एक लेख है। आदरणीय स्वामी जी हिंदी और राजस्थानी भाषा के विद्वान् लेखक हैं। कुछ लोग यह लेख हटाने या इसके साथ छेड़खानी कर रहे हैं। कृपया पृष्ठ देखें और वांछनीय कदम उठायें।
धन्यवाद।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन लेख के सम्बन्ध में
संपादित करेंसबसे पहले धन्यवाद अनुनाद जी स्वागतम पृष्ठ के लिए, सर मुझे यह जानना है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा मीडिया के लिए जो इमेज और विडियो डाली जाती है क्या मैं उन इमेज का प्रयोग कर सकता हु। Jayprakash12345 (वार्ता) 08:27, 5 सितंबर 2016 (UTC)--Jayprakash12345 (वार्ता) 08:27, 5 सितंबर 2016 (UTC)
- जयप्रकाश जी, मैं इस विषय में बहुत कम जानता हूँ। मेरा सुझाव है कि आप इस शंका कि चौपाल पर रखें। प्रबन्धक एवं अन्य लोग अवश्य ही आपकी मदद कर सकेंगे।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 08:32, 5 सितंबर 2016 (UTC)
भाषा कड़ी
संपादित करेंअनुनाद जी, मैंने हिन्दी दिवस मैं {{noexternallanglinks}} का साँचा इसलिए रखा था कि इससे पहले वाले हिन्दी दिवस के समय हिन्दी के लेख से कई अधिक अंग्रेज़ी विकि के लेख को लोग देख रहे थे। वो भी लगभग 3 से 4 गुना अधिक लोग। इस साँचे से हिन्दी विकि से कोई भी दूसरे विकि नहीं जाता पर दूसरे विकि से हिन्दी में आ सकता है।
इस साँचे के रखने से लोग दूसरे विकि खास कर अंग्रेज़ी विकि के लेख में न जा कर हिन्दी के अन्य लेखों में जाएँगे जैसे हिन्दी दिवस का इतिहास, राजभाषा सप्ताह, राजभाषा गौरव पुरस्कार आदि। इससे हो सकता है कि वे लोग हिन्दी विकिपीडिया में योगदान भी देना शुरू कर दें। वैसे यह केवल मेरा विचार है, यदि आपको इसे हटाना ठीक लगे तो हटे रहने दें या वापस इसे डाल दें। --ज्हाझक्हाक्रुब्हो (वार्ता) 04:58, 14 सितंबर 2016 (UTC)
- ज्हाझक्हाक्रुब्हो जी, आपके उपरोक्त भावन का मैं सम्मान करता हूँ और मुझे दुख है कि मैं आपकी उक्त भावना को बिना समझे ही अन्य भाषा के लिंक उसमें जोड़ने की दिशा में पहल कर दी। किन्तु मेरा मानना है कि हमे नकारात्मक सोच के बजाय सकारात्मक सोच को अधिक महत्व देना चाहिये। हिन्दी दिवस पर हिन्दी में लेख को इतना प्रभावशाली और सटीक बनाया जाय कि लोग बरबस यहाँ खिंचे चले आयें और कहीं जाने की आवश्यकता ही न अनुभव हो।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 05:47, 14 सितंबर 2016 (UTC)
गारगोयल्स वर्सेस ज़ॉम्बीज़ पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ गारगोयल्स वर्सेस ज़ॉम्बीज़ को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।
यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
♥ श्री सनम कुमार ♥ 15:37, 24 सितंबर 2016 (UTC)
Request
संपादित करेंDear Mr अनुनाद सिंह,
Could you kindly help me write out this Mundari text into the unicode Devanagari script? please.
Regards, --DaveZ123 (वार्ता) 04:49, 27 सितंबर 2016 (UTC)
- इनिःरे बिश्वास तनको दो अलो काको जियनोः मेन्दो
जनाव जनाव रेअः जीदनको नमेका मेन्ते परमेश्वर ओते
दिसुम पुरअःगे दुलड़ केदते अयअः अयअः मियदगे होनए
एमकिआ।
- इनिःरे बिश्वास तनको दो अलो काको जियनोः मेन्दो
Gratitude
संपादित करें- Thankyou so much Mr. अनुनाद सिंह for your marvelous Mundari translation effort!
- I very very Grateful.
- May you be Blessed!
- Yours Sincerely, --DaveZ123 (वार्ता) 10:25, 27 सितंबर 2016 (UTC)
Need Support
संपादित करेंHello अनुनाद सिंह Sir, I need your support for temporary sysop. Please Support me here -राजा उप्रेती (वार्ता) 15:48, 29 सितंबर 2016 (UTC)
आपके लिये जलेबी
संपादित करेंआपके लिए जलेबी राजा उप्रेती (वार्तालाप) 10:38, 5 अक्टूबर 2016 (UTC) |
मेरी वार्ता
संपादित करेंयदि सर जी आपकी सहमति हो तो में अपने गाँब के निकटबर्टी गाबो की जानकारी दू जेसै कुन्दरकी है। सर आप कहाँ से हो({जसीम अली अंसारी} (वार्ता))
- @J ansari: मेरे बोट (Robot) चक्रबोट द्वारा मुरादाबाद की प्रत्येक तहसील के हरेक गांव का पेज बना दिया गया है। आप यदि चाहें तो उनमें अधिक सामग्री जोड़ सकते हैं लेकिन आपको अपनी वर्तनी (लिखने में आने वाली कमियों) को दूर करना होगा। साथ ही सामग्री यथा संभव सन्दर्भ के साथ हो। मुख्यतः गांव के सम्बंधित सामग्री नहीं मिलती पर इनसे सम्बंधित जनसँख्या के आंकड़े आप को मिल जायेंगे। उन्हें पेजों पर जोड़ने का प्रयास करें। विकी पेज ढूंढने के लिए (श्रेणी:मुरादाबाद जिले के गांव) पर जाएँ। बिलारी तहसील के गांव के पेजों पे जनसँख्या सामग्री जोड़ी गयी है उसे आप उदाहरण के तैर पर देख सकते हैं,शुभकामनाओं के साथ। (≧▽≦)
--- चक्रपाणी वार्ता 17:14, 6 अक्टूबर 2016 (UTC)
- कृपया आप लेख मसेबी_रसूलपुर,_बिलारी_(मुरादाबाद) को अग्रेंजी भाषा कड़ी मे लिँक कर दिजियेगाःनाम इस प्रकार है .masevi rasoolpur ({जसीम अली अंसारी} (वार्ता) 00:12, 7 अक्टूबर 2016 (UTC))
धन्यावाद्
संपादित करेंSir, Thank you very much for your support at the Multi Lingual Workshop--Drcenjary (वार्ता) 11:56, 9 अक्टूबर 2016 (UTC)
कृपया समर्थन कीजिये
संपादित करेंयहां पर कृपया अपना समर्थन जरूर दीजिये और अगर आना चाहते है तो दुसरे अनुभाग में अपना नाम भी जोड़ दीजिये । -- राजू सुथार 'स्वतंत्र'वार्ता 03:23, 25 अक्टूबर 2016 (UTC)
विद्युत अवयव पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ विद्युत अवयव को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व5 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें कोई सामग्री नहीं है, और न ही किसी पुराने अवतरण में थी।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश
संपादित करेंकृपया विकिपीडिया:पुनरीक्षक पद हेतु निवेदन#जयप्रकाश पर अपनी राय दे। --जयप्रकाश (वार्ता) 21:57, 28 अक्टूबर 2016 (UTC)
प्रथम जयसिंह या जयसिंह प्रथम
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी, मुझे लगता है प्रथम जयसिंह के स्थान पर पृष्ठ का नाम जयसिंह प्रथम होना चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:51, 31 अक्टूबर 2016 (UTC)
- संजीव कुमार जी, नमस्ते। वास्तव में प्रथम जयसिंह हिन्दी व्याकरण की दृष्टि से अधिक उपयुक्त है। इसका प्रयोग भी नागरी प्रचारिणी सभा एवं अन्य साहित्यिक संस्थाएँ करतीं हैं। जयसिंह प्रथम, अंग्रेजी का मिथ्या अनुकरण है और बहुत से लोग इसी तरह का अनुवाद कर देते हैं। इसी तरह 'अशोक द ग्रेट' के लिये 'अशोक महान' बना दिया जाता है। किन्तु हिन्दी की दृष्टि से महान अशोक होना चाहिये।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 14:45, 31 अक्टूबर 2016 (UTC)
- मैंने मेरे बाल्यकाल में और इतिहास की हिन्दी की पुस्तकों में जो पढ़ा है, उसके अनुसार सुझाव दिया था। यदि "प्रथम जयसिंह" लिखना सही है तो मुझे इसमें कोई ऐतराज नहीं है।☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:52, 2 नवम्बर 2016 (UTC)
विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सोनम गुप्ता बेवफा है
संपादित करेंसर सोनम गुप्ता बेवफा है पृष्ट विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/सोनम गुप्ता बेवफा है पर हटाने हेतु नामांकित किया गया है वहाँ अपना मत दे। --जयप्रकाश >>> वार्ता 11:06, 22 नवम्बर 2016 (UTC)
सम्मेलन
संपादित करेंसर आप हिंदी विकिसम्मेलन में क्यों नहीं आ रहे है।--जयप्रकाश >>> वार्ता 13:10, 23 नवम्बर 2016 (UTC)
- जयप्रकाश जी , मुझे विकि सम्मेलन बहुत कम उपयोगी लगता है। हिन्दी विकि पर किस विषय पर चर्चा नहीं हो सकती? मुझे हिन्दी विकि के लिये सम्मेलन के बजाय निम्नलिखित काम अधिक उपयोगी लगते हैं-
- जब भी समय मिले, हिन्दी विकि पर कुछ परिवर्तन/परिवर्धन करें।
- किसी व्यक्ति को हिन्दी विकि की उपयोगिता बतायें और हिन्दी पर योगदान के लिये आग्रह करें। यदि वे हिन्दी लिखना नहीं जानते तो बतायें, विकि पर नया लेख लिखने की प्रक्रिया समझाएँ। मौजूद लेखों में परिवर्तन/परिवर्धन का तरीका बताएँ।
सर आपके यह विचार जानकर मुझे खुशी हुई। आप ही बह प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने मेरे वार्ता पृष्ठ पर संदेश छोड़ कर मुझमे आत्मविश्वास बढ़ाया था। --जयप्रकाश >>> वार्ता 13:28, 24 नवम्बर 2016 (UTC)
- सर, हम बेसब्री से आपके भोपाल में हिंदी विकिसम्मेलन (१४-१५ जनवरी २०१७ ) में आने की प्रतीक्षा कर रहे है ,बहुत कुछ सीखना है आपसे -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 07:50, 2 जनवरी 2017 (UTC)
Hi. I made some tables for you. सदस्य:अनुनाद सिंह/Thai-to-Deva You cannot just replace them through; you have to make some prior & conditional replacing. --Octahedron80 (वार्ता) 05:32, 14 दिसम्बर 2016 (UTC)
- Thank you so much. I will understand it and implement it in the program and also let you know the results.--अनुनाद सिंह (वार्ता) 05:50, 14 दिसम्बर 2016 (UTC)
guru govind singh
संपादित करेंSir mobile se sampadan karte samye mujhe se apke guru govind prasht me revent ho gaye hai iske liye meine shama chahta hu aap us sampaadan ko bapish copy kar le me abhi mobile PR hone me karan copy bahi jar sakta krpiya meri is galti me liye Shaka mere kuki bapis le aur air dura prasht ek hi jagah the pata hi bahi cla ki jab bapis le kr click ho gaya krpa shaman kare--जयप्रकाश >>> वार्ता 06:25, 5 जनवरी 2017 (UTC)
कॉम्पटन अथवा कांपटन
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी, आज किसी आई॰पी॰ से कॉम्पटन प्रभाव नामक पृष्ठ बनाया गया। इससे मुझे ज्ञात हुआ कि हमें कांपटन प्रभाव नामक पृष्ठ को इसपर स्थानान्तरित कर देना चाहिए। आपका क्या विचार है?☆★संजीव कुमार (✉✉) 14:16, 6 जनवरी 2017 (UTC)
वार्ता:62. डिफरेंट युज ओफ टू पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ वार्ता:62. डिफरेंट युज ओफ टू को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिनका नाम अर्थहीन है, उदाहरण:"स्द्ग्फ्द्ग"; अथवा जिनमें सामग्री अर्थहीन है, चाहे उसका नाम अर्थहीन न हो, उदाहरण:लेख जिसमें सामग्री है:"ध्ब्द्फ्ह्फ़"
यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।प्रतीक मालवीय•✉•✎ 11:43, 10 जनवरी 2017 (UTC)
द्रष्य-श्राव्य माध्यम से विकिचर्चा
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी।
आपको पता ही होगा कि १४-१५ जनवरी को भोपाल में हिंदी विकि समुदाय का सम्मेलन मिल रहा है। प्रतिभागी सदस्यों में मैने आपका नाम नहीं देखा। आप द्रष्य-श्राव्य माध्यम से होनेवाली चर्चा में जूड़ सकते है? आप हिंदी विकि के सबसे पुराने और अनुभवी सदस्य है। आप चर्चा में भाग लेंगे तो हम इस साल विकि में नये विषय और लेख संख्या को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा कर पाएँगे।-☆★आर्यावर्त (✉✉) 05:49, 12 जनवरी 2017 (UTC)
- @Suyash.dwivedi: जी और @आर्यावर्त: जी, आप लोगों के प्रयत्न सफल हों, इसी शुभकामना और सदिच्छा के साथ यह निवेदन करना चाहता हूँ कि जितने लोग इस सम्मेलन में पधार रहे हैं वे सभी समर्थ और सक्षम हैं। अधिक संख्या से अधिक लाभ नहीं होगा। हिन्दी विकि के विकास के लिये दो ही बातें आवश्यक हैं- (1) हिन्दी विकि पर लिखा जाय, या (2) हिन्दी विकि पर लिखने वाले तैयार किये जाँय। इस दृष्टि से यह आयोजन बहुत महत्वपूर्ण सिद्ध हो सकता है। हिन्दी विश्वविद्यालय भी हिन्दी के लिये पूरी तन्मयता से लगा हुआ है। यदि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी और प्राध्यापक इसमें योगदान करें तो हिन्दी का सौभाग्य चमक जाय। अभी हाल में ही मैने पढ़ा कि भारत सरकार ने तकनीकी विषयों पर हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में पुस्तकें लिखने को प्रोत्साहित करने के लिये पुरस्कारों की घोषणा की है। किन्तु मेरा मानना है कि उससे भी दस गुना लाभ हिन्दी विकि पर तकनीकी लेख लिखने को प्रोत्साहित करने से मिल सकता है। मुझे पूरी आशा है कि भारत की तरुणाई इस दिशा में शीघ्र कदम बढ़ायेगी। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 14:01, 12 जनवरी 2017 (UTC)
Share your experience and feedback as a Wikimedian in this global survey
संपादित करेंHello! The Wikimedia Foundation is asking for your feedback in a survey. We want to know how well we are supporting your work on and off wiki, and how we can change or improve things in the future.[survey 1] The opinions you share will directly affect the current and future work of the Wikimedia Foundation. You have been randomly selected to take this survey as we would like to hear from your Wikimedia community. To say thank you for your time, we are giving away 20 Wikimedia T-shirts to randomly selected people who take the survey.[survey 2] The survey is available in various languages and will take between 20 and 40 minutes.
You can find more information about this project. This survey is hosted by a third-party service and governed by this privacy statement. Please visit our frequently asked questions page to find more information about this survey. If you need additional help, or if you wish to opt-out of future communications about this survey, send an email to surveys@wikimedia.org.
Thank you! --EGalvez (WMF) (talk) 22:01, 13 जनवरी 2017 (UTC)
- ↑ This survey is primarily meant to get feedback on the Wikimedia Foundation's current work, not long-term strategy.
- ↑ Legal stuff: No purchase necessary. Must be the age of majority to participate. Sponsored by the Wikimedia Foundation located at 149 New Montgomery, San Francisco, CA, USA, 94105. Ends January 31, 2017. Void where prohibited. Click here for contest rules.
सन्दर्भ
संपादित करेंआपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंअथक उद्यमी बार्नस्टार | |
अनुनाद जी आप पिछले ७ - ८ सालों से विकिपीडिया पर हो आज भी सबसे ज्यादा सक्रीय रहते हो ,कभी - कभी तो जलन होती है आपके इतने ज्यादा सम्पादन देखकर, आपने वास्तव में हिन्दी विकिपीडिया पर काफी अमूल्य योगदान दिया है उसके लिए मेरी ओर से यह बार्नस्टार। •●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 14:14, 21 जनवरी 2017 (UTC) |
- @राजू जांगिड़: जी, आपके प्रिय, मधुर बचनों के लिये धन्यवाद।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 08:28, 22 जनवरी 2017 (UTC)
आपके लिये एक सम्मान
संपादित करेंनिरंतर गतिशील बार्नस्टार | |
मैं कुछ लिखुंगा उसके पूर्व आप कुछ नया कर देंगे। तो कुछ भी लिखना पुरातन हो जायेगा। अतः केवल निरंतर गतिशील सप्रेम। ॐNehalDaveND•✉•✎ 07:20, 25 जनवरी 2017 (UTC) |
आपका शीह-नामांकन
संपादित करेंआपने को को अज्ञानकोशीय होने के कारण शीह-नामांकित किया है। यदि आपको यह उचित लगता है तो ऐसे अनेकों पृष्ठों को एक साथ नामांकित करें। उदाहरण के लिए का, कि, की,... अब सबको शीह-नामांकित करने के स्थान पर हहेच नामांकित करें।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:31, 25 जनवरी 2017 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, मेरा विचार है कि ये सभी लेख अज्ञानकोशीय हैं। अतः एक-दो दिन प्रतीक्षा करके इन सभी को हटा देना चाहिये। लिखने के लिये विषयों (टॉपिक) का कभी अकाल नहीं रहा, न होगा।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 13:42, 25 जनवरी 2017 (UTC)
- ठीक है तो आप हहेच-नामांकन करें। स जी आप इन पृष्ठों को सूचीबद्ध कर सकते हैं। चर्चा समाप्त होने के बाद बॉट से इन्हें हटा दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 13:44, 25 जनवरी 2017 (UTC)
विश्व का सबसे पहला, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, विश्व का सबसे पहला, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/विश्व का सबसे पहला, सबसे बड़ा, सबसे ऊँचा पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।--SM7--बातचीत-- 18:49, 28 जनवरी 2017 (UTC)
चम्पा अथवा कम्पः
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी, यदि आपके पास कोई स्रोत हो तो चम्पा पृष्ठ की पुष्टि करें। मेरा व्यक्तिगत अनुमान है कि यह "चम्पा" के स्थान पर "कम्पः" नाम का संस्कृत शब्द होने चाहिए।☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:15, 4 फरवरी 2017 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, इसका उच्चारण चम्पा ही है। यह नाम मैने स्कूल के दिनों में बहुत बार सुना-पढ़ा है। इसके अलावा संस्कृत, नेपाली आदि में भी यही लिखा है।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:22, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)
- सन्दर्भ के लिये अभी मुझे ये दो मिले हैं- विश्व की प्राचीन सभ्यताएं और हिन्दू धर्म, जानिए रहस्य , सफर सुहाने, पृष्ट ४३--अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:27, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)
- अन्य विकि-प्रकल्पों पर हमारी तरह गलती हो सकती है और वह गलती वेबदुनिया और वाणी प्रकाशन भी कर सकते हैं क्योंकि इन सब जगहों पर अंग्रेज़ी से अनुवाद करके डाला गया है। क्या आप कोई संस्कृत का विश्वसनीय स्रोत खोजकर इसकी पुष्टि कर सकते हो?☆★संजीव कुमार (✉✉) 16:40, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)
- सन्दर्भ के लिये अभी मुझे ये दो मिले हैं- विश्व की प्राचीन सभ्यताएं और हिन्दू धर्म, जानिए रहस्य , सफर सुहाने, पृष्ट ४३--अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:27, 8 फ़रवरी 2017 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, कृपया आप भी बताने का कष्ट करें की आपकी शंका का क्या आधार (सन्दर्भ) है। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 05:33, 10 फ़रवरी 2017 (UTC)
- देरी से उत्तर के लिए क्षमा चाहता हूँ। यह क्षेत्र वियतनाम के आस-पास का है और वहाँ आप अब भी देखोगे तो ch और C को लगभग समरूप उच्चारण दिया जाता है अतः मुझे कम्पः उचित लगा। हालांकि ऑनलाइन देखने पर कम्पः शब्द का संस्कृत अर्थ और इसके विभिन्न श्लोकों में प्रयोग के कारण उचित सन्दर्भ नहीं खोज पाया। अतः वर्तमान के लिए इस चर्चा को विराम देता हूँ। उचित सन्दर्भ मिलते ही पुनः लिखूँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:16, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, आर सी मजुमदार ने यहाँ चम्पा ही लिखा है। यहाँ भी इसे चम्पा लिखा है। अन्य इतिहास लेखक भी (1, 2, 3 इसे चम्पा ही लिख रहे हैं। अतः हम भी इसे चम्पा लिख सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 21:46, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)
- धन्यवाद SM7 जी, आपने समस्या का समाधान कर दिया।☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:50, 1 मार्च 2017 (UTC)
- @संजीव कुमार: जी, आर सी मजुमदार ने यहाँ चम्पा ही लिखा है। यहाँ भी इसे चम्पा लिखा है। अन्य इतिहास लेखक भी (1, 2, 3 इसे चम्पा ही लिख रहे हैं। अतः हम भी इसे चम्पा लिख सकते हैं। --SM7--बातचीत-- 21:46, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)
- देरी से उत्तर के लिए क्षमा चाहता हूँ। यह क्षेत्र वियतनाम के आस-पास का है और वहाँ आप अब भी देखोगे तो ch और C को लगभग समरूप उच्चारण दिया जाता है अतः मुझे कम्पः उचित लगा। हालांकि ऑनलाइन देखने पर कम्पः शब्द का संस्कृत अर्थ और इसके विभिन्न श्लोकों में प्रयोग के कारण उचित सन्दर्भ नहीं खोज पाया। अतः वर्तमान के लिए इस चर्चा को विराम देता हूँ। उचित सन्दर्भ मिलते ही पुनः लिखूँगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 17:16, 28 फ़रवरी 2017 (UTC)
लेख सुधार अनुरोध
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी, लेख चित्तौड़गढ़ दुर्ग में सामग्री की तो कोई कमी नहीं है, पर कुछ अधूरा सा लग रहा है। कृपया इसे सुधारने में सहायता करें। धन्यवाद --❤ TrendSPLEND ✉ 08:32, 13 फ़रवरी 2017 (UTC)
Request
संपादित करेंHello.
Could you create the article en:Theatre in Azerbaijan in Hindi Wikipedia just like the article भारतीय लोकनाट्य which you created?
Thank you.
Your feedback matters: Final reminder to take the global Wikimedia survey
संपादित करें(Sorry for writing in English)
Hello! This is a final reminder that the Wikimedia Foundation survey will close on 28 February, 2017 (23:59 UTC). The survey is available in various languages and will take between 20 and 40 minutes. Take the survey now.
If you already took the survey - thank you! We won't bother you again.
About this survey: You can find more information about this project here or you can read the frequently asked questions. This survey is hosted by a third-party service and governed by this privacy statement. If you need additional help, or if you wish to opt-out of future communications about this survey, send an email through EmailUser function to User:EGalvez (WMF). About the Wikimedia Foundation: The Wikimedia Foundation supports you by working on the software and technology to keep the sites fast, secure, and accessible, as well as supports Wikimedia programs and initiatives to expand access and support free knowledge globally. Thank you! --EGalvez (WMF) (talk) 19:39, 21 फ़रवरी 2017 (UTC)
भारत में बौद्ध धर्म का पतन पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, भारत में बौद्ध धर्म का पतन को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/भारत में बौद्ध धर्म का पतन पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★आर्यावर्त (✉✉) 12:34, 22 फ़रवरी 2017 (UTC)
आचार्य (बहुविकल्पी) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ आचार्य (बहुविकल्पी) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
अनावश्यक बहुवि
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।☆★आर्यावर्त (✉✉) 04:24, 25 फ़रवरी 2017 (UTC)
दिल्ली हिन्दी विकिसम्मेलन २०१७
संपादित करेंआपको यह बताने वाला था कि मई - जून माह में दिल्ली में सम्मेलन आयोजित कर रहे है क्या आप आ सकते है अगर हाँ तो कृपया यहां पंजीकरण कीजिये।--•●राजू जांगिड़ (चर्चा करें●•) 08:03, 26 मार्च 2017 (UTC)
पुनरीक्षक अधिकार
संपादित करेंनमस्ते अनुनादमहोदय..। मैं देख रहा हूँ कि बहुत से ऐसे अयोग्य सम्पादन है जिन्हें आपने पूर्ववत् किया है या परिष्कृत किया है। परन्तु आप के पास पुनरीक्षक का अधिकार नहीं है, अतः आप उसे पुनिरीक्षित अङ्कित नहीं कर पाते। परन्तु जब मैं उन पुनरीक्षित अङ्कित न किये गये सम्पादनों का निरीक्षण करता हूँ, तो अगला बलदाव किया गया बताता है। उसे अनिवार्य रूप से देखना ही पड़ता है कि वो आपका ही है या किसी अन्य का। यदि आप मेरी समस्या को समझ रहे हैं तो कृपया कोई मार्गदर्शन करें। क्या आपका पुनरीक्षक के रूप में नामांकन करके इस समस्या का समाधान कर सकता हूँ? अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 15:03, 28 मार्च 2017 (UTC)
- नेहल जी बहुत देर से उत्तर देने के लिये क्षमाप्रार्थी हूँ। इस विषय में मैं क्या सुझाव दूँ? यदि यह सचमुच एक समस्या है तो प्रबन्धन को इसका कुछ हल निकालना चाहिये। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:43, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
- मेरा भी ये अनुभव रहा है कि आपके द्वारा पूर्व से ही सम्पादन ठीक कर दिया गया हो किन्तु आपके पास पुनरीक्षक अधिकार न होने के कारण उसे जाँचा हुआ चिह्नित करना पड़ता है। आप पुनरीक्षण अधिकार के साथ और भी अच्छी तरह से लेखों में परिष्कार कर पायेंगे। आपको प्रबंधक बनने की भी आवश्यक्ता हैं। आपके लिये ना सही हिन्दी विकि के लिये। कृपया अपनी स्वीकृति दें।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 11:06, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
- नेहल जी बहुत देर से उत्तर देने के लिये क्षमाप्रार्थी हूँ। इस विषय में मैं क्या सुझाव दूँ? यदि यह सचमुच एक समस्या है तो प्रबन्धन को इसका कुछ हल निकालना चाहिये। --अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:43, 3 अप्रैल 2017 (UTC)
भारत के लिये देवनागरी का महत्व पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, भारत के लिये देवनागरी का महत्व को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/भारत के लिये देवनागरी का महत्व पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।हिंदुस्थान वासी वार्ता 05:21, 8 अप्रैल 2017 (UTC)
चन्दन है इस देश की माटी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, चन्दन है इस देश की माटी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/चन्दन है इस देश की माटी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।हिंदुस्थान वासी वार्ता 20:32, 15 अप्रैल 2017 (UTC)
विस्तार अनुरोध
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी, कृपया आसंजन लेख का कुछ विस्तार कर दें। --SM7--बातचीत-- 17:56, 11 मई 2017 (UTC)
निसार (उपग्रह)
संपादित करेंसर मैं यह नहीं समझ पा रहा हु कि NISAR (Satellite) का हिंदी में सही उच्चारण कैसे होगा. निसार (उपग्रह) या निसर (उपग्रह) ?-जयप्रकाश >>> वार्ता 06:45, 22 मई 2017 (UTC)
- जयप्रकाश जी, संक्षिप्ति के हिन्दीकरण या उच्चारण का कोई नियम न है न बनाया जा सकता है। जो चल पड़ा वही सही है। हिन्दीकरण या किसी अन्य भाषा में लिप्यन्तरण करते समय लोग कोशिश करते हैं कि कुछ सार्थक नाम बन पड़े। इस दृष्टि से 'निसर' मुझे निरर्थक शब्द लगता है (अपने सीमित भाषा-ज्ञान के आधार पर कह रहा हूँ)। किन्तु 'निसार' कुछ सीमा तक निःसार के निकट है जिसका अर्थ है 'सार-रहित' या 'हल्का'। अतः 'निसार' लिखना ठीक रहेगा।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 08:10, 22 मई 2017 (UTC)
- धन्यवाद सर जी-जयप्रकाश >>> वार्ता 15:31, 22 मई 2017 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंसम्पादक बार्नस्टार | |
आपके लिए बार्नस्टार TheINDIA (वार्ता) 12:37, 29 मई 2017 (UTC) |
Translating Ibero-America is back! Come and join us :)
संपादित करेंHi!
Iberocoop has launched a translating contest to improve the content in other Wikipedia related to Ibero-American Culture.
We would love to have you on board :)
Please find the contest here
श्रेणी:भारत के क्रांतिकारी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, श्रेणी:भारत के क्रांतिकारी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है।
यह सुझाया गया है कि इस पृष्ठ को भारतीय क्रांतिकारी पृष्ठ के साथ विलय कर दिया जाए।
इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/श्रेणियाँ/भारत के क्रांतिकारी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।Dharmadhyaksha (वार्ता) 05:23, 13 जून 2017 (UTC)
मतदान निवेदन
संपादित करेंनमस्ते, अनुनाद जी। कृपया स्वतः परीक्षित अधिकार हेतु मेरे निवेदन पर अपना मत प्रकट करें। धन्यवाद।❤ TrendSPLEND ✉ 14:58, 13 जून 2017 (UTC)
ईमेल
संपादित करेंगुरु जी मैंने अभी आपको एक ईमेल किया है कृपा एक बार देख ले।-जयप्रकाश >>> वार्ता 05:04, 18 जून 2017 (UTC)
Google Translater
संपादित करेंनमस्कार, आप जिन विषयो पर अभी लेख बना रहे है, वो कार्य देख कर बहुत अच्छा लगा।(VSR07 (संवाद ) 01:20, 20 जून 2017 (UTC))
निकोलाइ नोस्कोव
संपादित करेंNamaste dear अनुनाद सिंह! Can u make an article in Hindi about singer निकोलाइ नोस्कोव (en:Nikolai Noskov)? If u make this article, i will be grateful! Thank u! --217.66.156.206 (वार्ता) 15:39, 4 जुलाई 2017 (UTC)
दु:ख की बात
संपादित करेंश्रीमान! आपके इस सम्पादन को देखकर दु:ख हुआ कि आप हैफ़ा को हाइफ़ा कहने पर तुले हैं।
सही नाम जैसाकि हिब्रु और हिन्दी में प्रचलित है, हैफ़ा ही है। कृपया इससे जुड़े ४-५ लेखों में सही नाम का ही उचित उपयोग कीजिए। धन्यवाद!!
- मैंने तो उसका IPA में उच्चारण देखकर परिवर्तन किया था। उपरोक्त बात आप किस आधार पर कह रहे हैं? अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:03, 8 जुलाई 2017 (UTC)
- हिब्रु उच्चारण: https://www.youtube.com/watch?v=oGLCWsCsjds --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 09:13, 8 जुलाई 2017 (UTC)
- हिन्दी की प्रचलित वर्तनी इन समाचार स्रोतों में देखी जा सकती है:
- http://parstoday.com/hi/news/middle_east-i37440
- http://www.kohraam.com/international/israelites-after-threatening-hijhbullah-awe-fear-of-death-israelites-thousands-demonstrated-in-haifa-92640.html
- http://www.bbc.com/hindi/international-38099689 --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 08:20, 8 जुलाई 2017 (UTC)
- इस यू-ट्यूब लिंक पर जो उच्चारण किया जा रहा है वह मुझे 'हाइफ़ा' ही सुनाई पड़ रहा है, 'हैफ़ा' बिलकुल नहीं। भारतीय समाचार पत्र वाले अंग्रेजी वर्तनी का सीधे देवनागरीकरण कर देते हैं जो प्रायः 'कॉमन सेन्स' पर आधारित होता है। अनुनाद सिंह (वार्ता) 09:39, 8 जुलाई 2017 (UTC)
कारण
संपादित करेंनमस्कार, वैसे मैं आपसे तो नया सदस्य हूँ पर मेरा आपसे एक सवाल है।आपके द्वारा फिलहाल के निर्मित सभी लेखों में संदर्भ नही है जिससे विकिपीडिया की गुणवत्ता में कमी आ रही है।आप लेखों में संदर्भ या विस्तार के स्थान पर नए लेख बनाते जा रहे है।कृपया कारण बताएं जिससे मेरा कोतुहल शान्त हो।सभी अन्य सक्रिय सदस्यों से भी मेरा इस विषय पर सोचने एवं चर्चा आगे बढ़ाने के लिए निवदेन है।VSR07 (संवाद ) 09:57, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- किसी कोश में जानकारी का महत्व पहले है और सन्दर्भ का द्वितीयक। वैसे मैं सन्दर्भ के महत्व को भलीभांति जानता हूं, किन्तु अपनी विकी पर लेखों की बहुत कमी है। अतः मेरी प्राथमिकता लेखों की संख्या बढ़ाने और उसमें कुछ प्रारम्भिक सामग्री डालने की रहती है। धीरे-धीरे सन्दर्भ भी दिए जाएंगे। अनुनाद सिंह (वार्ता) 10:06, 16 जुलाई 2017 (UTC)
-- श्रीमान मेरा आपसे निवेदन है कि कम से कम एक संदर्भ जरूर दे।आप पुराने सदस्य है और विकिपीडिया की नीतियों की जानकारी रखते है और में भी लेख बढ़ने के पक्ष में हूं पर मुझे लगता है लेख समान्य हो जैसे उसमें 1)मूल विवरण 2)कम से कम एक संदर्भ 3)श्रेणी इत्यादि हो।बाकी आप जैसा उचित समझे।VSR07 (संवाद ) 10:13, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- इसी बात की आशा मनोज जी ने मुझसे व्यक्तिगत मुलाक़ात में व्यक्त की थी। अनुनाद जी का श्रेय वह लेख संख्या है जिसके निकट बहुत कम सदस्य पहुँचते हैं। इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं। यदि आप सन्दर्भ भी जोड़ दें तो हम आपके और भी आभारी होंगे। --मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 10:17, 16 जुलाई 2017 (UTC)
--@Hindustanilanguage: मेरा भी यही कहना है।VSR07 (संवाद ) 10:32, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- मुझे लग रहा है कि, ये किसी एक सम्पादक की रूचि पर प्रहार है। परन्तु यहाँ विवेक को आगे स्थापित किया जा रहा है, जिस से वास्तविक भावना का ज्ञान न हो सके। User:VSR07 आपको कोई अधिकार चाहिये या आपको कुछ ऐसा करना है जो आप चाहते हैं, मुझे ये शंका है। आपका कोतुहल और आपकी कार्यशैली दोनों मुझ में ये कोतुहल को दृढ निश्चय में बदल रही है कि आप एक कठपुतली ही हैं। सन्दर्भ देना यदि इतना ही आवश्यक है, तो आप लेख बनाइए और उसमें सन्दर्भ देवें। ऐसी बातें व्यक्तिगत होती हैं। वैसे यहाँ व्यक्तिगत बातों को सार्वजिनक रूप से कहने में सहजता है। परन्तु शिष्टाचार कहता है ये व्यक्तिगत रूप से पुछा जाना चाहिए। वास्तव स्रोत न स्थापित करना समस्या यदि है भी तो भी इसे व्यक्तिगत रूप से पुछने से व्यक्ति के कार्य पर प्रश्नार्थ नहीं होगा, जो आप करने का प्रयास कर रहे हैं। यदि कठपुतली की आशंका वाला सदस्य विवेक को ढाल बनाकर एक ऐसे व्यक्ति के सम्पादन पर कुतलता का नाम देकर सार्वजनिक रूप से प्रश्न उठाये, ये किसी षडयन्त्र की ओर ही सङ्केत करता है। इससे अच्छा आप कोई अच्छा लेख बनाएँ। यदि सन्दर्भ नहीं है किसी लेख में तो स्वयं सन्दर्भ देवें। ॐNehalDaveND•✉•✎ 11:23, 16 जुलाई 2017 (UTC)
--@NehalDaveND: जी मेरा मतलब किसी की रुचि को कुचलने का नही था आप मुझे गलत समझ रहे है।मुझे तो थोड़ा अटपटा लगा इसलिए मैंने सवाल उठाया।अगर अनुनाद जी और लेख बनाना चाहते है तो मुझे कोई सवाल नही है आप सभी के योगदान अमूल्य है।मुझे गलत न समझे।अगर आप को मुझ पर शक है तो आप चेकयूज़र करवा सकते है।धन्यवाद।VSR07 (संवाद ) 12:34, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- मैं तो कब का करवा देता सदस्यपरीक्षण। परन्तु इसका उत्तर में कहीं ओर दे चुका हूँ अतः यहाँ देना नहीं चाहता। अगर अनुनाद जी और लेख बनाना चाहते है तो मुझे कोई सवाल नही है क्या आपके ये कहने से ये चर्चा का इतिहास और ये चर्चा अदृश्य हो जाएगी। जो आपने किया वो तो यहीं रहेगा न। अतः कृपया आप कुछ ऐसा करें कि ये अंश यहाँ स्थिगत हो। आप लेख बानाएँ और लेखों में सन्दर्भ जोड़े। अन्यों को भी प्रेरित करें, जैसे आप चर्चा के लिये कर रहे हैं। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 12:48, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- मुझे न ही किसी से कोई शिकायत हैं और न ही मैं विकिपीडिया वह उनके सदस्यों का नुकसान चाहता हूं।विकिपीडिया की नीतियों के अनुसार सन्दर्भ रहित पृष्ठ को कभी भी हटाया जा सकता है और ऐसे लेखों को देखकर नए सदस्य भी देखादेखी सन्दर्भ रहित पृष्ठ बना सकते हैं और बना भी रहे हैं।इस लिए मैने प्रश्न किया और सभी सदस्यों को अपनी अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया।मेरा लक्ष्य अनुनाद जी को दु:खिलाफ पहुचाने का नही बल्कि सन्दर्भ रहित पृष्ठ समस्या की तरफ था अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहता हूँ।VSR07 (संवाद ) 14:56, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- सभी संबन्धित सदस्यों को नमस्कार! उपरोक्त विषय विवाद न बन जाये इस कारणवश मुझे लगा कि अपना शांति-प्रयास कर लूं। (इतना बड़ा शब्द नहीं है शांति प्रयास)
- वैसे तो सन्दर्भ रहित लेखों को हटाने की नीति विकि पर है, किन्तु मेरा प्रयास ये ही रहता है कि यदि लेख को हटाने का मन नहीं कर रहा (उसकी गुणवत्ता या सामग्री को देखते हुए) तो बजाय उसे हटाने के कोई सन्दर्भ ढूंढ कर लगा दिया जाए, शायद एक ही मिले, किन्तु वह काफ़ी है उसे हटने से बचाने हेतु।
- जहाँ बाद में हहेच चर्चा जारी करने वाले सम्पादक के लिये ऊपर वाले बिन्दु में एक सुझाव दिया है, वहीं ये बाद भी असत्य नहीं है कि लेख के मूल लेखक को उससे कहीं अधिक सुविधा होगी कम से कम एक सन्दर्भ लगाने में, और उसे सन्दर्भ उपलब्ध भी होगा, चाहे इंटरनेट या कोई पुस्तक ही हो।
- अब ये एक विशेष मामला माना जा सकता है कि जिसमें मूल सम्पादक के लेख उच्च स्तरीय होते हैं व साथ ही अधिक संख्या में भी लेख होते हैं। तो इस मामले को विशेष दर्जा देकर अन्य सदस्यगण उन लेखों में सन्दर्भ भी दे सकते हैं व उन लेखों को हटाये जाने से बचा सकते हैं। हां इसका उद्धरण देकर अन्य लोग छूट न मांगें, क्योंकि इससे पूर्व वे अनुनाद जी के स्तर पर पहुंचें।
- शायद इससे बेहतर सुझाव ढूंढना कठिन हो, ये मानकर मैं चर्चा को लम्बा न खींचते हुए समाप्त करता हूं।आशीष भटनागरवार्ता 15:14, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- सभी संबन्धित सदस्यों को नमस्कार! उपरोक्त विषय विवाद न बन जाये इस कारणवश मुझे लगा कि अपना शांति-प्रयास कर लूं। (इतना बड़ा शब्द नहीं है शांति प्रयास)
- मुझे न ही किसी से कोई शिकायत हैं और न ही मैं विकिपीडिया वह उनके सदस्यों का नुकसान चाहता हूं।विकिपीडिया की नीतियों के अनुसार सन्दर्भ रहित पृष्ठ को कभी भी हटाया जा सकता है और ऐसे लेखों को देखकर नए सदस्य भी देखादेखी सन्दर्भ रहित पृष्ठ बना सकते हैं और बना भी रहे हैं।इस लिए मैने प्रश्न किया और सभी सदस्यों को अपनी अपनी राय देने के लिए आमंत्रित किया।मेरा लक्ष्य अनुनाद जी को दु:खिलाफ पहुचाने का नही बल्कि सन्दर्भ रहित पृष्ठ समस्या की तरफ था अगर किसी को बुरा लगा हो तो मैं माफी चाहता हूँ।VSR07 (संवाद ) 14:56, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- मैं तो कब का करवा देता सदस्यपरीक्षण। परन्तु इसका उत्तर में कहीं ओर दे चुका हूँ अतः यहाँ देना नहीं चाहता। अगर अनुनाद जी और लेख बनाना चाहते है तो मुझे कोई सवाल नही है क्या आपके ये कहने से ये चर्चा का इतिहास और ये चर्चा अदृश्य हो जाएगी। जो आपने किया वो तो यहीं रहेगा न। अतः कृपया आप कुछ ऐसा करें कि ये अंश यहाँ स्थिगत हो। आप लेख बानाएँ और लेखों में सन्दर्भ जोड़े। अन्यों को भी प्रेरित करें, जैसे आप चर्चा के लिये कर रहे हैं। अस्तु। ॐNehalDaveND•✉•✎ 12:48, 16 जुलाई 2017 (UTC)
- मेरी व्यक्तिगत राय ये है कि अनुनाद जी हिन्दी विकिपीडिया के रत्न हैं। उनके जैसा कार्य न तो किसी ने किया है न कर रहा है। न केवल हिन्दी विकिपीडिया के सब से पुराने सदस्य हैं, खुद १०० विकिपीडियन के समकक्ष हैं। हमारे जितने संपादन है उनसे कई गुना ज्यादा उन्हो ने लेख लिखे है। किसी भी अपेक्षा के बिना सालों से अपना योगदान दे रहे हैं। हम दिन में जितने सम्पादन करते हैं, वह उतने नये लेख बनाते हैं। अनुनाद जी हिन्दी विकिपीडिया के पुराने प्रबंधक हैं। उन्हें सब पता है कि लेख कैसा होना चाहिये। दूसरी बात कि यहाँ किसी को सैलरी नहीं मिलती इसलिये किसी को विवश नहीं किया जा सकता। लेख में सन्दर्भ ड़ालने के लिये सब स्वतंत्र है। कुछ सदस्य यहाँ इस तरह का मुद्दा उठाते हैं और अनुनाद जी का विरोध भी करते हैं जो खुद अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 17:27, 16 जुलाई 2017 (UTC)
--मेरा मतलब अनुनाद जी की शिकायत करना नहीं था केवल सन्दर्भ रहित समस्या को मिटाने के लिए था।मैं हमेशा सकारात्मक वह सक्रिय योगदान देने की कोशिश करता हूँ पर कुछ सम्पादक मुझे से खुश नहीं है इसका कारण मैं नहीं जानता।एक बात और कहना चाहता हूं आप लोग कहते हो हिन्दी विकिपीडिया पर सदस्यों की संख्या बढ़ाने की तरफ ध्यान देना चाहिए पर नए सदस्यों को तो आप ऐसे फालतू आरोप लगाते हैं जिससे वे विकिपीडिया छोड़कर जाने के लिए मजबूर या विमुख हो जाते हैं पर मैं हिंदी प्रेमी हूँ मैं नहीं जाएगा।कुछ ज्यादा बोलने दिया हो तो क्षमा करें।VSR07 (संवाद ) 00:43, 17 जुलाई 2017 (UTC)
आपके लिए एक बार्नस्टार!
संपादित करेंलेखक बार्नस्टार | |
आपके ढेरों योगदान हिन्दी विकिपीडिया को बड़ी ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं, और वह उन्नति के शिखर पर पहुंच रहा है। उसके लिये ये बार्नस्टार ग्रहण कर अनुग्रहीत करें। इसके साथ-साथ एक अन्य बात जोड़ना चाहूंगा कि इस शिखर पर पहुंच कर जब ध्वज गाड़ना होता है तो ध्वजस्वरूप सन्दर्भों की कमी रह जाती है, तो निवेदन है कि यदि मात्र एक-एक सन्दर्भ भी प्रत्येक लेख (आगे आने वाले) में प्रयास करें तो शिखर पर आपका ध्वज फ़हराता दिखायी देगा। शेष समय व सन्दर्भ की उपलब्धता पर निर्भर है - समझता हूं।
सधन्यवाद व साभार - आशीष भटनागरवार्ता 15:22, 16 जुलाई 2017 (UTC) |
कार्य संतुष्टि पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ कार्य संतुष्टि को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।
यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
क्षमा
संपादित करेंमेरा मतलब आपको नीचा दिखाना नही था अगर आपको बुरा लगा हो तो क्षमा करें।VSR07 (संवाद ) 01:32, 19 जुलाई 2017 (UTC)
हैलो
संपादित करेंहैलो, आप मदद कर सकते हैं मुझे इस में सुधार, धन्यवाद: गुआंचे.--95.22.166.143 (वार्ता) 13:26, 3 अगस्त 2017 (UTC)
Help about Twinkle
संपादित करेंश्रीमान जी यह Twinkle क्या है? मैंने उसमे जाकर सेव तो कर दिया है, पर इसका इस्तेमाल कैसे होता है और कहाँ पर होता है? (Noor Randhawa★ वार्ता 10:06, 12 अगस्त 2017 (UTC))
- User:Noor Randhawa, मुझे भी ठीक से पता नहीं है। आप चौपाल पर जाकर यह प्रश्न पूछें तो ठीक उत्तर मिल सकता है।अनुनाद सिंह (वार्ता) 10:18, 12 अगस्त 2017 (UTC)
- क्या आप विकिपीडिया:Twinkle के बारे मे बोल रहे है? ये एक सम्पादन उपकरण हैं जिसे आप अपने [पसंद/उपकरण (गैजेट)] से "ट्विंकल" सक्रिय कर सकते हैं। Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:50, 24 अगस्त 2017 (UTC)
"Consummation" का हिन्दी अनुवाद
संपादित करेंनमस्ते अनुनादजी! कल निकाह हलाला लेख बनाते हुए en:Consummation का हिन्दी अनुवाद मुझे मिला नही। गुगुल से समझा कि "Consummation of marriage" को "विवाह की संसिद्धि" कह सकते हैं। पर मुझे वो स्रोत विश्वसनीय नही लगा। आप की क्या राय हैं? Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:34, 24 अगस्त 2017 (UTC)
- धर्माध्यक्ष जी, 'संसिद्धि' ठीक है। वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग ने भी यही शब्द दिया है।अनुनाद सिंह (वार्ता) 08:21, 24 अगस्त 2017 (UTC)
- जी धन्यवाद, अब मैने विवाह की संसिद्धि पर लेख बनाया है। आप आवश्य इसे बढाए। हो सके तो शब्दावली आयोग का सन्दर्भ भी जोडे, जो मुझे कही मिला नही। Dharmadhyaksha (वार्ता) 10:51, 24 अगस्त 2017 (UTC)
धर्म सुधार पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, धर्म सुधार को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/धर्म सुधार पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।मुज़म्मिलुद्दीन (वार्ता) 19:34, 26 अगस्त 2017 (UTC)
श्रीशैलम् अनुप्रेषित
संपादित करेंनमस्ते! ध्यान मे आय है कि लेख श्रीशैल पहले से है। इसलिये श्रीशैलम् को अनुप्रेषित किया है। Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:11, 4 सितंबर 2017 (UTC)
परन्तु यहाँ हिन्दू धर्म में गौतम बुद्ध लेख है। क्या आप कुछ अलग लिखना चाहते थे?Dharmadhyaksha (वार्ता) 03:46, 14 सितंबर 2017 (UTC)
- हिन्दू धर्म में गौतम बुद्ध के अन्तर्गत विभिन्न (हिन्दू) ग्रन्थों में महात्मा बुद्ध के बारे में कही गयी बातों का उल्लेख होगा ज्बकि बुद्धावतार में केवल विष्णु के ९वें अवतार के रूप में बुद्ध की चर्चा होगी। दोनों की सामग्री में कुछ सामग्री समान होगी, किन्तु अधिकांश सामग्री भिन्न हो सकती है। उदाहरण के लिए आप देख सकते हैं कि नेपाली विकि में 'बुद्ध अवतार' पर जो लेख है उसमें काफी सामग्री है।अनुनाद सिंह (वार्ता) 04:19, 14 सितंबर 2017 (UTC)
- फिर ठीक है। वही जानने के लिये अनुप्रेषित करने से पहले आप को ये लिखा।
क्या en:Eco-Sensitive Zone का लेख इको-सेंसिटिव जोन पे होना चाहिये या इस का अनुवाद कुछ अलग होगा? "इको-सेंसिटिव जोन" गुगल पे तो है; जैसे कि अमर उजाला, नवभारत टाइम्स, हिन्दी झी न्युज, इ. मे। पर आप की क्या राय है? Dharmadhyaksha (वार्ता) 04:43, 14 सितंबर 2017 (UTC)
- फिर ठीक है। वही जानने के लिये अनुप्रेषित करने से पहले आप को ये लिखा।
हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता
संपादित करेंनमस्ते अनुनाद जी।
हिन्दी दिवस के दिन हिन्दी भाषा को समर्पित एक योद्धा के रूप में आपको हृदयपूर्वक प्रणाम। हिन्दी के लिए आपकी सेवा हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायी है।
हिन्दी विकिपीडिया पर हमने प्रथम बार ही पूरे महीने तक हिन्दी दिवस का उत्सव मनाने के लिए लेख प्रतियोगिता का आयोजन किया है। हिन्दी भाषा के एकमात्र आंतर्जाल आधारित ज्ञानकोष को समृद्ध करने के लिए हम हिन्दी में ज्यादा से ज्यादा लेख बनाकर योगदान दें ये उद्देश्य है। आप तो सालों से ये कार्य कर ही रहे हैं फिर भी आप इस प्रतियोगिता में जुड़कर लेख बनाएंगे तो अनेक सदस्यों को प्रेरणा मिलेगी और उत्साह बढ़ेगा। आप से अनुरोध है कि यहाँ नामांकन करके हमें प्रोत्साहित कीजिये।--☆★आर्यावर्त (✉✉) 05:09, 14 सितंबर 2017 (UTC)
ZWNJ
संपादित करेंनमस्ते! शायद ये फिर से ZWNJ (शून्य-चौड़ाई गैर-योजक) का मामला है। वोल्गा और वोल्गा दोनो है। क्या आप इसे ठिक करेंगे? Dharmadhyaksha (वार्ता) 09:37, 19 सितंबर 2017 (UTC)
सूचना: प्रबंधक सूचनापट पर आपके बारे में चर्चा
संपादित करेंनमस्ते, आपके बारे में प्रबंधक सूचना पट पर चर्चा आरंभ की गयी है। कृपया यहाँ देखें। --SM7--बातचीत-- 19:28, 26 सितंबर 2017 (UTC)
ऑनलाइन हिन्दी पत्रिकाओं की सूची पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, ऑनलाइन हिन्दी पत्रिकाओं की सूची को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/ऑनलाइन हिन्दी पत्रिकाओं की सूची पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।☆★आर्यावर्त (✉✉) 15:46, 29 सितंबर 2017 (UTC)
सैलिसिलिक_अम्ल पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सैलिसिलिक_अम्ल को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के निम्न मापदंडों के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 07:32, 5 अक्टूबर 2017 (UTC)
- लेख पुनः ठीक किया गया ,बर्बरता हटाई गई.टैग भी हटाया गया। Swapnil.Karambelkar (वार्ता) 07:37, 5 अक्टूबर 2017 (UTC)
नमस्कार
संपादित करेंप्रिय अनुनाद सिंह जी नमस्कार ,पर कुछ विषयों पर आपसे चर्चा करना चाहता हूँ, कृपया मुझे मेरे ईमेल suyash.dwivedi(at)wikimedia.in पर संपर्क कर लेंगे तो मेरे लिए यह सुलभ होगा , धन्यवाद -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 16:42, 5 अक्टूबर 2017 (UTC)
प्रत्युत्तर
संपादित करेंप्रिय अनुनादसिंह जी नमस्ते ! आपने पूछा है :- क्या 'पौराणिक बृद्धकेदार', बृद्धकेदार या 'बूढ़ा केदार' से अलग है? --
इसलिए मुझे आपको यह अवगत कराते प्रसन्नता है कि समूचे कुमांऊँ मण्डल में पौराणिक बृद्धकेदार को ही बृद्धकेदार अथवा बूढ़ा केदार कहा जाता है। सधन्यवाद नगेन्द्र बिष्ट (वार्ता) 14:20, 12 अक्टूबर 2017 (UTC)
अनुनाद सिंह जी आप मेरी एक मदद के दीजिए
संपादित करेंमाननीय अनुनाद सिंह जी मुझे ये जानना है हिंदी विकिपीडिया में बहुत से पृष्ठ ऐसे है जो सही नहीं है बहुत से यूजर अपने नाम का प्रष्ठ बनाए हुए है और उनको देखने वाला कोई नहीं है। क्या आप मुझे पृष्ठ समीक्षक बनाने में मेरी मदद कर सकते है और बाट या कुछ और बनवा सकते है ताकि मै इन सब का देख रेख कर सकू। मध्य प्रदेशसंदेश छोड़े! 15:11, 13 अक्टूबर 2017 (UTC)
हिंदी विकि सम्मेलन जनवरी 2018
संपादित करेंप्रिय मित्र हिंदी समुदाय जनवरी माह के मध्य में हिंदी विकिपीडिया का सम्मेलन दिल्ली में आयोजित करने जा रहा है हम सभी साथियों को अत्यंत प्रसन्नता होगी यदि आप इस सम्मेलन में भाग ले। फॉर्म भरने तथा चयन समिति की सूचना चौपाल पर दे दी जा चुकी है मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है कि आप इस सम्मेलन में अवश्य आएं--सुयश द्विवेदी (वार्ता) 13:16, 3 दिसम्बर 2017 (UTC)
सहायता
संपादित करेंअनुनाद सिंह जी आपसे कुछ लेखों में सुधार करने के लिए गुजारिश करता हूँ, कृपया उत्तर देने का कष्ट करें।--राजू जांगिड़ (वार्ता) 09:54, 9 दिसम्बर 2017 (UTC)
- राजू जांगिड़ जी, आप तो बेधड़क लेखों का नाम लिख दीजिए। जितना समय मिलेगा उसके अनुसार होगा। वैसे अगले सप्ताह मैं व्यस्त रहूँगा।--अनुनाद सिंह (वार्ता) 10:08, 9 दिसम्बर 2017 (UTC)
- विद्युत वाहन
- चांद
- चंद्रयान-1
- साइंस (पत्रिका)
- अल्बर्ट आइंस्टीन
- रविंद्रनाथ टैगोर
- भारतीय शास्त्रीय संगीत
- भारतीय वाद्य यंत्र
- एकतारा
अगर हो सके तो थोड़ी जल्दी कीजियेगा , क्योंकि आज से हिन्दी विकिपीडिया पर विज्ञापन की शूटिंग शुरू की गयी है और इसमें इन लेखों का जिक्र किया जाना है।--राजू जांगिड़ (वार्ता) 10:27, 9 दिसम्बर 2017 (UTC)
चित्र:Surya namaskar mantra.jpg पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ चित्र:Surya namaskar mantra.jpg को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड फ़1 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी फाइलें आती हैं जिनमें अपलोड होने से दो सप्ताह के बाद तक भी कोई लाइसेंस नहीं दिया गया है। ऐसा होने पर यदि फ़ाइल पुरानी होने के कारण सार्वजनिक क्षेत्र(पब्लिक डोमेन) में नहीं होगी, तो उसे शीघ्र हटा दिया जाएगा।
ध्यान रखें कि विकिपीडिया पर केवल मुक्त फ़ाइलें ही रखी जा सकती हैं। यह फ़ाइल तभी रखी जा सकती है यदि इसका कॉपीराइट धारक इसे किसी मुक्त लाइसेंस के अंतर्गत विमोचित करे। यदि ऐसा न हो तो इसे विकिपीडिया पर नहीं रखा जा सकता। यदि इस फ़ाइल के कॉपीराइट की जानकारी आपको नहीं है तो आप चौपाल पर सहायता माँग सकते हैं। सहायता माँगते समय कृपया इसका स्रोत (जहाँ से आपको यह फ़ाइल मिली) अवश्य बताएँ। यदि आपको इसके कॉपीराइट की जानकारी है तो कृपया श्रेणी:कॉपीराइट साँचे में से कोई उपयुक्त साँचा फ़ाइल पर लगा दें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
वशीकरण मंत्र पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ वशीकरण मंत्र को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
वशीकरण संबंधी निरर्थक और उत्पातपूर्ण लेख
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं। अजीत कुमार तिवारी वार्ता 09:18, 29 दिसम्बर 2017 (UTC)
सांचा बनाए जाने के संबंध में
संपादित करेंसर आपसे अनुरोध है कि कृपया हिरनगाँव पंडित ,पंडित तेजसिंह तिवारी, ,हिरनगाँव रेलवे स्टेशन का सांचा बना दे क्योंकि सदस्य सांचा बनाना नहीं जानता कृपया सांचा बनाए जाने की प्रतीक्षा में Prashanttiwari123 (वार्ता) 18:59, 1 जनवरी 2018 (UTC)
- प्रशान्त तिवारी जी , जब बहुत से लेख परस्पर सम्बन्धित हों, तब एक साँचा बनाकर उनको गूँथ दिया जाता है। यहाँ तो मात्र ३ लेख हैं और उसमें भी कुछ पर हटाये जाने का टैग लगा हुआ है। अतः यहाँ मुझे साँचा बनाने की आवश्यकता नहीं लग रही है। - अनुनाद सिंह (वार्ता) 04:50, 2 जनवरी 2018 (UTC)
आप हमको परेशान क्यों करते हो अंकल आप तो हमारी सहायता करा कऱो।
संपादित करेंहल जानना तारण (वार्ता) 08:07, 9 जनवरी 2018 (UTC)
विश्व के देश एवं उनकी राजधानी पृष्ठ का हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, विश्व के देश एवं उनकी राजधानी को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के अंतर्गत हटाने हेतु चर्चा के लिये नामांकित किया गया है। इस बारे में चर्चा विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/लेख/विश्व के देश एवं उनकी राजधानी पर हो रही है। इस चर्चा में भाग लेने के लिये आपका स्वागत है।
नामांकनकर्ता ने नामांकन करते समय निम्न कारण प्रदान किया है:
कृपया इस नामांकन का उत्तर चर्चा पृष्ठ पर ही दें।
चर्चा के दौरान आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। परंतु जब तक चर्चा जारी है, कृपया पृष्ठ से नामांकन साँचा ना हटाएँ।हिंदुस्थान वासी वार्ता 06:06, 6 फ़रवरी 2018 (UTC)
भानु प्रताप सिंह (पत्रकार) पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ भानु प्रताप सिंह (पत्रकार) को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व7 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
इसमें वे सभी पृष्ठ आते हैं जिनमें केवल प्रचार है, चाहे वह किसी व्यक्ति-विशेष का हो, किसी समूह का, किसी प्रोडक्ट का, अथवा किसी कंपनी का। इसमें प्रचार वाले केवल वही लेख आते हैं जिन्हें ज्ञानकोष के अनुरूप बनाने के लिये शुरू से दोबारा लिखना पड़ेगा।
यदि आप इस विषय पर लेख बनाना चाहते हैं तो पहले कृपया जाँच लें कि विषय उल्लेखनीय है या नहीं। यदि आपको लगता है कि इस नीति के अनुसार विषय उल्लेखनीय है तो कृपया लेख में उपयुक्त रूप से स्रोत देकर उल्लेखनीयता स्पष्ट करें। इसके अतिरिक्त याद रखें कि विकिपीडिया पर लेख ज्ञानकोष की शैली में लिखे जाने चाहियें।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
सदस्य:Hemant Shesh पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन
संपादित करेंनमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ सदस्य:Hemant Shesh को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड स3 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
सदस्य स्थान में पृष्ठ ऐसे लेखन, जानकारी, चर्चा, और/या गतिविधियों से मिलकर बना है जिसका विकिपीडिया के लक्ष्यों से बारीकी से संबंध नहीं, जहाँ स्वामी ने सदस्य स्थान के बाहर बहुत कम या कोई संपादन नहीं किया है। कृपया ध्यान दें विकिपीडिया नि:शुल्क वेब होस्ट या वेबसाइट नहीं है।
यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।
यदि यह पृष्ठ हटा दिया गया है, तो आप चौपाल पर इस पृष्ठ को अपने सदस्य उप-पृष्ठ में डलवाने, अथवा इसकी सामग्री ई-मेल द्वारा प्राप्त करने हेतु अनुरोध कर सकते हैं।आर्यावर्त (वार्ता) 10:58, 23 फ़रवरी 2018 (UTC)