स्वागत!  नमस्कार रोहित साव27 जी! आपका हिन्दी विकिपीडिया में स्वागत है।

-- नया सदस्य सन्देश (वार्ता) 10:11, 25 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

वृषकेतु पृष्ठ को शीघ्र हटाने का नामांकन संपादित करें

नमस्कार, आपके द्वारा बनाए पृष्ठ वृषकेतु को विकिपीडिया पर पृष्ठ हटाने की नीति के मापदंड व2 के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है।
व2 • परीक्षण पृष्ठ

इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है। यदि आपने यह पृष्ठ परीक्षण के लिये बनाया था तो उसके लिये प्रयोगस्थल का उपयोग करें। यदि आप विकिपीडिया पर हिन्दी टाइप करना सीखना चाहते हैं तो देवनागरी में कैसे टाइप करें पृष्ठ देखें।

यदि यह पृष्ठ अभी हटाया नहीं गया है तो आप पृष्ठ में सुधार कर सकते हैं ताकि वह विकिपीडिया की नीतियों पर खरा उतरे। यदि आपको लगता है कि यह पृष्ठ इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता है तो आप पृष्ठ पर जाकर नामांकन टैग पर दिये हुए बटन पर क्लिक कर के इस नामांकन के विरोध का कारण बता सकते हैं। कृपया ध्यान रखें कि शीघ्र हटाने के नामांकन के पश्चात यदि पृष्ठ नीति अनुसार शीघ्र हटाने योग्य पाया जाता है तो उसे कभी भी हटाया जा सकता है।

अजीत कुमार तिवारी बातचीत 01:57, 26 जनवरी 2019 (UTC)उत्तर दें

प्रतिभागिता अभिनन्दन!
संपादित करें


नमस्कार रोहित साव27 जी!

विकिसम्मेलन २०१९ में भाग लेने तथा इसे अत्यंत सफल बनाने के लिए समस्त हिंदी विकिसमुदाय की ओर से आपका ❤ से धन्यवाद एवं अभिनन्दन। आप जैसे योगदानकर्ताओं की प्रतिभागिता और सक्रिय सांझेदारी से ही हमारे विकिसमुदाय और विकिमीडिया अभियान को बल मिलती है। आयोजक दल की तरफ से, मैं आशा करता हूँ की विकिसम्मेलन २०१९ में आपका अनुभव सुखद और फलदायक रहा होगा, एवं सम्मलेन में आपके अनुभव, आपको विकिमीडिया अभियान में योगदान देने में और अधिक सहायता प्रदान करेंगे। किसी भी विकिमीडिया कार्यक्रम में भाग लेने का एक महत्वपूर्ण कार्य होता है, अपने अनुभवों और सीखों को सहेज कर अन्य विकिमीडियन मित्रों के साथ साझा करना एवं एक प्रतिवेदन पत्र (रिपोर्ट) के रूप में भविष्य के सन्दर्भ हेतु सहेज कर रखना। यदि आपने अभीतक अपनी प्रतिभागिता की रिपोर्ट नहीं बनायी है, तो वह भी अवश्य करें, ताकि आपके साथी विकिमित्र आपके अनुभवों को जान सकें!
अपना प्रतिवेदन पात्र आप सम्मेलन के कार्यक्रम पृष्ठ पर यहाँ जाकर जमा कर सकते हैं।
इस सन्दर्भ में किसी भी सवाल या प्रश्न के लिए मुझे, मेरी वार्ता पृष्ठ अथवा अन्य माध्यम के ज़रिये संपर्क करने में ज़रा भी संकोच न करें।😊

धन्यवाद!
 निरपराधवत् मृदुरोमकः  
आयोजक दल
विकिसम्मेलन २०१९



समाचार नामंकन बावद। संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, समाचार नामंकन में अपनी रूची दिखाने के लिये बहुत-बहुत आभार। मुखपृष्ठ को चलायमान बनाने के लिये, हमें आपके जैसे स्वयंसेवकों की आवश्यक्ता है।

मैं यह संवाद नामंकन में हुई कुछ त्रुटि की ओर आपका ध्यान दिलाने के लिए लिख रहा हूँ।

1 समाचार को [विकिपीडिया:समाचार#मापदण्ड|मापदण्ड]] में खरा उतरना चाहिये।
2 सुझाया गया समाचार (हुक) 100 अक्षरों से ज्यादा नहीं होना चहिये।
3 समाचार में वही कड़िया उपलब्ध कराये, जिसके बारे में समाचार बना हुआ है
उदाहरण के लिये आपने निम्न समाचार नामंकन करा था
"खेल की दुनिया में एथलीट हिमा दास ने चेक गणराज्य में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने का सिलसिला बरकरार रखा है। २० दिन के अंदर छह स्वर्ण पदक जीतकर जो कारनामा हिमा ने कर दिखाया है, वह इतिहास बन गया है।"
इसमें मुख्य लेख 'प्रतिस्पर्धा का नाम' और 'खिलाड़ी' ही होंगे, जिसकी कड़िया जोडनी होगी, साथ ही आप आयोजक देश के नाम में भी कड़ी जोड़ सकते है।
4 नामंकित समाचार से जुडे लेख अच्छी तरह लिखे होने चाहिये। निलेश शुक्ला (वार्ता) 07:06, 29 जुलाई 2019 (UTC)Nilesh shuklaउत्तर दें

समाचार नामांकन करने के लिए धन्यवाद संपादित करें

मुखपृष्ठ समाचार बार्नस्टार
आपके द्वारा निरंतर समाचार नामांकन किये जा रहे हैं। कुछ गलतियाँ करते हैं लेकिन चलेगा। मेरी ओर से ये धन्यवाद स्वरूप। हिंदुस्थान वासी वार्ता 04:10, 9 फ़रवरी 2020 (UTC)उत्तर दें


"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

Current events globe 28 मार्च 2020 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख ज़ग्रेब भूकंप 2020 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।

--हिंदुस्थान वासी वार्ता 15:49, 28 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

@हिंदुस्थान वासी: सर मैं पूरी कोशिश करूंगा निरंतर नई ख़बरें नामांकन करने की। आपका धन्यवाद सर। 🙂----रोहित साव27 16:41, 28 मार्च 2020 (UTC)उत्तर दें

कॉमंस पर निर्वाचित चित्र खोजना संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, आपने कुछ दिनों पहले मुखपृष्ठ के लिए चित्र का सुझाव दिया था। उसी क्रम में आपको सूचित करना था कि विकिपीडिया:मुखपृष्ठ निर्वाचित चित्र पर इसका परिचय और नियमावली उपलब्ध है। वहाँ सुविधा के लिए कॉमन्स के निर्वाचित चित्रों की गैलरी तक पहुँचाने वाला एक साँचा भी नीचे जोड़ दिया है। वैसे आप चाहें तो इस साँचे को अपने प्रयोग पृष्ठ या सदस्य पृष्ठ पर भी लगा सकते हैं ताकि आपको कॉमंस के निर्वाचित चित्र एक्सप्लोर करने में सुविधा हो। इसके लिए {{Commons FP galleries}} अपने पन्ने पर कहीं नीचे जोड़ लें। आशा करता हूँ इससे आपको कुछ मदद ज़रूर मिलेगी। शुभकामनाएँ। --SM7--बातचीत-- 13:53, 10 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी धन्यवाद।🙂----रोहित साव27 14:03, 10 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) पर आपके महत्वपूर्ण विचार संपादित करें

प्रिय मित्र,

सार्वभौमिक आचार संहिता (यूनिवर्सल कोड ऑफ कंडक्ट) जिसका उद्देश्य विकिपीडिया पर ऐसा वातावरण बनाने में मदद करना है जहाँ कोई भी, बिना किसी उत्पीड़न अथवा भय के, सुरक्षित रूप से अपना योगदान दे सके। इस विषय पर विभिन्न समुदाय के सदस्यों से उनके विचार एकत्रित किए जा रहे हैं।


चूँकि आप समुदाय के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, आपके दिए विचार तथा सुझाव हमारे लिए अति महत्वपूर्ण है जो की इस सार्वभौमिक आचार संहिता को बनाने में न केवल सहायक होंगे अपितु हमारे विकिपीडिया समुदाय का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। आपके लिए इस आचार संहिता की भाषा और सामग्री को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करने, उत्पीड़न मुक्त स्थान बनाने तथा विकी आंदोलन को आगे बढ़ाने में योगदान करने का प्रमुख अवसर है।

आपकी सुविधा हेतु एक गूगल प्रपत्र (फॉर्म : कुछ ही मिनटों में भरने योग्य) भी तैयार किया गया है जिसके भरने की अंतिम तिथि 25 अप्रेल 2020 है, इस प्रपत्र को भरकर इस विषय पर अपने विचार/सुझाव देवें इसके अतिरिक्त आप अपने विचार चौपाल, मेरे वार्ता पृष्ठ, अथवा सीधे ई-मेल (suyash-ctr [at] wikimedia [.] org) के माध्यम से भी दे सकते है, धन्यवाद!

यह संदेश 'मास-मैसेज' संदेश सुविधा के माध्यम से दिया गया है। --Suyash (WMF)(वार्ता), गुरुवार 12:51, 25 अप्रैल 2024 (UTC)

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

Current events globe 27 अप्रैल 2020 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख नोवा स्कोश्या गोलीबारी से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


--हिंदुस्थान वासी वार्ता 06:43, 27 अप्रैल 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

बर्बरता-विरोधी बार्नस्टार
आप पिछले कुछ समय से हिन्दी विकिपीडिया पर बर्बरता को हटाने में बहुत अच्छा कार्य कर रहे है इसके लिए मेरी तरफ से आपको यह बार्नस्टार। WikiPanti (वार्ता) 05:24, 26 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

@WikiPanti: भाई आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙂---रोहित(💌) 12:47, 26 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

"मुखपृष्ठ समाचार" में आपका लेख संपादित करें

Current events globe 26 मई 2020 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख 2020 विशाखपट्नम गैस रिसाव से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


Current events globe 26 मई 2020 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख अम्फान महाचक्रवात से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


Current events globe 26 मई 2020 को मुखपृष्ठ समाचार का अद्यतन हुआ जिसमें आपके द्वारा लिखे गए या काफी सुधारे गए लेख पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस उड़ान 8303 से तथ्य लिया गया था। अगर आपको किसी और रोचक ख़बर का ज्ञान हो तो उसे विकिपीडिया:समाचार/उम्मीदवार‎ पर सुझाएँ।


--हिंदुस्थान वासी वार्ता 05:48, 26 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

Thank feedback संपादित करें

Thanks feedback Vala kals (वार्ता) 17:15, 27 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

Hello Rohit. Please send your contact detaails. Sunilkumar420420 (वार्ता) 23:02, 22 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान संपादित करें

निरंतर गतिशील बार्नस्टार
विकिपीडिया पर आपके निरंतर गतिशीलता को बनाये रखना आपकी कार्यदक्षता को दर्शता है। आशा करते है,आपके कार्य लोगो को उत्साहवर्धक बढ़ाने में महत्वपूर्ण कदम होगी। मेरे ओर से आपको यह बार्नस्टार दिया जाता है। कन्हाई प्रसाद चौरसिया (वार्ता) 15:09, 29 मई 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान संपादित करें

निरंतर गतिशील बार्नस्टार
नमस्कार सर

जिन लेखो में मैंने अपना संपादन किया है उन संपादनो को विकिपीडिया के लेख में जगह देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. Arvindsahu1985 (वार्ता) 13:15, 23 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

@Arvindsahu1985: जी आप किन लेखों की बात कर रहे हैं वह तो मुझे याद नहीं पर अगर उन्हें नहीं हटाया गया होगा तो इसके पीछे कारण यह है कि वें योगदान सकारात्मक होंगे। विकिपीडिया पर सार्थक और सकारात्मक योगदान के लिए सबका स्वागत है। भविष्य में भी आपके सकारात्मक योगदान की आशा रखता हूँ। एक बात और कहूंगा कि बार्न स्टार हम किसी सदस्य को उनके कुछ निरंतर बढ़िया कारण के लिए देते हैं, जैसे आपने निरंतर गतिशील बार्न स्टार दिया पर उसका देने का कारण सही नहीं क्योंकि आपके संपादन ना हटाने के लिए आपने मुझे यह दिया जबकि निरंतर गतिशील बार्न स्टार हम किसी सदस्य के निरंतर सकारात्मक योगदान के लिए देते हैं।---रोहित(💌) 18:34, 23 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

@Arvindsahu1985: जी एक बात और कहना चाहूंगा कि आप संदर्भ के रूप में किसी विश्वसनीय संदर्भ को चुने, किसी ब्लॉग को नहीं। आपके वार्ता पर मैंने संपादन संबंधित की पृष्ठों की कड़ियां दी है। आप उन्हें पढ़ कर विकिपीडिया पर सकारात्मक संपादन करने के संदर्भ में जान पाएंगे।---रोहित(💌) 21:29, 23 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान संपादित करें

अथक परिश्रम बार्नस्टार
विकिपीडिया हिंदी पर आपका प्रयास सहरानीय हैं,नवीनलेखो का सटीक तरीके से विश्लेषण आपके द्वारा किया जा रहा है पुरोहित बालूसिंह (वार्ता) 01:41, 24 जून 2020 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया पेजेज़ वांटिंग फ़ोटोज़ (WPWP) संपादित करें

नमस्कार,

इस साल हिन्दी विकिपीडिया पर भी विकिपीडिया पेजे़ज़ वांटिंग फ़ोटो़ज़ (WPWP) अभियान का आयोजन होने जा रहा है। यह एक वार्षिक अभियान है जहाँ विकिपीडिया की विभिन्न भाषा परियोजनाओं और समुदायों से सदस्य मिलकर विकिपीडिया के चित्रहीन लेखों में चित्र जोड़ते हैं। यह अभियान १ जुलाई २०२० से लेकर ३१ अगस्त तक चलेगा। आप इस अवधि में इसमें भाग लेने के लिये आमंत्रित हैं। भाग लेना अत्यंत आसान है, आपको केवल चित्रहीन पृष्ठों पर सार्थक चित्र लगाने हैं और उस संपादन विवरण में #WPWP और #WPWPHI लिखना है। कृपया यहाँ साइन अप करके भाग लें और इसे सफल बनाएँ। अधिक जानकारी या सहायता हेतु अभियान के समुदाय पृष्ट को देखें।

धन्यवाद, — आयोजक दल (WPWP हिन्दी)

WPWP संपादित करें

नमस्ते, मैने देखा की आपने जो छवि जोड़ी है उसके सारांश में #WPWP तो है, मगर #WPWPHI नही। हालांकि इसके बाद भी आपके योगदान को गिना जायेगा, मगर निवेदन है कि दोनो का प्रयोग करें, ताकी भविष्य में दिक्कतें ना आएँ। धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 10:01, 1 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@Navinsingh133: जी धन्यवाद मैं अगली बार से ध्यान रखूंगा। दरअसल कल यहां पर मैंने पढ़ा कि +छवि #WPWP का प्रयोग सारांश में करना है, इसलिए भ्रमित हो गया था। एक बार फिर से आपको धन्यवाद।-रोहित(💌) 12:24, 1 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते, #WPWP यह बताता है, कि छवि WPWP के अंतर्गत जोड़ी गई है, और #WPWPHI यह बताता है की यह छवि WPWP के हिन्दी समुदाय का हिस्सा बन कर जोड़ी गई है। इसीलिये दोनो जोड़ना अच्छा रहेगा और कई जगह आपको सिर्फ #WPWP के बारे में ही बताया जाएगा। मैं यह सब सुधार कर आगे से चौपाल पर जानकारी दे दिया करुंगा, ताकि कोई भ्रमित ना हो। धन्यवाद--Navinsingh133 (वार्ता) 18:07, 1 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@Navinsingh133: जी धन्यवाद 🙂-रोहित(💌) 18:11, 1 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: आपने मेरे लेख को सम्पादित किया और टिप्पणी में यह कहा की प्रचार के लिए है जबकि मेरे लेख इस उद्देश्य के साथ बनाये ही नहीं गए | यह लेख एक प्रशासनिक अधिकारी के बारे में है जिन्होनें ह्यूमन अनेक पदों पर रहते हुए अच्छे कार्य किये हैं जिसे लोगों को जानने का हक है | यदि आपको ऐसा लगता है तो फिर आप इसके विषय में जानकारी रखिये और यदि आपको लगता है की लिखने में मैंने प्रारूप का पालन नहीं किया है तो आप हमें बताईये की आखिर कैसे लिखा जाए ? पर हटाने का कोई औचित्य समझ से परे है रोहित जी |]]

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

विकिरक्षक बार्नस्टार
बर्बरता हटाने हेतु राहुल💢

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

प्रबन्धक बार्नस्टार
प्रबन्धक बार्नस्टार ऐसे प्रबन्धक को दिया जाता है जिसने कोई कठिन निर्णय लिया है अथवा कोई कठिन परन्तु आवश्यक कार्य पूर्ण किया है। Ohknhgg (वार्ता) 13:31, 18 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

जबकि मेरी जानकारी सही थी Ohknhgg (वार्ता) 13:33, 18 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

विकिरक्षक बार्नस्टार
हिन्दी विकिपीडिया पर बर्बरता को हटाने में आप विगत कुछ समय से बहुत अच्छा कार्य कर रहे है !इस लिए मेरी तरफ से बार्नस्टार रूपी सहराना संदेश पुरोहित बालूसिंह 16:38, 18 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

अकबर लेख में आपके सम्पादन संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, पिछले 3-4 दिन से आपका काम देखकर अच्छा लगा। आपने बहुत अच्छे प्रयास किये हैं। आपके शुरुआती सम्पादनों में हुई एक त्रुटि की तरफ आपका ध्यान दिलाना चाहता हूँ। आपने 26 मार्च 2020 को अकबर नामक लेख में कुछ सम्पादन किये। आपने कुछ वर्तनी सुधार किया जो स्वागत योग्य है। लेकिन इसके बाद आपने इसी लेख में एक अनुभाग जोड़ा, जो कि सन्दर्भ रहित था। चूँकि ये निर्वाचित लेख है अतः आपको ऐसा सम्पादन नहीं करना चाहिए। यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा जोड़ा गया अनुभाग सन्दर्भित किया जा सकता है तो कृपया ऐसा करें, अन्यथा इस अनुभाग को हटा दिया जायेगा।☆★संजीव कुमार (✉✉) 04:33, 24 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी सर्वप्रथम माफ़ी चाहूंगा, जैसा कि आपने कहा मैंने वह अनुभाग शुरुआती दिनों में जोड़ा, उस वक्त कई चीज़ों से मैं अवगत नहीं था इसलिए निर्वाचित लेख में बिना संदर्भ के मैंने एक नया अनुभाग जोड़ दिया था। मैंने वह जानकारी जागरण न्यूज के वेबसाइट से प्राप्त की थी किन्तु इसे संदर्भ रूप में प्रयोग नहीं कर सकता, प्रयास भी करूं तो सुरक्षा फिल्टर द्वारा रोक दिया जाएगा। अतः निवेदन है कि उस अनुभाग को हटा देना ही सही होगा।-रोहित(💌) 10:20, 24 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

सुधारें संपादित करें

क्रोध 2019 प्ल्ज़ हेल्प में बीआरओ ये आर्टिकल पवन सिंह की फिल्म का नहीं है ये एक शॉर्ट फिल्म का है जो बिक्रम मालती की फिल्म है हिंदी भाषा में उसका है ये एक मिस्टेक है सुधर अगर जानकारी चाइये तो चेक करे लिंक: https://m.imdb.com/title/tt10438412/ Bikram malati in mb (वार्ता) 04:35, 28 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

@Bikram malati in mb: जी आपके द्वारा बनाया गया लेख मैंने देखा किन्तु समझ नहीं पा रहा किस प्रकार सहायता करूं आप स्वयं उसे बड़ा/छोटा कर रहे हैं, चीज़ें जोड़ कर हटा रहे हैं। क्या कोई समस्या है तो बताएं-रोहित(💌) 18:19, 28 जुलाई 2020 (UTC)उत्तर दें

रोट पूजन का शीह नामांकन संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, आपने रोट पूजन लेख को शीह-नामांकित किया है लेकिन प्रतिलिपि लेख में उसी लेख का नाम लिख दिया है। क्या आप इसे सुधारने का प्रयास करेंगे?☆★संजीव कुमार (✉✉) 07:35, 1 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी माफ़ी चाहूंगा भूल के लिए और मैं इसे सुधारने का प्रयास जरूर करूंगा।:-)-रोहित(💌) 10:10, 1 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

जय श्री राम संपादित करें

जय श्री राम पर संपादन युद्ध बंद कीजिये। आप जो सांचा डाल रहे हैं वो, है ही नहीं। किसी मूर्ख लेखक ने उसे डाला है और आप अज्ञानता वश दुबारा डाले जा रहे हैं। कृपया वार्ता पन्ने की चर्चा को देखें, उस मुर्ख लेखक ने वार्ता पृष्ठ पर भी कुछ नहीं बताया की उस सदस्य को क्या समस्या है। न ही आपने। ऐसी स्थिति में आपका सम्पादन युद्ध करना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना हरकत है । कृपया वार्ता पन्ने पर अपनी समस्या रखे अथवा अपना रास्ता नापे, किसी भी स्थिति में जय श्री राम पर संपादन युद्ध बंद कीजिये।

@Jugdish Shukla: जी जहां तक मुझे ज्ञात है कि अगर किसी लेख पर कोई सांचा लगाया जाता है तो उसे सदस्य द्वारा हटाना नहीं चाहिए और अगर आप लेख का इतिहास देखें तो आपके द्वारा एक बार सांचा हटाने पर उसे संजीव जी जैसे अनुभवी सदस्य द्वारा पूर्ववत किया गया है ऐसे मैं आप उनके संपादन को पूर्ववत बार-बार ना करें।---रोहित(💌) 21:55, 7 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें
एक सांचा तो अस्तित्व में ही नहीं है । कृपया आप अपनी बात करे, आप का इस संपादन युद्ध के पीछे क्या कारण है । क्या विवाद है । या तो आप विवाद का कारन बता कर विवाद सुलझाने का प्रयत्न करें अन्यथा, इस लेख के इस संपादन को दुबारा न बदले। अगर आपसे कोई जवाब नहीं मिला तो मैं। इन साँचो को हटा दूंगा। --Jugdish Shukla (वार्ता) 08:07, 8 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें
कृपया जवाब वार्ता:जय श्री राम पर ही दें। वार्ता एक जगह पर रहेगी। --Jugdish Shukla (वार्ता) 08:16, 8 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

शमशेर सिंह पत्रकार संपादित करें

इस लेख को साफ़ प्रचार होने के कारण नहीं हटाया जाना चाहिये क्योंकि...मैंने गलती से खाली पृष्ट प्रकाशित कर दिया थ। अब यह पृष्ट पूरा है और इसमें सन्दर्भ भी डाल दिया है मैंने। YashPratap1912 (वार्ता) 14:29, 9 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@YashPratap1912: सुधार किया गया। जब शीह लगाया गया था उस वक्त लेख की स्थिति सही नहीं थी किन्तु अब है पर मैं एक बार जांच करूंगा अभी के लिए शीह हटा दिया है।---रोहित(💌) 14:35, 9 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

आसिफ कमाल संपादित करें

मैंने अभी देखा कि मेरे द्वारा बनाया गया लेख आसिफ कमाल एक आईपी यूजर द्वारा संपादित किया जा रहा था जो पूरे लेख को बदलने की कोशिश कर रहा था और अपने उसे फिर सही कर दिया इसके लिए में आपका बहुत धन्यावाद करना चाहता हूँ। लेकिन मेने देखा अपने शीघ्र विलोपन टैग फिर से जोड़ दिया जिसे दूसरे संपादक ने हटा दिया था ये बोलके के लेख अभी प्रचार नहीं लग रहा है

मेरा आपसे निवेदन है कि कृपया इसे एक बार देखें ले और टैग को भी हटा दें धन्यवाद्!--Siraj1989 (वार्ता) 17:08, 9 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Siraj1989: जी लेख में जब भी कोई शीह या टैग लगें तो सदस्यों द्वारा उसे हटाना उचित नहीं। अगर लेख विकिपीडिया मापदंड के अनुसार है तो शीह/टैग किसी प्रबंधक या पुनरीक्षक द्वारा स्वयं हटा दिया जाएगा।---रोहित(💌) 17:20, 9 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

आक्षेप संपादित करें

भीम आर्मी पृष्ठ आईपी एड्रेस द्वारा बनाया हुआ है, किस वजह से आपने साँचा हटाया है, मुझे जानना है 👏🚩सनातनी आर्य🗡️ (🌻वार्ता 📝) 18:04, 13 अगस्त 2020 (UTC)👏उत्तर दें

@सनातनी आर्य: जी आईपी के द्वारा बनाया गया लेख है इस कारण उसे हटाया नहीं जा सकता और ध्यान दें तो लेख को पहले ही एक पुनरीक्षक द्वारा जांचा गया है।---रोहित(💌) 21:40, 13 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

सदस्य:रोहित साव27 जी ये तो अब आपने जानकारी ठीक कर दी है,पहले इसमें काफी गलत वर्णन भीम आर्मी पृष्ठ पर। धन्यवाद जी मार्गदर्शन करने के लिए👏🚩सनातनी आर्य🗡️ (🌻वार्ता 📝) 01:39, 14 अगस्त 2020 (UTC)👏उत्तर दें

Fit & Well Health संपादित करें

Sir aapne mera link hata diya hai kya Hame kya karna chahiye Fit & Well Health (वार्ता) 16:04, 20 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Fit & Well Health: जी विकिपीडिया के नीतियों के अनुसार ब्लॉग के लिंक प्रचारात्मक होते हैं इसलिए उन्हें हटा दिया जाता है।---रोहित(💌) 20:48, 20 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

सामग्री हटाने के संदर्भ में। संपादित करें

मिस्टर रोहित साव आपने अनौपचारिक शिक्षा पन्ना के krmk1587 द्वारा संपादन को पूर्ववत क्यों कर दिया? जबकि वह पन्ना संपादन के योग्य था स्रोतहीन भी था जिसमें मैंने एक स्रोत भी जोड़ा था। आप बार-बार मेरे संपादन को बिना कारण बताए ही हटा देते हो। बाकी लोग भी विकिपीडिया को संपादित करते ही है फिर मेरे साथ ऐसा क्यों करते हो? Krmk1587 (वार्ता) 13:25, 22 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Krmk1587: जी आपके संपादन हटाने के पीछे कारण है ब्लॉग जोड़ा जाना। कृपया ब्लॉग का प्रयोग संदर्भ रूप में ना करें यह विकिपीडिया पर हटा दिए जाते हैं।---रोहित(💌) 13:38, 22 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

मिस्टर रोहित साव,

महाशय, ब्लॉग वेबसाइट का प्रयोग लिंक बनाने में तो बहुत सारे लोग करते हैं फिर में क्यों नहीं कर सकता? Krmk1587 (वार्ता) 15:02, 22 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

फिर में किस तरह के लिंक बनाने के लिए अपने ब्लॉग का इस्तेमाल कर सकता हूँ? Krmk1587 (वार्ता) 15:04, 22 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Krmk1587: जी आप सही हो कि बहुत से लोग ब्लॉग का प्रयोग करते हैं पर वें सामग्री हटा दी जाती है और आपके संपादन आपके लिंक से मिलते भी है यह काॅपी राईट नियमों के अंतर्गत हटा दिए जाते हैं।---रोहित(💌) 20:21, 22 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

लिंक हटाना संपादित करें

रोहित जी कृपा कर कर बताये की आपने हमारे लिंक क्यो हटाये? Shubhamagarwal55 (वार्ता) 12:58, 24 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Shubhamagarwal55: जी आप जिस लिंक को जोड़ रहे हैं वह ब्लॉग सामग्री है और ब्लॉग सामग्री विकिपीडिया नीतियों के अनुसार हटा दी जाती है साथ ही भूत पृष्ठ पर आपने काॅपी पेस्ट सामग्री को जोड़ा इसलिए वह भी हटा दी गई क्योंकि काॅपी पेस्ट सामग्री भी विकिपीडिया पर स्वीकार नहीं की जाती। आपके सकारात्मक योगदान की आगे आशा रखता हूँ।---रोहित(💌) 16:39, 24 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहित जी कृपा कर ये बताये की हम अपने लिंक किस प्रकार जोड़ सकते है जो विकिपीडिया के नियमो के अनुसार हो? Shubhamagarwal55 (वार्ता) 16:52, 26 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Shubhamagarwal55: जी जैसा कि मैंने पहले कहा ब्लॉग सामग्री का प्रयोग संदर्भ रूप में करना उचित नहीं है। आप कुछ जोड़ना चाहे तो विश्वसनीय संदर्भ के साथ अवश्य जोड़ सकते हैं उसे कोई नहीं हटाएगा।---रोहित(💌) 20:53, 26 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

सामग्री हटाने के संदर्भ में । संपादित करें

महोदय, कृपा कर कर क्या आप यह बता सकते हैं कि Google Assistant के लिए विकिपीडिया पृष्ठ पर मेरे संपादन आपके द्वारा वापस क्यों कर दिए गए हैं? यदि मेरे द्वारा डाली गई सामग्री के साथ कोई समस्या है, तो कृपया सूचित करें ताकि मैं आवश्यक सुझावों का पालन कर सकूं Bhavyajeet293 (वार्ता) 17:56, 24 अगस्त 2020 (UTC)Bhavyajeetउत्तर दें

@Bhavyajeet293: जी आपके संपादन हटाने का कारण था कि आपके द्वारा दी गई सामग्री में कई सामग्री ब्लॉग की थी और ज्ञानसंदूक में भी अंग्रेजी भरी थी (जिसमें अब आपने सुधार कर दिया है।)। निवेदन है कि ब्लॉग सामग्री भी हटा देते तो लेख और बढ़िया हो जाता।---रोहित(💌) 20:50, 24 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

महोदय, आपके सुझावों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। मैं निकट भविष्य में ब्लॉग से उत्त्पन सामग्री निकाल दूंगा, और तब तक मैं अन्य संसाधनों की तलाश करूंगा जहां मुझे इस विषय पर और जानकारी व सामग्री मिल सके । धन्यवाद

सर आप सामग्री क्यों हटा रहे हैं बार बार Anawar Khan (वार्ता) 12:34, 2 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

महोदय अगर मैं लोगो के लिए ज्ञान की बाते विकी पर लिंक के तौर पर लगाता हूं तो आप मेरे लिंक को हटा क्यो दे रहे हो आप नही चाहते की अच्छी अच्छी जानकारी लोगो तक पौंचे आपसे अनुरोध है आप मेरे किसी भी लिंक को न हटाए और लोगो तक अच्छी जानकारी पहुंचने दे। Hindudharmalive (वार्ता) 03:08, 3 अप्रैल 2021 (UTC)उत्तर दें

रोहित साव27 कृपया आप कैप्चा के विकीपीडिया पेज में छेड़छाड़ ना करें। ना करें। संपादित करें

रोहित सार कृपया आप विकिपीडिया के किसी भी जानकारी के साथ छेड़छाड़ ना करें। यह आप को चेतावनी है। मैं देख रहा हूं आए दिन आप कुछ न कुछ जानकारी के साथ विकिपीडिया में छेड़छाड़ कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर विकिपीडिया के कैप्चा पेज पर आप जानकारियों को कम करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं आए दिन इस पेज पर इंटरनेट से जानकारी ढूंढ कर विकिपीडिया के साथ जोड़ता हूं। लेकिन आप इन जानकारियों को हानि पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उम्मीद है अब आप ऐसा कभी नहीं करेंगे। Amarnath240 (वार्ता) 16:41, 30 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Amarnath240: जी मैं आपके संपादन इसलिए हटा रहा हूँ क्योंकि आप सीधे कहीं और से जानकारी अनुवाद करके डाल रहे हैं साथ ही साथ आप अपनी जानकारियों के लिए संदर्भ भी सही से नहीं दे रहे हैं। किसी अन्य विकिपीडिया को संदर्भ के रूप में प्रयोग ना करें। आप भविष्य में अगर विश्वसनीय संदर्भ के साथ सही जानकारी जोड़ेंगे तो मैं उन से छेड़छाड़ नहीं करूंगा। रही बात मेरे संपादन की तो मैं केवल बर्बरता हटाने में सहयोग कर रहा हूँ, मैं या आप जो करते हैं वह प्रबंधक या पुनरीक्षक द्वारा बाद में जांचें जाते हैं और अभी तक कॅप्चा पर मेरे संपादन से किसी पुनरीक्षक या प्रबंधक को आपत्ति नहीं हुई। धन्यवाद---रोहित(💌) 18:25, 30 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहित जान बूझकर छेड़खानी कर रहा है। मैं इसकी शिकायत कर रहा हूँ Javed Shah khajrana indore (वार्ता) 15:06, 23 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहित साव जान बूझकर छेड़खानी कर रहा है। मैं इसकी शिकायत कर रहा हूँ भविष्य में ये ऐसा ना करे मै इस बात कि अपील करता हूं dheerajpandit0052 (वार्ता) 02:56, 13 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें


रोहित साव27 कृपया आप कैप्चा के विकीपीडिया पेज में छेड़छाड़ ना करें। Shastripawan (वार्ता) 16:41, 10 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

पुर्ववत करने के संदर्भ में संपादित करें

अगर किसी वेबसाइट पर वही जानकारी अन्य भाषा में है तो उसे अनुवाद करने में क्या फर्क पड़ता है। मैं जिस विकिपीडिया साइड से अनुवाद कर रहा हूं उस वेबसाइट को क्रेडिट भी दे रहा हूं। इसमें दिक्कत की क्या बात है।

किसी वेबसाइट पर लिखा है, "Captcha is used to distinguish between human and machine." तो इसका अनुवाद "कैप्चा मनुष्य और मशीन के बीच में विभिन्नताएं बताने के लिए उपयोग होता है।" को लिखने में क्या हर्ज है।

किसी प्रकार की जानकारी की भाषा बदलने के बाद वह जानकारी भी नहीं बदलती यह शायद आपको मालूम होनी चाहिए। अगर आप को संदर्भ से ही किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो कृपया आप सिर्फ संदर्भ को संपादित करें। पुर्ववत मत करें। मैंने कल कैप्चा नामक पेज पर जानकारी जोड़ा, लेकिन सिर्फ आप एक सेकंड में पूर्ववत करके उस जानकारी को हटा दिया। जो बहुत ही निराशाजनक है।

आप किसी प्रकार की जानकारी जोड़ने का प्रयास नहीं कर रहे हैं सिर्फ आप उस जानकारी में छोटे-छोटे संपादन और पूर्ववत करने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है आप सिर्फ संदर्भ को ही संपादन करेंगे, अब आप पूर्ववत नहीं करेंगे। कृपया आप इस बात को ध्यान दे। Amarnath240 (वार्ता) 07:53, 31 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Amarnath240: जी आपको पता होना चाहिए कि अनुवाद करके हर बार सही जानकारी मिले यह आवश्यक नहीं अगर सही जानकारी मिलती तो विकिपीडिया पर खराब अनुवाद के लिए टैग ना होते। आप चाहते हैं तो मैं कॅप्चा पर आपके संपादन पूर्ववत नहीं करूंगा पर आपको अपनी जानकारियों में संशोधन करने की आवश्यकता है। लेख में आपकी जानकारी खराब अनुवाद के साथ है कृपया उनमें संशोधन करें साथ ही संदर्भ सार्थक व विश्वसनीय दें, किसी ब्लॉग और अन्य भाषा के विकिपीडिया को संदर्भ रूप में प्रयोग ना करें। उम्मीद करता हूँ कि आप संबंधित पृष्ठ पर अवश्य सुधार करेंगे।---रोहित(💌) 10:34, 31 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

जी, आपके बातों को नोट कर लिया गया है इसमें धीरे-धीरे बदलाव किया जाएगा। लेकिन आप इसमें उपस्थित जानकारियों के साथ छेड़छाड़ ना करें। Amarnath240 (वार्ता) 19:41, 31 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

Sir aap Meri sahi jankari ko bhi baar baar hata rahe h kyon Yogesh daksha (वार्ता) 16:40, 27 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

नमस्ते संपादित करें

AUTOPATROLLERS, ROLLBACKERS यह कैसे लिया आपने बताइए Janm 7 (वार्ता) 10:40, 31 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

@Janm 7: जी स्वतः परीक्षित सदस्य (AUTOPATROLLERS) तब बनते है जब समुदाय को यह विश्वास हो जाए कि आपके द्वारा किए संपादन विकिपीडिया नीतियों के अनुसार है, इसके लिए आप विकिपीडिया नीतियों के अनुसार लेख बनाने और विस्तार करने का कार्य कीजिए। रोलबैकर(ROLLBACKERS) के लिए आपको बर्बरता की स्पष्ट पहचान और बर्बरता हटाने में सहयोग देना होगा। प्रबंधकों को भरोसा होने पर वें अपनी इच्छा से आपको स्वतः यें अधिकार दे सकते हैं या आप इनके लिए निवेदन भी कर‌ सकते हैं।---रोहित(💌) 18:27, 31 अगस्त 2020 (UTC)उत्तर दें

स्थानांतरण अनुरोध संपादित करें

नमस्कार, इस लेख शिवा का इंसाफ (2001 फ़िल्म) का नाम बदल कर शिवा का इंसाफ (2003 फ़िल्म) करने की कृपया करे, क्योंकि यह फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई थी। धन्यवाद। LifetimeWiki (वार्ता) 16:56, 7 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@LifetimeWiki: जी बदलाव कर दिया गया है। ऐसे ही सकारात्मक योगदान देते रहें धन्यवाद।---रोहित(💌) 18:19, 7 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: जी, स्थानांतरण अनुरोध पर आपकी तीव्र कार्रवाई प्रशंसनीय है किंतु पुनर्निर्देश छोड़ने से पहले जाँच लिया करें कि यह ज़रूरी है भी या नहीं। तिथि के कारण इस स्थानांतरण में पुनर्निर्देश छोड़ना औचित्यहीन है। आगे से स्थानांतरण अनुरोध पर इतनी तीव्रता बरतने से पहले इन बातों का ध्यान रखें। --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 18:27, 7 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@अजीत कुमार तिवारी: जी ठीक है। मैं ध्यान रखूंगा। मैं सोच रहा था कि पृष्ठ को 2003 पर स्थानांतरण करके 2001 वाला पृष्ठ हटाने का अनुरोध कर देता पर ठीक है अगली बार ध्यान रखूंगा। धन्यवाद---रोहित(💌) 18:31, 7 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

स्थानांतरण हेतु संपादित करें

इस लेख धरम काँटा (फ़िल्म) का नाम बदल कर धरम कांटा करने की कृपया करे, क्योंकि इस फिल्म का सही नाम अंग्रेजी विकिपीडिया पर अपलोड किए गए पोस्टर में हैं[1]। धन्यवाद। LifetimeWiki (वार्ता) 12:17, 13 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@LifetimeWiki: धरम कांटा (फ़िल्म) पर पुनर्प्रेषित किया गया।---रोहित(💌) 22:04, 13 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: धन्यवाद। भाई जी रोहतांग सुरंग का नाम बदल कर अटल सुरंग करने की कृपा करें, अधिक जानकारी के लिए अंग्रेज़ी विकिपीडिया देखे - En:Atal Tunnel
LifetimeWiki (वार्ता) 09:46, 14 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@LifetimeWiki: जी नाम में मुझे कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही यहाँ देखें, इस सरकारी बोर्ड पर भी नाम रोहतांग सुरंग ही लिखा है, इसलिए इसके नाम में परिवर्तन उचित नहीं लग रहा।---रोहित(💌) 18:14, 14 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: गड़बड़ी नही है जी, दरअसल इस टनल का नाम बदल कर भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा है, कृपया यहाँ देखे[2] LifetimeWiki (वार्ता) 18:24, 14 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@LifetimeWiki: जी YesY पूर्ण हुआ---रोहित(💌) 21:32, 15 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: धन्यवाद। इस लेख धर्म कर्म (1997 फ़िल्म) का नाम बदल कर धर्मा कर्मा करने की कृपया करे, क्योंकि इस फिल्म का सही नाम अंग्रेजी विकिपीडिया पर अपलोड किए गए पोस्टर में हैं यहाँ देखें। LifetimeWiki (वार्ता) 05:48, 16 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@LifetimeWiki: जी यहां नाम में कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही, चूंकि अंग्रेजी आक्षरिक भाषा नहीं है इसलिए वहां व्यंजन और स्वर को अलग लिखना पड़ता है इसलिए अंग्रेजी में राम(Rama) लिखा जाता है उसी तरह धर्म (Dharma) क्योंकि "म" के साथ जो "अ" स्वर जुड़ा है उसे "A" द्वारा व्यक्त किया गया है।---रोहित(💌) 19:14, 17 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: भाई जी, कृपया पोस्टर में ऊपर से , दाईं ओर देखिये गौर से, वहाँ साफ तौर पर हिंदी में नाम छपा है फ़िल्म का - धर्मा कर्मा। [3] LifetimeWiki (वार्ता) 19:22, 17 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

कृपया अपनी ईमेल देखें संपादित करें

"नमस्ते रोहित साव27/पुरालेख १: कृपया अपनी ईमेल देखें! विषय: "The Community Insights survey is coming!" यदि आपके कोई प्रश्न हैं, तो ईमेल करें surveys@wikimedia.org

(English: Please check your email and spam! Subject is "The Community Insights survey is coming!" If you have questions, email surveys@wikimedia.org.)

Sorry for the inconvenience, see my explanation here.

MediaWiki message delivery (वार्ता) 18:55, 24 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

Thanks संपादित करें

Thank you. SWViever doesn't always work as it should. Yahya (वार्ता) 19:02, 25 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

कृपया सुधार करें संपादित करें

@सरवन कुमार: कृपया विकिपीडिया:उल्लेखनीयता देखें। विकिपीडिया पर जो विषय कम उल्लेखनीय होते हैं उन्हें हटा दिया जाता है। अभी के लिए यह फिल्म अत्यधिक उल्लेखनीय नहीं है इस कारण इसे सुधारने पर भी इसे हटा दिया जाएगा।---रोहित(💌) 20:29, 29 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

बिहार संपादित करें

मान्यवर, कृपया मेरे edits को revert करने का कारण बताने की कृपा करें। धन्यवाद। Jakichandan (वार्ता) 07:55, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने sources जोड़ने के अलावा unsourced और original research वाली सामग्री remove की है जोकि wikipedia rules के अन्तर्गत है, इसमें क्या परेशानी है?-Jakichandan (वार्ता) 08:04, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@Jakichandan: कुछ चीज़ें आपने हटाई है जैसे पटना का प्राचीन नाम "पाटलिपुत्र" इसे हटाने का कारण सारांश में दें। कुछ चीज़ें जो आपनी जोड़ी है और स्रोत नहीं दिया उसकी लिए स्रोत दें।---रोहित(💌) 09:08, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

कृपया ये देखें कि क्या वह चीज वहां उपर्युक्त थी और क्या उस पूरे चीज के लिए source दिया गया था। मेरे द्वारा जोड़ी गयी किस चीज के लिए आप source मांग रहे हैं, कृपया explain करें। Jakichandan (वार्ता) 09:21, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Jakichandan:जी "वर्तमान बिहार विभिन्न एतिहासिक क्षेत्रों से मिलकर बना है। बिहार के क्षेत्र जैसे-मगध, मिथिला और अंग- धार्मिक ग्रंथों और प्राचीन भारत के महाकाव्यों में वर्णित हैं।" इसके लिए एक स्रोत दे दें तो लेख की गुणवत्ता बढ़ जाएगी।---रोहित(💌) 09:38, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैं अविलंब स्रोत देने का प्रयास करूंगा। वैसे यह चीज प्रायः नीचे के paragraph में पहले से मौजूद थी,मैंने तो बस उसे अपनी समझ से ऊपर shift किया है। suggestion के लिए धन्यवाद। Jakichandan (वार्ता) 09:44, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

Kayastha article संपादित करें

Sir isko suraksha de. High quality source k bad v content delete kiya jata h. Editor wikip6 (वार्ता) 10:15, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Editor wikip6: जी क्या आप कायस्थ लेख की बात कर रहे हैं?---रोहित(💌) 10:23, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

Ha sir...oxford university k writer ka kitab h source m....fir v usko hta k log manytaye dal rhe h..Editor wikip6 (वार्ता) 10:24, 30 सितंबर 2020 (UTC)उत्तर दें

Regarding this... संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, कृपया बनाफर, आल्हा, ऊदल और आल्ह-खण्ड पर अपना ध्यान ज़रूर खिंचे। ये पृष्ठ बार बार बर्बरता का शिकार होते आ रहे है और English Wikipedia पर भी इन्ही पृष्ठों(Banaphar, Alha, Udal of Mahoba) पर पहले ही निर्णय ले लिया गया है कि कौनसा संदर्भ मूल्यवान व विश्वसनीय है। तो English Wikipedia के pages का translation ही बेहतर कार्य हो सकता है। HinduKshatrana (वार्ता) 15:29, 5 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@HinduKshatrana: जी सिर्फ इन पृष्ठों पर ही नहीं कई अन्य पृष्ठ भी है, जिनमें बहुत ज्यादा बर्बरता हो रही है। आपने जैसा कहा कि इन पृष्ठों पर अंग्रेजी विकिपीडिया का अनुवाद सही रहेगा तो मेरी सलाह है कि आप विकिपीडिया:अनुवाद अनुरोध पर अनुवाद का अनुरोध करें। कई पृष्ठ ऐसे हैं जिन्हें सुरक्षित कर देना सही रहेगा ऐसे में आप विकिपीडिया:पृष्ठ सुरक्षा अनुरोध का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही चौपाल पर या किसी प्रबंधक के वार्ता पर बात कर सकते हैं क्योंकि इससे आपको कई अच्छी सलाह मिल सकेगी। ऐसे ही सकारात्मक योगदान करें धन्यवाद---रोहित(💌) 18:40, 6 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

ब्रजभाषा सिनेमा संपादित करें

श्रीमान जी, विकिपीडिया पर बनाया गया बनाया खाता "यश कौशिक" फर्जी है जो कि कुछ असामाजिक तत्वों मनोज और आकाश कुंतल निवासी पैगांव (मथुरा) द्वारा चलाया जा रहा है इस नाम का कोई भी व्यक्ति इस खाते को नहीं चला रहा है अतः इसे तुरंत हटाया जाए यह खाता यश कौशिक पूर्णत:फर्जी है इसे तुरंत हटाया जाए| यदि आपको मेरी बात में कोई शंका है तो इस खाताधारक से पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति ईमेल द्वारा मंगाई जाए और और उसके वीडियो द्वारा इसकी पुष्टि भी कराई जाए| और दूसरी बात जो 👉 "यश कौशिक" के नाम से फर्जी विकीपीडिया खाते को चला रहा है यह दोनों नालायक "आदरणीय गायक व अभिनेता जैस चौहान जी" के बारे में थोड़ा तमीज से बात कर ले वरना मैं इन दोनों का मुंह तोड़ दुँगा| आदरणीय जैस चौहान जी वास्तव में "ब्रजभाषा सिनेमा" के पुनर्निर्माण के लिए काम कर रहे हैं आप गूगल पर 👉 जैस चौहान ब्रजभाषा सिनेमा 👈 सर्च करके देख सकते हैं| अभी हाल-फिलहाल उन्होंने मथुरा में मिनी फिल्म सिटी बनाए जाने के लिए फिल्म अभिनेत्री व सांसद,मथुरा हेमा मालिनी जी को पत्र भी लिखा है| धन्यवाद दीपक रफी (गायक) हाथरस, उत्तर प्रदेश2405:205:120B:106C:5A3C:7FB4:A664:30EF (वार्ता) 10:25, 6 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

जैस चौहान और तू दोनों जब चाहे सम्पर्क कर लेना, जैस चौहान तो बहरूपीया है और हो सकता है, दीपक के नाम से वही कर रहा हो, क्योकि उसमें हिम्मत नहीं है सामना करने की, जोरू का गुलाम है वो। और रही बात तेरी कि तू कोई और है तो तूने क्या देख लिया उस भड़वे में जो तू उसका पक्षधर बना फिर रहा है। खैर ये साफ है कि इस सबके पीछे वो दल्ला ही है। तुम जैसे सूअर किसी का मूंह नहीं तोड़ सकते ।वैसे जब चाहे सम्पर्क कर लेना। हिन्दू सिंह (वार्ता) 05:10, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

पैगाँव संपादित करें

श्रीमान जी मनोज और आकाश कुंतल नामक दो व्यक्तियें द्वारा विकिपीडिया पर अपना जमकर प्रचार किया जा रहा है इन दोनों ने विकिपीडिया पर कई फर्जी खाते बना रखे हैं जैसे यश कौशिक रोनक शर्मा और The Great Jat यह दोनों मथुरा के पैगाँव के निवासी हैं इन्होंने अपने गाँव के नाम पर लेख भी बनाया है और अपना नाम भी संदर्भित किया है कृपया इन फर्जी विकीपीडिया धारकों पर उचित कार्रवाई की जाए धन्यवाद दीपक रफी (गायक) हाथरस, उत्तर प्रदेश 2409:4052:2E2A:A1B3:9787:1E7B:D04E:235E (वार्ता) 14:36, 13 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

संपादन संपादित करें

भाईसाहब वो जानकारी अंग्रेजी में है Singhajitesh07 (वार्ता) 10:09, 14 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार।

बहाई धर्म संपादित करें

आप https://hi.wikipedia.org/wiki/बहाई_धर्म इस पृष्ठ पर मेरे किए हुए अवतरण को बिना वैध कारण बताए क्यूँ पूर्ववत कर रहे हैं? मुझे यह WP:VANDAL लग रहा है।Serv181920 (वार्ता) 10:25, 14 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

संपादन हटाना बंद करे संपादित करें

मैंने देखा कि आप मेरे संपादन बार बार बिना किसी वजह के हटा रहे है जब कि मैंने पूरे सबूतों के साथ संपादन किया है। मुझे नहीं पता की आप ऐसा क्यों कर रहे है पर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए अगर आप को नहीं पता तो बता दूँ की मैं खुद बनाफर हूँ और बनाफर एक राजपूत वंश है, इसीलिए मैं अपने वंश के बारे में गलत लिखे रहने नहीं दूंगा। तो आपसे निवेदन है कृप्या मेरे संपादन को बिना किसी वजह के और पक्सपात तरीके से न हटाए,धन्यवाद! Eroberar (वार्ता) 16:06, 15 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Eroberar: जी आप स्वयं देखें आपने जो‌ संपादन किए हैं उनमें ना आपने संदर्भ ठीक से जोड़ा है और ना ही कड़ियां ठीक से जोड़ी है। आपने इस लेख का रूप पहले से ज्यादा ख़राब कर दिया। ऐसे में मेरी सलाह यह है कि आप पहले विकिपीडिया:स्वशिक्षा जरूर देखें।---रोहित(💌) 16:41, 15 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने सन्दर्भ और कड़ियाँ दोनों को सही कर दिया है और बहुत शुक्रिया मेरी गलती बताने के लिए और मैं आप से माफी भी मांगना चाहूंगा,क्यूंकि मैंने अप्प गलत समझ, धन्यवाद! Eroberar (वार्ता) 18:18, 15 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Eroberar: जी संपादन अगर विकिपीडिया नीतियों के अनुसार रहे तो उन्हें कोई नहीं हटाएगा। इसलिए मैंने आपको विकिपीडिया:स्वशिक्षा पढ़ने को कहा। आपके संपादन में अभी भी बहुत सी गलतियाँ है कृपया उनमें सुधार करें। आपने अभी भी कड़ियां नहीं जोड़ा था। कड़ियों के सहारे हम एक लेख से दूसरे लेख पर जा सकते हैं। उन्हें मैंने आपके लेख में जोड़ा है उन्हें देखें। धन्यवाद---रोहित(💌) 19:08, 15 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये एक सम्मान संपादित करें

श्रेष्ठ नागरिक बार्नस्टार
रोहित जी आप विकिपीडिया पर कोई से सालो से विकिपीडिया पर श्रेष्ठ योगदान दे रहे ओर आप नये सदस्य अथवा पुराने सदस्य कि हमेशा मदद करते हैं, इसलिए मै आपको यह श्रेष्ठ योगदान बार्नस्टार भेट करता हूँ ,आप विकिपीडिया पर इसी तरह हमेशा काम करते रहियेगा ,धन्यवाद । Mayankkkkk (वार्ता) 01:42, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें
@Mayankkkkk: जी बहुत बहुत धन्यवाद।---रोहित(💌) 06:15, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

जानकर खुशी हुई कि आप एक पेज एडिट के रोलबैक से पूर्व उसे पढ़ते हैं। विकिपीडिया में बर्बरता की परिभाषा को भी जाना। Inert5b (वार्ता) 13:58, 29 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

ब्रजभाषा सिनेमा लेख के बारे में संपादित करें

रोहित जी, आप ब्रजभाषा सिनेमा पर जो सम्पादनों को हटा रहे हैं। क्या यह उचित है? एक व्यक्ति जैस चौहान अपना प्रचार करता है। और लेख में कितना परिवारवाद का उल्लेख किया जाता है। कृपया कार्यवाई करें। हिन्दू सिंह (वार्ता) 04:01, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

हिन्दू सिंह जी जैसा आप बता रहे हैं कि रोहित जी ब्रजभाषा सिनेमा मे से सम्पादनो को हटा रहे है, उन्हें आप और हमसे ज्यादा हिंदी विकिपीडिया पर ज्ञान है, अगर आपको लगता है कि पृष्ठ मे से महत्वपूर्ण सम्पादनो को हटाया जा रहा है तो व्यवस्थापक से संपर्क करें ,नमस्कार Mayankkkkk (वार्ता) 04:43, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

@हिन्दू सिंह: जी आपके संपादन मैंने देखें है, वें ठीक है आपने लेख में से कुछ प्रचारात्मक सामग्री हटाई है। चूंकि ब्रजभाषा सिनेमा पर बहुत अधिक बर्बरता होने के कारण उसका स्वरूप बार बार विकृत हो जा रहा है इसके लिए आप कार्यरत हैं। उम्मीद करता हूँ आप लेख को और अधिक अच्छा रूप देंगे। साथ ही मैं सलाह दूंगा कि आप अपने भाषा पर ध्यान दें। आपने मेरे वार्ता पर जिस तरह के भाषा का प्रयोग किया है वह विकिपीडिया पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।---रोहित(💌) 06:24, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

विकिरक्षक बार्नस्टार
आपका कार्य बहुत ही सहरनीय है। Shankar Patel 06:34, 16 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

कृपया मेरे लेखों को पुनः देखें संपादित करें

हेलो रोहित जी, मेरा निवेदन है कि कृपया मेरे लेखों मेरे लेख की समीक्षा करें और कृपया मुझे उत्तर दें सदस्य:Mayankkkkk/बनाए लेख इस पृष्ठ पर जाएँ (धन्यवाद)Mayankkkkk (वार्ता) 06:41, 17 अक्टूबर 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहित साव जी


नमस्कार

मैंने कल मझौली राज पृष्ठ के 'विवरण'शिर्षक में विशेन राजपुत के इतिहास को जोड़ा था पर आपने उसे हटा देने से बहुत दुखी हूं । उनमें से कुछ लाइन सहि नहि थे तो उसे आप एडिट कर सकते थे पर आपने पुरा लेख हि हटा दिया।मैं उसी वंश के होने के कारण लिखा हुआ हर चिज़ सहि है और उसका इभिडेन्स हि दे सकता हूं।ऐसे हर लेख पुरा का पुरा निकाल देंगे तो नये लेखक को प्रोत्साहन कैसे मिलेगा ?आप चाहें तो एक नया शिर्षक 'इतिहास' बना के उसमें ये विवरण डाल सकते हैं।

कृपया इस लेख को आप एडिट करें या हमें भि बताते कहा गल्ती हुई है पर पुरा लेख ना हटाये। मेरे इस विवरण के बिना मझौली राज का इतिहास अधुरा है।धन्यबाद मेरा नम्बर ९८१९८७०८५० Pravin Singh (वार्ता) 12:42, 15 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने फिर से एडिट किया है। इस जानकारी के बिना मझौली राज का विवरण पुरा नहि होता । कृपया जानकारी को फिर से ना हटाये। हालांकि लिखने का भाषा और स्पष्ट करने कि जरूरत हो तो कर सकते हैं। सभि विवरण जो जोड़ा गया है वो सही है मैं जिम्मेदारी लेता हूं। धन्यवाद Pravin Singh (वार्ता) 15:36, 15 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

अप गलत वर्जन को रिवर्ट कर रहे हैं संपादित करें

रोहित जी, इस पृष्ठ पर आप गलत अवतरण को पूर्ववत कर रहे हैं। १२ अक्तूबर को किया गया यह सम्पादन उचित था, आप इस को हटा कर इससे पहलेवाते अवतरण को पूर्ववत कर रहे हैं। उस अवतरण में गल्तियाँ थी जिन्हे मैंने दुरुस्त किया था। कृपया पूर्ववत करने से पहले चेक कर लिया किजीए। मैं दोबारा मेरे किए हुए अवतरण को स्थापित कर रहा हूँ। धन्यवाद।Serv181920 (वार्ता) 14:53, 11 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Serv181920: जी कृपया "आनेवाले सभी पर्यटकों को बहाई धर्म का परिचय दिया जाता है और मुफ्त बहाई धार्मिक सामग्री वितरित की जाती है।" इस वाक्य को हटा दें।---रोहित(💌) 15:05, 11 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27:ठीक है, इस वाक्य को इस तरह लिख देते हैं और साथ में विश्वसनीय सन्दर्भ भी जोड़ देते हैं "आनेवाले सभी पर्यटकों को बहाई धर्म का परिचय दिया जाता है और मांगने पर मुफ्त बहाई धार्मिक सामग्री भी जाती है।" सदर्भ : https://news.bahai.org/story/611/ Serv181920 (वार्ता) 16:42, 11 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मझौली राज का इतिहास कृपया मेरे मुताबिक जोड़ें संपादित करें

रोहित साव जी


नमस्कार

मैंने कल मझौली राज पृष्ठ के 'विवरण'शिर्षक में विशेन राजपुत के इतिहास को जोड़ा था पर आपने उसे हटा देने से बहुत दुखी हूं । उनमें से कुछ लाइन सहि नहि थे तो उसे आप एडिट कर सकते थे पर आपने पुरा लेख हि हटा दिया।मैं उसी वंश के होने के कारण लिखा हुआ हर चिज़ सहि है और उसका इभिडेन्स हि दे सकता हूं।ऐसे हर लेख पुरा का पुरा निकाल देंगे तो नये लेखक को प्रोत्साहन कैसे मिलेगा ?आप चाहें तो एक नया शिर्षक 'इतिहास' बना के उसमें ये विवरण डाल सकते हैं।

कृपया इस लेख को आप एडिट करें या हमें भि बताते कहा गल्ती हुई है पर पुरा लेख ना हटाये। मेरे इस विवरण के बिना मझौली राज का इतिहास अधुरा है।धन्यबाद मेरा नम्बर ९८१९८७०८५० Pravin Singh (वार्ता) 10:52, 15 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मझौली राज का इतिहास में कुछ विवरण जोड़ा गया। संपादित करें

मैंने फिर से एडिट किया है। इस जानकारी के बिना मझौली राज का विवरण पुरा नहि होता । कृपया जानकारी को फिर से ना हटाये। हालांकि लिखने का भाषा और स्पष्ट करने कि जरूरत हो तो कर सकते हैं। सभि विवरण जो जोड़ा गया है वो सही है मैं जिम्मेदारी लेता हूं। धन्यवाद Pravin Singh (वार्ता) 15:38, 15 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Pravin Singh: जी आपके संपादन को हटाने के पीछे का कारण यह है कि वें विकिपीडिया नीतियों के अनुसार सही नहीं थें। आपसे निवेदन है कि आप विकिपीडिया:स्वशिक्षा देखें इसके पश्चात विकिपीडिया नीतियों के अनुसार संपादन करें। धन्यवाद---रोहित(💌) 17:57, 15 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने आपके द्वारा भेजा हुआ लिंक विकिपीडिया:स्वशिक्षा पढा । स्पष्ट रूप से समझ में नहि आता। क्या आप मेरे लिखे गये चार पांच लाइन को ठिक करके (गलतियां सुधारके) मुझे भेजेंगे ताकी मैं लिखने का शैली सिख सकु। धन्यवाद Pravin Singh (वार्ता) 03:52, 16 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Pravin Singh: जी पहले आप विकिपीडिया पर लेख कैसे बनाते है, उसको सीखिए विकिपीडिया:स्वशिक्षा पर जाकर देखे, और किसी भी लेख मैं विश्वासनीये सन्दर्भ अथवा जानकारी डाले ,पहले आप अपनी हिंदी को सुधारे , जिम्मेदारी लेने से काम नहीं चलेगा, आप कोई जमीन नहीं दिला रहे है किसी को जो जिम्मेदारी ले रहे है। Karam06 (वार्ता) 05:24, 16 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया में हर जगह लिखा है कृ‌पया संपादन को आगे बढ़ा कर मद्दत करें कृपया संपादन को आगे बढ़ा कर मद्दत करें और जब मैं मेरी जो जानकारी है उसे मुख्य लेख में जोड़ने का कोशिश कर रहा हूं तो ऐसा लग रहा है कि आप लोगों को उसे सहि ढंग से मार्ग दर्शन करना चाहिए बल्कि उसे हटाने के लिए जल्दबाजी करते हैं। मैंने दो बार विवरण जोड़ा आपने बिना कुछ समझे बुझे दोनों बार हटा दिया ।जब मैंने लिखा इस इतिहास के विश्वसनीयता का मैं जिम्मेदारी लेता हूं तो आपने बात का बतंगड़ बना दिया और बताया कि ये जमिन का लेन देन नहिं है।क्या विकिपीडिया आप लोगों को नये लोगों से इसि तरह प्रतिक्रिया देने को सिखाते हैं ? मैं शिष्टता से बात कर रहा हूं तो आप भि शिष्टता से पेश आईये।आपका सम्पादन आगे बढ़ाने में मद्दत करना जिम्मेदारी है तो जिम्मेदारी निभाइये वरना प्रतिक्रिया मत दिजिए । आपका काम प्रोत्साहन देना है ना कि हतोत्साहित करना ।

जहां तक आपने जो लिंक भेजा है मैंने सब पढ़ लिया और मैं एक नया उप शिर्षक डाल के उस विवरण जोड़ने वाला हूं।

राजा विश्वसेन हमारे पुर्वज हैं और उनकि ८६औ पिढि ने मझौली राज का स्थापना किया था। हमलोग विशेन राजपुत हैं और हमारे बारे में किताब विशेन वंश बाटिका या विशेन वंश दर्पण या आइने ए अकबरी और ढेर सारे पुस्तक में छपा हुआ है लेकिन इन्टरनेट में उपलब्ध नहि है। इसलिए ये विवरण विकिपीडिया में जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं। मैं हर चीज सिखने और जरूरत पड़ने पर मेरे विवरण का विश्वसनीयता का प्रमाण देने को तैयार हूं। धन्यवाद Pravin Singh (वार्ता) 08:23, 16 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Pravin Singh: जी Karam06 जी की तरफ़ से माफ़ी चाहूँगा। Karam06 जी आप भी ध्यान रखें हमें हर सदस्य के साथ विनम्र रहना चाहिए चाहें वह कोई भी हो। Pravin Singh जी आप सही है कि विकिपीडिया पर हमें जानकारी बढ़ाना चाहिए पर अगर आप विकिपीडिया:स्वशिक्षा का अध्ययन कर चूकें होंगे तो आपने जरूर पढ़ा होगा कि कोई भी जानकारी बिना विश्वसनीय संदर्भ के हटा दी जाएगी इसी कारण मैंने आपके संपादन हटाए। आप चाहें तो जिन पुस्तकों का आप उल्लेख कर रहें हैं उन्हें भी संदर्भ के रूप में दे सकते हैं। आप ऊपर संदर्भ जोड़े में जाए फिर साँचा चुनें और पुस्तक संदर्भ में जाकर पुस्तक की जो जानकारी मांगी जाएं उन्हें दें। साथ ही यह ध्यान रखें कि आपकी जानकारी पढ़ कर व्यक्तिगत ना लगे अर्थात पुस्तक में वर्णित बातों को आप अपने तरीके से लिखने का प्रयास करें जिसके लिए आप पुस्तक संदर्भ भी दे पाएंगे। धन्यवाद---रोहित(💌) 11:36, 16 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

धन्यवाद 🙏 Pravin Singh (वार्ता) 12:20, 16 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मेरी मदद करें संपादित करें

नमस्कार , @रोहित साव27 जी मैंने हमेशा आपसे कुछ न कुछ सीखता रहता हूँ विकिपीडिया पर , "रोहित साव27 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 19 नवम्बर 2020 का अवतरण (87.41.182.15 (Talk) के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)" आप इसको कैसे करते है, कृपया मुझे बताये , तो आपकी मुझपर बड़ी मेहबानी होंगी. (धन्यवाद) Karam (वार्ता) 13:16, 19 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी इसे करना बहुत आसान है। आप इतिहास में जाकर पहले जाँच कर लें कि कौन सा संस्करण रखना सही रहेगा फिर आप देखें कि ऊपर लिखा होगा "यह संस्करण पुनर्स्थापित करें" उसमें क्लिक कर कारण बताएँ और संपादन पूर्ण करें।---रोहित(💌) 16:34, 19 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@ रोहित साव27 जी मैं यह जानना चाहता हूँ , आप किसी अन्य सदस्य के संपादनो को हटा कर किसी और सदस्य के सम्पादनों को पूर्ववात कैसे करते है, जैसे आपने बताया था वैसे किया लेकिन वह पुराने संस्मरण पर वापस ले जाया गया बताता है यह तो मैं कर लेता हूँ , कृपया मेरी मदद करें । (धन्यवाद)

Karam (वार्ता) 00:00, 20 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी जैसा कि मैंने ऊपर कहा "यह संस्करण पुनर्स्थापित करें" के माध्यम से हम यह कार्य कर सकते हैं। आपको शायद भ्रम हो गया है--रोहित साव27 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:01, 19 नवम्बर 2020 का अवतरण (87.41.182.15 (Talk) के संपादनों को हटाकर संजीव कुमार के आखिरी अवतरण को पूर्ववत किया)-- जी इसका अर्थ यह नहीं हुआ कि मैंने किसी के संपादन को हटा कर संजीव जी के संपादन को पूर्ववत किया, इसका अर्थ है कि मैंने संजीव जी से पूर्व जो बर्बरता वाले संपादन थें उनको हटा कर संजीव जी के संपादन को स्थापित किया। इसके साथ ही मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप पूर्ववत करें के माध्यम से भी संपादन हटा सकते है और किसी ताज़ा संपादन के ऊपर रोलबैक लिखा होगा उससे भी यह काम कर सकते हैं पर इनसे आप केवल एक ही संपादक के संपादन हटा सकेंगे इसलिए मैं सलाह दूँगा कि आप यह संस्करण पुनर्स्थापित करें का ही प्रयोग करें।---रोहित(💌) 07:51, 20 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें


रोहित साव27 जी आपका धन्यवाद (धन्यवाद )---Karam(😀) 04:29, 21 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

कायस्थ संपादित करें

भाई अपने कायस्थ को शूद्र क्यू लिखा ? श्याम सुंदर चतुर्वेदी (वार्ता) 01:29, 20 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Removal of names and work of Dr Barsane Lal Chaturvedi संपादित करें

Rohit Sau I am Aarush Chaturvedi great Grandson of Dr Barsane Lal Chaturvedi I am lawyer in Mumbai how have u edited my grandfathers wikipedia entry without his family's permission ? Who has given you the authority to edit information. I know his authentic information what work he has done and published ? Please contact me on with a proper explanation Regards chaturvediaarush10@gmail.com Aarush Chaturvedi (वार्ता) 04:53, 20 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

विशेन संपादित करें

Good Morning मैंने ' विशेन ' के बारे में पेज बनाई थि जो सम्पूर्ण रूप से पुरी भि नहि हुई थि ।मेरी लेख को मुझसे अधिक जानकारी रखने वाला व्यक्ति समय समय पर सम्पादन भि कर सकता है मैंने नहि रोका पर आपने उसे पूरा हटा दिया।अगर मेरे लिखने से वो लेख व्यतिगत लगती है तो आप हि उस नाम के पेज बना दिजिए।इस बार तो मैंने सारे विवरण का सन्दर्भ (किताबों का नाम ) भि दिया था तो उस लेख में क्या दिक्कत थि जो आपने उसे हटा दिया।कृपया मार्ग दर्शन करें। धन्यबाद Pravin Singh (वार्ता) 00:13, 21 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

कुछ जानने हेतु संपादित करें

नमस्कार , @रोहित साव27: जी जब आप आपने या किसी अन्य सदस्य के वार्ता पृष्ठ कोई सन्देश छोड़ते है और पृष्ठ को हटाने कि सूचना (ट्विंकल) से देते है तो आखिरी मे जब अपना नाम लिखा होता क्या वो स्वचालित रूप से लिख कर आता है क्या? मै भी आप कि तरह अपना नाम लिखना चाहता हूँ, कृपया मेरी सहयोग करें । (धन्यवाद) ---Karam(😀) 16:20, 21 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी ट्विंकल से जब भी किसी के वार्ता पर संदेश छोड़ा जाता है तो मेरा हस्ताक्षर वहाँ अपने आप लग जाता है अगर कभी ऐसा ना भी हो तो हम चार टिल्ड( ~~~~ ) लगा कर भी अपना हस्ताक्षर जोड़ सकते हैं। आप अपने हस्ताक्षर को ऊपर पसंद में जा कर संपादित कर सकते हैं। मेरी ओर से सलाह रहेगी कि कोई ऐसा हस्ताक्षर बनायें जो किसी अन्य से कॉपी ना लगे। प्रारंभ में मैंने भी अपना हस्ताक्षर दूसरे सदस्य के हस्ताक्षर को कॉपी करके बनाया था पर बाद में यह गलत है पता चला। आपको भी सुझाव दूँगा कि कोई ऐसा रंग और अंदाज से हस्ताक्षर बनायें कि वह कहीं से कॉपी ना लगे।---रोहित(💌) 21:18, 21 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
ठीक है @रोहित साव27 जी मुझे यह बताने के लिए आपका धन्यवाद, मैं कोशिश करता हूँ, नया हस्ताक्षर निर्माण करने कि। (धन्यवाद)Karam06 (वार्ता) 02:15, 22 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

जहाजरानी मंत्रालय पृष्ठ पर जानकारी पूर्ववत करने पर संपादित करें

श्रीमान जी क्या समस्या है आप और आपके अन्य मठाधीश स्वयं तो नवीनतम जानकारी अपडेट कर नहीं रहे है लेकिन जब कोई दूसरा भी कर रहा है तो तब भी आपको समस्या है। खुद नहीं कर सकते तो जो कर रहा है उसे तो करने दो या फिर खुद का मोह नहीं छूट रहा है की कोई अन्य आपसे बेहतर न करे। मैं अपडेट कर रहा हूँ तो कोनसी गलत जानकारी दाल रहा हूँ अगर एक भी चीज़ गलत है उसमें तो बता। Itsrahulkashyap (वार्ता) 09:21, 22 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Itsrahulkashyap: जी लेख का शीर्षक क्या है आपने यह देखा है? जहाँ तक मुझे ख्याल है वह पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय तो नहीं है और अगर आप इसे जोड़ते भी है तो कम से कम मुख्य नाम को ना हटायें, नहीं तो पाठकों को भ्रम हो सकता है। धन्यवाद।---रोहित(💌) 09:31, 22 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

श्रीमान जी तो शायद यह जानकारी भी होगी आपको की जहाजरानी मंत्रालय का नाम बदलकर अब पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय कर लिया गया है। मुझे कोई स्वयं से रुचि नहीं कि बेवजह नाम बदलने की। कभी इसके अंग्रेजी लेख को भी देख लेना वो कहाँ पहुँच चुके है। और भ्रम तो तब भी हो सकता है मंत्री तो लेख में 2014 वाला है 2019 का तो अपडेट कर लेते या कर लेने देते। Itsrahulkashyap (वार्ता) 09:36, 22 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Itsrahulkashyap: जी आप जरूर अद्यतन करें और कृपया एक विश्वसनीय स्रोत लेख में जोड़ दें अगर नाम परिवर्तन हुआ है तो मैं इसे पुनर्प्रेषित कर दूँगा। धन्यवाद---रोहित(💌) 10:21, 22 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

क्यों आप लोग हिंदी लेखों पर भी अंग्रेजी के लेखों की तरह ही सभी को उन्हें एडिट करने का अधिकार नहीं देते है? भारतीय राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूची इस लेख पर मैने विकिपीडिया पर आने के बाद सबसे पहले बदलाव किया था सन 2019 में। तब इसमें उन राज्यपालों का वर्णन था जोकि 2012-13 के समय भारतीय राज्यों के राज्यपाल थे। कई दिनों की मेहनत के बावजूद मेने इसमें नवीनतम जानकारी सम्पादित की थी लेकिन आज कुछ लोगो के द्वारा इसमें प्रतिबन्ध लगा दिया है और जिस लेख को मैने कई दिनों की मेहनत के बाद सही किया था आज में उसमे 1 भी बदलाव नही कर सकता बिना मठाधीशों की अनुमति से। तो कोई क्यों हिंदी विकिपीडिया पर कार्य करेगा जब उसके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के लिए किसी अन्य की अनुमति की आवश्यकता हो। कोई भी व्यक्ति बदलाव तभी करेगा जब उसके पास सही व सटीक जानकारी होगी अन्यथा उसे बदलाव करने की क्या आवश्यकता होगी। Itsrahulkashyap (वार्ता) 01:39, 24 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

सदस्य पृष्ठ को साफ करने हेतु संपादित करें

@रोहित साव27:जी नमस्कार , आप और हम सदस्य चाहे जितने सदस्य पृष्ठ को साफ करें , लेकिन बाद मैं हमारे संपादन पूर्वत कर देते है, कृपया आप इस सदस्य पृष्ठ को वार्ता पृष्ठ देखे - अभिनव मिश्र अदम्य और बताये क्या मैंने गलत किया है, इन लोगो को विकिपीडिया पर काम नहीं करने देना चाहिए नहीं तो विकिपीडिया को बर्बाद कर देंगे , लेकिन हम लोग बर्बाद नहीं होने देंगे ।(धन्यवाद) Karam मुझसे बात करेंजय शनिदेव 02:14, 23 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

माइक पेंस संपादित करें

नमस्ते रोहित जी! आप इसे माइक पेन्स पर अनुप्रेषित कर सकते थे. कृपया शीह नामांकन तभी करें जब कोई अन्य विकल्प न हो. धन्यवाद. --SM7--बातचीत-- 07:38, 25 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी ध्यान रहेगा। धन्यवाद---रोहित(💌) 09:35, 25 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

चंद्रगुप्त के बारे में संपादित करें

आपने चंद्रगुप्त मौर्य की जन्म दिनांक ई.सा. पूर्व 340 लिख है। और मृत्यु दिनांक ई. सा. पूर्व 298 लिखा है। यदि मैं आयु निकालना चाहू तो तो वह ( 340-298) 42 वर्ष आएगी । और आपने इस पृष्ठ पर आयु 47-48 लिखा है।

और भी आपने कई गलतिया की हैं। एक बार फिर उस जाँच ले। धन्यवाद। Uttam Vijay Bedare (वार्ता) 07:42, 25 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

श्री यश दुकाने इनके पेज हेतु संपादित करें

श्री रोहित जी सावधान हम यश दुधानी इनका लेख बनाने का प्रयास पिछले कई दिनो से कर रहे है संदर्भ जोड ने के बावजूद भी साफ प्रचार कहना गलत है हम चाहते है यशजी दुधानी इनका लेख बने यश उल्लेखनीयता हम साबित करेंगे न्यूज़ पोर्टल के लिंक आपको हम देंगे Technoto (वार्ता) 08:21, 26 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Technoto कृपया हर जगह यह व्यग्रता न दिखाएँ। अपने प्रयोगपृष्ठ पर लेख बना कर साबित करें जो करना है। अनावश्यक सदस्यों को संदेश भेजने से कोई लाभ नहीं। --SM7--बातचीत-- 09:13, 26 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

बार बार संदर्भ युक्त लेख हटाये जाने पर संपादित करें

जी आप के परिक्षण से निकला यश दुधानी हिंदी अनुवादित लेख आज हटाया गया है जो की संदर्भ लगा कर पुर्ण रुप से बनाया गया था यह गैरव्यवहार बार बार हो रहा है आप कृपया देखे Technoto (वार्ता) 08:51, 28 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

अथक योगदानकर्ता बार्नस्टार
रोहित साव27 जी मैं देख रहा हूँ , कि आप विकिपीडिया पर बहुत अच्छे अथक योगदान दे रहे है रहस्यमाई तरीके से, कृपया आप इसी तरह से विकिपीडिया पर योगदान देते रहिएगा। Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 16:16, 28 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
बहुत बहुत धन्यवाद Karam06 जी।---रोहित(💌) 22:14, 28 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

संविधान की उद्देशिका | रोलबैक संपादित करें

उद्देशिका के विकी पेज में जोड़ी कड़ियों के रोलबेक का कारण जानना चाहूंगा। शायद अपनी विधि में सुधार, या आपके निरीक्षण में गुंजाइश हो। Inert5b (वार्ता) 06:12, 30 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Inert5b: जी कृपया लेख को कड़ी के रूप में बताएँ। आपके कुछ संपादन तो बहुत बढ़िया है पर आप जिस पृष्ठ की बात कर रहे हैं उसमें संदर्भ और अच्छे से लगाएँ। भाषा भी निष्पक्ष रखें। अगर आप अधिक जानना चाहें तो विकिपीडिया:स्वशिक्षा देखें। आपके सकारात्मक योगदान की उम्मीद करूँगा।---रोहित(💌) 10:00, 30 नवम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

कोडियानाडा और सुथारानाडा नामक पृष्ठ हेतु संपादित करें

@रोहित साव27: जी नमस्कार , कोडियानाडा नामक लेख की जो सामग्री है, बिलकुल उसी की तरह एक और लेख है जिसका नाम सुथारानाडा है जिसमे पूरी वही सामग्री है जो कोडियानाडा में है, केवल फर्क इतना है , आप ही देखे और बताये, मैं तो कल सुबह से परेशान हूँ , कोडियानाडा को प्रतिलिपि लेख का मापदंड के तहत हटाने का नामांकित करके कोई भूल तो नहीं किया।

<---कोड़ियानाडा लेख की सामग्री ---->

कोडियानाडा गांव (अंग़्रेजी -Kodiyanada ) गाँव यह एक भारतीय प्रांत के राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के बाप तहसिल तथा पंचायत समिति एवं उप तहसिल घंटियाली में स्थित हैं, जो ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति पुनर्गठन - 2020 से पहले ग्राम पंचायत केलनसर का राजस्व गाँव था। यह वर्तमान में ग्राम पंचायत ढाढरवाला का राजस्व गाँव हैं ।। यह लोकसभा क्षेत्र जोधपुर एवं फलौदी विधानसभा क्षेत्र भाग-122 के क्षेत्र में आता हैं। इस गाँव के ज्यादातर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर निर्भर हैं, कृषि के साथ-साथ पशुपालन- गाय , भैंस, भेङ और बकरी आदि लोगों का प्रमुख आर्थिक व्यवसाय हैं.

<-----सुथारानाडा लेख की सामग्री ----->


इस लेख में सन्दर्भ या स्रोत नहीं दिया गया है। सुथारानाडा गांव (अंग़्रेजी -Sutharanada ) गाँव यह एक भारतीय प्रांत के राजस्थान राज्य के जोधपुर जिले के बाप तहसिल तथा पंचायत समिति एवं उप तहसिल घंटियाली में स्थित हैं, जो ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति पुनर्गठन - 2020 से पहले ग्राम पंचायत केलनसर का राजस्व गाँव था। यह वर्तमान में ग्राम पंचायत अजासर का राजस्व गाँव हैं ।। यह लोकसभा क्षेत्र जोधपुर एवं फलौदी विधानसभा क्षेत्र, क्षेत्र में आता हैं। इस गाँव के ज्यादातर लोगों का मुख्य व्यवसाय कृषि पर निर्भर हैं, कृषि के साथ-साथ पशुपालन- गाय , भैंस, भेङ और बकरी आदि लोगों का प्रमुख आर्थिक व्यवसाय हैं

Learn more यह पृष्ठ किसी भी श्रेणी में नहीं डाला गया है। कृपया इसमें श्रेणियाँ जोड़कर सहायता करें ताकि यह सम्बन्धित पृष्ठों के साथ सूचीबद्ध हो सके। श्रेणियाँ: पृष्ठ जो नवम्बर 2020 से श्रेणीहीन हैं, लेख जो नवम्बर 2020 से स्रोतहीन हैं

<---------------------------------------->

दोनों एक ही तरह के लेख है, कोडियानाडा लेख सुथारानाडा लेख का प्रतिलिपि लेख है और दोनों लेखो को बनाने वाला सदस्य एक ही है जिसका नाम जगदीशराम है , अब आप ही मेरा मार्गदर्शन करें । (धन्यवाद) Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 07:25, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी आपने शीह बिल्कुल सही लगाया हैं। यें दोनों प्रतिलिपि लेख ही है। मैंने देखा है कि जगदीशराम द्वारा बार बार शीह में छेड़छाड़ किया जा रहा है पर चिंता ना करें इनमें से एक लेख हटा दिया जाएगा---रोहित(💌) 12:02, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: जी आपका बहुत बहुत धन्यवाद मेरे प्रश्नों का उत्तर देने के लिए, मैं दोनों पृष्ठ को अपनी धन्यसूची में डाल रखा है। (धन्यवाद)

Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 12:13, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

एक क्रांतिकारी के ३ अलग-अलग नाम 😧 संपादित करें

सर, यह कोतवाल राम सिंह गुर्जर और कोतवाल हेमेंद्र सिंह कौन थे ? 🙄 कृपया आप बताने का कष्ट करेंगे 🙏 एक बार नीचे दिए गए लिंक पर भी ध्यान दें । https://en.m.wikipedia.org/wiki/Dhan_Singh_Gurjar https://hi.m.wikipedia.org/wiki/%E0%A5%A7%E0%A5%AE%E0%A5%AB%E0%A5%AD_%E0%A4%95%E0%A4%BE_%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A5%E0%A4%AE_%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A5%80%E0%A4%AF_%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A4%A4%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE_%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%AE

https://m.livehindustan.com/uttar-pradesh/meerut/story-up-police-will-learn-the-history-of-dhansingh-kotwal-2049684.html Ravi mavi (वार्ता) 15:50, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Ravi mavi: जी ध्यान दिलाने के लिए धन्यवाद। कभी कभी हम भी गलतियाँ कर देते हैं धन्यवाद ऐसे ही आगे भी सहयोग करते रहिएगा।---रोहित(💌) 16:25, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: जी कोई बात नहीं। मैंने आपका कार्य देखा काफी प्रशंसनीय है। आप से काफी कुछ सीखने को मिल सकता है। धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 16:42, 1 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27 : सर, भारतीय इतिहास पर योगदान देने के लिए आपका धन्यवाद 🙏 सर,मैं आपको एक मुद्दे से रूबरू करना चाहता हूं कि जब से राम मंदिर का मुद्दा फिर से उठा है हालांकि एएसआई रिपोर्ट 2003 में जारी की जा चुकी थी पर तब सोशल मीडिया ना होने के कारण लोगों तक जानकारी नहीं पहुंच पाती थी। पर जब से यह मुद्दा फिर से सामने आया है तब से गुर्जर और राजपूत समुदाय के कुछ लोग एक-दूसरे के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं जैसे कि कुछ लोग गुर्जर प्रतिहारो से संबंधित वंश जैसे कि सोलंकी वंश, चालुक्य वंश इत्यादि में राजपूत लिख रहे हैं वही कुछ लोग गुर्जर लिख रहे हैं साथ ही विकिपीडिया पर बर्बरता कर रहे हैं । सर आप विकिपीडिया पर बने हुए हैं इसलिए मैंने आप को इस समस्या से रूबरू कराया ताकि आप इसका कारण जान सके ।। मैं आपको कुछ लिंक नीचे दे रहा हूं समय अनुसार इन्हें पूरा देखें और मुद्दे को समझने का प्रयास करें कि क्यों राजपूत समाज के कुछ लोग गुर्जर शब्द की जगह राजपूत लिख रहे हैं और वही बदले में कुछ गुर्जर समाज के लोग भी यह काम कर रहे हैं् । जो कि गलत है आप कृपया इस बर्बरता को रोकने पर ध्यान दें अतः आपकी अति कृपा होगी । धन्यवाद 🙏

  • यह है के. के. मोहम्मद साहब भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित, एएसआई उत्तर(North) के पूर्व रीजनल डायरेक्टर।

https://en.m.wikipedia.org/wiki/K._K._Muhammed

  • यह है इनके द्वारा दिया गया एक साक्षात्कार ।

https://www.youtube.com/watch?v=Uru9r1OSlSk&t=74s Ravi mavi (वार्ता) 04:38, 2 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Ravi mavi: जी इस प्रकार की बर्बरता से मैं भी परेशान हूँ। कारण अभी पता चला आपसे। ऐसे बर्बरता वाले पृष्ठों पर सुधार करके रहिए और बर्बरता हटाते रहिए। पृष्ठ सुरक्षित करने का भी निवेदन कर सकते हैं। धन्यवाद---रोहित(💌) 08:27, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27 जी सर, बिल्कुल मैंने थोड़ा-बहुत प्रयास किया है और आगे भी जितना होगा समय अनुसार करने का प्रयास करूंगा ।। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏 Ravi mavi (वार्ता) 11:18, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: Ravi mavi (वार्ता) 11:19, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैं आपके बातों से सहमत हूँ, माना की दो समुदाय बर्बरता कर रहे हैं, लेकिन पृष्ट सुरक्षित करके गलत जानकारी सुरक्षित करना कहाँ तक सही है ??

हाल ही में, मिहिर भोज के पृष्ट पर गुर्जर गुर्जर गुर्जर करके सेव कर दिया है आपने, जिसमे इतिहास या जानकारी कम और गुर्जर शब्द ज्यादा दिख रहा है| कुछ लोग हैं जो इतिहास चोरी कर रहे हैं | इसका एक उपाय है | जबतक पृष्ट का विवाद सुलट ना जाये, तबतक आप लोग गुर्जर और अन्य समुदाय वाले शब्द को हटा दीजिये, जिससे बर्बरता काफी हद्द तक शांत होगी |

जैसे : गुर्जर/राजपूत के जगह सम्राट, क्षत्रिय, हिन्दू जैसे शब्द का इस्तेमाल करना |

धन्यवाद अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 12:28, 10 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

बॉट खाता बनाने हेतु संपादित करें

@रोहित साव27: जी नमस्कार , मैं विकिपीडिया कि अत्यधिक सेवा करने के लिए अपना एक बॉट खाता खोलना चाहता हूँ , अगर मैं ऐसे ही मैंने बॉट खाता खोला तो मुझे डर है कि अवरोध ना हो जाऊ, कृपया आप बताये कि कैसे बॉट खाता खोले और बॉट अधिकार मेटा पर कैसे प्राप्त करें , कृपया आप मुझे बातये तो आपकी मुझपे आपकी अति कृपा होंगी. (धन्यवाद) Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 07:52, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी इसके लिए आप अनुरोध वाले अनुभाग में निवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संजीव जी या फिर अशोक जी से बात करें वें आपको अच्छे से समझा पाएँगे।---रोहित(💌) 08:31, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27:जी, यह जानकारी देने के लिए आपका धन्यवाद, लेकिन संजीव कुमार जी तो 29 अक्टूबर से विकिपीडिया पर सक्रिय नहीं है,मुझे लगता है कि अशोक जी भी असक्रिय है विकिपीडिया पर , अब हम क्या करे. (धन्यवाद)

Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 09:38, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी चिंता ना करें। SM7जी या CapViraj जी से संपर्क कर लें। CapViraj और QueerEcofeminist जी तो मेटा विकि के अच्छे जानकार भी हैं। आप इनसे संपर्क करें मुझे उम्मीद है आपकी सहायता अवश्य करेंगे। धन्यवाद---रोहित(💌) 10:09, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपका बहुत बहुत सुक्रिया रोहित साव27 जी (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 12:51, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

कुछ प्रतिलिपि लेख के बारे में संपादित करें

@रोहित साव27: जी , प्रणाम ! , कोडियानाडा , छीलानाडी जालदड़ा सुथारानाडा के प्रतिलिपि लेख है, कृपया आप ही देखे , वैसे तो हमने इसको भी हटाने के लिए नामांकित कर दिया है, मुझे लगता है जगदीशराम की दिमाकी हालत ठीक नहीं है, इसने तो केलनसर लेख की शुरुआत की 8 लाइन जो डाल रखी है लेख में वो चारो लेखो से मिलती है, मैं कहता हूँ की आप केलनसर लेख को कॉपीराइट उल्लंघन के तहत हटाने के लिए नामांकित करे यह इन 8 लाइनो को लेख से हटाऐ जो इन चारो लेख से मिलती है, मैं इस जगदीशराम का क्या करू, इसने तो विकिपीडिया को आपनी निजी साईट समझ रखा है, मुझे अब कुछ समझ में नहीं आ रहा है, अब आप ही कुछ करें. (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 16:55, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Karam06: जी चिंता ना करें प्रतिलिपि लेखों को प्रबंधक जांच कर अवश्य हटा देंगे।---रोहित(💌) 22:12, 3 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: जी , नमस्कार हमने CptViraj से बॉट बनाने के बारे में बात किया था कल क्या बात हुई आप देखे - [4] फिर जब CptViraj जी की सहमति पर हमने बॉट खाता बना लिया , मेरे बॉट खाता का नाम KaramBot है , यह बॉट आप मेरा बॉट खाता के योगदान देख कर बताये क्या मैं सही योगदान दे रहा हूँ की नहीं मेरा योगदान देखे - [5] अगर मैं कोई गलती कर रहा हूँ तो मुझे बताये जिससे मैं भविष्य में गलती ना करू, हो सके तो आप मुझे महत्वपूर्ण सलाह दे । (धन्यवाद) Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 15:54, 4 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें
@Karam06: जी जैसा कि CapViraj जी ने कहा आप पहले विकिपीडिया:बॉट/अनुमोदन हेतु अनुरोध पृष्ठ पर अनुरोध कर लें और इन पृष्ठों को भी देख लें--विकिपीडिया:बॉट, Bot policy, विकिपीडिया:बॉट सुझाव, विकिपीडिया:बॉट बनाने की प्रक्रिया।---रोहित(💌) 21:48, 4 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

सहायता संपादित करें

श्रीमान , मैं विकिपीडिया पर नया हूँ , धीरे धीरे विकिपीडिया से संबंधित चीजें सीख रहा हूँ कृपया मेरा मार्गदर्शन करें , ताकि मैं भी अपना योगदान दे सकूं , मुझे revert करने विधि बताएं । धन्यवाद इतिहास विश्लेषण (वार्ता) 05:05, 6 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

सुने रोहित साव27 जी संपादित करें

@रोहित साव27: जी, नमस्कार , कृपया सदस्य वार्ता:Aajad kalam 5 के सदस्य वार्ता पृष्ठ पर जाकर देखे.(धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 11:45, 6 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन के बारे में संपादित करें

  • "मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन"*

नमस्कार मित्रों, मध्यप्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और रुका हुआ मध्यप्रदेश के विकास के लिए दिनांक 01-11-2020 दिन रविवार को मध्यप्रदेश के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि, हम सभी छात्रों के उज्वल भविष्य के लिए " #मध्यप्रदेश_छात्र_शक्ति " संगठन की स्थापना सभी मध्य प्रदेश के छात्रों ने मिलकर किये है।

यह मध्य प्रदेश का एकमात्र ऐसा संगठन है जो छात्रों के हित के लिए कार्य करने हेतु तत्पर रहेगा इस संगठन के द्वारा मध्यप्रदेश के सभी छात्रों को अध्ययन के द्वारा उत्पन्न होने वाली सभी समस्याएं तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों के विरुद्ध सही नहीं लिया जाता है तो छात्रों के हित के लिए सरकार तक छत्रो की बातें पाहुचाने का काम  करेगा ओर सरकार से छात्रों के लिए रोजगार और मध्यप्रदेश के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा आप सभी छात्रों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमसे जुड़े ओर मध्यप्रदेश छात्र शक्ति का साथ दे हमारे संगठन का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है हम सिर्फ़ और सिर्फ़ छात्रों के हित के लिए काम कर रहे हैं यदि आप भी रोजगार चाहते हो तो ज्यादा से ज्यादा  हमसे जुड़े।

मध्य प्रदेश छात्रशक्ति अग्रिम 5 वर्ष के उद्देश्य

1. मध्य प्रदेश के प्रत्येक संभाग में कम से कम 3 उच्चतम गुणवत्ता के aims delhi समान सरकारी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल निर्माण करने हेतु सरकार पर दबाव बनाकर स्वीकृति प्राप्त करना अंततः मध्य प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण करवाना 2. मध्य प्रदेश के प्रत्येक गांवों में स्थित सरकारी स्कूल मैं सभी प्रकार की एडवांस सुविधा युक्त भवन निर्माण पर दबाव बनाकर स्वीकृति प्राप्त करना अंततः निर्माण करवाना 3. मध्य प्रदेश छात्र शक्ति द्वारा विद्यार्थियों के अंदर लीडरशिप भावना उत्पन्न कर स्वयं रोजगार हेतु प्रेरित करना 4.मध्य प्रदेश छात्र शक्ति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अध्ययन के दौरान पार्ट टाइम जॉब के अवसर उत्पन्न करना 5. मध्य प्रदेश छात्र शक्ति द्वारा प्रदेश में विद्यार्थियों को skilled बनाने हेतु तथा नई नई टेक्नोलॉजी से परिचित कराने हेतु सरकारी संस्थान निर्माण की स्वीकृति कराना अंततः निर्माण कराना 6. मध्य प्रदेश छात्र शक्ति विद्यार्थियों की छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान करने हेतु तत्पर रहना 7. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों के हित में नहीं लिए जाने वाले निर्णय को पुरजोर विरोध करना 8. मध्य प्रदेश सरकार को रोजगार उत्पन्न करने हेतु दबाव बनाना प्रदेश को बेरोजगार मुक्त बनाने हेतु नई कंपनी फैक्ट्री के निर्माण के लिए या अन्य कोई रोजगार अवसर प्रदान करने हेतु अवगत कराना 9. मध्य प्रदेश छात्र शक्ति द्वारा प्रदेश में सभी विद्यार्थियों को करियर गाइडेंस काउंसलिंग सभी क्षेत्रों का सटीक ज्ञान सही मार्गदर्शन देना प्रदेश के विद्यार्थी सभी क्षेत्र में आगे बढ़े और प्रदेश को आगे बढ़ाएं इस कार्य हेतु उन को प्रेरित करना मार्गदर्शन करना और सहायता करना 10. मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को 10th class से graduate or master तक तथा सभी शिक्षकों को मध्य प्रदेश छात्र शक्ति के एक सूत्र में पिरोना शिक्षकों और छात्रों के बीच समन्वय स्थापित करना सभी को मध्य प्रदेश छात्र शक्ति से जोड़ना मध्य प्रदेश छात्र शक्ति संगठन (वार्ता) 08:59, 14 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके लिए एक बार्नस्टार! संपादित करें

बर्बरता-विरोधी बार्नस्टार
रोहित भाई मैंने आपको हिन्दी विकिपीडिया पर लेखो से अतिशीघ्र बर्बरता को हटाते हुए देखा है, तो आपसे अनुरोध है की आप इसी तरह लेखो से बर्बरता हटाते रहना. मोहित राज मोहित (वार्ता) 12:02, 15 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Pls revert संपादित करें

Pls don't revert GSR Namla (वार्ता) 14:10, 15 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

Request संपादित करें

Please correct the mistakes of मामूनुल हक. Thanks. Owais Al Qarni (वार्ता) 16:27, 15 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@रोहित साव27: क्या आप प्रबंधक बनना चाहते है ??आप बहुत बर्बरता दूर कर रहे है. Dam222 (वार्ता) 10:45, 19 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

संपादन पुर्ववत करने के सम्बन्ध में संपादित करें

आप बार-बार मेरे संपादन को बिना कारण बताए ही हटा देते हो। Abdul3mabood (वार्ता) 10:54, 21 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@Abdul3mabood: जी केवल संदर्भ ही सब कुछ नहीं होता लिखने की शैली और तरीके को भी ध्यान में रखना चाहिए। एक बार विकिपीडिया:स्वशिक्षा पढ़े। धन्यवाद---रोहित(💌) 11:13, 21 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने शैली और तरीके को ध्यान में रखकर ही लिखा है। Abdul3mabood (वार्ता) 11:22, 21 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

मैंने अंग्रेजी विकिपीडिया से संबंधित ही संपादन किया है। दोनों भाषाओं में समान जानकारी होनी चाहिए। Abdul3mabood (वार्ता) 11:55, 21 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपके द्वारा पुर्ववत किए गए जानकारी में बहुत विसंगतियां हैं। इसीलिए मैंने संपादन किया है। आपसे निवेदन है कि संपादन को पुर्ववत न करें। धन्यवाद Abdul3mabood (वार्ता) 12:21, 21 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आप बार-बार मेरे संपादन को हटा देते हो। आप अपनी पसंद को ही वरियता दे रहे हैं। आपके द्वारा पुर्ववत किए गए जानकारी में बहुत गलतियां हैं। इसीलिए मैंने संपादन किया है। आपसे निवेदन है कि संपादन को पुर्ववत न करें। धन्यवाद Abdul3mabood (वार्ता) 14:48, 23 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

आपने जो लिखा है उसमें बहुत विरोधाभास है। जैसे तिथि समय तथा अन्य बातों में। Abdul3mabood (वार्ता) 15:05, 23 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

A barnstar for you! संपादित करें

The Citation Barnstar
विकिपीडिया पर संदर्भ बनाए रखने के लिए Theluckygupta (वार्ता) 11:23, 22 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

विचारों के जवाब के विषय में | संपादित करें

नमस्कार जी, बहुत दिनों से मन में एक सवाल चल रहा था, इसके जवाब की प्रतीक्षा करूँगा - • जहाँ तक की मैं जनता हूँ विकिपीडिया को आप जैसे लोगो ने इतना ऊपर तक पहुंचाया है, और विकिपीडिया के तरफ से कोई भी संपादन नहीं किया जाता, जो भी करते हैं हम योगदान के नाम पर इसमें जानकारियां सही आदि करते है | लेकिन आप विकिपीडिया पर इतने सालों से बर्बरता हटा रहे हो, और आपके जैसे और भी लोग दूसरे भाँषा के विकिपीडिया पर योगदान दे रहे |

• क्या आपलोग विकिपीडिया के तरफ से रखे गए "Employees" हो?? • आप विकिपीडिया संपादन के साथ अन्य कोई कार्य भी करते हो ??

देखिये इस सवाल को गलत मत लीजियेगा, ये बस एक मन में चल रहा विचार है, और कुछ नहीं | (धन्यवाद) | अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 13:21, 22 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@अभिषेक सिंह चन्देल: जी विकिपीडिया पर कोई भी employ नहीं है, सभी यहाँ स्वेच्छा से कार्य करते हैं। जैसा कि आप जानते हो कि इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की जानकारी देने में विकिपीडिया बहुत बड़ी भूमिका निभाता है पर वें जानकारियाँ विकिपीडिया पर आती कैसे है? वें जानकारियाँ हम और आप मिलकर ही विकिपीडिया पर जोड़ते है। अब जानकारी कैसे जोड़ी जाए तो इसके लिए कुछ नियम बनाए गए हैं नहीं तो कोई भी किसी तरह की जानकारी जोड़ सकता है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है या पहले से दी गई जानकारी में सकारात्मक बदलाव नहीं करता है तो उन्हें हम हटा देते हैं। यह सब काम हम बस इसलिए करते हैं ताकि हर व्यक्ति (जो विकिपीडिया पर कुछ खोजता है) तक हम सही और पर्याप्त जानकारी पहुंचा सके और यह सब बिना स्वार्थ के हम मदद के रूप में स्वेच्छा से करते हैं।---रोहित(💌) 22:09, 22 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

नए पेज के बारे में संपादित करें

आपने अभी मेरे द्वारा किए गए परिवर्तनों में से एक को वापस ले लिया। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया मुझे मार्गदर्शन करें कि मुझे इसे कैसे संपादित करना चाहिए? वह एक परीक्षण पृष्ठ नहीं है। मैं इसे विकिपीडिया उपयोगकर्ताओं के मार्गदर्शन के साथ अधिक जानकारी के साथ अद्यतन कर सकता हूं। मैं आमतौर पर विकिपीडिया अंग्रेजी को संपादित करता हूं।

आपकी प्रतिक्रिया की उम्मीद में। - AkkiDeutscher (वार्ता) 22:23, 23 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@AkkiDeutscher: जी मेरा सुझाव है कृपया विकिपीडिया:स्वशिक्षा पढ़े।---रोहित(💌) 08:43, 24 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

sorry sorry sorry vo purana revert dekh liya.

गढ़कुंडार के विषय में मेरे द्वारा विकिपीडिया पर सुधार के तौर पर एक पंक्ति जोड़कर सुधार किया गया था। जो कि आपके द्वारा हटा दिया गया। कृपया उस पंक्ति को हटाने का कारण स्पष्ट करें । क्या मेरे द्वारा जोड़ी गयी जानकारी निराधार है। मेरे द्वारा पुनः वह पंक्ति जोड़ी गयी । पंक्ति हटाने के संबंध में ठोस कारण प्रस्तुत करें । अन्यथा किसी भी बिषय की जानकारी के अभाव में अपना ज्ञान प्रदशित न करें । जय माँ गजानन संपादित करें

जानकारी हटाने के संबंध में । Mayank pratap 20 (वार्ता) 02:18, 29 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

रोहित साव जी, आपसे संवाद करना चाहता हूं। संपादित करें

आपके द्वारा राजस्थानी भाषा से सबंधित पृष्ठों पर बर्बरता किये जाने के सबन्ध में आपसे संवाद करना चाहता हूं। महावीर प्रसाद (वार्ता) 17:17, 31 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

@महावीर प्रसाद: जी राजस्थानी भाषा पर जब आपने ससंदर्भ तथ्य जोड़े तो मैंने उन्हें नहीं हटाया। सीताराम लालस पर आपके संपादन मैंने इसलिए हटाएँ क्योंकि आपके संदर्भ विश्वसनीय नहीं थें। राजस्थानी भाषा पर भी आपके कुछ संदर्भ विश्वसनीय नहीं है। उम्मीद करता हूँ आप विश्वसनीय संदर्भ को जोड़ कर लेख की गुणवत्ता बढ़ाएँगे।---रोहित(💌) 22:09, 31 दिसम्बर 2020 (UTC)उत्तर दें

कृप्या समय दे, मैं इन पृष्ठों को उन्नत प्रकार से तथ्यात्मक व सन्दर्भो के साथ सत्यापित करूंगा। डॉ. सीताराम जी लालस के पृष्ठ पर पहले की जानकारियां गलत है। हो सकता है मैनें सन्दर्भ कमजोर दिए हो। मैं इनको ठोस सन्दर्भों के साथ बहुत कम समय में उपलब्ध करवा दूंगा। राजस्थानी भाषा के पृष्ठ के लिए लगातार मेरी निजी टीम कार्य कर रही है, इन पृष्ठों को सन्दर्भो के साथ उपलब्ध करवा दिया जाएगा। क्या मैं खबर देने वाले लिंक्स को संदर्भित कर सकता हूँ? महावीर प्रसाद (वार्ता) 02:27, 1 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@महावीर प्रसाद: जी आप उन खबर देने वाले लिंक का प्रयोग अवश्य कर सकते हैं जो उल्लेखनीय हो। संदर्भ संबंधित अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया:सत्यापनीयता देखें।---रोहित(💌) 07:24, 1 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

डॉ. सीताराम लालस जी के पृष्ठ को अपडेट किया है, इसमें उनके द्वारा लिखी गए राजस्थानी-हिंदी वृहद कोष को डिजिटल किये जाने के प्रोजेक्ट राजस्थानी सब्दकोश की वेबसाइट पर उपलब्ध मुख्य जानकारियां(माता-पिता, जन्म स्थान, जन्म वर्ष आदि) पर पद्मश्री जो उन्हें 1977 में राष्ट्रपति बीड़ी जती जी द्वारा साहित्य में योगदान देने के लिए प्रदान किया गया, का सन्दर्भ जोड़ा है। महावीर प्रसाद (वार्ता) 10:00, 1 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

सर आप मेरे दुआरा ठीक किये लिंक को हटा रहे हो.. संपादित करें

सर में हिन्द धर्म से हू.. मे लिंक को ठीक कर रहा हू... आप उसे हटा देते हो सर.. कृपा एसे मत करो sir.. बुरा लगता है.. मेरे कोई नया लिंक नहीं लगाया है.. मेरे उसे लिंक को ठीक किया है. राम राम सर Singledeep (वार्ता) 17:18, 1 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

संदेश संपादित करें

कृपया बिना संपादन विवरण (सामग्री हटाने का कारण) दिए बिना लेख से जानकारी ना हटाएं जैसा कि आपने सुशांत सिंह राजपूत पृष्ठ पर मेरे संपादनों को हटाया। धन्यवाद TrendSPLEND 08:06, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@TrendSPLEND: जी माफ़ी चाहूँगा।---रोहित(💌) 20:43, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

जगदीश चंद्र बोस से जुड़ी जानकारी संपादित करें

बेवजह जानकारी का क्यूँ हटा रहे हो मित्र?? क्या गलत जानकारी थी यह भी तो बताते चलो । कही एकाधिकार तो नही रखना चाहते हो?? बताना। प्रभाकर1977 (वार्ता) 09:10, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@प्रभाकर1977: जी आपकी जानकारी मैंने इसलिए हटाई क्योंकि वें संदर्भहीन थें, कृपया विकिपीडिया:सत्यापनीयता के अनुसार संदर्भ जोड़़े। धन्यवाद---रोहित(💌) 09:19, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

क्या उनकी मृत्यु गिरिडीह के शांति निवास में नही हुई थी?? कहाँ से जानकारी लेते है आप?? प्रभाकर1977 (वार्ता) 09:21, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

क्या वहां इनके नाम पर चौक नही है?? प्रभाकर1977 (वार्ता) 09:22, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@प्रभाकर1977: जी मैंने बस विकिपीडिया नीतियों के अनुसार काम किया। बिना संदर्भ के किसी भी प्रकार की जानकारी को विकिपीडिया पर सत्य नहीं माना जाता इसलिए मैंने आपको विकिपीडिया:सत्यापनीयता पढ़ने को कहा था।---रोहित(💌) 10:16, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

आप मेरे द्वारा लगाई गई जानकारी को किस आधार पर असत्य बता रहे है?? प्रभाकर1977 (वार्ता) 10:20, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

पहले तथ्य ढूंढ लें अगर असत्य या भ्रामक है तो बेशक हटा दें पर महत्वपूर्ण जानकारी हटाना गलत है। प्रभाकर1977 (वार्ता) 10:22, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@प्रभाकर1977: जी मैं उन्हें असत्य नहीं बता रहा बस संदर्भ मांग रहा हूँ जो कि विकिपीडिया की नीति है। जानकारी जोड़ने से पूर्व कृपया विकिपीडिया:सत्यापनीयता एक बार अवश्य पढ़ लें अगर आप निरंतर नीतियों का उल्लंघन करते हैं तो आपको संपादन करने से रोका जा सकता है। धन्यवाद---रोहित(💌) 10:25, 2 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

!! शीर्षक सुधरने में मेरी मदद करें !! संपादित करें

रोहित जी, पृष्ठ ऊदल पर एक विशेष समाज के लोगो द्वारा शीर्षक में उनके जाती का वर्णन है | आल्हा-उदल राजपूत समाज से थे, यह तो पूरा देश जनता है और सन्दर्भ भी वहां जोड़े गए हैं | आज से कुछ दिन पहले तक शीर्षक ठीक था, उसके बाद उसे गलत कर दिया गया |मैंने काफी कोशिश किया शीर्षक सुधरने का, किन्तु मेरे पास उस पृष्ठ के शीर्षक सुधारने की इजाजत विकिपीडिया ने मुझे नहीं दिया है | अतः आपसे निवेदन है की कृपया उस पृष्ठ के शीर्षक सुधरने में मेरी मदद करें |

धन्यवाद अभिषेक सिंह चन्देल (वार्ता) 02:19, 4 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

गलत जानकारी डाली है। संपादित करें

नमस्कार! रोहित साव27 जो अपने लातूर के विषय में जानकारी दी है वह सरासार गलत जानकारी है और यह जानकारी मैंने मिटाई थी ,लेकिन फिर भी अपने यह जानकारी फिर से लिख दी।जो अपने गलत जानकारी दी है वह इस प्रकार की है -"लातूर को दक्षिण काशी कहा जाता है"और "लातूर को स्वातंत्र्य 1948 मिला था ,लेकिन यह स्वातंत्र्य मराठवाड़ा को हैदराबाद से मिला था" और जो मैंने जानकारी डाली थी वह जानकारी बराबर थी।लातूर को स्वातंत्र्य 1982 में उस्मानाबाद से मिला था नकी हैदराबाद से। जो अपने लातूर का उल्लेख दक्षिण काशी किया है,वह भी गलत है,क्योंकि "दक्षिण काशी नाम से पैठन जाना जाता था"। इस प्रकार की गलत जानकारी विकीपीडिया पर मत डालिएगा।यह मेरी आपसे विनती है। Saudagar abhishek (वार्ता) 04:03, 5 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

आपने मेरे एडिट क्यों हटाए? संपादित करें

मैंने महावीर स्वामीजी के आर्टिकल का नाम बदला था पर आपने कोई अपनी राय या कोई टिप्पणी तक नहीं दी थी कृपया मुझे इसका कारण बताए।सदस्य:Rishabh.rsd (वार्ता)

@Rishabh.rsd: जी आपने मूल लेख से सारी सामग्री को हटाकर महावीर स्वामी पृष्ठ पर स्थानांतरण कर दिया जो कि उचित नहीं। आप महावीर लेख का नाम अगर महावीर स्वामी करना चाहते हैं तो पहले स्थानांतरण अनुरोध करें। मैंने महावीर स्वामी को फिलहाल महावीर जी के लेख पर पुनर्प्रेषित कर दिया है अर्थात महावीर स्वामी भी अब मूल लेख का नाम बन गया है।---रोहित(💌) 19:47, 7 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

Galat jankari Wikipedia par likhne ke sambandh mein संपादित करें

Bhai galat information kyu Dal rhe ho Wikipedia par , ramprasad Bismil Brahman the , bar bar kyu change Kar rhe ho , bhramak jankari na jodo Divyanshu4226 (वार्ता) 15:38, 10 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Divyanshu4226: जी कृपया संदर्भ जोड़े। धन्यवाद---रोहित(💌) 15:41, 10 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

Maine sandarbh joda tha , Aapne hata Diya , aapki jankari ke liye Mai sandarbh bhej Raha hun (https://thewire.in/history/ramprasad-bismil-ideology ) Divyanshu4226 (वार्ता) 15:44, 10 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

https://www.jagran.com/blogs/days/ram-prasad-bismil-profile-in-hindi/ Divyanshu4226 (वार्ता) 15:51, 10 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

आपके लिये गुलाब जामुन संपादित करें

विकिपीडिया को बीस साल पुरे हो गए, मुंह मीठा करें! एक कदम - बर्बरता के विरुद्ध (वार्ता) 08:12, 20 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

Edit warring संपादित करें

You currently appear to be engaged in an edit war according to the reverts you have made on तैमूरलंग; that means that you are repeatedly changing content back to how you think it should be, when you have seen that other editors disagree. Users are expected to collaborate with others, to avoid editing disruptively, and to try to reach a consensus, rather than repeatedly undoing other users' edits once it is known that there is a disagreement.

Points to note:

  1. Edit warring is disruptive regardless of how many reverts you have made;
  2. Do not edit war even if you believe you are right.

If you find yourself in an editing dispute, use the article's talk page to discuss controversial changes and work towards a version that represents consensus among editors. You can post a request for help at an appropriate noticeboard or seek dispute resolution. In some cases, it may be appropriate to request temporary page protection. If you engage in an edit war, you may be blocked from editing. Foreverknowledge (वार्ता) 08:23, 23 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Foreverknowledge: see here---रोहित(💌) 08:28, 23 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@रोहित साव27: See my response: https://hi.wikipedia.org/wiki/वार्ता:तैमूरलंग Foreverknowledge (वार्ता) 15:32, 23 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@Foreverknowledge: I have checked. I have no problem, but let the reviewers see how they feel now. Thank you---रोहित(💌) 23:07, 23 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

bhai tujhe puri jankari nahi h..to likh mat.. Or ved upnishdo par dhyan main rakh kar likh संपादित करें

bhai tujhe puri jankari nahi h..to likh mat.. Or ved upnishdo par dhyan main rakh kar likh Dheeraj parmar writer (वार्ता) 03:52, 24 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Dheeraj parmar writer: जी नमस्कार , विकिपीडिया पर लेख बनाने वाले सदस्य लेख में अति महत्वपूर्ण सामग्री के साथ विश्वासनीय स्रोत जोड़ते है तब एक अच्छा लेख बनता है और लेख में वेद,पुराण और उपनिषद से जुडी जानकारी डाली जाती है और आप प्रथम किसी से कैसे वार्ता करते है उसको सिखिये तब आगे किसी से वार्ता करे. (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 13:41, 24 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

भूषण लेख को महाकवि भूषण पर स्थानांतरण करने का अनुरोध संपादित करें

@रोहित साव27: जी नमस्कार , कृपया आपसे अनुरोध हैं की भूषण लेख को महाकवि भूषण पर स्थानांतरण करने की चेष्टा करे , क्योंकी आपको तो पता है की भूषण का पूरा नाम महाकवि भूषण है, आप चाहे तो गूगल या इनके द्वारा लिखी किताबो में इनका पूरा नाम देख सकते है. (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 14:18, 24 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें


निवेदन संपादित करें

मित्र निवेदन है की आप 'उपपृष्ठ:सुनील यादव एस एस' का नाम बदलकर 'सुनील यादव एसएस' करने की कृपा करें। धन्यवाद -- Pratyush.shrivastava (वार्ता) 10:45, 29 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Pratyush.shrivastava: जी , नमस्कार ऐसा अभी नहीं हो सकता क्यूंकि यह विकिपीडिया के नियम के विरुद्ध है क्यूंकि आपके लेख उपपृष्ठ:सुनील यादव एस एस को हटाने के लिए चर्चा की जा रही है, आप आपने पृष्ठ को चर्चा के दौरान सुधार सकते हैं, और लेख को विकिपीडिया के नियमों पर खरा उतारने का प्रयास करें , अगर आपका लेख चर्चा समाप्त होने के बाद नहीं हटाया जायेगा तो आप प्रबंधक या परिक्षित सदस्यो से लेख को स्थातरण करने का अनुरोध कर सकते है. (धन्यवाद)Karam मुझसे बात करेंमेरा योगदान 12:33, 29 जनवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

नमस्कार संपादित करें

किसी पृष्ठ पर किये गए एकाधिक बदलाव को पूर्ववत कैसे किया जाता है? मैं सिर्फ 'Manual revert' ही करता हूँ। धन्यवाद! Dineshswamiin (वार्ता) 10:53, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Dineshswamiin: जी इसके लिए आप पृष्ठ के इतिहास में जाएँ और जिस संस्करण को स्थापित करना हो उसे खोले, वहाँ आपको यह संस्करण पुनर्स्थापित करें मिल जाएगा, वहाँ कारण भरे और बदलाव कर दें। ध्यान रहें कि केवल बर्बरता वाले संपादन ही हटाना हैं। धन्यवाद---रोहित(💌) 12:00, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
श्रीमान मुझे यहां केवल '(अन्तर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अन्तर) | नया अवतरण → (अन्तर)' के ऑप्शन ही दिख रहे हैं। मुझे ऐसा कुछ भी नहीं लग रहा। Dineshswamiin (वार्ता) 12:14, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@Dineshswamiin: जी जिस स्थान पर आप दो अवतरणों के बीच अन्तर देखतें हैं वहीं ऊपर भूरे रंग में लिखा होता हैं यह संस्करण पुनर्स्थापित करें। अगर मैं अच्छे से समझा नहीं पा रहा हूँ तो माफ़ी चाहूँगा पर हाँ सुझाव दूँगा कि WikiPanti जी से एक बार बात कर लें। धन्यवाद---रोहित(💌) 16:09, 3 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

आपको क्या लिभ विकिपीडिया पर संपादन से संपादित करें

विकीपीडिया पर संपादन से आपको क्या लाभ होता है? Hitesh mahar (वार्ता) 16:58, 10 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें


@Hitesh mahar विकिपीडिया पर संपादन हम इसलिए करते हैं ताकि जो विकिपीडिया पर जानकारी लेने आते हैं उन्हें प्रयाप्त और सही जानकारी मिले.KᴀʀᴀᴍLɪᴠᴇ Lᴏɴɢ Iɴᴅɪᴀc0ntribs 17:37, 10 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

Thanks Hitesh mahar (वार्ता) 06:08, 14 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

त्रिकोणमिति प्रागैतिहासिक कालीन गणित शास्त्र का भाग संपादित करें

नमस्कार रोहित जी.

आप क्षमा करें .

यदि गलती हो गई हो तो..

कृपया हमारे निवेदन पर ध्यान दें..
मैंने आपके त्रिकोणमिति पेज पर हमारे प्रागैतिहासिक आर्य शास्त्रों  का संदर्भ लेख त्रिकोणमिति अंतर्गत लिखा था.
जो आपने अपनी पोस्ट से रिमूव कर दिया.
आशा करता हूं कि आप विश्व व्यापक आर्य संस्कृति जो अब कुछ देशों में  अवशेष मात्र रह गई   उसकी गरिमा और महिमा से आप अनभिज्ञ  नहीं हो सकते.🙏🏾
फिर भी हमारे प्रथम प्रयास को  बिना संवाद या परामर्श किए रिमूव करने का उद्देश्य क्या मैं जान सकता हूं..?

यदि आप व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा रखते हैं तो आपका यह प्राइवेट पेज है.🙏🏾

लेकिन आप संस्कृति के लिए काम करना चाहते हैं तो किसी भी निर्णय शास्त्र सम्मति के बिना लिया नहीं जा सकता..
कृपया हमारे निवेदन पर गंभीरता पूर्वक निर्णय करें..
 ऋषि-मुनियों कृत शास्त्र गरिमा हनन का महा दोष से  बचने का हर संभव प्रयास सभी के लिए प्रशंसनीय .
और जो हो सके तो , हमारा लेखांकन  पुनरावृति प्रगट करें.
भारत माता की जय

केतन कुमार भट्ट.

विकिपीडिया सदस्य Ketan Kumar Bhatt (वार्ता) 05:57, 11 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@Ketan Kumar Bhatt: जी आपके द्वारा जोड़ी गई सामग्री कहीं भारतीय प्रागैतिहासिक कालीन पौराणिक कथाओं में भी त्रिकोणमिति का वर्णन है नारद पुराण में भी त्रिकोणमिति का बेसिक साइंस और नियम का उल्लेख है जो अब पाश्चात्य गणित शास्त्री पाइथागोरस के नाम पर अंकित कर दिया है इसमें मुख्य रूप से दो कमी है, 1) आपके लिखावट में कई त्रुटियाँ हैं, जैसे- कहीं के स्थान पर कई और बेसिक साइंस जैसे अंग्रेजी शब्दों का हिन्दी रूपांतरण होना चाहिए था। 2) भाषा में मैं भी सुधार कर देता पर आपको एक विश्वसनीय संदर्भ अवश्य देना होगा यें बहुत महत्वपूर्ण है।... आर्य संस्कृति और सनातन धर्म पर मुझे भी बहुत गर्व है पर विकिपीडिया पर काम करते हुए विकिपीडिया के नीतियों को ध्यान में रखकर संपादन करना मेरा फ़र्ज है। धन्यवाद---रोहित(💌) 11:16, 11 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

विकिपीडिया के बारे में। संपादित करें

नमस्कार श्रीमान, अगर आप मुझे कुछ वक़्त दे तो मेरी कुछ समस्याएं सुलझ जाएंगी Pk nyangly (वार्ता) 11:02, 17 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

विषय से लिंक हटने के बाबत! संपादित करें

श्रीमान मैं डेड लिंक की जगह अपना लिंक देना चाहता हु।आपने मेरे लिंक को हटा दिया।क्रप्या उस लिंक की जगह मुझे लिंक प्रदान करे।क्योकि आप मेरे लिंक पर जा कर देखा नही तो आपसे निवेदन है आप मुझे वो लिंक दे। Pk nyangly (वार्ता) 11:08, 17 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

टिंडा संपादित करें

नमस्कार। इस पृष्ठ पर मेरे परिवर्तनों को हटाकर आपने पूर्ववत् किया परन्तु हिंदी में सामान्यतः इस शब्द को "टिंडा" ही लिखा जाता है। मैं यह नहीं कह रहा हूँ कि "टिण्डा" अनुचित है (जो कि संस्कृत के अनुसार उचित होगी [टिंडिश टिण्डिश]), परन्तु यह वर्तनी उतनी प्रचलित नहीं। हिंदी मेरी भी मातृभाषा है और हिंदी लिखने और बोलने के विषय में ज्ञान रखता हूँ। मुख्यतः मैं विक्षनरी पर सम्पादन करता हूँ, पर इस छोटी त्रुटि को सुधारने का यत्न कर रहा था यहाँ पर। आशा करता हूँ कि आप इस बात पर ध्यान देंगे। धन्यवाद! 🔥शब्दशोधक🔥 13:38, 20 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@शब्दशोधक: जी मैंने इसलिए पूर्ववत किया क्योंकि मेरी जानकारी के अनुसार हिन्दी में अनुस्वार का प्रयोग पंचमाक्षर के स्थान पर शुरू हुआ था, इस दृष्टि से टिण्डा शब्द का ही परिवर्तित रूप टिंडा हुआ होगा ऐसा मेरा मानना है। इसके साथ ही टिण्डा पृष्ठ पर ही अन्य भाषा से कड़ियाँ जुड़ी हैं इस कारण मैंने टिण्डा पृष्ठ ही रखना उचित समझा। वैसे टिण्डा हो या टिंडा खोज करने पर एक ही पृष्ठ सामने आएगा तो मुझे नहीं लगता यह बहुत बड़ी समस्या है। धन्यवाद---रोहित(💌) 19:59, 20 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
ठीक है, मैं सहमत हूँ। वस्तुतः टिंडा वर्तनी अनुचित होगी परन्तु वही प्रचलित है। इसके कारण, विक्षनरी पर टिंडा को मुख्य वर्तनी और टिण्डा को वैकल्पिक वर्तनी के रूप में रखा जाता है। मुझे लगा कि यहाँ भी ऐसा ही करना ठीक होगा, केवल इसलिए मैंने वह परिवर्तन किया। 🔥शब्दशोधक🔥 04:50, 21 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

संसद भवन संपादित करें

Usme maine kuchh add kiya hai...kuch galat typing hai jise sudhaara hai.


Tumhe use hataana jaruri tha ?? Manish9893 (वार्ता) 20:40, 21 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@Manish9893: जी कृपया पहले विकिपीडिया:स्वशिक्षा का अध्ययन करें और फिर संपादन करें। धन्यवाद---रोहित(💌) 03:13, 22 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

Poora revert karne ki kya jarurat hai......अकृती पढ़े हो कहीं ? दृष्य ?

Nayi building toh ban hi rahi hai...toh poora kyon revert kar rahe ho.....wikipedia kisi group ki private company hai ?? Manish9893 (वार्ता) 07:00, 22 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

अप्रयुक्त साँचा संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, कृपया साँचा:देश आँकड़े india को एकबार पुनः देखें और ज्ञात करें कि यह वास्तव में अप्रयुक्त साँचा है क्या?☆★संजीव कुमार (✉✉) 05:52, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

@संजीव कुमार: जी नमस्ते, साँचा:देश आँकड़े india यह मुझे अप्रयुक्त साँचा इस कारण लगा क्योंकि हमारे पास प्रयोग करने के लिए साँचा:देश आँकड़े भारत मौजूद है, जो ज्यादा अच्छा विकल्प लग रहा है।---रोहित(💌) 08:28, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
दिक्कत ये नहीं है कि कौनसा साँचा अच्छा है, जो साँचा उपयोग में नहीं है, उसे हटाया जा सकता है लेकिन किसी साँचे को सीधे नामांकन पर इसलिए नहीं हटाया जा सकता कि उससे अच्छा विकल्प उपलब्ध है। क्योंकि ऐसी स्थिति में उन सब लेखों में लाल-कड़ी जुड़ जायेगी जिनमें साँचा प्रयोग में है। अतः इस साँचे को किसी अन्य श्रेणी में नामांकित करना होगा या फिर इसका प्रयोग हटाना होगा। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:22, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी क्या हम साँचा:देश आँकड़े india को साँचा:देश आँकड़े भारत पर पुनर्प्रेषित नहीं कर सकते? -रोहित(💌) 19:23, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
साँचा:मथुरा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को आपने खाली क्यों किया था? इसका कारण भी समझ में नहीं आया। ☆★संजीव कुमार (✉✉) 15:27, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
@संजीव कुमार: जी साँचा:मथुरा जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को खाली करने के लिए मैं माफ़ी चाहूँगा। यह मुझसे गलती से हुआ। माफ़ी चाहूँगा।---रोहित(💌) 19:20, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें
रोहित जी यह साँचा अभी भी कई लेखों में इसी नाम के साथ प्रयुक्त हो रहा। यहाँ देखें। किसी साँचे को अप्रयुक्त मापदंड के तहत नहीं हटाया जा सकता जबतक वाकई वो इस्तेमाल से बाहर न हो गया हो। ऐसी दशा में आप दोनों काम कर सकते, या तो इन सभी पन्नों से इसका प्रयोग हटा के साँचा:देश आँकड़े भारत का प्रयोग कर दें; या इसका शीह नामांकन हटा के इसे साँचा:देश आँकड़े भारत पर अनुप्रेषित कर दें। --SM7--बातचीत-- 09:49, 9 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें
@SM7: जी मुझे दूसरा विकल्प ही सही लग रहा है कि अनुप्रेषित कर दिया जाए।---रोहित(💌) 21:44, 9 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें
ठीक किया। आगे से साँचे शीह करते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखियेगा कि उस साँचे का कहीं वैध तरीके से प्रयोग न हो रहा हो। शुभकामनाएँ। --SM7--बातचीत-- 08:17, 10 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें
@SM7: जी जरूर। धन्यवाद---रोहित(💌) 08:58, 10 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

आचार्य प्रशांत पृष्ठ संपादित करें

आचार्य प्रशांत पृष्ठ को तर्क के विरुद्ध हटा दिया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि जिन सज्जन ने पृष्ठ मिटाया है उन्होंने पृष्ठ के 'वार्ता' कक्ष में जाकर चल रही चर्चा को नहीं देखा। चर्चा में जनमत और तर्क दोनों ही इसे रखने की तरफ़ था। ऐसा इसलिए सम्भव है क्योंकि चर्चा पेज के ऊपर लगे टैग में दिए गए नीले बक्से में नहीं बल्कि अलग से 'वार्ता' कक्ष में चल रही थी।

आप अतिशीघ्र मेरी मदद करें। पृष्ठ को वापिस लाने की प्रक्रिया बताएं।

आचार्य प्रशांत पेज में अनेक उल्लेखनीय सन्दर्भ थे। और इसको हटाने के लिए दिया गया कारण मान्य भी नहीं था। हिंदी विकिपीडिया में मान्यता प्राप्त एडिटर्स ने भी इसे रखने हेतु अपना मत दिया था। अवश्य चर्चा देखी नहीं गयी। Ujjjval (वार्ता) 10:17, 28 फ़रवरी 2021 (UTC)उत्तर दें

विकी काॅमन्स में सहायता संपादित करें

नमस्कार रोहित जी, विकी काॅमन्स पर मेरे द्वारा दो संस्थाओं के बनाये लोगो (File:PurvottarSamwad-LOGO.png & File:Purvottar Janajati Shiksha Samiti.jpg ) को दो बार काॅपीराइट लगाकर हटाने का प्रयास हुआ है। मुझे इस बारे में अधिक जानकारी नहीं है, आपके सहयोग की आवश्यकता है। कैसे वे दोनो लोगो पुनः उपलोड किये जा सकते हैं? — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -विकाश शर्मा जी (वार्तायोगदान)

@विकाश शर्मा जी: आपने जो मीडिया कॉमन्स पर अपलोड की क्या उसका लाइसेंस आपके पास है?---रोहित(💌) 10:31, 6 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

Wikimedia Foundation Community Board seats: Call for feedback meeting संपादित करें

The Wikimedia Foundation Board of Trustees is organizing a call for feedback about community selection processes between February 1 and March 14. While the Wikimedia Foundation and the movement have grown about five times in the past ten years, the Board’s structure and processes have remained basically the same. As the Board is designed today, we have a problem of capacity, performance, and lack of representation of the movement’s diversity. Direct elections tend to favor candidates from the leading language communities, regardless of how relevant their skills and experience might be in serving as a Board member, or contributing to the ability of the Board to perform its specific responsibilities. It is also a fact that the current processes have favored volunteers from North America and Western Europe. As a matter of fact, there had only been one member who served on the Board, from South Asia, in more than fifteen years of history.

In the upcoming months, we need to renew three community seats and appoint three more community members in the new seats. This call for feedback is to see what processes can we all collaboratively design to promote and choose candidates that represent our movement and are prepared with the experience, skills, and insight to perform as trustees? In this regard, it would be good to have a community discussion to discuss the proposed ideas and share our thoughts, give feedback and contribute to the process. To discuss this, you are invited to a community meeting that is being organized on March 12 from 8 pm to 10 pm, and the meeting link to join is https://meet.google.com/umc-attq-kdt. You can add this meeting to your Google Calendar by clicking here. Please ping me if you have any questions. Thank you. --User:KCVelaga (WMF), 10:30, 8 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

औरंगज़ेब पृष्ठ संपादित करें

कृपया मुझे बताइये कि बर्बरता से आपका क्या मतलब है। आपको किस बदलाव से एतराज़ है? आज़ादी (वार्ता) 14:06, 14 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

@आज़ादी: जी मैंने औरंगज़ेब पृष्ठ पर आपके किसी सम्पादन को पूर्ववत नहीं किया है। मैं आपको खुलदाबाद पृष्ठ के लिए कह रहा हूँ जिसे कई बार ख़ुल्दाबाद करने के चक्कर में आपने पूरे पृष्ठ की सामग्री ही हटा दी। अगर आपको पृष्ठ का नाम परिवर्तन करना है तो पृष्ठ के वार्ता पर अनुरोध करें या फिर पुनर्प्रेषित करें। धन्यवाद---रोहित(💌) 20:17, 14 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

ध्यानाकर्षण संपादित करें

नमस्ते रोहित जी, हाल में पुनरीक्षण करते समय मुझे कई ऐसे नए बनाए गए पन्ने मिले जिन पर आपने संपादन किया। कई बार ऐसे पन्ने जिन्हें कहीं अनुप्रेषित करना उचित होता है आपने शीह नामांकित किया, जिन्हें शीह हटा कर उचित जगह अनुप्रेषित कर दिया गया। यह कोई बड़ी समस्या नहीं है। पर कई ऐसे लेख दिखे जिन्हें हटाया जाना चाहिए था पर आपने कोई अन्य टैग लगा कर छोड़ दिया। या कई ऐसे पन्ने जिनमें मात्र एक वाक्य लिखा हुआ है और आपने उनपे स्रोतहीन का टैग लगा के छोड़ दिया, क्योंकि शायद आपको लगा कि वो हटाने लायक नहीं है।

पहली बात तो यह कि हर नए पन्ने पर, जो आपकी नज़र में आये, कुछ न कुछ एक्शन लेना कोई ज़रूरी नहीं। आप को निर्णय लेने में कठिनाई हो तो आप बिना कुछ किये उसे छोड़ सकते हैं।

दूसरे, अगर आपको कोई एक वाक्य का लेख मिला जो हटाने लायक नहीं है। तो मेरा सुझाव यह है कि बजाय उसपे एक्शन के रूप में स्रोतहीन का टैग भर लगा देने के, उसे हो सके तो दो चार लाइन का बना दें, कोई संदर्भ जोड़ दें, विकिडेटा से जोड़ दें, उसमें कम से कम एक श्रेणी जोड़ दें, एक आधार टैग जोड़ दें (या न समझ में आ रहा हो तो सीधे {{आधार}} टैग ही जोड़ दें। बतौर एक्शन उसमें केवल स्रोतहीन का टैग जोड़ना कहीं से उचित नहीं। उपरोक्त में से कुछ न कर सकें तो उसे वैसे ही छोड़ दें।

तीसरी बात, जो उपरोक्त दोनों बातों के आधार पर है, आप बहुत ज़्यादा बोझ न लें कि आप ही को सब बर्बरता जाँच कर हटा देनी है या हर नया पन्ना आपको दिखे तो उसपे कुछ सुधार करने की बजाय आप कोई टैग लगा कर आगे जल्दी से और नए पन्नों संपादनों की ओर अग्रसर हों।

ध्यान इसलिए दिला रहा कि आप पुनरीक्षक बनने के आकांक्षी हैं। अगर आप पुनरीक्षक होते तो शायद जो पन्ने मेरी नज़र में आये (जिनपर आपने केवल टैग लगा कर छोड़ दिया.. इत्यादि) उन्हें शायद पुनरीक्षित भी कर डालते। ऐसे में वे वैसे ही छूट जाते (कई अभी छोड़ रखे हैं, एक वाक्य लेख जिनपे आपने स्रोतहीन का टैग लगाया, सिवाय उनके जिन्हें अनुप्रेषित करना था)।

कृपया एक वाक्य वाले लेखों में स्रोतहीन का टैग अनावश्यक ना लगायें। हो सके तो उसे विकिडेटा से जोड़ने, आधार टैग लगाने, श्रेणी जोड़ने (और अगर संभव हो तो कुछ विस्तार देने) का प्रयास करें। या फिर यथावत छोड़ दें।

धन्यवाद।--SM7--बातचीत-- 17:11, 23 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

@SM7: जी ध्यान दिलाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आपने बिलकुल सही कहा कि कई बार कुछ एक वाक्य वाले लेख को देखकर मैं समझ नहीं पाता कि इन्हें हटाना चाहिए की नहीं पर आपने जैसा कहा अब वैसा ही करूँगा और अब मैं पुनरीक्षक बनने हेतु आकांक्षी भी नहीं हूँ क्योंकि पहले मुझे लगता था कि मैं उस योग्य हो गया हूँ पर अब भ्रम दूर हो गया है और अब जब तक प्रबंधकों को मुझ पर भरोसा ना हो जाए तब तक मैं नामांकन नहीं करूँगा, मैं बस अच्छे से सीखना चाहता हूँ ताकि कोई प्रबंधक स्वतः मेरा नामांकन कर दें। धन्यवाद---रोहित(💌) 20:11, 23 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

Report संपादित करें

आपने मेरे लिखा हुए शामली पेज की राजनीति से संबंधित जानकारियों को क्यों हटाया? Vihaan 9697 (वार्ता) 02:59, 26 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

सहायता संपादित करें

मैं जब भी किसी लेख में सुधार करता हूँ तो मेरा लेख हटा दिया जाता है और लिंक भी, इसके लिए प्रक्रिया है मैं विकिपीडिया पर लेख भी लिखना चाहता हूँ । कृपया मार्गदर्शन करें Ajitabh Rai (वार्ता) 07:38, 26 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें
@Ajitabh Rai: जी नये लेख को बनाने के लिए आपको दो चीजें ध्यान में रखना होगा, पहला की लेख किसी उल्लेखनीय विषय पर हो और दूसरा की स्रोत विश्वसनीय दें आप। आप अधिक जानकारी के लिए विकिपीडिया:स्वशिक्षा पढ़ सकते हैं। धन्यवाद---रोहित(💌) 11:17, 26 मार्च 2021 (UTC)उत्तर दें

स्पष्टीकरण के संबंध में संपादित करें

आपने राहूल नामक लेख पर जो हटाने हेतु चर्चा आरंभ की है उसका औचित्य बता सकते हैं? आपने तर्क दिया है कि - सही वर्तनी राहुल है। जिस पर एक छोटा सा लेख अब बना दिया गया है। यह कार्य तो बिना पुनर्निर्देश के स्थानांतरण द्वारा भी किया जा सकता था। अन्यथा लेख को वर्तनी अशुद्धि के अतिरिक्त कारण स्पष्टीकरण के साथ शीह-परीक्षण भी नामांकित किया जा सकता था। इतना ही नहीं, आप आईपी पतों पर भी संदेश भेज रहे हैं। औचित्यहीन विषयों पर चर्चा आरंभ करके और आईपी पतों पर संदेश भेजकर आप किस प्रकार सकारात्मक योगदान कर रहे हैं? --अजीत कुमार तिवारी बातचीत 07:11, 3 अप्रैल 2021 (UTC)उत्तर दें

@अजीत कुमार तिवारी: जी माफ़ी चाहूँगा। हहेच के जगह शीह नामांकन ही उपयुक्त होता। औचित्यहीन विषय पर चर्चा आरंभ करने के लिए माफ़ी चाहूँगा। धन्यवाद---रोहित(💌) 09:26, 3 अप्रैल 2021 (UTC)उत्तर दें
सदस्य "रोहित साव27/पुरालेख १" के सदस्य पृष्ठ पर वापस जाएँ