पुरालेख 53 पुरालेख 54 पुरालेख 55

कोलकाता विकिसम्मेलन, जनवरी 2019

नमस्कार सर्वेभ्यः🙏

सभी गणमान्य सदस्यों को सूचित करना चाहूँगा की पश्चिम बंगाल और पूर्वी/पूर्वोत्तर भारत में निवास कर रहे कुछ प्रमुख विकिसदस्यों के साथ हुई बातचीत के पश्चात, अगले वर्ष, यानी जनवरी 2019 में, हम अगला हिंदी विकिसम्मेलन कोलकाता में आयोजित करने का प्रस्ताव रखते हैं। इस आयोजन के लिए मैं और @अजीत कुमार तिवारी: जी प्राथमिक ज़िम्मेदारी लेने हेतु तैयार हैं। सभी सदस्यों से इस प्रस्ताव पर अपनी मूल्यवान राय/सलाह/टिप्पणी देने का आग्रह किया जाता है।

धन्यवाद!🙏

   निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  19:51, 18 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

प्रथम दृष्टया यह प्रस्ताव अच्छा लग रहा है। मेरी आप दोनों को शुभकामनाएं! साथ ही अनुरोध है कि आप दोनों सदस्य इसकी योजना जल्द से जल्द पेश करें।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 10:11, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
यह एक बहुत अच्छी योजना है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:20, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
हे राम ! फिर एक सम्मलेन ? --SM7--बातचीत-- 19:57, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
नमस्कार @SM7: जी, इसी मनोकामना के साथ करवाने का सोच रहे हैं कि अगली बार अगर कोई सम्मेलन हो तो "हे राम!" कहने का मौका न मिले किसी को भी।😁😇   निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  18:15, 21 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
बहुत अच्छा विचार है। --Sushma_Sharma (वार्ता)
विचार अत्योत्तम है, इस बारे में आपने फोन पर भी बताया था। किन्तु इस सम्मेलन हेतु कुछ मुद्दे/बिन्दु भी तय कर लें, जिनके साथ अन्य मुद्दे भी देखे जा सकते हैं, किन्तु कुछ बिन्दु तो इस सम्मेलन विशेष के लिये भी होने चाहिये। शेष पूर्ण सम्मति - आपको पहले ही पता है।आशीष भटनागरवार्ता 04:46, 23 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

प्राथमिक सर्वेक्षण प्रपत्र

नमस्कार सर्वभ्यः

सभी गणमान्य सदस्यों से निवेदन है कि कोलकाता सम्मेलन हेतु इस प्राथमिक कम्युनिटी इंगेजमेंट सर्वे के प्रपत्र को अवश्य भरें।

प्रपत्र भरने हेतु यहाँ क्लिक करें।

प्रपत्र के तीन खंड हैं, पहले खण्ड में ८ प्रश्न हैं, दूसरे खण्ड में ३ प्रश्न हैं तथा तीसरे खण्ड में ४ प्रश्न हैं। पहला खण्ड में सम्मेलन हेतु सामान्य मानक प्रश्न हैं, दूसरा खण्ड हिंदी विकिस्रोत पर केंद्रित एक सर्वे है, तथा तीसरा खण्ड, सम्मेलन में चर्चा होने वाले विषयों के लिए है। यदि आप सम्मेलन में कोई विषय या कार्यक्रम जोड़ना चाहते हैं, तो इस प्रपत्र के माध्यम से निर्धारित स्थान पर बता दें। प्रत्येक एंट्री की समीक्षा के बाद फाइनल कार्यक्रम को सम्मेलन से पूर्व एक और सर्वे के ज़रिए निर्धारित किया जाएगा।

प्रपत्र को भरने का समय 29 अगस्त सुबह 7:30 से शुरू होकर, अंतिम समय 31 अगस्त 2018 को रात 11:59 मिनट तक है, अतः जल्दी भरें!

धन्यवाद!

   निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  02:03, 29 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

बगड़ और बागड़

हमारे यहाँ बगड़ और बागड़ दो लेख हैं जो लगता है कि एक ही हैं। अन्य सदस्य इस पर प्रकाश डाल सकते हैं। --मुज़म्मिल (वार्ता) 19:22, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

दोनों अलग हैं, जैसा कि इनमें लिखा भी है: पहला यानी बगड़, एक क़स्बा है। बागड़ एक इलाका है, मैंने इसे अंग्रेजी के लेख से जोड़ दिया है। यहाँ की भाषा अथवा बोली बागड़ी है। --SM7--बातचीत-- 19:51, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 20:00, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

अभिजीत तिवारी

कृपया ध्यान दें कि अभिजीत तिवारी को हटाए जाने के लिए नामांकित किया गया था, पर सदस्य साँचा हटा रहे हैं। प्रबंधगण लेख के सम्बंध में कोई निर्णय लें। धन्यवाद! --मुज़म्मिल (वार्ता) 20:08, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

सर जी, प्रबंधकों से ध्यान की अपेक्षा है तो चौपाल पे क्यों लिख रहे हैं? सूचनापट पे लिखें। --SM7--बातचीत-- 20:17, 19 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage: लेख हटाया गया। वैसे ये परीक्षण पृष्ठ था, और सीधे ही शीह किया जाना चाहिए था। -- सायबॉर्ग (वार्ता) 01:47, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@ArmouredCyborg: जी, हमारे यहाँ सदस्यनाम के आगे "जी" लिखने की प्रथा है। यदि आप भी इसका पालन करें तो वातावरण सौहार्दपूर्ण रहेगा। --मुज़म्मिल (वार्ता) 04:06, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage: जी, सबसे पहले तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। वैसे आप मेरे इससे पहले के चैट कहीं देखेंगे तो पाएंगे कि मैं "जी" शब्द का इस्तेमाल करता ही हूँ। यहां भी इसे छोड़ने का मेरा कोई विचार नहीं था। हुआ यूं कि मैंने पहले मैसेज लिख दिया, और उसे पोस्ट करते करते याद आया कि मैंने आपको पिंग तो किया ही नहीं है। तो मैंने आपका सदस्य नाम लिखा, और फिर जल्दीबाजी में पोस्ट भी कर दिया, जिस कारण इस तरफ ध्यान नहीं गया। -- सायबॉर्ग (वार्ता) 04:25, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
कोई बात नहींं।--मुज़म्मिल (वार्ता) 04:33, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage: जी, आप से अनुरोध है कि यदि आप किसी विषय में प्रबंधकों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो कृपा करके प्रबंधक सूचनापट पे लिखें और प्रबंधकों को टैग भी कर दें। यदि आप सदस्यों का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं तो चौपाल पर लिखें। बाकी आप समझदार हैं। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 13:00, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: जी, जब मैं क्रोमबुक या कम्प्यूटर से सम्पादन करता हूँ तो मेरे पास टंकन के काफ़ी अवसर होते हैं। किन्तु सेल फ़ोन पर सीमित विकल्प होते हैं। चौपाल पर पहुँचना सरल था क्योंकि स्क्रीन के बाएँ हाथ पर एक सीधी कड़ी मौजूद थी। अन्यथा मैं प्रबंधक सूचनापट ही पर जाता। नोट के लिए धन्यवाद। --मुज़म्मिल (वार्ता) 13:52, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Hindustanilanguage: जी, मुझे लगा कि अनुरोध के बाद आप अवश्य इसका पालन करेंगे और चर्चा यहीं समाप्त हो जाएगी परंतु आपने कारण प्रस्तुत किया है तो उत्तर दे रहा हूँ। आपको बता दूं कि मैं भी मोबाइल से ही लिख रहा हूँ और सभी संपादन, प्रबंधक कार्य भी मोबाइल से ही करता हूँ। अभी भी मोबाइल से ही लिख रहा हूँ। मोबाइल से मेरे सभी कार्य होते हैं। केवल एक समस्या होती है कि बड़े लेख नहीं लिख पाता। बहुत समय लगता है। रही बात चौपाल और प्रबंधक सूचनापट की तो प्रबंधकीय कार्यो हेतु सूचित करने के लिए ही सूचनापट का अस्तित्व है। सामुदायिक चर्चाओं का लिए चौपाल है। यहाँ जिस कार्य हेतु आपने सूचना लिखी थी इसके लिए प्रबंधकों को सूचित करना होता है। आप मोबाइल में प्रबंधक सूचनापट की कड़ीं संजोयें हुए वेबसाइट की सूची में रख सकते हैं जो विकल्प सभी ब्राउज़र में होता है। आप खोज सन्दूक में ढूंढ सकते हैं और अपने सदस्यपृष्ठ पर भी सूचनापट की कड़ीं रख सकते हैं। हाँ सूचनापट पर आपके संदेश को उतने सदस्य नहीं देखेंगे जितने चौपाल पर देखते हैं। परंतु जिनको देखने की आवश्यकता है वे प्रबंधकगण अवश्य देख लेंगे। कार्य भी तेजी से होगा और सदस्यों का पढ़ने का समय भी बच जाएगा। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 15:18, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@आर्यावर्त: जी, आपके सुझाव अच्छे हैं और मैं उनका स्वागत करता हूँ। अभी मैं लीबिया के एचआईवी मुकदमे पर लेख पूरा करने में busy हूँ। मेरे विचार से हमारी चर्चा यहीं समाप्त हो गई है। यदि कुछ और कहना हो तो कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर कहिए। मैं शायद कल रात ही में उत्तर दे पाऊँगा। धन्यवाद।--मुज़म्मिल (वार्ता) 15:35, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

┌──────────────────────────┘
@Hindustanilanguage: जी चौपाल के ही बैनर में जो स्क्रौल लगा है उसमें प्रबंधक सूचनापट की कड़ी है, वहाँ तक पहुँचने का सबसे छोटा रास्ता, बस आपको एक टैप और अधिक करना होता। और आर्यावर्त जी के लंबे संदेश को अन्यथा न लें इन्होंने ने एक बार बाहरी (समूह) चर्चा में एक बार बताया था; शायद आपको इनकी प्रतिभा का पता न हो, ये प्रातः काल शौचालय में भी जाते हैं तो पुनरीक्षण करते हैं।--SM7--बातचीत-- 16:04, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

और @SM7: जी, मैं शौचालय से बाहर आने के बाद थोड़ा बहुत पुनरीक्षण कार्य करने का प्रयास करता हूँ। --मुज़म्मिल (वार्ता) 16:16, 20 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


"हाल ही में निधन" अनुभाग को मुख्य पृष्ठ पर जगह देने हेतु


महिला कल्याण के लिए विकी महिलाएं (Wiki Women for Women Wellbeing)

जैसा कि हमने हमेशा अपने व्यक्तिगत जीवन में देखा है कि महिलाएं अपनी जरूरतों और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को अनदेखा कर देती है और हमेशा परिवार के लिए है जीती है। ऐसी सभी अद्भुत महिलाओं के प्रति हमने उनके लिए कुछ करने का सोचा है। अक्टूबर 2018 में हमने एक आयोजन आयोजित करने की योजना बनाई है "महिला कल्याण के लिए विकी महिलाएं (Wiki Women for Women Wellbeing)" जहां विभिन्न भाषा समुदायों की महिलाएं एक साथ शामिल हो के महिलाओं की स्वास्थ्य चिंताओं से संबंधित लेख बनाने और इसके बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्य करेगी। इसके अलावा, योजना के दौरान प्रयास किया जायगा की कुछ महिलाओं को भविष्य नेतृत्व की भूमिका के लिए प्रशिक्षण करे। कुछ सदस्यों ने मेटा पेज पर हस्ताक्षर करके अपना समर्थन दिखाया है, हम प्रतीक्षा करेगे, आप हमारे साथ हाथ मिलाकर और सभी अविश्वसनीय महिलाओं के प्रति अपना समर्थन दे। "https://meta.wikimedia.org/wiki/Wiki_Science_Month_India_2018"

धन्यवाद!🙏 ------ Sushma_Sharma (talk) 10:22 21 अगस्त 2018

कश्मीरी विकिपीडिया की फ़ॉर्मेटिंग

नमस्कार

https://ks.wikipedia.org/wiki/

नागरी के इस्तिमाल करने वाले कश्मीरियों (मुख्य तौर पर कश्मीरी पंडितों) के लिये कश्मीरी विकिपीडिया की फ़ोर्मेटिंग बेहद खराब है। हाल में लेख लिखने में बहुत तकलीफ आ रही है। इस समस्या को हल करने के लिये क्या राय है? हमें क्या करना चाहिये? अरबी लिपि के साथ साथ देवनागरी भी कश्मीरी भाषा की कंटेम्पररी लिपि है, कम से कम https://gom.wikipedia.org/wiki/ कोंकणी विकिपीडिया की तरह दोनों लिपियों का ही इस्तिमाल होना चाहिये और बराबरी का दर्जा मिलना चाहिये। "Language select" फीचर भी कश्मीरी विकिपीडिया पर उपलब्ध होना चाहिये। कश्मीरी देवनागरी कीबोर्ड भी नहीं मिल रहा हूँ इसलिये हिन्दी कीबोर्ड का इस्तिमाल करना पड़ रहा हूँ।

इन सब को कश्मीरी विकिपीडिया पर लागू करने के लिये हमें क्या करना है?

--ज़िन्द भुवनेश्वरी (वार्ता) 08:46, 23 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

@ज़िन्द भुवनेश्वरी: जी, आपका स्वागत है। मेरे हिसाब से देवनागरी में लिखने के लिए हिंदी, संस्कृत, मराठी या कोई भी भाषा हो लिखने के लिए कीबोर्ड एक ही है। अतः आप कश्मीरी में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। एक साथ दो लिपि में लिखने की आवश्यकता हो ऐसा शायद आपका ही स्थानियभाषी विकिपीडिया है। आपने देखा होगा कि मेटा और कॉमन्स पर एक ही पृष्ठ अनेक भाषा में उपयोग में है। स्थानीय भाषा चुनने का विकल्प भी होता है। ठीक इसी प्रकार आपके विकि में ये ट्रांसलेट साधन से समाधान हो सकता है। कश्मीरी विकि देवनागरी और अरबी दोनों में उपलब्ध हो इसके लिए भी सेटिंग में आवश्यक बदलाव किए जा सकते हैं। इस कार्य हेतु प्रथान तो आपको स्थानिक विकि में चर्चा आरम्भ करके आमसहमति बनानी होगी और उसके बाद फैब्रिकेटर पर ले जाकर इसका समाधान हो सकता है। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 10:30, 23 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

आर्यावर्त जी

मदद के लिये आपको कोटि कोटि धन्यवाद ! सालों से अब तक कश्मीरी विकिपीडिया पर कोई सक्रिय संपादकगण नहीं रहे हैं। तो प्रश्न ये है कि कहाँ से आमसहमति बनाऊँ?

कश्मीरी वर्णमाला के कुछ खास अक्षर है जो हिन्दी, मराठी या संस्कृत भाषाओं में नहीं मिलती, जैसे कि अॅ ऑ ॶ ॷ ऎ ऒ । और ये सारे स्वर है जिसकी मात्राएँ भी होती है कॅ कॉ कॖ कॗ कॆ कॊ । मैं इन्हें कैसे टाइप कर सकता हूँ?

--ज़िन्द भुवनेश्वरी (वार्ता) 16:39, 23 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

@ज़िन्द भुवनेश्वरी: देर से जवाब देने के लिये क्षमा, जहाँ तक मुझे जानकारी है आप फैब्रिकेटर पर कोई सक्रिय सम्पादक न होने का हवाला देकर यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन हाँ एक बार एक बार चौपाल पर यह प्रस्ताव अवश्य डालियेगा। इसके अतिरिक्त आप प्रबन्धक अधिकार प्राप्त करने के लिये मेटा विकी पर [यहाँ] किसी प्रबंधक के सक्रिय न होने की दशा में अधिकार देने का अनुरोध कर सकते हैं। शेष बात रही विशेष अक्षरों की तो आप इसे संपादन बार की वर्तनी सुविधाएँ विकल्प में देवनागरी पर जाये आप को सभी विशेष अक्षर अॅ ऑ ॶ ॷ ऎ ऒ लिखने की सुविधा मिलेगी। एक बीच हम भी इन अक्षरों को अपनी विकी पर प्रचलन में लाना चाहते थे मगर आम सहमति न बनने के कारण यह ख्याल छोड़ना पड़ा। धन्यवाद!-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 13:28, 25 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@ज़िन्द भुवनेश्वरी: जी, व्यस्तता के कारण आपका संदेश देख नहीं पाया था अतः आपको प्रतीक्षा करनी पड़ी हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ। वैसे साथी प्रबंधक महोदय ने आपको उत्तर प्रदान किया है अतः उनका भी धन्यवाद अदा करना चाहूंगा। विकि में आम सहमति के लिए सक्रिय सदस्य न हो तो भी आप चर्चा का हवाला लेकर फैब्रिकेटर पे जा सकते हैं। काश्मीरी विकि में प्रबंधक का अधिकार लेना भी आपके लिए लाभप्रद रहेगा। इसके लिए भी आपकी विकि जे चौपाल में नामांकन करने से ७ दिन बाद आपको चौपाल की चर्चा की कड़ीं के साथ मेटा पर प्रस्ताव रखना होगा। रही बात टंकण की तो कोई मुक्त फॉन्ट उपलब्ध हो तो उसे स्थापित करवाया जा सकता है अन्यथा गोड़रिक की कोठरी महोदय ने आपको जो सूचना दी है उसका अनुसरण करें। और किसी भी सहायता चाहिए तो आपका सदैव स्वागत रहेगा। धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 15:02, 25 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

हिंदी विकि भारतीय स्वतंत्रता दिवस लेख प्रतियोगिता २०१८

भारतीय स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त के अवसर पर हिंदी विकिपीडिया समुदाय लेख संपादन प्रतियोगिता एवं सम्पादनोत्सव का आयोजन किया गया था जो 10 अगस्त से 20 अगस्त तक चला था। जिसके लिए विश्विक रूप से CIS से प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेताओं के लिए पुरस्कार राशि हेतु प्रस्ताव किया गया है। यहां देंखें। -जे. अंसारी वार्ता 15:21, 23 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन

--मुज़म्मिल (वार्ता) 19:02, 26 अगस्त 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

Editing of sitewide CSS/JS is only possible for interface administrators from now

(कृपया अपनी भाषा में अनुवाद करने में सहायता करें)

Hi all,

as announced previously, permission handling for CSS/JS pages has changed: only members of the interface-admin (अन्तरफलक प्रबंधक) group, and a few highly privileged global groups such as stewards, can edit CSS/JS pages that they do not own (that is, any page ending with .css or .js that is either in the MediaWiki: namespace or is another user's user subpage). This is done to improve the security of readers and editors of Wikimedia projects. More information is available at Creation of separate user group for editing sitewide CSS/JS. If you encounter any unexpected problems, please contact me or file a bug.

Thanks!
Tgr (talk) 12:39, 27 अगस्त 2018 (UTC) (via global message delivery)उत्तर दें[उत्तर दें]

बड़ा कटरा

--मुज़म्मिल (वार्ता) 16:33, 1 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


राजपूत गुर्जर से बचाएँ

नमः सर्वेभ्यः, बहुत दिन से पृथ्वीराज चौहान लेख में एसे सम्पादन हो रहे हैं और मानो सम्पादन युद्धवत् स्थिति हो जाती है। सुरक्षा भी आशीषजी द्वारा की गई है। परन्तु कोई परिणाम नहीं। कृपया किञ्चित् सहायता करें। अस्तु। ॐNehalDaveND 01:02, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

CommonsDelinker द्वारा चित् पृष्ठ की कड़ियाँ बनाना

नमस्कार, मैंने अभी पाया है कि सदस्य:CommonsDelinker उपकरण चित्रों को हटाते समय यदि उनकी शुरुआत में File की जगह चित्र लिखा है तो चित् पृष्ठ की कड़ी छोड़ रहा है। इस सम्बन्ध में मैंने बैग रिपोर्ट कर दी है। सदस्यों से अनुरोध है कि जब तक इसका समाधान न हो, CommonsDelinker के योगदानों पर थोड़ा ध्यान रखा जाए व वर्तमान में निर्मित हो चुकी लाल कड़ियों को ठीक किया जाए। धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 10:36, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

नोट:ट्विंकल के कड़ीतोड़ मॉड्यूल से भी ये कड़ियाँ ठीक से नहीं हटेंगी, उदाहरण।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 10:50, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

क्या कोई सदस्य इस समस्या को बॉट द्वारा ठीक कर सकता है? @संजीव कुमार: क्या आप यह कार्य कर पायेंगे?--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 10:55, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

सिद्धार्थ घई जी, सदस्य:स जी ने अपने बॉट से मुख्य नामस्थान वाली कड़ियों को हटाया है। बाकी भी शायद बाद में हटाने वाले हैं। यदि कुछ जगह बचता है तो मैं AWB से सेमी-ऑटोमेटिक तरीके से हटा दूँगा। --SM7--बातचीत-- 15:54, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@SM7 और :: धन्यवाद--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 16:00, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
सिद्धार्थ घई जी, यह कड़ी हटाने का कार्य पूर्ण हुआ। हालाँकि, अगर CommonsDelinker ने कोई ऐसे चित्र के हटने के बाद कड़ी तोड़ने की कोशिस की होगी जो चित्र हमारे यहाँ <gallery></gallery> के अंदर रहा होगा तो वहाँ भी "चित्|कैप्शन" जैसे छूटा होगा, इसके अलावा कुछ और पन्ने भी है यह या यहाँ देखें। इन्हें खोजना मुश्किल है। पर प्रयास करूंगा। --SM7--बातचीत-- 19:47, 2 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@SM7: प्रतीत होता है कि समस्या काफ़ी पुरानी है तथा जल्दी से सुधार के आसार नहीं नज़र आ रहे। बंगाली विकिपीडिया से किसी ने इस सम्बन्ध में मई 2017 में बग रिपोर्ट की थी, जिसका समाधान अभी तक नहीं हुआ है। अतः कम-से-कम मई 2017 के योगदानों की जाँच करनी होगी तथा भविष्य के योगदानों पर भी नज़र रखनी होगी।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 04:48, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@SM7: यह बग 20-01-2015 से है व इस सम्बन्ध में उपकरण के निर्माता को अंग्रेज़ी विकिपीडिया पर सूचित कर दिया है। अतः अब 20-01-2015 से योगदानों की जाँच कर उन्हें ठीक करना होगा।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 05:35, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
सिद्धार्थ घई जी, अब क्या कहूँ, यही मैं भी खोज रहा था और यह समस्या मुझे ज्ञात भी थी तथा पुनरीक्षण के दौरान इसे साफ़ भी करता था (इसे देखें)। हाँ, बग इत्यादि फिल करने की जानकारी उस समय नहीं थी और बाद में पुनरीक्षण कार्य भी छूट गया। --SM7--बातचीत-- 05:41, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

┌──────────────────────────┘
@Siddhartha Ghai, संजीव कुमार, और : मैंने बॉट द्वारा "चित्|कैप्शन" जैसे प्रारूप में छूटी कड़ियाँ भी साफ़ कर दिया है। हालाँकि, इस दौरान मुझे एक ऐसा पृष्ठ मिला जिसके इतिहास में तीन तरह की त्रुटियाँ दिखीं जो इससे संबंधित हैं - [1] चित् शब्द की कड़ी छूटना, 2 चित् शब्द और कुछ अन्य पाठ छूटना पर कड़ी न बनना। और 3 फ़ाइल का नाम हट जाना परन्तु कैप्शन बचा रहना। इसमें से पहली त्रुटि सदस्य:स जी ने अपने बॉट (Sficbot) से ठीक किया दूसरी वाली मैंने। पर तीसरी तरह की त्रुटि को, चूँकि दिख गयी मैंने मैनुअली हटा दिया। यह तीसरी प्रकार वाली गड़बड़ गैलरी में है और File या Image से शुरू होने वाली चित्र कड़ियों के साथ भी ऐसा हुआ होगा; इसे खोजने का कोई तरीका मुझे समझ में नहीं आया। और शायद यह त्रुटि भी रिपोर्ट करनी होगी।--SM7--बातचीत-- 16:28, 6 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

@संजीव कुमार, , और SM7:: बॉट द्वारा कार्य के लिए धन्यवाद। तीसरी समस्या हिन्दी या देवनागरी विशेष नहीं है, परन्तु सभी भाषाओं के लिए सामान है। यह पहले ही इशू 13 के रूप में रिपोर्ट हो चूका है।--सिद्धार्थ घई (वार्ता) 13:15, 7 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

साँचे में चित्र का चयन


कोलकाता सम्मेलन, २०१९ की चर्चाएँ

सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है कि चूँकि कोलकाता विकिस्म्मेलन की पुरानी चर्चाएँ नियमानुसार विकिपीडिया:चौपाल/पुरालेख 54 में डाल दी गयी हैं इसलिये भविष्य की चर्चाओं के लिये एक नया इवेंट पेज विकिपीडिया:सम्मेलन/कोलकाता हिन्दी विकिसम्मेलन २०१९ बनाया गया है। कृपया किसी भी सुझाव या चर्चा हेतु विकिपीडिया वार्ता:सम्मेलन/कोलकाता हिन्दी विकिसम्मेलन २०१९ पर अपनी टिप्पणीयाँ लिखें।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 09:14, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

कड़ी

सभी गणमान्य सदस्यों से निवेदन है कि कोलकाता सम्मेलन हेतु इस प्राथमिक कम्युनिटी इंगेजमेंट सर्वे के प्रपत्र को अवश्य भरें। जानकारी [[ यहाँ पुरालेख में देखें

प्रपत्र भरने हेतु यहाँ क्लिक करें।

पहले निर्धारित अंतिम तिथि 31 अगस्त को बढ़ाया जा चुका है और प्रपत्र अभी भी भरने के लिए खुला है। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 09:23, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

नवीन पृष्ठ को दुरुस्त करने में सहायता करें

कंटीले परवल, कँटीले परवल पृष्ठ के निर्माण में जो खामियां रह गई उन्हें सम्पादक गण सही करने में सहायता करें खासतौर से वैज्ञानिक विवरण वाला सन्दूख लगाने में। Krishna Kumar Mishra (वार्ता) 09:36, 3 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


कृपया मेरे प्रत्येक सम्पादन में रद्दी सामग्री की छननी की व्यवस्था करने वाले लोग ध्यान दे



कालिंजर दुर्ग ६ अप्रैल २०१८ से निर्वाचन हेतु प्रस्तुत है, और जितनी समीक्षाएं आयीं हैं, सभी का समाधान हो चुका है। ऐसे में यदि आगे की समीक्षा कोई आती हो तो आज से १५ दिन के भीतर अनिवार्य रूप से की जाये, अन्यथा:

या तो कोई अन्य प्रबन्धक इसे निर्वाचित घोषित कर दे (्क्योंकि मेरा स्वयं का प्रस्तावित और निर्मित लेख है और मैं स्वयं नहीं करूंगा)।
या १६ दिवस उपरान्त प्रस्ताव को वापस ले लेता हूं। ये विकिहित में विनम्र निवेदन है, कृपया अन्यथा न लें।
साभार: आशीष भटनागरवार्ता 15:14, 4 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
मैं आपके पृष्ठ की जिम्मेदारी लेता हूँ। आप कृपया वापस न ले पृष्ठ को बस इतनी विनती है।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 15:19, 4 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
मुझे यह उमीद नहीं थी कि इतना वरिष्ठ विकिपीडियन अपना लेख निर्वाचित कराने के लिए धमकी देने पे उतर आये। बहरहाल महोदय कम से कम जिन पञ्चमाक्षरों के लिए पता नहीं क्या-क्या करने के लिए उतारू रहते, कालिंजर को कालिञ्जर चाहते, वे कालिन्जर और कालन्जर जैसे शब्द लेख से हटा लें। मुझे पूरी उमीद है कि सोलवें दिन यह निर्वाचित घोषित हो जाएगा। --SM7--बातचीत-- 18:32, 4 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
सर्वप्रथम सदस्य:गॉड्रिक की कोठरी जी का धन्यवाद।
तदोपरान्त यह कहना चाहूंगा कि यदि किसी को विनम्र निवेदन और धमकी में अन्तर न दिखता हो, तो उसे हिन्दी भाषा पर मेहनत करनी चाहिये। पंचमाक्षरों के लिये मैंने कभी पता नहीं क्या क्या तो नहीं किया, किन्तु उनका विरोध भी नहीं किया। सदा से यही कहा है कि जो चाहे वो लिखे, जो न चाहे न सही, बस दूसरे कि लिखे हटाये नहीं। एक वरिष्ठ ्सदस्य को इस प्रकार से झूठा प्रचार नहीं करना चाहिये।
तृतीय लेख में लिखा है कि इसको कालन्जर भि कहा जाता है, तथा पौराणिक सन्दर्भ में श्लोकों को जैसे का तैसा लिखा जाता है - किसी रूठे फ़ूफ़ाजी सदस्य की निजी इच्छा के लिये श्लोक का मूल रूप बदला नहीं जाता है। पाठक इसे समझ सकते हैं कि कभी इसे (विशेषकर संस्कृत धार्मिक पाठ में) कालन्जर ही कहा जाता था, और ये ्वर्तमान कालिन्जर के लिये ही प्रयुक्त हुआ है।
हां यदि किसी सदस्य को निजी आपत्ति है तो वह मेरी वार्त्ता पृष्ठ पर बेधड़क लिखे - स्वागत है, एवं यथासम्भव समाधान भी होगा।
इससे अधिक यदि लेख के बारे में चर्चा हो तो उसके वार्ता पृष्ठ पर दें, मेरे से सम्बन्धित हो तो मेरे वार्ता पृष्ठ पर दें, निर्वाचन से सम्बन्धित हो तो निर्वाचन नामांकन पृष्ठ पर दें। मैंने यह सन्देश मात्र इसलिये लिखा था कि हिन्दी विकि पर निर्वाचित लेखों का अभाव है, और यदि इस प्रकार लेख निर्वाचन की प्रतीक्षा में बैठे रहेंगे तो यह अभाव बना ही रहेगा। अतः प्रक्रिया में तेजी लायी जाए।एक समय सीमा तय हो जिसके अन्दर कार्य ससमय पूर्ण हो पाये। शेष पढने वाले के विवेक पर निर्भर करता है कि उसकी समझ की कितनी सामर्थ्य है। आशीष भटनागरवार्ता 01:56, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
अहा! क्या बात है! आशीष जी, हिन्दी विकिपीडिया में आपकी उपस्थिति मात्र से हिन्दी और हिन्दी विकि को बढ़ावा मिल रहा है। कुछ लोग तो चाहते हैं कि हिन्दी से पञ्चमाक्षर और देवनागरी अंको को अदृश्य कर दें; आपके कारण उनका ये स्वप्न चूर चूर हो गया है। इसी कारण न चाहते हुए भी भड़ास निकल जाती है। जो हिन्दी विकि में हिन्दी का ही विरोध करते हो ऐसे सदस्य और उनकी टिप्पणियों का कोई मूल्य नहीं। आप आगे बढ़ें। लेख के प्रति ध्यान आकर्षित करने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मैं भी आपको आश्वासन देता हूँ कि यथाशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।--आर्यावर्त (वार्ता) 04:55, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
बाप पूत बजनिया, माई धिया नचनिया। विशेषकर संस्कृत धार्मिक पाठ में कालन्जर के रूप में तथाकथित वैज्ञानिक पंचमाक्षर नियम का उल्लंघन हो सकता है, किन्तु इक्कीसवीं सदी की विकिपीडिया पर स्वघोषित विशेषग्य लोग इसे हिंदी विरोध घोषित करेंगे। कोई विडम्बक भी शरमा जाए हिंदी विकिपीडिया के हिंदी हितैषियों को देख के। --SM7--बातचीत-- 05:52, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

┌─────────────────────────────────┘
जिनका हिन्दी विकि पर नाममात्र का ही योगदान है और ना ही सदस्य के रूप में (लेख) और ना ही दस तरह के पेच करके प्राप्त प्रबंधक टूल से कोई ढंग का काम है वो अपने को हिन्दी का हितैषी घोषित करें समझ में नहीं आता।--हिंदुस्थान वासी वार्ता 06:19, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

चौपाल के हेडर में परिवर्तन हेतु प्रस्ताव की सूचना

नमस्ते, सभी सदस्यों से अनुरोध है कि विकिपीडिया वार्ता:चौपाल पर प्रस्ताव में हिस्सा लें ताकि चौपाल के हेडर में उचित सुधार किया जा सके। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 21:46, 4 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


कुछ स्पष्टीकरण


विदेश मंत्रालय (भारत) द्वारा प्रकाशित पुस्तक में हिन्दी विकिपीडिया को स्थान

प्रिय मित्रो, भारत की माननीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा जी स्वराज की अध्यक्षता में, १०वें विश्व हिंदी सम्मेलन की अनुशंसाओं की अनुपालना हेतु एक समिति का गठन किया गया था उक्त समिति को दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन के अंतर्गत १२ विषयों की पर प्राप्त अनुशंसाओं के अनुपालन हेतु दायित्व दिया गया था। विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी विषय की अनुशंसाओं के अनुपालन हेतु डॉक्टर हर्षवर्धन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भारत सरकार तथा डॉक्टर मोहनलाल छीपा पूर्व कुलपति अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल को यह दायित्व प्रदान किया गया था।जिसमें यह अपेक्षा की गई थी कि यदि किसी विभाग/ संस्था/ विश्वविद्यालय/ व्यक्ति या व्यक्तिगत स्तर पर इस संबंध में कोई अनुपालना की गई हो तो उसकी जानकारी दें जिससे कि विज्ञान के क्षेत्र में हिंदी विषयक प्रतिवेदन में शामिल कर १८ से २० अगस्त २०१८ मॉरीशस में होने वाले ग्यारहवें विश्व हिंदी सम्मेलन में उसकी जानकारी दी जा सके।

इस हेतु २३ मई २०१८ को समिति के सदस्य डॉ मोहनलाल छीपा जी का ई-मेल मुझे प्राप्त हुआ जिसके उत्तर में मैंने हिन्दी विकिपीडिया एवं विकिमीडिया फाउंडेशन के अन्य प्रकल्पों / परियोजनाओं /प्रतियोगिताओं की जानकारी तथा अनुपालना के विषय सविस्तार ई-मेल के माध्यम से ६ जून २०१८ को समिति को जानकारी प्रदान की। मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है की ११वे विश्व हिन्दी हिंदी सम्मेलन, मॉरीशस में भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा प्रकशित पुस्तक ‘भोपाल से मॉरीशस’ में हिन्दी विकिपीडिया के कार्यो की न केवल सराहना प्रकाशित हुई बल्कि अन्य हिन्दी परियोजनाओं/कार्यक्रमों का कई बार इस पुस्तक में प्रमुखता से उल्लेख हुआ इस प्रकार विकिपीडिया के कार्यो की न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण विश्व में जानकारी और मान बढ़ा है, इस हेतु विकिमीडिया फाउंडेशन, सम्पूर्ण हिंदी विकिपीडिया एवं अन्य हिन्दी प्रकल्पों के सदस्यों को हार्दिक बधाई। --सुयश द्विवेदी (वार्ता) 11:23, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Suyash.dwivedi: जी, यह जानकारी साझा करने के लिये आपका धन्यवाद! यह निश्चित रूप से हमारी मेहनत का परिणाम है। क्या आप यह बता सकते हैं कि इसकी रिपोर्ट कब तक प्रकाशित होगी?-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 12:12, 13 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
रिपोर्ट तैयार हो रह ीअपने समय की व्यस्तता के अनुसार कुछ समय और लगेगा -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 15:27, 14 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

हाल के निधन पर नियमावली

सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि {{साँचा:मुखपृष्ठ समाचार}} में हाल के निधन खण्ड के लिये नियमावली पर चर्चा प्रारम्भ हुई है। कृपया अपना मत देने को विकिपीडिया वार्ता:समाचार पर जाएँ।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 12:57, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

कोलकाता विकिसम्मेलन

 
"ख़ुशी का शहर" आपका स्वागत करता है!

परियोजना पृष्ठ

कोलकाता विकिसम्मेलन की परियोजना पृष्ठ निर्मित हो चुकी है, सम्मलेन के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु, प्रश्न पूछने हेतु, अथवा किसी भी प्रकार की चर्चा हेतु आप यहां जा सकते हैं। कृपया निम्न लिंक पर जाएँ:

विकिपीडिया:सम्मेलन/कोलकाता हिन्दी विकिसम्मेलन २०१९

कोलकाता विकिसम्मेलन के आवेदन पत्र का समर्थन करें

नमस्कार,

सभी गणमान्य सदस्यों को सूचित किया जाता है की जनवरी २०१९ को प्रस्तावित कोलकाता विकिसम्मेलन का आवेदन पत्र तैयार है। अतः सभी सक्रीय सदस्यों से निवेदन है की अधिक से अधिक संख्या में जुट कर मेटा के इस लिंक पर जा कर आवेदन पात्र का समर्थन(endorse) करें।

समर्थन करने हेतु निम्न लिंक पर जाएँ और यह कोड # {{support}} -- ~~~~ कॉपी-पेस्ट कर दें:
Grants:Conference/Innocentbunny/Wikisammelan_Kolkata_2019#Endorsements

सभी सदस्यों से समर्थन की अत्यंत अपेक्षा है।

धन्यवाद!

   निरपराधवत् मृदुरोमकः    वार्ता  19:06, 5 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

हिन्दी विकिपीडिया के सभी मित्रों को नमस्कार

चोरगलिया माइकल गंज कठना नदी आदि नवीन पृष्ठों जोकि मेरे द्वारा निर्मित व सम्पादित किए गए हैं, कृपया अवलोकन करें व आवश्यक सुधार भी, वरिष्ठ सम्पादकों, प्रबंधकों से विनम्र अनुरोध है कि विकिपीडिया की हिंदी सेवा से जुड़ते वक़्त शुरुवाती दौर में तमाम पृष्ठ बनाएं जिनमे ओपनबिल्ड स्टार्क पृष्ठ का भी अवलोकन कर मेरे कार्य का मूल्यांकन करें। सादर अभिवादन सहित धन्यवाद Krishna Kumar Mishra (वार्ता) 06:55, 6 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

Read-only mode for up to an hour on 12 September and 10 October

13:33, 6 सितंबर 2018 (UTC)

हैटनोट साँचों का अद्यतन

पुराने पड़ चुके सभी हैटनोट साँचों (जिनके द्वारा लेख के मूल पाठ के ऊपर तिरछे अक्षरों में भ्रम निवारण इत्यादि हेतु संदेश लिखा जाता है) का अद्यतन किया (लुआ वर्शन पर आधारित बनाने का) जा रहा है; इस दौरान हो सकता है कि अल्प समय के लिए किसी ऐसे साँचे से जुड़े पन्नों में मामूली त्रुटि दिखाई पड़ें। यदि कोई बड़ी त्रुटि किसी सदस्य की नज़र में आती है तो कृपया मेरे वार्ता पृष्ठ पर सूचित करें। प्रबंधक ऐसे त्रुटि वाले हैटनोट साँचों में तत्काल मेरे अद्यतन पूर्ववत भी कर सकते हैं। हालाँकि, प्रयास यही है कि ऐसा न हो। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 17:06, 6 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

पुरालेख साँचे में बदलाव और कई सदस्यों के वार्ता पृष्ठ पुरालेख का स्थानांतरण

नमस्ते, आवश्यक सूचना पुरालेख साँचे साँचा:Archives को लेकर है; पहले इसके द्वारा स्वचालित रूप से "कखग/Archive 1" के प्रारूप में ही कड़ियाँ पढ़ी जा पाती थीं जिसके कारण कई वार्ता पन्नों के पुरालेख अंगरेजी शब्द के समावेश के साथ बने हुए थे। कई सदस्यों ने अपने वार्ता पृष्ठ भी इसी प्रकार पुरालेखित किये थे। उक्त साँचे में बदलाव करते हुए इसे हिंदी में कर दिया गया है और अब यह "कखग/ पुरालेख 1", "कखग/ पुरालेख 2" के प्रारूप में पुरालेख पृष्ठ पढ़ सकता है और उनकी कड़ी स्वचालित रूप से दर्शा सकता है।

इस क्रम में कई सदस्यों के वार्ता पन्नों के पुरालेख का, पुनर्निर्देश छोड़ते हुए, हिंदी नाम पर स्थानांतरण कर दिया गया है। चूँकि अंगरेजी से पुनर्निर्देश छोड़ा गया है, ताकि पहले यदि किसी वार्ता में इस नाम से हवाला दिया गया हो तो वह कड़ी न टूटे, सदस्यों के इससे कोई परेशानी नही होनी चाहिए। यदि कोई समस्या हो तो वार्ता पन्ने पर सूचित करें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 06:17, 7 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


बनाने योग्य लेखों की सूची का निर्माण

नमस्ते सर्वेभ्यः
हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता का १४ सितंबर से आरम्भ हो रहा है। निलेश जी ने सुझाव दिया था कि एक बनाने योग्य लेखों की सूची बनाई जाए जिससे सदस्यों को विषय की पसंदगी में सरलता रहेगी। वैसे प्रतियोगिता में किसी भी उल्लेखनीय विषय पर लेख बनाया जा सकता है परंतु ऐसी सूची बनेगी तो न केवल इस प्रतियोगिता, आगे भी सदस्यों को लेख बनाने में काम आएगी। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस विषय में अपने सुझाव दें, सूची में विषय, लेख जोड़कर जो हिन्दी विकि में अभी तक बने न हो ऐसे लेखों की सूची बनाने में मदद करें।

सूची विकिपीडिया:हिन्दी दिवस/लेख सूची पे बनाएँ।

धन्यवाद।--आर्यावर्त (वार्ता) 03:53, 11 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

आर्यावर्त जी, सिर्फ नये लेखों की सूची बनानी है अथवा विस्तार हेतु लेखो को भी इसमें जोडना है? निलेश शुक्ला (वार्ता) 06:13, 11 सितंबर 2018 (UTC)nilesh shuklaउत्तर दें[उत्तर दें]
@Nilesh shukla: जी, केवल नये लेख जोड़ने हैं। @आर्यावर्त: जी, जब नये लेख ही जोड़ने ही है तब सूची क्या बनाना? जिसके मन में जब कोई लेख बनाने का विचार आयेगा वह बनाएगा।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 11:37, 11 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@Godric ki Kothri: जी, आपकी बात तो सही है लेकिन ऐसी सूची बने तो आगे भी योगदानकर्ताओं के लिए उपयोगी हो सकती है। वैसे ये सूची अनंत हो सकती है लेकिन मुख्य मुख्य विषयो को जोड़ सकते हैं।--आर्यावर्त (वार्ता) 13:14, 11 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
मेरे विचार से इस सूची के सबसे ऊपर ही विशेष:वांछित_पृष्ठ की कड़ी दी जा सकती है। लेखक चाहें तो उसमें से लेख बना सकते हैं, जो कि किसी अन्य लेख/पृष्ठ की किसी लाल कड़ी को नीला भी कर देंगे। यह वैकल्पिक है।आशीष भटनागरवार्ता 02:26, 12 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

कडी सुधार

प्रबंधक कृपया साँचा:देश आँकड़े ट्रान्सनिस्ट्रिया में ट्रांसनिस्त्रिया की कडी जोडे। Dharmadhyaksha (वार्ता) 10:37, 12 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

 Y पूर्ण हुआ-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 15:11, 12 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

14 सितंबर, हिंदी दिवस के अवसर पर संगोष्ठी

हिंदी दिवस के अवसर पर स्मार्ट सिटी भोपाल के इंक्यूबेशन सेंटर में "तकनिकी में हिंदी" इस विषय को लेकर एक संगोष्ठी आयोजित की गई है -- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 18:10, 13 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

हिंदी दिवस पर संगोष्टियों का आयोजन तो रात में तारे उगने के समान है। दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग सभी महाविद्यालयों में और दिल्ली के बहुत से कार्यालयों में भी ऐसा हो रहा है। चौपाल पर सूचना देने का मतलब विकिपीडिया वालों के लिए निमंत्रण तो नहीं है? स्पष्ट रूप से लिखिए ताकि भोपाल के हिंदी विकिपीडियन कुछ लुत्फ उठा सकें? अनिरुद्ध! (वार्ता) 05:16, 14 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
यह संगोष्ठी सभी लोगो के लिए थी, चौपाल में सूचना देने का उद्देश्य यह था की यदि कोई भी भोपाल में (विकिपीडियन हो या ना हो) इस संगोष्ठी में भाग लेना चाहे तो उनका स्वागत है-- सुयश द्विवेदी (वार्ता) 15:39, 14 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
how to take part in this hindi lekh pratiyogita

— इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Kashyap om (वार्तायोगदान)

सूचना

यहाँ एक पुनरीक्षक मित्र को इस दायित्व से मुक्त करने हेतु प्रस्ताव किया गया है। सदस्य अपनी राय रखें। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 17:12, 17 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

हिन्दी दिवस प्रतियोगिता हेतु महत्वपूर्ण सूचना

विकिपीडिया में प्रतियोगिता का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य नूतन लेखों को बढ़ावा देना था और पुरस्कार का हेतु प्रोत्साहित करना था। ग्रांट का प्रस्ताव प्रतियोगिता के लिए था, ग्रांट लेने हेतु प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया गया था। चौपाल पर हुई चर्चा से स्पष्ट होता है कि समुदाय में ग्रान्ट लेने हेतु स्पष्ट सम्मति नहीं है और विरोध भी है। इस विषय में हम आयोजकों ने चर्चा करके तय किया है कि ग्रांट का प्रस्ताव वापिस ले लिया जाए। हम क्षमाप्रार्थी है कि सदस्यों को इस बार पुरस्कार नहीं दे पाएँगे। विजेता सदस्यों की घोषणा होगी और बार्नस्टार दिया जाएगा। अगले साल भी सदस्यों का सहयोग रहा तो ही प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे और कभी भी कोई ग्रांट नहीं लेंगे। बार्नस्टार दिया जाएगा। मुझे विश्वास है कि सदस्य ज्यादा से ज्यादा लेख बनाकर विकि को सहयोग करेंगे।--आर्यावर्त (वार्ता) 10:59, 18 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

@आर्यावर्त: जी, हिन्दी विकी पर कोई प्रतियोगिता करना मतलब बुराई लेना है। जिस लिए मेरा सुझाव है कि कोई भी प्रतियोगिता आयोजित ना कराए जाये और वैसे भी पिछली स्वतंत्रता दिवस लेख प्रतियोगिता का भी निपटारा नही हुआ है। -जे. अंसारी वार्ता 11:46, 18 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@आर्यावर्त और J ansari: मेरे विरोध का मूल कारण एक आदमी द्वारा सबकुछ तय करके मेटा पर पहुँच जाना है। यही काम आप चर्चा करके उचित तरीके से करेंगे तो कोई आपत्ति नहीं जिसमें समूह निर्णायक इत्यादि को आपसी सम्मति से चुनें और यह चर्चा विकिपीडिया पर हो वाट्स एप पर नहीं। बाकी आप ग्रांट लें या न लें कोई ख़ास अंतर नहीं। --SM7--बातचीत-- 16:10, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
@SM7: जी, जिस प्रस्ताव में आपने विरोध किया था वो प्रतियोगिता में दिए जाने वालें पुरस्कारों की ग्रान्ट के लिए ही था। प्रतियोगिता के विषय में आपको कोई प्रश्न या आपत्ति हो तो प्रतियोगिता का वार्तापृष्ठ है ही। हिन्दी दिवस लेख प्रतियोगिता का आयोजन इस बार ही नहीं हो रहा, पिछले साल भी हुआ था। ऑफलाइन कार्यक्रमों में जितना खर्च होता है उसकी तुलना में ये पुरस्कारों का खर्च बहुत ही छोटा है और परिणाम बहुत अच्छा है। पिछले साल २०० से अधिक नये लेख बने थे और सभी लेख अच्छे स्तर के थे। सायबोर्ग जी, धर्माध्यक्ष जी जैसे सक्रिय सदस्य हमें इसी प्रतियोगिता से मिले थे। पिछले साल जब हमने समुदाय समक्ष इस प्रतियोगिता का प्रस्ताव रखा तब सदस्यों के साथ सभी प्रकार की चर्चा हुई थी। फिर क्या हुआ आपको पता है? किसीने कहाँ की प्रतियोगिता की ग्रान्ट के साथ सालभर के उपयोग हेतु टि शर्ट का एक सेट भी छपवाया जाए। जब कि दोनों आयोजको की राय थी कि पुरस्कार के लिए जितनी चाहिए उतनी ही ग्रांट लेंगे। अब उन टि शर्ट का क्या हुआ हमें नहीं पता लेकिन लोग हमें ही पूछ रहे हैं। पिछले साल ५००० की राशि बची थी। जब हमने ग्रांट लेने वाले सदस्य को भारतीय स्वतंत्रता दिवस लेख प्रतियोगिता में इस रकम में से पुरस्कार देने हेतु प्रस्ताव रखा तब उत्तर मिला कि नहीं दे सकते। इसलिए इस बार ग्रांट हम ही ले रहे थे। निर्णयक के लिए भी पिछले साल सभी के लिए खुला आह्वान किया गया था परंतु कोई आगे नहीं आया था। पिछली बार भी हमने निर्णय किया था। गुण के लिए स्पष्ट पद्धति है और कौनसे लेख को कितने गुण मिले इसकी जानकारी के साथ परिणाम घोषित किया जाता है। कोई भी सदस्य इसकी जाँच कर सकता है। इन सभी कार्यो के लिए हमें बहुत समय भी देना पड़ता है। प्रतियोगिता की नियमावली में स्पष्ट लिखा ही है कि आयोजको का निर्णय अंतिम रहेगा। इसमें सब कुछ आयोजक ही तय करते हैं इसमें कोई शंका नहीं है। आयोजन निजी होते हुए भी समुदाय के लिए है। जितने भी लेख बनेंगे विकि को ही लाभ होगा। जो भी पुरस्कार दिए जाने वाले थे वो भी सदस्यों को ही मिलने थे। आयोजक इसमें लेख तो बना सकते हैं परंतु पुरस्कार नहीं ले सकते। अब ग्रांट नहीं है तो पुरस्कार नहीं मिलेंगे वो भी सदस्यों को नहीं मिलेंगे। आयोजक केवल प्रतियोगिता के माध्यम से सदस्यों को लेख बनाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। अपना समय देते हैं।--आर्यावर्त (वार्ता) 03:36, 21 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
महोदय ग्रांट के प्रस्ताव में ही मैंने विरोध किया क्योंकि उसी से मुझे पता चला कि ऐसी कोई प्रतियोगिता भी हो रही। मेटा पर ग्रांट का आवेदन देख कर ही पता चला कि सदस्य:स जी इसके जज हैं और आप आयोजक। तो विरोध कहाँ करता ? कोई और पूर्व-सूचना भी दी थी क्या आपने?
यह श्रेय लेना कि सायबोर्ग जी और धर्माध्यक्ष जी जैसे संपादक पिछली प्रतियोगिता के कारण मिले, कुछ ज्यादा ही हो गया है।
आयोजको का निर्णय ही अंतिम हो इस में कोई समस्या नहीं, आयोजक कौन हो इसका निर्णय कैसे हुआ इस पर आपत्ति है।
और यह भी जानता हूँ कि अभी आप बहुत ड्रामा करेंगे कि SM के विरोध के कारण पुरस्कार नहीं दिया जा सका और हिंदी विकिपीडिया का बहुत नुक्सान हुआ। --SM7--बातचीत-- 05:15, 21 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

Feedback wanted on mobile web contribution prototype

CKoerner (WMF) (talk) 15:34, 18 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

आवश्यक चर्चा

हमारे हिसाब से बुंदेलखंडी भाषा में भी विकिपीडिया चलना चाहिए।जैसे विकिपीडिया हिंदी गुजराती मराठी आदि में संचालित है वैसे ही बुंदेलखंडी में भी विकिपीडिया संचालित हो जाए तो हम उस पर संपादन करेंगे।आप इस पर विचार प्रकट करें।शीघ्र बताइए।तारण (वार्ता) 03:02, 24 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

कुछ आधार टैग हटाने के लिए चर्चा

कुछ आधार टैग, जिनका प्रयोग नगण्य है अथवा बहुत कम लेखो में हुआ है उन्हें हटाने के लिए चर्चा हेतु विकिपीडिया:पृष्ठ हटाने हेतु चर्चा/साँचे/आप-राजनीतिज्ञ-आधार पर प्रस्तावित किया गया है। चूंकि यह साँचे अलग-अलग व्यक्तियों द्वारा निर्मित हैं यहाँ एक सामूहिक सूचना दी जा रही। कृपया इन आधार टैगों का प्रयोग सुनिश्चित करें अथवा यथोचित विचार चर्चा में व्यक्त करें। धन्यवाद। SM7--बातचीत-- 16:00, 19 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

The GFDL license on Commons

18:11, 20 सितंबर 2018 (UTC)

Some fake accounts are disturbing the content

Dear Weki Team,

lot of people are distorting the content of "सैंथवार" on wekipedia page , please allow me to correct it. current available change is not enough or incomplete.

Thanks — इस अहस्ताक्षरित संदेश के लेखक हैं -Abhay Singh Baghuli (वार्तायोगदान)

@Abhay Singh Baghuli: इस पृष्ठ में बार-बार रद्दी व अज्ञानकोशीय सामग्री डाले जाने के कारण इसे तीन माह के लिये सुरक्षित किया गया है। अगर आप इसमें कोई सामग्री डलवाना चाह रहे हैं तो कृपया वार्ता:सैंथवार पर विश्वसनीय स्रोतों के साथ लिखें। इसे सत्यापित करने के पश्चात पृष्ठ पर सामग्री डाली जाएगी।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 07:11, 22 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

रूस सेंट पेटर्सबर्ग विस्फोट

--मुज़म्मिल (वार्ता) 09:06, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

Buddha Was Born in Nepal

--मुज़म्मिल (वार्ता) 11:23, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

पुरालेख साँचों का विलय

काफी समय से यहाँ {{पुरालेख}} और {{Archives}} साँचे एक ही कार्य के लिए थे। अब इन्हें एकरूप करके एक साँचा {{Archives}} मुख्य रखा गया है और {{पुरालेख}} को इसपर अनुप्रेषित किया गया है। विलय की इस प्रक्रिया के दौरान कई सदस्यों के वार्ता पन्नों पर बदलाव करने पड़े और कुछ के पन्नों का स्थानांतरण भी।

लाभ यह कि यह डुप्लीकेसी ख़त्म हो गई। दूसरे अबसे पहले केवल "सदस्य वार्ता:कखग/Archives 1" के प्रारूप में पुरालेख बनाने पर ही यह संभव था आप अपने वार्ता पन्ने पर केवल {{Archives}} लिख दें और यह आपके सभी पुरालेखों को स्वतः खोजकर उनकी लिस्टिंग कर दे। इस प्रारूप का अनुवाद कर दिया गया है अबसे पुरालेख बनाने हेतु "सदस्य वार्ता:कखग/पुरालेख 1" अथवा "सदस्य वार्ता:कखग/पुरालेख १" दोनों प्रारूपो का इस्तेमाल किया जा सकता है। --SM7--बातचीत-- 22:23, 23 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

मेरे कुछ प्रश्न

नमस्कार सभी को मैने जो कुछ सम्पादन किये है क्या वो सही है क्रपया मुझे बताये,और मैने कोइ गल्ती किया हो तो मुझे माफ़ करे| Thanks Buddy (वार्ता) 15:51, 24 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


साइडबार में बदलाव हेतु चर्चा

विकिपीडिया के साइडबार, हर पन्ने पर बाएँ दिखने वाली पट्टी, में कुछ बदलाव सुझावित हैं। कृपया अपनी राय देने के लिए वार्ता:Sidebar पर जाएँ। धन्यवाद। --SM7--बातचीत-- 13:52, 25 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]


पुरुष हॉकी विश्व कप २०१८ प्रतियोगिता में हिंदी समुदाय की भागेदारी

नमस्ते, भारत में हॉकी विश्व कप का आगमन नवंबर महीने में उड़ीसा राज्य में होने वाला है। कई समुदाय हॉकी के लेखों के सम्पादन के कार्य में लगे है। उद्धरण में यहाँ देखें। दिल्ली राज्य में भी हम (मैं और @Raju Jangid: जी) एक कार्यशाला करवाना चाहते है। हमने तय किया है कि हम जरा भी धन राशि का उपयोग नहीं करेंगे। एक भी पैसा नहीं। लेकिम हम सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी के दिल्ली कार्यालय का उपयोग करना चाहते है, जहां पर हम उनके इंटरनेट, प्रोजेक्टर, मेज़ कुर्सी इत्यादि का उपयोग करेंगे। अगर कोई दूसरी भारतीय भाषा का संपादक भी आना चाहता है तो हम उसे भी आमंत्रित करेंगे। कोई सवाल हो तो बिलकुल पूछे। समर्थन के बाद हम सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसाइटी से कार्यालय का उपयोग करने के लिए विनती करेंगे। --Abhinav619 (वार्ता) 14:43, 26 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

समर्थन

  •   समर्थन अच्छी बात है कि इस प्रस्तावित कार्यक्रम में धन-राशि का कोई विवाद या उससे जुड़ी चर्चा नहीं है। एक पूर्व घोषित कार्यक्रम के संसाधनों का अतिरिक्त उपयोग हो रहा है - इसे 2-in-1 कहिए या फिर सीमित संसाधनों का सर्वोत्कृष्ट प्रयोग होना कहिए है - यह अति उत्तम है। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम से राजू जी भी जुड़ रहे हैं, तो कार्यक्रम की सकारात्मक दिशा तय है - मुझे @Raju Jangid: जी पर पूर्ण विश्वास है। --मुज़म्मिल (वार्ता) 18:17, 26 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
  •   समर्थन बहुत अच्छा कार्यक्रम। ज्यादा से ज्यादा सदस्यों इसमें भाग लेना चाहिए। -जे. अंसारी वार्ता 03:46, 27 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
  •   समर्थन-- जब बातचीत हो तो यह भी बात करें कि क्या इन संसाधनों का प्रयोग मासिक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने के लिए किया जा सकता है? हर महीने एक नियत समय (उदाहरण के लिए प्रथम सप्ताहांत), एक प्रशिक्षण कार्यशाला रखी जाए, कभी प्रारंभिक संपादन के लिए, कभी एडवांस्ड कार्यों के लिए..आदि। --अनामदास 04:33, 27 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
  •   समर्थन कम से कम दिल्ली में रहने वाले विकिपीडियन्स को जरूर भाग लेना चाहिये।-- गॉड्रिक की कोठरीमुझसे बातचीत करें 05:43, 27 सितंबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]
  •   समर्थन-- दिल्ली और आस पास के सम्पादकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है.--Shypoetess (वार्ता) 15:21, 4 अक्टूबर 2018 (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]

टिप्पणी